Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3514 articles
Browse latest View live

ऐसा कोई ज़िन्दगी में - Aisa Koi Zindagi Mein (Alka Yagnik, Abhijeet, Dosti)

0
0
Movie/ Album: दोस्ती (2005)
Music By: नदीम-श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: अल्का याग्निक, अभिजीत

ऐसा कोई ज़िन्दगी में आये
जो ज़िन्दगी को ज़िन्दगी बनाये
थोड़े खुशियाँ हों, थोड़े आँसू हों
और ज़रा ज़रा पे मुस्कुराये
ऐसा कोई ज़िन्दगी में आये...

दिलों जान से जो मुझपे मरे
सिर्फ मुझसे मोहब्बत करे
मेरे ख्वाबों में खोया रहे
मेरे कांधों पे सोया रहे
मेरे लिए दुनिया भुलाये
मेरे दर्दों गम भी उठाए
ऐसा कोई ज़िन्दगी में आये...

लम्हा लम्हा उमर बाँट ले
मेरी तन्हाइयाँ काट ले
हर घड़ी बस मेरा नाम ले
लड़खड़ाऊँ तो मुझे थाम ले
मेरे सारे सपने सजाये
मेरी पलकों में घर बनाये
ऐसा कोई ज़िन्दगी में आये...

नदिया किनारे पे - Nadiya Kinare Pe (Lata Mangeshkar, Barsaat Ki Ek Raat)

0
0
Movie/Album: बरसात की एक रात (1981)
Music By: राहुल देव बर्मन
Lyrics By: आनंद बख्शी
Performed By: लता मंगेशकर

नदिया किनारे पे हमरा बगान
हमरे बागानों पे झूमे आसमान
नदिया किनारे पे...

दर्पण सा चमके रे तिस्ता का पानी
मुख देखे पानी में भोर सुहानी
शिव जी के मंदिर में जागे भगवान
हमरे बगानो में झूमे...

पंछी हो कोई तो पिंजरा बनाऊँ
बंदी हो कोई तो मैं पहरा बिछाऊँ
बस में न आए रे मन बेईमान
हमरे बगानो में झूमे...

किसी जादूगर ने चंदा सूरज बनाए
एक निकाले बाहर एक छुपाये
खेल है जादू सा सारा जहान
हमरे बगानो में झूमे...

अपने प्यार के सपने - Apne Pyar Ke Sapne (Lata Mangeshkar, Kishore Kumar, Barsaat Ki Ek Raat)

0
0
Movie/Album: बरसात की एक रात (1981)
Music By: राहुल देव बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: लता मंगेशकर, किशोर कुमार

अपने प्यार के सपने सच हुए
होठों पे गीतों के फूल खिल गये
सारी दुनिया छोड़ के मन मीत मिल गये
अपने प्यार के सपने...

पल भर को मिले जो अँखियाँ
देखूँ मैं सुनी हैं जो बतियाँ
पढ़ लूँ तोरे नैनों की पत्तियाँ
बिना देखे तुम देखो मेरी आँखों से
अपने प्यार के सपने...

काँटों से भारी थी जो गलियाँ
उनमें खिली हैं अब कलियाँ
झूमो नाचो मनाओ रंगरलियाँ
चलो सजना कहें चल के सारे लोगों से
अपने प्यार के सपने...

जब-जब मिले जीवन ओ सजना
तुम ही मुझे पहनाओ कंगना
तेरी डोली रुके मेरे अंगना
मेरा घुंघटा तुम खोलो अपने हाथों से
अपने प्यार के सपने...

राज़ की बात कह दूँ - Raaz Ki Baat Keh Doon (Asha Bhosle, Md.Rafi, Dharma)

0
0
Movie/Album: धर्मा (1973)
Music By: सोनिक-ओमी
Lyrics By: वर्मा मलिक
Performed By: आशा भोंसले, मोहम्मद रफ़ी

ये ख़ुशी, ये महफ़िल और जो नया अंदाज़ है
समझनेवालों, समझ लो, इस में भी एक राज़ है

राज़ की बात कह दूँ तो
जाने महफ़िल में फिर क्या हो
राज़ खुलने का तुम पहले
ज़रा अंजाम सोच लो
इशारों को अगर समझो
राज़ को राज़ रहने दो

ज़बाँ पे बात जो आई, कभी रूकती नहीं है
उठ गई आँख जो एक बार, वो झुकती नहीं है
उम्मीदों का कभी ना, सामने मैं ख़ून होने दूँ
हक़ीक़त को छुपाऊँगी, तो वो छुपती नहीं है
जो बरसों से छुपी दिल में, उसे होंठों पे आने दो
राज़ की बात कह दूँ...

उठे आँखे जो महफ़िल में, वो आँखे फोड़ के रख दूँ
बढ़े जो हाथ, तो उस हाथ को, मैं (मेरी जाँ) तोड़ के रख दूँ
जो नावाक़िफ़ हैं मुझ से, आज उनसे जा के ये कह दो
ज़ुबाँ पे राज़ आया तो, ज़ुबाँ को मोड़ के रख दूँ
ख़ुशी से कोई जीता है, ख़ुशी से उसको जीने दो
इशारों को अगर समझो...

उसी को छीनकर तेरी नज़र से दूर कर दूँ
तुझे मैं आँहें भरने के लिए (हाँ मैं) मजबूर कर दूँ
यहाँ बदनाम कर दूँ, वहाँ मशहूर कर दूँ
ज़बाँ खुल जाए गर मेरी, तो चकनाचूर कर दूँ
ज़रा अफ़साने का पहले, पता लगने दो दुनिया को
राज़ की बात कह दूँ...

ये सूरज, चाँद और तारे, चले मेरे इशारों पर
हुकूमत है मेरी दरिया, समंदर और किनारों पर
मैं अपने हाथों से, इस दुनिया की तक़दीर लिखता हूँ
मगर फिर तरस आता है, तेरे जैसे बिचारों पर
नहीं पैदा हुआ कोई, जो रोके मेरी राहों को
इशारों को अगर समझो...

तुम्हारी ज़ात क्या है?
तेरी औकात क्या है?
तुम्हारे क्या इरादे?
ये पहले तू बता दे
हुस्न की मार बुरी है
इश्क़ की ख़ार बुरी है
नज़र का तीर जो छोड़ूँ?
तीर को ऐसे तोड़ूँ
अगर घूंघट उठा दूँ?
तो मैं आँखें लड़ा दूँ
कमर के देख झटके
इधर भी देख पलट के
तू मुझ को ना पहचाने
मुझे तू भी न जाने
बदन मेरा है कुंदन
मेरा दिल भी है चन्दन
मैं चन्दन की खुशबू हूँ
मैं चन्दन, मैं चन्दन, मैं चन्दन हू-ब-हू हूँ
इशारों को अगर समझो...

क्यों कि इतना प्यार - Kyon Ki Itna Pyar (Alka Yagnik, Udit Narayan, Kyon Ki)

0
0
Movie/Album: क्यों कि (2005)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: समीर
Performed By: अल्का याग्निक, उदित नारायण

क्यों कि इतना प्यार तुमसे करते हैं हम
क्या जाँ लोगे हमारी सनम
क्यों कि इतना प्यार...
हमारे दिल की तुम, थोड़ी सी कदर कर लो
हम तुमपे मरते हैं, थोड़ी सी फ़िकर कर लो
फ़िकर कर लो
क्यों कि इतना प्यार...

तूने ओ जाना दीवाना किया है
दीवाना किया इस कदर
चाहत में तेरी भुलाया जहां को
न दिल को किसी की ख़बर
रगों में मोहब्बत का, एहसास ज़रा भर लो
हम तुमपे मरते हैं, थोड़ी सी फ़िकर कर लो
क्यों कि इतना प्यार...

तुमसे हैं साँसें, तुमसे हैं धड़कन
तुम्हीं से हैं दीवानगी
रब ने हमे दी है जान-ए-तमन्ना
तुम्हारे लिए ज़िन्दगी
वादा संग जीने का, तुम जान-ए-जिगर कर लो
हम तुमपे मरते हैं ,थोड़ी सी फ़िकर कर लो
क्यों कि इतना प्यार...

घूंघरवा मोरा छम-छम बाजे - Ghungarwa Mora Chham Chham Baje (Md.Rafi, Asha Bhosle, Zindagi)

0
0
Movie/Album: ज़िन्दगी (1964)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: मोहम्मद रफ़ी, आशा भोंसले

घूंघरवा मोरा छम-छम बाजे
छम-छम की धुन पर, जिया मोरा नाचे
घूंघरवा मोरा छम छम...

आँखों ने आँखों से मस्ती चुराई
बहके क़दम और नज़र लड़खड़ाई
मन के सिंहासन पे तू ही बिराजे
घूंघरवा मोरा छम छम...

चाहत बिना ज़िन्दगी थी अधूरी
तू नहीं समझे गवालन की छोरी
राधा को साजे तो मोहन ही साजे
घूंघरवा मोरा छम छम...

मुस्कुरा लाडले मुस्कुरा - Muskura Ladle Muskura (Manna Dey, Zindagi)

0
0
Movie/Album: ज़िन्दगी (1964)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: शैलेंद्र
Performed By: मन्ना डे

मुस्कुरा लाडले मुस्कुरा
कोई भी फूल इतना नहीं ख़ूबसूरत
है जितना ये मुखड़ा तेरा
मुस्कुरा लाडले मुस्कुरा...

तेरी ये मुस्कान कोई न छीने कभी
हो फूल की सेज सोये जवानी तेरी
मालिक से है ये दुआ, है ये दुआ
कोई भी फूल इतना...

तुझको जो देखा वो दिन याद आने लगे
आँखों के बुझते दिये झिलमिलाने लगे
मैं तेरे जैसा ही था, ऐसा ही था
कोई भी फूल इतना...

बच के तू चल लाड़ले बुरा है ये जहाँ
बन साँप डँसता है, अपना ही साया यहाँ
हर कोई है बेवफ़ा, है बेवफ़ा
कोई भी फूल इतना...

पहले मिले थे सपनों में - Pahle Mile The Sapnon Mein (Md.Rafi, Zindagi)

0
0
Movie/Album: ज़िन्दगी (1964)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: मोहम्मद रफ़ी

पहले मिले थे सपनों में, और आज सामने पाया
हाय क़ुर्बान जाऊँ
पहले मिले थे सपनों में...
तुम संग जीवन ऐसे कटेगा, जैसे धूप-संग छाया
हाय क़ुर्बान जाऊँ

ऐ साँवली हसीना दिल मेरा तूने छीना
मदहोश मंज़िलों पर तूने सिखाया जीना
एक झलक से मेरा मुक़द्दर, तूने आज चमकाया
हाय क़ुर्बान जाऊँ...

गर झूम के चलो तुम, ओ जान-ए-ज़िन्दगानी
पत्थर का भी कलेजा, हो जाए पानी-पानी
गोरे बदन पर काला आँचल, और रंग ले आया
हाय क़ुर्बान जाऊँ
पहले मिले थे सपनों में...

ज़ुल्फ़ें जो मुँह पे डालो, तो दिन में शाम कर दो
और बेनक़ाब निकलो तो, क़त्ल-ए-आम कर दो
वो ही बचेगा जिसको मिलेगा तेरे प्यार का साया
हाय क़ुर्बान जाऊँ
पहले मिले थे सपनों में...

हम प्यार का सौदा - Ham Pyar Ka Sauda (Lata Mangeshkar, Zindagi)

0
0
Movie/Album: ज़िन्दगी (1964)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: लता मंगेशकर

हम प्यार का सौदा करते हैं एक बार
चाहे मिट जाएँ, चाहे मर जाएँ
हम प्यार का सौदा...

इश्क़ तेरा आग है तो इसमें जलते जाएँगे
मौत हो या ज़िन्दगी हम साथ चलते जाएँगे
हम वो नहीं हैं प्यार के राही, जो दुनिया से डर जाएँ
हम प्यार का सौदा...

चाहे बदले आसमाँ और चाहे बदले ये ज़मीं
आँख नीची हो वफ़ा की, ऐसा हो सकता नहीं
हम तूफ़ाँ में डाल के कश्ती, डूब के पार उतर जाएँ
हम प्यार का सौदा...

छूने न दूँगी मैं हाथ - Chhoone Na Doongi Main Hath (Lata Mangeshkar, Asha Bhosle, Zindagi)

0
0
Movie/Album: ज़िन्दगी (1964)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: लता मंगेशकर, आशा भोंसले

छूने न दूँगी मैं हाथ रे
नजरियों से दिल भर दूँगी
बैठी रहूँगी सारी रात रे
नजरियों से दिल भर दूँगी
छूने न दूँगी मैं हाथ...

दिल की हसरत न कभी दिल से निकलने दूँगी
प्यार का कोई भी जादू को न चलने दूँगी
इश्क़ की आग बड़ी तेज़ है हमने माना
दिल के मोती को मैं हरगिज़ न पिघलने दूँगी
होती रहेगी मुलाकात रे
नजरियों से दिल...

मैं तुम्हारी हूँ, मुझे पास बुलाकर देखो
मेरी राहों में ज़रा, खुद को मिटा कर देखो
अपने दामन पे कोई आँच न आने दूँगी
चाहे हर दिन मुझे पहलू में बिठाकर देखो
आगे बढ़ना कोई बात रे
नजरियों से दिल...

मेरी महफ़िल में ये मस्ताने चले आते हैं
छोड़ कर शम्मा को परवाने चले आते हैं
मैं वो बाग़ी हूँ जिसे कोई न जी पाया अब तक
खेलने फिर भी ये दीवाने चले आते हैं
खाएँगे ये सब मात रे
नजरियों से दिल...

मेरा मुल्क मेरा देश - Mera Mulk Mera Desh (Aditya, Kumar, Kavita, Diljale)

0
0
Movie/Album: दिलजले (1996)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: आदित्य नारायण, कुमार सानू, कविता कृष्णामूर्ति

कुमार सानू, आदित्य नारायण

मेरा मुल्क, मेरा देश, मेरा ये वतन
शांति का उन्नति का प्यार का चमन
इसके वास्ते निसार है मेरा तन, मेरा मन
ऐ वतन, ऐ वतन, ऐ वतन
जानेमन जानेमन जानेमन
मेरा मुल्क मेरा देश...

इसकी मिट्टी से बने, तेरे मेरे ये बदन
इसकी धरती तेरे-मेरे वास्ते गगन
इसने ही सिखाया हमको जीने का चलन
इसके वास्ते निसार है...

अपने इस चमन को स्वर्ग हम बनायेंगे
कोना-कोना अपने देश का सजायेंगे
जश्न होगा ज़िन्दगी का होंगे सब मगन
इसके वास्ते निसार है...

कविता कृष्णामूर्ति

मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये वतन
शांति का उन्नति का प्यार का चमन
इसके वास्ते निसार है मेरा तन, मेरा मन
ऐ वतन ऐ वतन ऐ वतन
जानेमन जानेमन जानेमन

कल के सारे वादे आज टूटने लगे
हाथ में जो हाथ थे, वो छूटने लगे
काश लौट आये पहले जैसा अपनापन
ऐ वतन...

शाम है धुआँ धुआँ - Shaam Hai Dhuaan Dhuaan (Ajay Devgn, Poornima, Diljale)

0
0
Movie/Album: दिलजले (1996)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: अजय देवगन, पूर्णिमा

शाम है धुआँ धुआँ
जिस्म का रुआँ रुआँ
उलझी-उलझी साँसों से
बहकी-बहकी धड़कन से
कह रहा है आरज़ू की दास्ताँ
शाम है धुआँ धुआँ...

आरज़ू झूठ है, कहानी है
आरज़ू का फरेब खाना नहीं
खुश जो रहना हो ज़िन्दगी में तुम्हें
दिल किसी से कभी लगाना नहीं

मेरे दिल पे जो लिखा है, वो तुम्हारा नाम है
मेरी हर नज़र में जाना, तुमको सलाम है
मुझको तुमसे प्यार है, प्यार है
गूंजते हैं मेरे प्यार से ये ज़मीन आसमां
शाम है धुआँ धुआँ...

क्यों बनाती हो तुम रेत के ये महल
जिनको एक रोज़ खुद ही मिटाओगी तुम
आज कहती हो इस दिलजले से प्यार है तुम्हें
कल मेरा नाम तक भूल जाओगी तुम

तुम्हें क्यों यकीन नहीं है, के मैं प्यार में हूँ गुम
हो मेरे ख़्वाबों में तुम्हीं हो, मेरे दिल में तुम ही तुम
मुझको तुमसे प्यार है, प्यार है
प्यार में निसार हो गए मेरे जिस्म और जान
शाम है धुंआ...

एक पल में जो आकर गुज़र जाता है
ये हवा का वो झोंका है और कुछ नहीं
प्यार कहती है ये सारी दुनिया जिसे
एक रंगीन धोखा है और कुछ नहीं

साँसों को - Saanson Ko (Arijit Singh, Zid)

0
0
Movie/Album: ज़िद (2014)
Music By: शारिब-तोशी
Lyrics By: शकील आज़मी
Performed By: अरिजीत सिंह

साँसों को जीने का इशारा मिल गया
डूबा मैं तुझमें तो किनारा मिल गया
साँसों को जीने का इशारा मिल गया
ज़िन्दगी का पता दोबारा मिल गया
तू मिला तो ख़ुदा का सहारा मिल गया
ग़मज़दा, ग़मज़दा दिल ये था ग़मज़दा
बिन तेरे, बिन तेरे दिल ये था ग़मज़दा

आराम दे तू मुझे, बरसों का हूँ मैं थका
पलकों पे रातें लिए, तेरे वास्ते मैं जगा
मेरे हर दर्द की गहराई को, महसूस करता है तू
तेरी आँखों से ग़म, तेरा मुझे मालूम होने लगा
तू मिला तो ख़ुदा...

मैं राज़ तुझसे कहूँ, हमराज़ बन जा ज़रा
करनी है कुछ गुफ़्तगू, अल्फ़ाज़ बन जा ज़रा
जुदा जब से हुआ, तेरे बिना खामोश रहता हूँ मैं
लबों के पास आ, अब तू मेरी आवाज़ बन जा ज़रा
तू मिला तो ख़ुदा...

मरीज़-ए-इश्क - Mareez-e-Ishq (Arijit Singh, Zid)

0
0
Movie/Album: ज़िद (2014)
Music By: शारिब-तोषी
Lyrics By: शकील आज़मी
Performed By: अरिजीत सिंह

मरीज़-ए-इश्क हूँ मैं, कर दे दवा
मरीज़-ए-इश्क हूँ मैं, कर दे दवा

तलब है तू, तू है नशा
ग़ुलाम है दिल ये तेरा
खुल के ज़रा जी लूँ तुझे
आजा मेरी साँसों में आ
मरीज़-ए-इश्क हूँ, मैं कर दे दवा
हाथ रख दे तू दिल पे ज़रा
हाथ रख दे तू दिल पे ज़रा

तुझे मेरे रब ने मिलाया
मैंने तुझे अपना बनाया
अब ना बिछड़ना खुदाया
मोहब्बत रूह की है लाज़िम फ़िज़ा
हाथ रख दे...

चाहा तुझे मैंने वफ़ा से
माँगा तुझे मैंने दुआ से
पाया तुझे तेरी अदा से
करम हद से है ज़्यादा मुझपे तेरा
हाथ रख दे...

धुआँ है धुआँ ज़िन्दगी - Dhuaan Hai Dhuaan Zindagi (Kalyani Nair, Saala Khadoos)

0
0
Movie/Album: साला खडूस (2016)
Music By: संतोष नारायणन
Lyrics By: स्वानंद किरकिरे
Performed By: कल्याणी नायर

धुआँ है धुआँ ज़िन्दगी
इक ख़्वाब जल गया
तारा जो चमका था कल
अंधेरों में घुल गया
रात अँधेरी-अँधेरी रही
इक सुबह मिली थी कहीं खो गयी
बात अधूरी-अधूरी रही
मैं जहाँ से चली थी वही हूँ खड़ी
क्या गज़ब का ये खेल खेला
वक्त ये क्या कर गया
ख़्वाब बन के आया था तू
याद बन के रह गया

इन अँधेरी गलियों का
अब दिखता ना कोई सिरा
टूट के तू गिर गया
इक तू सितारा था मेरा
रोशनी मुरझा गयी
उम्मीदें कुम्हला गयी
रात अँधेरी-अँधेरी रही...

सौ बरस - Sau Baras (Tia Bajpai, Haunted - 3D)

0
0
Movie/Album: हॉन्टेड - ३डी (2011)
Music By: चिरंतन भट्ट
Lyrics By: जुनैद वासी
Performed By: तिया बाजपेयी

सौ बरस गुज़रे रात हुए, सौ बरस गुज़रे दिन हुए
सौ बरस हुए चाँद दिखे, सौ बरस गुज़रे बिन जिये
क्यूँ पल ठहरता है ये, क्यूँ वक्त बदलता नहीं है
ये राह सूनी है क्यूँ, क्यूँ कोई निकलता नहीं है
सौ बरस गुज़रे साँस लिये, सौ बरस गुज़रे बिन जिये

पलके हैं ख़्वाबों से खाली, दिल है के बंद कोई घर
कभी रंग थे नैनों में, कभी दिल को लगते थे पर
वो रात सहेली मेरी, सब तारे चुरा ले गयी है
वो दिन जो था मेरा, अब वो भी मेरा नहीं है
है ख़फा मुझसे यार मेरे, क्या पता कब ये फिर मिले

हम तो चरागों से जल के, बैठे हैं उम्मीद में
क्या जाने ये किसका, रहे इंतज़ार हमें
कोई छू ले मुझे, क्यूँ आख़िर ये लगता है दिल को
साँसे बंद हैं तो क्या, अभी भी धड़कता है दिल तो
ये तड़प कोई ना सुने, नासमझ यूँ ही दिल है ये
सौ बरस गुज़रेे रात हुए, सौ बरस गुज़रे दिन हुए

मुझे दे दे हर ग़म तेरा - Mujhe De De Har Gham Tera (Chirantan Bhatt, Haunted - 3D)

0
0
Movie/Album: हॉन्टेड - ३डी (2011)
Music By: चिरंतन भट्ट
Lyrics By: जुनैद वासी
Performed By: चिरंतन भट्ट

तू ही हाँ वो गैर है, जो के अपना लगा
माँगूँ तेरी खैर मैं, अब तो अपनी जगह
मैं तो करूँ रब से दुआ
मुझे दे दे हर ग़म तेरा
मेरी खुशियों का वास्ता
मुझे दे दे हर ग़म तेरा

तेरे इन हाथों की लकीरें तु मिला मेरे
इन हाथों की लकीरों से हाँ मिलती हैं सभी
कैसे ना मिलती तू अब मुझे
जो लिखा मेरी किस्मत में नसीबों में हाँ तू तो है वही
तू ही हाँ वो दर्द है जो सुकूँ है मेरा
मै तो करूँ रब से...

तू ही है साँसो का हमसफ़र या है ज़िन्दगी
जो जीने को कहती है हाँ तू ही है वही
ख़ुशी जो छा गयी ग़म पर
अब तो हर कहीं जो रौनक सी रहती है हाँ तू तो है वही
तू है हाँ वो पैर मैं जिसका हूँ रास्ता
मै तो करूँ रब से...

तेरा ही बस होना चाहूँ - Tera Hi Bas Hona Chaahoon (Jojo, Najam Sheraz, Haunted - 3D)

0
0
Movie/Album: हॉन्टेड 3डी (2011)
Music By: चिरंतन भट्ट
Lyrics By: जुनैद वासी
Performed By: जोजो, नजम शेराज़

ख़ुदा को दिख रहा होगा
ना दिल तुझसे जुदा होगा
तेरी तकदीर में मुझको
वो अब तो लिख रहा होगा
तेरा ही बस होना चाहूँ, तेरे दर्द में रोना चाहूँ
तेरे दिल के इन ज़ख्मों पे, मरहम मैं होना चाहूँ
तेरा ही बस होना...

कर ले कुबूल खुदाया मेरे सजदे
अब तो नसीब में मेरे उसे लिख दे

तू फिर ना सोया होगा, शायद फिर रोया होगा
आँसूू मेरी पलकों पे, यूँ ही न आया होगा
दे ना मुझको आवाज़ें, या सुन मेरी फ़रियादें
घेरे है मुझको यादें बिन तेरे
तुझे ही बस पाना चाहूँ, ख़ुद को मैं खोना चाहूँ
तेरे दिल के इन ज़ख्मों...

दिल ने इबादत की है, तेरी बस चाहत की है
लिख आया अर्ज़ियों में, तुझ बिन जीना नहीं है
मुझमें अब मैं कहाँ हूँ, तुझमें रहने लगा हूँ
मैं तो बस जी रहा हूँ बिन तेरे
तुझे ख्वाब में देखना चाहूँ, तेरे साँस में खोना चाहूँ
तेरे दिल के इन ज़ख्मों...

जानिया - Jaaniya (Siddharth Basroor, Haunted - 3D)

0
0
Movie/Album: हॉन्टेड - ३डी (2011)
Music By: चिरंतन भट्ट
Lyrics By: जुनैद वासी
Performed By: सिद्धार्थ बसरूर

दिल सुनता है, तेरी सदा, आ रूबरू अब तो ज़रा
बेचैन सी मेरी ज़िन्दगी, सुन कर तेरी ये दास्ताँ
जीना मेरा आसान कर, तू मिल के ये एहसान कर
कहीं खो गया चैन-ओ-सुकूँ, तेरे दर्द को अब जान कर
जानिया ओ जानिया, बस रोए दिल मेरा
आँसू पलकों पे नहीं हैं बेवजह, दिल है गमज़दा जानिया

तुझे पा लिया, या खो दिया इस बात पर दिल रो दिया
के चाह कर तू न आ सके, तू वक्त है गुज़रा हुआ
तुझे रख लिया इन यादों ने, इक फूल सा किताबों में
इस दिल में तू रहेगा सदा, और महकेगा इन साँसों में

रातों मे तू जल जाता है, चेहरेे में तू ढल जाता है
तारा है तू मुझमें टूटा सा
नींदों से जगा देता है, पलकों को भिगो देता है
दरिया है तू मुझमें डूबा सा
हर वक्त ख्वाबों की तरह, तू आता रहा
जानिया ओ जानिया, दिन क्या रात क्या
आहट हो कोई लगता है सदा, के तू है वहाँ जानिया
जानिया ओ जानिया...

तुम हो मेरा प्यार - Tum Ho Mera Pyar (KK, Suzanne D'Mello, Haunted - 3D)

0
0
Movie/Album: हॉन्टेड - ३डी (2011)
Music By: चिरंतन भट्ट
Lyrics By: शकील आज़मी
Performed By: केके, सुज़ैन डी मेलो

जिस्म से रूह तक, है तुम्हारे निशाँ
बन गए तुम मेरी ज़िन्दगी
जबसे तुम हो मिले, जान ओ दिल हैं खिले
तुमसे वाबस्ता है, हर ख़ुशी
तुम हो मेरा प्यार, तुमसे है करार
तुमको ही बसाया मैंने यादों में
तुमसे है नशा, तुमसे है खुमार
तुमको ही सजाया मैंने ख़्वाबों में
तुम हो मेरा प्यार...

जब मिले नहीं थे तुम, ना थी खुशियाँ ना गम
तुम मिले तो बदले ज़िन्दगी के ये मौसम
हो सुन रहा है जो दुआ मेरा रब है तुझमें
हर जगह था कुछ कम मिला मुझे सब तुझमें
रात दिन देखना, तुझको आदत मेरी
यूँ तुझे चाहना है, इबादत मेरी
तुम हो मेरा प्यार...

आँखें सेहरा मेरी, तू है भीगा एक बादल
मेरी ख्वाहिशों में तू, तेरे लिए मैं पागल
तू है बहती नदी, डूबा-डूबा मैं साहिल
मैं हूँ तुझमें फ़ना तू, ही है मेरा हासिल
जबसे तू ओ सनम, मेरी बाँहोंं में है
इक उजाला सा दिल, की पनाहों में है
तुम हो मेरा प्यार...
Viewing all 3514 articles
Browse latest View live




Latest Images