Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3540 articles
Browse latest View live

हाय किसी का रंगीं आँचल - Haye Kisi Ka Rangeen Aanchal (Asha Bhosle, 24 Ghante)

$
0
0
Movie/Album: २४ घंटे (1958)
Music By: बिपिन-बाबुल
Lyrics By: राजा मेहदी अली खान
Performed By: आशा भोंसले

हाय किसी का रंगीं आँचल
हाथ में आ के छूट गया
दिल का नाज़ुक-नाज़ुक शीशा
ठेस लगी
ठेस लगी और टूट गया
हाय किसी का रंगीं आँचल...

ऐसे चली तक़दीर की आँधी
प्यार के शम्मे जल न सके
ऐ बिमार-ए-मोहब्बत गम से
तेरी नब्जें डूब चलीं
छुपके-छुपके तेरी दुनिया
घर का भेदी
हाय घर का भेदी लुट गया
हाय किसी का रंगीं आँचल...

जिसको नजरें ढूंढ रही हैं
हाय वही महफ़िल में नहीं
थोड़ा सा भी दर्द-ए-मोहब्बत
उस ज़ालिम के दिल में नहीं
दिलवालों को रंज यही है
बन के नसीबा
बन के नसीबा फूट गया
हाय किसी का रंगीं आँचल...

हाथ कलेजे पे रख-रख के
हमने जिसको याद किया
उसने हमसे फेर के आँखे
ग़ैर का घर आबाद किया
कहती है ठंडी-ठंडी आहें
प्यार का जादू
प्यार का जादू टूट गया
हाय किसी का रंगीं आँचल...

भला करने वाले - Bhala Karne Wale (Md.Rafi, Ghar Sansar)

$
0
0
Movie/Album: घर संसार (1958)
Music By: रवि
Lyrics By: एस.एच.बिहारी
Performed By: मोहम्मद रफ़ी

भला करने वाले, भलाई किये जा
बुराई के बदले, दुआएँ दिए जा
भला करने वाले...

चले आंधियाँ गम के तूफ़ान आएँ
तेरे ये क़दम डगमगाने न पाएँ
घुटे दम तो क्या, साँस फिर भी लिए जा
बुराई के बदले...

घड़ी दो घड़ी के हैं, बादल ये काले
ये दिन तो हमेशा नहीं रहने वाले
सहे जा सितम, आँसुओं को पिये जा
बुराई के बदले...

ज़माना हँसे भूल ऐसी न करना
ये है बुज़दिली तेरा मरना
ये मत भूल तू बाप है, और पति भी
तेरे साथ मासूम ज़िन्दगी भी
तेरे बाद दुनिया में क्या उनका होगा
कहाँ उनको जग में सहारा मिलेगा
उन्हीं के लिए मुस्कुरा के जिये जा
बुराई के बदले...

ये हवा ये नदी का किनारा - Ye Hawa Ye Nadi Ka Kinara (Asha Bhosle, Manna Dey, Ghar Sansar)

$
0
0
Movie/Album: घर संसार (1958)
Music By: रवि
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: आशा भोंसले, मन्ना डे

ये हवा, ये नदी का किनारा
चाँद तारों का रंगीं इशारा
कह रहा है बेख़बर
हो सके तो प्यार कर
ये समां मिलेगा फिर न दोबारा
ये हवा, ये नदी का किनारा...

ये रात ढलने न पाये, होने न पाये सवेरा
तू भी उठा लंबी पलकें, जुल्फों को मैंने बिखेरा
यूँ ही चंदा तले, मेरी नैय्या चले
तेरी बाहों का ले के सहारा
ये हवा, ये नदी का किनारा...

आजा पिया प्यारी हैं रातें
गोरी आजा कर लें दो बातें

ऐसे मिले आज सैय्याँ, तेरी नज़र मेरी आँखें
धड़कन मेरी तेरा दिल हो, लब हो मेरे, तेरी बातें
डरे काहे को दिल सजना खुल के मिल
क्या करेगा ज़माना हमारा
डरे काहे को दिल गोरी आ खुल के मिल
क्या करेगा ज़माना हमारा
ये हवा, ये नदी का किनारा...

सपनों की डोर बंधी - Sapnon Ki Dor Bandhi (Asha Bhosle, Ghar Sansar)

$
0
0
Movie/Album: घर संसार (1958)
Music By: रवि
Lyrics By: एस.एच.बिहारी
Performed By: आशा भोंसले

सपनों की डोर बंधी, पलकों का पालना
सोजा मेरी रानी, मेरा कहना न टालना
सपनों की डोर बंधी...

परियों के देश तोहे निंदिया पुकारे
देख रहे राह तेरी चँदा सितारे
झूम रही अँखियों में निंदिया दीवानी
मीठी-मीठी बतियों का जादू न डालना
सोजा मेरी रानी मेरा कहना न टालना
सपनों की डोर बंधी...

जल्दी जो सोये और जल्दी जो जागे
जीवन की दौड़ में वो सबसे रहे आगे
प्यारा है बच्चा वही कहना जो माने
जुग-जुग जिए झूले सोने के पालना
सोजा मेरी रानी मेरा कहना न टालना
सपनों की डोर बंधी...

होंठ गुलाबी गाल कटोरे - Honth Gulabi Gaal Katore (Md.Rafi, Asha Bhosle, Ghar Sansar)

$
0
0
Movie/Album: घर संसार (1958)
Music By: रवि
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: मोहम्मद रफ़ी, आशा भोंसले

होंठ गुलाबी, गाल कटोरे
नैना सुरमेदार
हो मैं सदके जावाँ
प्यार के दुबले, हाल के पतले
मजनूँ की संतान
होय मैं सदके जावाँ...
होंठ गुलाबी, गाल कटोरे...

देखे ज़माने भर के हसीं, लेकिन तेरी बात है और
आशिक तो देखे हैं कई, लेकिन तेरी ज़ात है और
नाम न जाने, गाँव न जाने
फिर भी लिया पहचान
होय मैं सदके जावाँ...

प्यार में तेरे जलता है दिल, आती ही रहना मेरी गली
जलता है दिल मेरे ठेंगे से, छोड़ दिया चल मैं तो चली
मर नहीं जाऊँ, सड़ नहीं जाऊँ
कहना मेरा मान
होय मैं सदके जावाँ...

ले के चलूँ थाने में तुझे, ऐसे न कर मजबूर मुझे
तेरे लिए ओ जान-ए-जिगर, जेल भी है मंज़ूर मुझे
बोले है बढ़ के, डोले अकड़ के
चिड़िया जैसी चाल
होय मैं सदके जावाँ...

झल्ली पटाखा - Jhalli Patakha (Sunidhi Chauhan, Saala Khadoos)

$
0
0
Movie/Album: साला खडूस (2016)
Music By: संतोष नारायणन
Lyrics By: स्वानंद किरकिरे
Performed By: सुनिधि चौहान

पगली पगली पगली पगली पगली मैं झल्ली
आसमान में उड़ने चली पानी की मछली
दुनिया की फिकर ना मुझे है कोई परवाह
अपने दिल की रानी हूँ चाहे जेब की कंगली
अरे हट जा राहों से कट जा
अरे तू मेरे आड़े मत आ रे
मैं झल्ली पटाखा हूँ पटाखा
मैं झल्ली पटाखा...

मुझको क्या पता ख़्वाब कैसे होते हैं
हम तो आज को ही ख़्वाब जैसे जीते हैं
इधर-उधर घूमूँ मैं मत समझो हूँ तितली
मारूँगी पंजा खूँखार हूँ बिल्ली
सौ-सौ पे भारी पडूँ एक इकल्ली
मैं झल्ली पटाखा...

आवारा हवा हूँ मैं ना हाथ आऊँगी
जाऊँगी जहाँ वहाँ सबको झुकाऊँगी
चाहे आये मुश्किलें मैं तो ना डरूँगी
जो भी मेरा मन कहे बस मन की करुँगी
चुटकी में कर दूँगी धमाका टनाटन
मैं झल्ली पटाखा...

रोम रोम रोमांटिक - Rom Rom Romantic (Mika Singh, Armaan Malik, Amaal Malik, Mastizaade)

$
0
0
Movie/Album: मस्तीज़ादे (2016)
Music By: अमाल मलिक
Lyrics By: मनोज मुन्तशिर
Performed By: मिका सिंह, अरमान मलिक, अमाल मलिक

स्कर्ट उठा के तूने कर दिया
दिल को डायनामाइट
अरे फक-फक-फकीराना
इश्क़ हुआ है ओवरनाइट
मुझे ब्लू-ब्लू सपने आते हैं
और टिकल करके जाते हैं
तेरे प्यार का ही सारा मैजिक है
जो मेरा रोम रोम रोमांटिक है
रोम रोम रोमांटिक...

बिगर भी है, बेटर भी है
इसे तुम आजमा लो एक बार
मैं दिल की बात हूँ कर रहा
तेरा तो माइंड बड़ा डर्टी है यार
है बारह सेंटीमीटर साइज़
छूले इट इज़ वैरी नाइस
बोट नहीं ये टाइटैनिक है
मेरा रोम रोम रोमांटिक...

आगे से भी, पीछे से भी
तू तो हर एंगल से जूसी है यार
रॉकेट मेरा रेडी बेबी
आजा ले जाऊँ तुझे तारों के पार
दीदार तेरा होते ही
जल जायें अँधेरे में भी
कैंडल ये मेरा ऑटोमेटिक है
मेरा रोम रोम रोमांटिक...

खींच मेरी फोटो - Kheench Meri Photo (Neeti Mohan, Akasa Singh, Darshan Raval, Sanam Teri Kasam)

$
0
0
Movie/Album: सनम तेरी कसम (2016)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: समीर अनजान
Performed By: नीति मोहन, अकासा सिंह, दर्शन रावल

मूड आशिकाना है, सुबह घर जाना है
तूने कैसा जादू है किया
लम्हां ये सुहाना है, टाइम नहीं गँवाना है
जीने का मज़ा ले साथिया
तो खींच मेरी फोटो, तो खींच मेरी फोटो
तो खींच मेरी फोटो पिया
तू खींच मेरी फोटो...

बेफिकर दिल है आज, है तेरा मुझपे राज
जो कहे कहने दे, बावरा ये समाज
भागे यहाँ-वहाँ ये ज़िन्दगी फरारी है
वैसी ही ज़िन्दगी है जिस तरह गुज़ारी है
मूड आशिकाना है...

ख़्वाबों का टाउन है, रात भी ब्राउन है
क्या हुआ कुछ नहीं, दो ही ड्रिंक डाउन है
नशे में हम नहीं है, ये समां नशीला है
पानी भी पीते हैं तो लगता है टकीला है
मूड आशिकाना है...

ये फ़ितूर मेरा - Ye Fitoor Mera (Arijit Singh, Fitoor)

$
0
0
Movie/Album: फ़ितूर (2016)
Music By: अमित त्रिवेदी
Lyrics By: स्वानंद किरकिरे
Performed By: अरिजीत सिंह

ज़िन्दगी ने की हैं कैसी साजिशें
पूरी हुई दिल की वो फरमाईशें
माँगी दुआ एक तुझ तक जा पहुँची
परवर दिगारा, परवर दिगारा
कैसी सुनी तूने मेरी ख़ामोशी
परवर दिगारा
ये फ़ितूर मेरा लाया मुझको है तेरे करीब
ये फ़ितूर मेरा रहमत तेरी
ये फ़ितूर मेरा मैंने बदला रे मेरा नसीब
ये फ़ितूर मेरा चाहत तेरी
परवर दिगारा, परवर दिगारा

धीमे-धीमे जल रही थी ख्वाहिशें
दिल में दबी घुट रही फरमाईशें
बन के दुआ वो तुझ तक जा पहुँची
परवर दिगारा, परवर दिगारा
दीवानगी की हद मैंने नोची
ये फ़ितूर मेरा लाया मुझको है तेरे करीब
ये फ़ितूर मेरा रहमत तेरी
ये फ़ितूर मेरा मैंने बदला रे मेरा नसीब
ये फ़ितूर मेरा चाहत तेरी
परवर दिगारा, परवर दिगारा

तेरे लिए - Tere Liye (Jubin Nautiyal, Sunidhi Chauhan, Fitoor)

$
0
0
Movie/Album: फ़ितूर (2016)
Music By: अमित त्रिवेदी
Lyrics By: स्वानंद किरकिरे
Performed By: जुबिन नौटियाल, सुनिधि चौहान

मैंने पूछा ये दिल से
मैं क्यों हूँ जहां में
एक धड़कन बोली तेरे लिये
मैंने यादें तराशी
और ख़्वाब बना दी
नयी दुनिया बसा दी तेरे लिये
तेरे लिये, तेरे लिए...

जो मैं कहता हूँ, जो सुनता हूँ
जो सहता हूँ, तेरे लिये
मैं गिरता हूँ, संभलता हूँ
फिर चलता हूँ, तेरे लिये

कोई दर्द हूँ गहरा
कोई अक्स हूँ पिसरा
मैं क्या हूँ बता दे, तेरे लिये
यादों का चेहरा
कोई ख़्वाब सुनहरा
मैं क्या हूँ बता दे, तेरे लिये
तेरे लिये, तेरे लिए...

मैं खोया-सा इक लम्हां हूँ
बस इस पल हूँ तेरे लिये
मैं आवारा बादल हूँ
बस इस पल हूँ तेरे लिये

मेरे हर मर्ज़ की तू ही दवा है
हुई है जो क़ुबूल वो दुआ है
ये उल्फ़त है या कोई नशा है
जिसे छूना चाहे तू वो धुआँ है
तेरे लिये, तेरे लिए...

पश्मीना - Pashmina (Amit Trivedi, Fitoor)

$
0
0
Movie/Album: फ़ितूर (2016)
Music By: अमित त्रिवेदी
Lyrics By: स्वानंद किरकिरे
Performed By: अमित त्रिवेदी

पश्मीना धागों के संग
कोई आज बुने ख़्वाब ऐसे कैसे
वादी में गूंजे कहीं नये साज़
ये रवाब ऐसे कैसे
पश्मीना धागों के संग
कलियों ने बदले अभी ये मिज़ाज
एहसास ऐसे कैसे
पलकों ने खोले अभी नये राज़
जज़्बात ऐसे कैसे
पश्मीना धागों के...

कच्ची हवा, कच्चा धुआँ घुल रहा
कच्चा-सा दिल लम्हें नये चुन रहा
कच्ची-सी धूप, कच्ची डगर फिसल रही
कोई खड़ा चुपके से कह रहा
मैं साया बनूँ, तेरे पीछे चलूँ, चलता रहूँ
पश्मीना धागों के...

शबनम के दो कतरे यूँ हीं टहल रहे
शाखों पे वो मोती-से खेल रहे
बेफिक्र से इक-दूजे में घुल रहे
जब हो जुदा, खयालों में मिल रहे
ख्यालों में यूँ, ये गुफ्तगू, चलती रहे
वादी में गूंजे...

होने दो बतियाँ - Hone Do Batiyaan (Nandini Srikar, Zeb Bangash, Fitoor)

$
0
0
Movie/Album: फ़ितूर (2016)
Music By: अमित त्रिवेदी
Lyrics By: स्वानंद किरकिरे
Performed By: नंदिनी श्रीकर, ज़ेब बंगाश

होने दो बतियाँ
कोने में दिल के प्यार पड़ा है
तन्हाँ-तन्हाँ दिलों की दिल से
होने दो बतियाँ, होने दो बातें
होने दो बतियाँ, होने दो बातें
होने दो बतियाँ, होने दो बतियाँ
सीने में छुपके धड़के दिल
तन्हाँ-तन्हाँ दिलों की दिल से
होने दो बतियाँ, होने दो बातें

रात के दर पे कब से खड़ी है
भीनी-भीनी सुबह
खोलो झरोखे फ़िज़ा है बेनूर
संग चले हैं, संग पले हैं
धूप छैय्याँ दोनों
सुनो बातों से बनती है बातें बोलो
होने दो बतियाँ...

मैं भी हूँ माटी, तू भी है माटी
तेरा मेरा क्या है
क्यों हैं खड़े हम, खुद से इतनी दूर
साँसों में तेरी, साँसों में मेरी
एक ही तो हवा है
मर जायेंगे हम
यूँ ना हमको छोड़ो
होने दो बतियाँ...

बीच बीच में - Beech Beech Mein (Arijit Singh, Shalmali Kholgade, Shefali Alvares, Jab Harry Met Sejal)

$
0
0
Movie/Album: जब हैरी मेट सेजल (2017)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: अरिजीत सिंह, शलमली खोल्गेड, शेफाली अल्वारेज़

अफसाना तेरा-मेरा चटकारे वाला
बीच-बीच में
सुर लग जाता है मेरा तुम्हारे वाला
बीच-बीच में
शोला-शोला साँसें भरी-भरी
आजा आ जलेंगे बारी-बारी
बदलेगा फिर ये स्टेटस
कँवारे वाला बीच-बीच में
अफसाना तेरा-मेरा...

है सफ़र में जमीं, चल रहा आसमां
दोनों की जो कहानी, हो के ना हो बयां
ओ बेगानी जगह पे नादानी, करें ना करें तो कहाँ
जल्दी में ये पल धीमे, क्यूँ हैं चलते यहाँ
मैं तुझे देखूँ, बाकी आधे में क्या है चालाकी
दिखला दे गुस्सा वो भी, करारे वाला बीच-बीच में

बीच में अरमाँ ऐसे जागे, निशाने नज़र ने दागे
कहे दिल की बढ़ जा आगे
कभी दूर दूर, कभी पास पास
कभी दूर पास के बीच-बीच
कभी दूर पास, कभी पास दूर
कभी साँस साँस के बीच-बीच
शोला शोला साँसें...

हसीनों का दीवाना - Haseeno Ka Deewana (Payal Dev, Raftaar, Kaabil)

$
0
0
Movie/Album: काबिल (2017)
Music By: राजेश रौशन
Lyrics By: कुमार
Performed By: पायल देव, रफ्तार

किसी को मेरा शौक है, किसी को मेरा है नशा
जवानी कहते है मुझे, है मेरे आशिक हर जगह
किसी को मेरी हसरतें, किसी की मैं हूँ दिलरुबा
मुझे पाने के वास्ते माँगे दुआ
सारा ज़माना, हसीनों का दीवाना
ज़माना कहे फिर क्यूँ
बुरा है दिल लगाना
सारा ज़माना, हसीनों का दीवाना...

लड़की एकदम राईट है
लड़की डाइनमाईट है
लड़की के चक्कर में डेली
गली-गली में फाइट है
थोड़ा हमें दो टाइम यारा
लव नहीं है क्राईम यारा
हर दिन मुझको बेटर लगे
तू लड़की है या वाईन यारा
अरे जनता को जवाब दो
कब पड़ोगी प्यार में
सारी दुनिया लगी हुई है
हम भी है कतार में
सारा ज़माना हसीनों का दीवाना
सारा ज़माना हसीनों का दीवाना
सारा ज़माना हसीनों का दीवाना

ये कौन कह रहा है, तू आज प्यार कर ले
जो कभी खत्म ना हो, वो ऐतबार कर ले
किसी को मेरा शौक है...

इश्क बुलावा - Ishq Bulava (Sanam Puri, Shipra Goyal, Hasee Toh Phasee)

$
0
0
Movie/Album: हँसी तो फँसी (2014)
Music By: विशाल-शेखर
Lyrics By: कुमार
Performed By: सनम पुरी, शिप्रा गोयल

इश्क बुलावा जाने कब आवे
इश्क बुलावा आवे जब आवे
मैं तां कोळ तेरे रहना
मैं तां कोळ तेरे रहना
मैं तां बैठां कोळ तेरे
तैनू तकदा रवां
बातों पे तेरी हँसदां रवां
पागल मैं खुद नू बनांदा रवां
तू हँसदी रवे, मैं हँसांदा रवा
तैनू तकदा रवां

अजीब रंगां दी तू है बणी
लगे अलग ही जहान दी
ये तां नज़रां-नज़रां दी गल वे
तू वी सुण ले ज़रा
मैं तां कोळ तेरे रहना
मैं तां कोळ तेरे रहना
मैं तां रहणां कोळ तेरे
तैनू तकदी रवां
नैना विच तेरे मैं वसदी रवां
पागल मैं खुद नू बनांदा रवां...
इश्क दुआवा जाणे...

मनचला - Manchala (Shafqat Amanat Ali Khan, Nupur Pant, Hasee Toh Phasee)

$
0
0
Movie/Album: हँसी तो फँसी (2014)
Music By: विशाल-शेखर
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: शफ़कत अमानत अली, नुपुर पंत

कभी गर्दिशों का मारा, कभी ख्वाहिशों से हारा
रूठे चाँद का है चकोर
ज़रा से भी समझौते से, ये परहेज रखता है क्यूँ
माने ना कभी कोई ज़ोर
दुनिया जहां की बन्दिशों की ये कहाँ परवाह करे
जब, खींचे तेरी डोर, खींचें तेरी डोर
मनचला, मन चला तेरी ओर
खामोशियों की सूरतों में
ढूँढे तेरा शोर, ढूँढे तेरा शोर
मनचला, मन चला तेरी ओर...

रूखी-सूखी दिल की है ज़मीं
जाने कहाँ गुम हुई नमी
मेरी उम्मीद है तेरी बारिशें
ये सहे कई बार प्यार के
तुझे हर बार हार के
सीखे फिर भी कभी नहीं साज़िशें
तेरे लिए आज खुद से ही भागे हैं
हिम्मत के टुकड़े बटोर
हो भागे ज़माने से छुप के दबे पाँव
जैसे कोई चोर, जैसे कोई चोर
मनचला मन चला...

तू ही तू - Tu Hi Tu (Neeti Mohan, Mohammed Irfan, Salman Khan, Kick)

$
0
0
Movie/Album: किक (2014)
Music By: हिमेश रेशम्मिया
Lyrics By: मयूर पुरी
Performed By: नीति मोहन, मोहम्मद इरफ़ान, सलमान खान

नीति मोहन
तू ही तू हर जगह आजकल क्यूँ है
रास्ते हर दफ़ा, सिर्फ़ तेरा पता
मुझसे पूछे भला क्यूँ है
एक पल प्यार का ज़िन्दगी से बड़ा
ऐसा मेरे खुदा क्यूँ है
तू ही तू हर जगह...

सूना-सूना मन का है कोना
सूना-सूना तेरे बिन होना
हर कहीं पर तू है, तू नहीं पर तू है
ओ बेखबर, तू है हर मोड़ पर
इतना तो बता, मौसमों की तरह
तू बदलता गया क्यूँ है
तू ही तू हर जगह...

तेरी-मेरी बाकी है कहानी
तेरी-मेरी आधी है कहानी
आ गई वो मोड़ पर, तू गया जो छोड़ कर
मेरे दिल को तोड़ कर, क्या मिल गया
पास हो तो बुरा, दूर हो तो बुरा
ऐसा मेरे खुदा क्यूँ है
तू ही तू हर जगह...

मोहम्मद इरफ़ान, सलमान खान
तू ही तू हर जगह आजकल क्यूँ है
रास्ते हर दफ़ा, सिर्फ़ तेरा पता
मुझसे पूछे भला क्यूँ है
ना मैं अपना रहा, ना किसी और का
ऐसा मेरे खुदा क्यूँ है
तू ही तू हर जगह...

धीमी-धीमी आँच पे जैसे
धीरे-धीरे जलता है दिल
ये बेक़रारी क्यूँ है, ये खुमारी क्यूँ है
आवारगी क्यूँ है, हर मोड़ पर
ना मैं अपना रहा...

हुआ नहीं पहले कभी ये
छुआ नहीं दिल को किसी ने
हर आरज़ू तू ही, चैन-ओ-सुकूँ तू ही
मैं तो कहूँ तू ही है ज़िन्दगी
ना मैं अपना रहा...

जैसे मेरा तू - Jaise Mera Tu (Arijit Singh, Priya Saraiya, Happy Ending)

$
0
0
Movie/Album: हैप्पी एंडिंग (2014)
Music By: सचिन-जिगर
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: अरिजीत सिंह, प्रिया सराइया

उलझी सी बातें दिल मुझसे भी बाँटे
तो मेहर मेहर मेहरबानी
खुद ही समझ के मुझे समझा दे
तो मेहर मेहर मेहरबानी
हो मेहरबानी, जो दिल दे ज़ुबानी
कह दे वो जो ना कभी कहा है
ऐसे तेरा मैं, जैसे मेरा तू
ऐसे तेरा मैं, जैसे मेरा तू

मिलते रहें जो ऐसे ही दोनों
लग ना जाये इश्क की नज़र
ऐ दिल फ़रेबी थम सा गया क्यूँ
ऐसी-वैसी बातें सोच कर
बस में ना मेरे, अब ये रहा है
तुझपे आ के दिल ये जो रुका है
ऐसे तेरा मैं...

फ़रियाद करती, फिर याद करती
सोचती हूँ तुमको बार-बार
ना चाहतें हैं, पर चाहते क्यूँ
तुमको यूँ ही मेरे आस-पास
कुछ भी नहीं है, कुछ फिर भी है
तुमसे मिल के दिल को ये लगा है
ऐसे तेरा मैं...

मौका - Mauka (Mahalakshmi Iyer, Gaurav Gupta, Rehan Khan, Aarakshan)

$
0
0
Movie/Album: आरक्षण (2011)
Music By: शंकर एहसान लॉय
Lyrics By: प्रसून जोशी
Performed By: गौरव गुप्ता, रेहान ख़ान, महालक्ष्मी अय्यर

ज़रा पंख खोलो फिर उड़ान देखना
ज़रा मौका तो दो फिर आसमान देखना

बराबर की लाइन तो खींचो ज़रा
फिर हिम्मत बड़ी या भगवान देखना
दे दे मौका दे दे
इक चानस तो दे दे मेरी जान तुम
मेरी जान तुम फिर उड़ान देखना...

गुज़रिया गुज़रिया गुज़रिया
चली लटक के हाँ दिखा दे दिखा दे हाँ
दिखा दे अदा चटक के
अरे मेरी गजक गजक
आजा गजक गजक करारी
लूट ले लूट ले लूट ले बस्ती सारी
दे दे मौका...

जिसका है बल्ला और है बॉल जिसकी
उसके ही नियम और हर बारी उसकी
हो ये खेल कब तक चलाओगे बोलो
उम्मीद का एक स्टेडियम तो खोलो
मौका तो दे दो भईया, मौका तो दे दो
उतरने तो दो फिर मैदान देखना
हो फड़फड़ाते हुए अरमान देखना
दे दे मौका...

कहीं कीर्ति मिलती नहाई हुई
पर्फ्यूम छिड़क कर के आई हुई
कहीं कोई थक कर निचोड़े पसीना
नहीं मिलती किस्मत की कमसिन हसीना
सबको दो शावर, फिर स्नान देखना
हाँ सोने के ज़ेवर क्या ख़ान देखना
दे दे मौका...

कौन सी डोर - Kaun Si Dor (Shreya Ghoshal, Pt.Channulal, Aarakshan)

$
0
0
Movie/Album: आरक्षण (2011)
Music By: शंकर एहसान लॉय
Lyrics By: प्रसून जोशी
Performed By: श्रेया घोषाल, पंडित चन्नूलाल

साँस अलबेली, साँस अलबेली
साँस अलबेली, साँस अलबेली
साँस अलबेली, साँस अलबेली
कौन सी डोर खींचे
कौन सी काटे रे, काटे रे
साँस अलबेली...

मन जंगल में आँधी हलचल पत्ते बिछड़न लागे
लहर लहर उत्पात नदी में ह्रदय ज्वार सा जागे
जीवन शोर आए और जाए, शास्वत बस सन्नाटे रे
कौन सी डोर खींचे...

बड़े जतन से फसल लगाए, चुन चुन बीज रचाये
बाँध टकटकी की रखवारी, दबी अंकुर मुस्काए
भाग्य चिरईया बड़ी निठुर है, कौन जो उसको डाँटे रे
कौन सी डोर खींचे...
Viewing all 3540 articles
Browse latest View live




Latest Images

<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>
<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596344.js" async> </script>