Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3535 articles
Browse latest View live

जादूगरी - Jaadugari (Kunal Ganjawala, Dil Toh Bachha Hai Ji)

$
0
0
Movie/Album: दिल तो बच्चा है जी (2011)
Music By: प्रीतम चक्रवर्ती
Lyrics By: संजय छेल
Performed By: कुणाल गांजावाला

क्या पलक क्या झलक, क्या अदा क्या महक
ये ज़मीं या फ़लक थी कहा ओ तू अब तलक
क्या असर क्या लहर, दूर भी तू मगर
तू ख्वाब है या कोई जादूगरी
क्या पलक क्या झलक...
ये जो महका सा है, बंद होठों में
ओ तू नगमा सा है
तू ख्वाब है या कोई जादूगरी
तू ख्वाब है या कोई जादूगरी

सोयी-सोयी रातों में जागा मैं रहूँ
खोयी-खोयी यादों में सोया मैं रहूँ
हाँ तुझे मिलके क्या मैं कहूँ सोचा करूँ
तेरी एक हाँ पे मैं जी लूँ या मरूँ
तुमको भी ये बेचैनियाँ होती है क्या
तू दुआ अनसुनी, यूँ लगे तू कभी
धूप में चांदनी
तू ख्वाब है या कोई जादूगरी

तू जो बोले तारों पे तुझको ले चलूँ
भीगी-भीगी आँखों से तुझको चूम लूँ
हाँ झूठे-मूठे वादे मैं तुझसे ना करूँ
तेरी-मेरी चाहत हमारी आबरू
होगा कभी अब ख़त्म ना ये सिलसिला
एक लम्हां सा है, मेरी साँसो में
ओ तू बहका सा है
तू ख्वाब है या कोई जादूगरी

ये दिल है नखरेवाला - Yeh Dil Hai Nakhrewala (Shefali Alvares, Dil Toh Bachha Hai Ji)

$
0
0
Movie/Album: दिल तो बच्चा है जी (2011)
Music By: प्रीतम चक्रवर्ती
Lyrics By: नीलेश मिश्रा
Performed By: शेफाली अल्वारेस

ये दिल है नखरेवाला, नया है नखरा पाला
इसे पता चला है, के प्यार क्या बला है
ये दिल मेरा है पर, तेरी करे फ़िकर
तो कुछ तो मामला है मेरी जान
ये दिल है नखरेवाला...

सुनती ये ख़्वाहिशों की
ये ख़्वाहिशें हैं के वो अधूरी ना रहे
लेकिन दिलों के मसले
हैं ऐसे मुश्किल तो बोलो-बोलो क्या करें
क्या हम चल चलें या थक के बैठ लें
ये दिल का फ़ैसला है मेरी जाँ
ये दिल है नखरेवाला...

तुझको कदम-कदम पे
कहे ये रस्ते भटक-भटक के चल ज़रा
सुन ले जो ज़िन्दगी है
ये कह रही है, मज़े ले एक पल ज़रा
या तुझको थाम लूँ या दिल की मान लूँ
ज़रा सा फ़ासला है मेरी जाँ
ये दिल है नखरेवाला...

जाना है - Jaana Hai (Zubeen Garg, Dum Maaro Dum)

$
0
0
Movie/Album: दम मारो दम (2011)
Music By: प्रीतम चक्रवर्ती
Lyrics By: जयदीप साहनी
Performed By: ज़ूबीन गर्ग

जाना है बादल से दूर, छाया है पागल सुरूर
राहें भी बेचैन हैं, बेपनाह ये नैन हैं
हो नैना जागे-जागे, हो चैना दागे-दागे
तो मुस्कुरा के बोलना कल को सो लेंगे
हो मंज़िले मीलों आगे, जो दिल को बोझल लागे
तो मुस्कुरा के बोलना कल को रो लेंगे

कहती हाँ ये महफ़िल जो कहानी फुसफुसाके
कहकहो न यूँ उड़ा के, मुँह जुबानी ही बना के
रोकेगी, वो तुझे
होगा कुछ न हासिल, हिम्मतों से ज़लजलों से
दिल जलो के चोंचलों से, चार पल के बुलबुलों से
टोकेगी, वो तुझे
जाना है बादल से दूर...

हर पल इम्तिहान है, इब्तिदा है, इन्तिहाँ  है
फासलों का काफ़िला है, रौशनी ना दरमियाँ है
दूर है, दूर है
मंजिल देखती हैं, तेरा मंजर मुस्कुरा के
देख नज़रें तो उठा के, है बुलाता छमछमाके
नूर है, नूर है
जाना है बादल से दूर...

पिया - Piya (Roop Kumar Rathod, Tanu Weds Manu)

$
0
0
Movie/Album: तनु वेड्स मनु (2011)
Music By: क्रस्ना
Lyrics By: राज शेखर
Performed By: रूप कुमार राठोड़

पिया ना रहे मन बसिया
पिया ना रहे मन बसिया सखी रे
मेघ नहीं बिजुरी बन बरसे
मोहे एक क्षमा नाही अर्जे
पाथर संग करके जियरा
बोले रे मन बसिया
पिया ना रहे मन बसिया...

अंसुअन संग मोरा बह गया कजरा
उतरी मेहँदी सुखा गजरा
मन बसंत को पतझड़ कर वो
ले गयो, ले गयो, ले गयो
ले गयो रंग, रंगरसिया
पिया ना रहे मन बसिया...

पल ना कटे अब सखी रे पिया बिन
नीम सा कड़वा लागे (अब) दिन
उसपे ये चंदा हाए चंदा भी
बना (हाय) सखी सौतन की
कीसो रात मोरी अमावसिया
मन बसंत को पतझड़ कर वो
ले गयो, ले गयो, ले गयो
ले गयो रंग, रंगरसिया
पिया ना रहे मन बसिया...

रौशनी - Roshanee (Shankar Mahadevan, Aarakshan)

$
0
0
Movie/Album: आरक्षण (2011)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: प्रसून जोशी
Performed By: शंकर महादेवन

बरस रही है रौशनी, बरस रही है रौशनी
दीवारें तोड़ के, राहों को मोड़ के, निकली है रौशनी
हर बंधन छोड़ के, घोलो-घोलो ये अँधेरे हाँ
बना दो सियाही और लिख दो तुम नयी सुबह
तोड़ो ताले, सूरज को खोल दो
सबकी मुट्ठी रौशन हैं बोल दो
तोड़ो कुएँ और कर दो तुम नदी
पी लो बाँटो है सबकी रौशनी
है ये सबकी रौशनी, पिघली है ये रौशनी

सबके लिए रस्ते हों, आशा के बस्ते हों
जिनमें उजाले बसते हों
खाई सी थी मिट-मिट गयी
काई सी थी हट हट गयी
हो सबका सूरज सबका आसमां अब यहाँ
तोड़ो ताले, सूरज को खोल दो...

रौशनी की रैली, धूप फैली-फैली
रुत ये नयी है नवेली
अब तो सब हैं फिसरे रूले
इंजन सबका खिसके रूले
हो सबकी मंज़िल, सबका कारवां अब यहाँ
तोड़े ताले, सूरज को खोल दो...

यूँ ही - Yun Hi (Mohit Chauhan, Ujjaini, Tanu Weds Manu)

$
0
0
Movie/Album: तनु वेड्स मनु (2011)
Music By: क्रस्ना
Lyrics By: राज शेखर
Performed By: मोहित चौहान, उज्जैनी

कितने दफ़े दिल ने कहा
दिल की सुनी कितने दफ़े
वैसे तो तेरी ना में भी
मैंने ढूँढ ली अपनी ख़ुशी
तू जो अगर हाँ कहे
तो बात होगी और ही
दिल ही रखने को कभी, ऊपर-ऊपर से सही
कह दे ना हाँ, कह दे ना हाँ यूँ ही
कितने दफ़े दिल ने...

कितने दफ़े हैराँ हुआ मैं ये सोच के
उठती है इबादत की खुशबुएँ क्यूँ मेरे इश्क से
जैसे ही मेरे होंठ ये छू लेते हैं तेरे नाम को
लगे के सजदा किया, कह के तुझे शबद के बोल दूँ
ये खुदाई छोड़ के, फिर आजा तू ज़मीं पे
और जा ना कहीं, तू साथ रह जा मेरे
कितने दफ़े दिल...

कितने दफ़े मुझको लगा तेरे साथ उड़ते हुए
आसमानी दुकानों से ढूँढ के पिघला दूँ मैं चाँद ये
तुम्हारे इन कानों में, पहना भी दूँ बुँदे बना
फिर ये मैं सोच लूँ, समझेगी तू जो मैं न कह सका
पर डरता हूँ अभी, ना ये तू पूछे कहीं
क्यूँ लाये हो ये, क्यूँ लाये हो ये यूँ ही
कितने दफ़े दिल...

दीवाना मैं तेरा दीवाना - Diwana Main Tera Diwana (Alka Yagnik, Kumar Sanu, English Babu Desi Mem)

$
0
0
Movie/Album: इंग्लिश बाबू देसी मेम (1996)
Music By: निखिल-विनय
Lyrics By: योगेश
Performed By: अल्का याग्निक, कुमार सानू

दीवाना मैं तेरा दीवाना
मोहब्बत क्या है अब ये जाना
नज़रें जो झूम के आये तुझे चूम के
छाने लगा नशा

दीवाना दिल हुआ दीवाना
मोहब्बत क्या है अब ये जाना
नज़रें जो झूम के गयी मुझे चूम के
छाने लगा नशा
दीवाना मैं तेरा...

आँखों ने तेरी आँखों से मेरी
जाने क्या कहा, जाने क्या कहा
अपने ही रंग में मुझको तू रंग ले
यही तो कहा, यही तो कहा
रंगाई दोगे मुझको क्या सनम
तू रख ले मेरी लाज और शरम
नज़रें जो झूम...

साँसों ने तेरी, धड़कन से मेरी
जाने क्या कहा, जाने क्या कहा
उफ़ क्या अदा है, सबको पता है
पूछते हो क्या, पूछते हो क्या
इशारा कर रहे हैं क्या ये पल
तुम्हारे होठों पर लिखूँ ग़ज़ल
नज़रें जो झूम...

तेरे लिए पलकों की - Tere Liye Palkon Ki (Lata Mangeshkar, Harjaee)

$
0
0
Movie/Album: हरजाई (1981)
Music By: राहुल देव बर्मन
Lyrics By: निदा फ़ाज़ली
Performed By: लता मंगेशकर

तेरे लिए पलकों की झालर बुनूँ
कलियों सा गजरे में बाँधे फिरूँ
धूप लगे जहाँ तुझे छाया बनूँ
आजा साजना
तेरे लिए पलकों की...

महकी-महकी ये रात है
बहकी-बहकी हर बात है
लाजो मरूँ, झूमे जिया
कैसे ये मैं कहूँ, आजा साजना
तेरे लिए पलकों की...

नया-नया संसार है
तू ही मेरा घर-बार है
जैसा रखे खुशी-खुशी
वैसे ही मैं रहूँ, आजा साजना
तेरे लिए पलकों की...

प्यार मेरा तेरी जीत है
सबसे अच्छा मेरा मीत है
तेरे लिए रोऊँ पिया
तेरे लिए हँसूँ, आजा साजना
तेरे लिए पलकों की...

दिल का कँवल - Dil Ka Kanwal (Lata Mangeshkar, Zindagi)

$
0
0
Movie/Album: ज़िन्दगी (1964)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: शैलेंद्र
Performed By: लता मंगेशकर

हम दिल का कँवल देंगे जिसको
होगा कोई एक हज़ारों में
सागर में कहीं ज्यों इक मोती
जैसे चंदा कई सितारों में
हम दिल का कँवल...

ये रूप-रंग की फुलवारी
उसके लिए ही ये फूल खिले
सब कुछ देना है सौंप उसे
जिस दिन जिस पल वो आन मिले
बागों में उसी के चर्चे हैं
है उसकी बात बहारों में
हम दिल का कँवल...

ठंडी सी जलन मन के अन्दर
मीठी सी कसक दिल में लेकर
हम खोज में उसकी निकले हैं
इन राहों और दो राहों पर
शायद वो आज ही मिल जाए
है प्यार का रंग नज़ारों में
हम दिल का कँवल...

किसने दिल जीता ताक़त से
चाहत कब आग से डरती है
नादान शिकारी क्या जाने
हिरनी किस राग पे मरती है
तलवार का ज़ोर नहीं चलता
हो जाती है बात इशारों में
हम दिल का कँवल...

हमने जफ़ा न सीखी - Humne Jafa Na Seekhi (Md.Rafi, Zindagi)

$
0
0
Movie/Album: ज़िन्दगी (1964)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: शैलेंद्र
Performed By: मोहम्मद रफ़ी

हमने जफ़ा न सीखी, उनको वफ़ा न आई
पत्थर से दिल लगाया, और दिल पे चोट खाई
हम ने जफ़ा...

अपने ही दिल के हाथों, बरबाद हो गए हम
किससे करें शिकायत, अब किसकी दें दुहाई
हम ने जफ़ा...

दुनिया बनाने वाले, मैं तुझसे पूछता हूँ
क्या प्यार का जहां में, बदला है बेवफ़ाई
हम ने जफ़ा...

प्यार की दुल्हन - Pyar Ki Dulhan (Lata Mangeshkar, Zindagi)

$
0
0
Movie/Album: ज़िन्दगी (1964)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: लता मंगेशकर

प्यार की दुल्हन सदा सुहागन
कभी न विधवा होये
जीवन मरण से ऊपर रिश्ता
जनम जनम का होये
प्यार की दुल्हन...

ओ चैन मेरे दिल के, मेरे घर की रौशनी
तेरे तो माँ का दूध के है आखिरी घड़ी
पूछे अगर ज़माना तेरी माँ किधर गयी
कहना के मेरे बाबा से मिलने चली गयी

अब न माँ हूँ मैं किसी की, न बहु न बेटी
तेरी जोगन हूँ, तेरे पास चली आती हूँ
तेरी यादों को लिए साथ चली आती हूँ
तेरी यादों को लिए साथ चली आती हूँ

चम्पा कली देखो - Champa Kali Dekho (Md.Rafi, Asha Bhosle, Ziddi)

$
0
0
Movie/Album: ज़िद्दी (1964)
Music By: एस.डी.बर्मन
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: मोहम्मद रफ़ी, आशा भोंसले

चम्पा कली देखो झुक ही गयी
जादू किया मेरे प्यार ने
जुही की फूल तूने दिल ले लिया रे
पागल किया तेरे प्यार ने
चम्पा कली देखो...

ये तेरा शबाब प्यार का कमल
अँखड़ियाँ हैं या कोई ग़ज़ल है प्यार की
बन गये हम यूँ हसीं
आप की वो इनायत हुई
चम्पा कली देखो...

मेरे दिल की आग राग बन गयी
मुझको ज़िंदगी में गुनगुनाना आ गया
जान-ए-मन तुम जान लो
प्यार पत्थर को देता है झुका
जुही की फूल...

ओ रात नौजवाँ तुम भी हो यहाँ
आज अपने प्यार पर बहार आ गयी
मिल गये दिल खिल गये
ये कली तेरी दुल्हन बनेगी
चम्पा कली देखो...

मैं तेरे प्यार में - Main Tere Pyaar Mein (Geeta Dutt, Manna Dey, Ziddi)

$
0
0
Movie/Album: ज़िद्दी (1964)
Music By: एस.डी.बर्मन
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: गीता दत्त, मन्ना डे

मैं तेरे प्यार में क्या क्या न बना दिलबर
जाने ये मौसम
मैं घटा प्यार भरी, तू है मेरा बादल
जाने ये मौसम
मैं तेरे प्यार में...

तू है मेरी बंसी मैं हूँ तेरा कान्हा
तेरा-मेरा प्यार है सदियों पुराना
दिल के हर तार में है राग तेरा हमदम
जाने ये मौसम...

तू है मोरा फुलवा, मैं हूँ तेरी खुशबू
देस-बिदेस मा संग-संग घूमूँ
तू है गुलज़ार मेरा, मैं हूँ तेरी शबनम
जाने ये मौसम...

तू है मेरी मन्ज़िल, मैं हूँ तेरा साहिल
करके रहेंगे इक दिन हासिल
चले तू ही गोरी दिल में सदा छम छम
मैं घटा प्यार भरी...

आज का सलाम लो - Aaj Ka Salam Lo (Asha Bhosle, 24 Ghante)

$
0
0
Movie/Album: चौबीस घंटे (1958)
Music By: बिपिन-बाबूल
Lyrics By: राजा मेहदी अली खान
Performed By: आशा भोंसले

आज का सलाम लो, कल का वादा पक्का
हँस के मेरा नाम लो, कल का वादा पक्का
आज का सलाम लो...

हसीनों की निगाह से, दिल रखो संभाल के
उड़ा ना ले तुम्हारा दिल, निगाहें नाज़ डाल के
प्यार का पयाम लो, कल का वादा पक्का
आज का सलाम लो...

ख़ुशी के एक जाम में, डुबो दे ज़िन्दगी के गम
के दुःख बहुत है ज़िन्दगी में, सुख मगर बहुत है कम
आज का सलाम लो...

संभल-संभल के चल जरा, कदम-कदम पे जाल है
समझ के पासा फेंक ले, ये ज़िन्दगी की चाल है
आज का सलाम लो...

जिम्मी आजा - Jimmy Aaja (Parvati Khan, Disco Dancer)

$
0
0
Movie/Album: डिस्को डांसर (1982)
Music By: बप्पी लाहिड़ी
Lyrics By: अंजान
Performed By: पार्वती खान

जिम्मी जिम्मी जिम्मी
आजा आजा आजा
आजा रे मेरे साथ
ये जागी जागी रात
पुकारे तुझे सुन
सुना दे वो ही धुन
जिम्मी जिम्मी जिम्मी...

ऐसे गुमसुम तू है क्यूँ, खामोशी तोड़ दे
जीना क्या दिल हार के, पागलपन छोड़ दे
आजा रे मेरे साथ...

ये क्या हुआ मुझको - Ye Kya Hua Mujhko (Aarti Mukherjee, Manokaamnaa)

$
0
0
Movie/Album: मनोकामना (1980)
Music By: बप्पी लाहिड़ी
Lyrics By: इंदीवर
Performed By: आरती मुखर्जी

ये क्या हुआ मुझको लगे दुनिया नई-नई
सब कुछ बदल गया या मैं ही बदल गई
ये क्या हुआ मुझको...
ये क्या हुआ, ये क्या हुआ

आज पवन जब मुझे छुए तो
काँप के तनमन रह जाए
आज तो मेरी साँसों से मुझको
चंदन की खुशबू आए
नैना से भी नज़र चुराऊँ
नैना इतने शरमाये
ये क्या हुआ मुझको...

नाचते मोर भी पूछ रहे हैं
कौन मिला तुझे राहों में
सारी दुनिया मुझी को देखे
अचरज सबकी निगाहों में
अम्बर ने ज्यूँ उठा लिया हो
धरती को बाहों में
ये क्या हुआ मुझको...

चंचल बड़ा मेरे मन - Chanchal Bada Mere Mann (Aarti Mukherjee, Manokaamnaa)

$
0
0
Movie/Album: मनोकामना (1980)
Music By: बप्पी लाहिड़ी
Lyrics By: इंदीवर
Performed By: आरती मुखर्जी

चंचल बड़ा मेरे मन का हिरन
डोले है बन-बन जैसे पवन
मोरनी सहेली नहीं मैं अकेली
ओ मोरनी सहेली नहीं मैं अकेली
मैना मेरी छोटी बहना
चंचल बड़ा मेरे मन...

धरती ने जूड़ा बाँधा है
या ऊँचे पर्वत की चोटी
माँग निकाली नदी ने
शोर बड़ा खुद है छोटी
तन की है काली मीठे वचन
कोयल है अपनी धुन में मगन
चंचल बड़ा मेरे मन...

इंद्रधनुष जैसा प्यारा
अंबर में देखो है सपना
नटखट है जल की तरंगे
सीखा है दिल ने मचलना
बादल से छनकर आई किरन
फूलों के संग मेरे नाचे नयन
चंचल बड़ा मेरे मन...

लोग सारे राही - Log Saare Rahi (Bappi Lahiri, Manokaamnaa)

$
0
0
Movie/Album: मनोकामना (1980)
Music By: बप्पी लाहिड़ी
Lyrics By: इंदीवर
Performed By: बप्पी लाहिड़ी

लोग सारे राही, रास्ता जहां
साथी नहीं कोई किसी का यहाँ
लोग सारे राही...

धड़कन बन के दिल में रहे जो
समझे नहीं वो दिल की ज़ुबां
जन्मों का नाता जोड़ा था जिनसे
तोड़ के चले वो पल में कहाँ
लोग सारे राही...

सपने देखे सावन के हमने
किस्मत में तो सेहरा रहा
आँधी उड़ा के ले गयी बादल
मन प्यासे का प्यासा रहा
लोग सारे राही...

खो जाएँ जैसे रेत में झरना
जैसे गगन के बीच धुआँ
ऐसे खो गये हम रास्ते में
मिलता नहीं है खुद का निशाँ
लोग सारे राही...

प्यार चाहिए मुझे जीने - Pyar Chahiye Mujhe Jeene (Bappi Lahiri, Manokaamnaa)

$
0
0
Movie/Album: मनोकामना (1980)
Music By: बप्पी लाहिड़ी
Lyrics By: इंदीवर
Performed By: बप्पी लाहिड़ी

प्यार चाहिए मुझे जीने के लिए
तुम्हारा प्यार चाहिए मुझे जीने के लिए
मुझको हर घड़ी दीदार चाहिए
तुम्हारा प्यार चाहिए...

रूप रंग पर मरता आया, सदियों से ये ज़माना
मैं मन की सुंदरता देखूँ, प्यार का मैं दीवाना
तुम्हारा प्यार चाहिए मुझे जीने के लिए
तूफ़ाँ मे बाहों की पतवार चाहिए
तुम्हारा प्यार चाहिए...

मेरे सिवा तुम और किसी को दिल में न आने दोगी
फूलों की तो बात ही क्या है, काँटों पे साथ चलोगी
तुम्हारा प्यार चाहिए मुझे जीने के लिए
दिन रात वफ़ा का इकरार चाहिए
तुम्हारा प्यार चाहिए...

ये जी चाहता है - Ye Jee Chahta Hai (Asha Bhosle, Amar Deep)

$
0
0
Movie/Album: अमर दीप (1958)
Music By: सी.रामचंद्र
Lyrics By: राजेंद्र कृष्ण
Performed By: आशा भोंसले

ये जी चाहता है किसी दिन मैं तेरी
निगाहों की सारी उदासी चुरा लूँ
अगर हो इजाज़त, अगर हो इनायत
तेरे ग़म को मैं अपनी किस्मत बना लूँ
ये जी चाहता है...

किधर जा रहा है मोहब्बत के राही
इधर देख मंज़िल तेरी मेरा दिल है
तुझे क्या ख़बर है, ये दिल तेरा घर है
तू चाहे तो इस दिल में तुझको छुपा लूँ
ये जी चाहता है...

अजब ये सफ़र है तेरी ज़िन्दगी का
के है हर कदम पर अँधेरा-अँधेरा
जो तेरी ख़ुशी हो, तो राहो में तेरी
अमर दीप मैं अपने दिल का जला लूँ
ये जी चाहता है...
Viewing all 3535 articles
Browse latest View live




Latest Images