Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3535 articles
Browse latest View live

अच्छा लगता है - Achha Lagta Hai (Shreya Ghoshal, Mohit Chauhan, Aarakshan)

$
0
0
Movie/Album: आरक्षण (2011)
Music By: शंकर एहसान लॉय
Lyrics By: प्रसून जोशी
Performed By: श्रेया घोषाल, मोहित चौहान

झटक कर ज़ुल्फ़ जब तुम तौलिए से
बारिशें आज़ाद करती हो अच्छा लगता है
हिला कर होंठ जब भी हौले हौले
गुफ़्तगु को साज़ करती हो अच्छा लगता है
ओ खुशबू से बहलाओ ना
सीधे पॉइंट पे आओ ना
आँख में आँखे डाल के कह दो
ख़्वाबो में बहलाओ ना
जरा शॉर्ट में बतलाओ ना
सीधे पॉइंट पे आओ ना

अलग एहसास होता है, तुम्हारे पास होने का
सरकती सरसराहट की, नदी में रेशमी लम्हें भिगोने का
ओ हो हो ज़रा सा मोड़ कर गर्दन
जब अपनी ही अदा पे नाज़ करती हो अच्छा लगता है
ओ लफ़्ज़ों से बहलाओ ना
झूठी मूठी बहकाओ ना
हाथों को हाथों में ले के
वो तीन शब्द टपकाओ ना
जरा शॉर्ट में बतलाओ ना
सीधे पॉइंट पे आओ ना...

वो तेरे ध्यान की खुशबू, मैं सर तक ओढ़ लेता हूँ
भटकती साँस को तेरी गली में गुनगुनाने छोड़ देता हूँ
हो हो हो तुम अपनी खिड़कियों को खोल कर
जब भी नए आगाज़ करती हो अच्छा लगता है
हो गली गली भटकाओ ना
घड़ी घड़ी उलझाओ ना
सेंटी हो मैं जान गयी हूँ
ऐक्शन भी दिखलाओ ना
जरा शॉर्ट में बतलाओ ना
सीधे पॉइंट पे आओ ना...

टिंकू जिया - Tinku Jiya (Mamta Sharma, Javed Ali, Yamla Pagla Deewana)

$
0
0
Movie/Album: यमला पगला दीवाना (2011)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: अनु मलिक
Performed By: ममता शर्मा, जावेद अली

अरे ओ बावरी, दिलों की सांवरी
पल पल ना माने टिंकू जिया हाँ टिंकू जिया
इसक का मंजन घिसे है पिया
सर पे मस्ती चढ़ी मैं दीवाना हो गया
जवानी का महँगा ख़ज़ाना हो गया
काली आँखों से कितना हंगामा हो गया
जब-जब देखे तुझे टिंकू जिया, टिंकू जिया
इसक का इंजन जलाए जिया
पल पल ना माने...

टिंकू हमारा सिनेमा का दीवाना
ज़ोर-ज़ोर से गाये गाना, ज़ोर-ज़ोर से गाये गाना
ऐसी विलन जैसी बातें ना कर
बन जा हीरोईन धड़का दे जिया
जोबन पे डाला है ताला पिया
इसक का मंजन घिसे है पिया...

तीखी नजर और कातिल अदाएँ
साँझ डाले कुन्ने में बुलाये, साँझ डाले कुन्ने में बुलाये
कुन्ने में इक बार आ कर तो देख
चिल्ला के बोलेगी लव यू पिया
गप्पों की बांधे तू क्यूँ पुलिया
इसक का मंजन घिसे है पिया...

चमकी जवानी - Chamki Jawaani (Daler Mehandi, Mamta Sharma, Master Saleem, Yamla Pagla Deewana)

$
0
0
Movie/Album: यमला पगला दीवाना (2011)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: अनु मलिक
Performed By: दलेर मेहंदी, ममता शर्मा, मास्टर सलीम

खोली जो बोतल तूने यारा, ओये दिल पे बिजली कौंधी
दुनिया हमरे पीछे है और हम, तुझपे होली होली
अम्मा तेरी भैंस को ले जायेंगे पटना
और इसी भैंस के साथ होगी घटना

मेरी चमकी मस्त जवानी का है चर्चा सभी दुकानों में
देखे कई छिछोरे तुझसे, मैंने इन्हीं ठिकानो में
ओ तेरी चमकी जवानी का है चर्चा गली-गली दुकानों में
उठा के ले जायेंगे तुझे हम तान के पिस्तल कानों पे
तू क्या ले जायेगा मुझे, तू तो सड़ेगा जा के थानों में
हमरी धुन पे नाच ले चमकी, सरत लगी दीवानों में
हम चोर हैं पक्के ज़ुबानों के, मत छोड़ ये तीर कमानों से

ढाई किलो के हाथ की महिमा जाने दुनिया सारी
चुप्पी-चुप्पी आती है या दूँ मैं खर्चा पानी
मौकु समझ ना आये लल्लू तेरी टेढ़ी बातें
छेड़े और सताएँ तेरे बंडल फेंक इशारे
ठर्रे सी कर बात तू छमिया, ना कर बात मलाजी
हमरी धुन पे नाच ले...

छलका जाम आइए आपकी आँखों के नाम
होंठो के नाम, होंठो के नाम
चोर नज़र का पड़ा जो डाका दिल की चोरी हो गयी
पहले थी मैं शक्कर सी, अब नमक की बोरी हो गयी
तू तो लागे पान के जैसी हमरे मन को लुभाती
आँखे तेरी कत्थे जैसी बातें चूना लगाती
फ्री फण्ड में मिले ना बाबू, चख ले पान बनारसी
तू क्या ले जायेगा मुझे...

हम जैसे ना है ना ज़माने में
जा के मुँह धो के आ पहले नाले में
अरे इतना तू काहे अकड़ती है
मैं हूँ सर्दी सी जो हो जकड़ती है
तेरी बातें गरम मसाला है, जिसको तड़के में डाला है
तू दिल बस तू चुपके से नहीं अब तू पीटने वाला है
अच्छा बाबा मान गए हम, तुझसा ना है ज़माने में
हमरी धुन पे नाच ले चमकी धूम मची दीवानों में
तू ही ले जाएगा मुझे, मैं भी चलूँगी संग तेरे थानों में
हम चोर हैं पक्के ज़ुबानों...
मेरी चमकी मस्त जवानी का है...

मिट्टी दी खुशबू - Mitti Di Khushboo (Ayushmann Khurrana)

$
0
0
Movie/Album: मिट्टी दी खुशबू (2014)
Music By: रोचक कोहली
Lyrics By: रोचक कोहली, गुरप्रीत, सैनी, गौतम गोविंद शर्मा
Performed By: आयुष्मान खुराना

जदों अंबरा बरसया पाणी
मिट्टी दी खुशबू, मिट्टी दी खुशबू
मिट्टी दी खुशबू आई
अंबरा बरसया पाणी
चलिए चल मुड़िये सजणा, चल मुड़िये बंदेया
चल मुड़िये उस राह
जित्थे वसदी, जित्थे वसदी
जित्थे वसदी ख़ुदाई
जदों अंबरा बरसया...

जहाँ जद कोळ सी, ना कदर ना मोल सी
छड्ड आए अपने ही वेड़े
मुलक़ पराये ने, घरां दे किराये ने
हो ले अपने सी जेड़े
हो कल्ला लबदां फिरा दिन-रात
लबदां फिरां तेरा साथ
साईंया करा दे मुलाकात
जित्थे वसदी...

जदों मेरे शहर नू, जांदे देखा गैर नू
जान्दियाँ सी मेरी वी सदा वां
बैठा किन्नी दूर मैं, हो के मजबूर मैं
रब्बा तेरी किद्दा दी सज़ावां
इक सुण लै आवाज़
इक पूरी कर दे मेरी आस
इक मन जा अरदास
ओत्थों ना मुड़ के, ओत्थों ना मुड़ के
ओत्थों ना मुड़ के बुलाईं
जदों अंबरा बरसया...

चार कदम - Chaar Kadam (Shaan, Shreya Ghoshal, PK)

$
0
0
Movie/Album: पीके (2014)
Music By: शांतनू मोइत्रा
Lyrics By: स्वानंद किरकिरे
Performed By: शान, श्रेया घोषाल

बिन पूछे मेरा नाम और पता
रस्मों को रख के परे
चार कदम, बस चार कदम
चल दो ना साथ मेरे
बिन कुछ कहे, बिन कुछ सुने
हाथों में हाथ लिए
चार कदम, बस चार कदम
चल दो ना साथ मेरे
बिन कुछ कहे...

राहों में तुमको जो धूप सताए
छाँव बिछा देंगे हम
अंधेरे डराएँ, तो जा के फ़लक पे
चाँद सजा देंगे हम
छाए उदासी, लतीफ़ें सुना कर
तुझको हँसा देंगे हम
हँसते हँसाते यूँ ही गुनगुनाते
चल देंगे चार कदम

तुमसा मिले जो कोई रहगुज़र
दुनिया से कौन डरे
चार कदम क्या सारी उमर
चल दूँगी साथ तेरे
बिन कुछ कहे...

तेरे हो के रहेंगे - Tere Hoke Rahenge (Arijit Singh, Shweta Pandit, Raja Natwarlal)

$
0
0
Movie/Album: राजा नटवरलाल (2014)
Music By: युवान शंकर राजा
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: अरिजीत सिंह, श्वेता पंडित

कल थे मिले, फिर क्यूँ लगे ऐसे
तुमसे मिले अरसा हुआ जैसे
अब तू बता, जो हो पता
तेरे बिना लम्हां-लम्हां जीयेंगे कैसे
तेरी बाहों का घेरा
बड़ा महफ़ूज लगे है
बड़ी बेखौफ़ जगह है ये
इनमें ही रहना चाहें तेरी पनाहें
जब तक है जीना चाहेंगे
ओओ ओओ तेरे हो के रहेंगे
ओओ ओओ दिल ज़िद पे अड़ा है
ओओ ओओ तेरे हो के रहेंगे
ओओ ओओ तेरा शौक चढ़ा है

आँखों में सपनों को रख ले मेरे
इनको ना जग तोड़ दे
फिर मेरी किस्मत को जैसे हो दिल
वैसा ही तू मोड़ दे
तू ही तो है हौंसला, चाहत का तू है सिला
जीते जी ना जी सकें
कहीं अब जो तू ना मिला
ओओ ओओ तेरे हो के रहेंगे...

जुम्मे की रात - Jumme Ki Raat (Mika Singh, Palak Muchhal, Kick)

$
0
0
Movie/Album: किक (2014)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: कुमार, शब्बीर अहमद
Performed By: मिका सिंह, पलक मुछाल

अरे जुम्मे की रात है
जुम्मे की रात है, चुम्मे की बात है
अल्लाह बचाए मुझे तेरे वार से
जाने क्या होना है, जाने क्या खोना है
तेरी जवानी तो जादू है टोना है
जलवों में आंधी है, आंधी में तूफ़ां है
कर दे ना मुझको तबाह
सारी की सारी है तू गोलाबारी
के मुश्किल है खुद को बचाना
मार ही ना डाले, मेरी जां निकाले
उफ अल्लाह बचाए मुझे हाए तेरे प्यार से
अरे जुम्मे की रात है...

माना तुझमें गज़ब का नशा है
तुझपे कोई भी होगा फिदा
लेकिन ना खेल दिल से मेरे
मैं तो दिल से भी हूँ सरफिरा
इक मैं बात कहूँ, दो पल साथ रहूँ
फिर मैं अगले ही पल हूँ हवा
किया जो कुछ भी कहीं
मुझे कुछ याद नहीं
करूँ मैं क्या यह मुझे तू बता
सारी की सारी है तू...

जानूँ तेरी मैं बेईमानियाँ
चाहे कर ले तू शैतानियाँ
ज़िद्द पे अड़ जाऊँगी आज मैं
अब करूँगी मैं मनमानियाँ
नज़रें तुझपे मेरी, ले लूँ मैं जान तेरी
पीछा ना छोडूँ तेरा मैं यहाँ
प्यार में दूँगी सज़ा
मुझसे बच के तू दिखा
आज तू जाने वाला है कहाँ
सारी की सारी है तू...

हैंगओवर - Hangover (Salman Khan, Shreya Ghoshal, Meet Bros Anjaan, Kick)

$
0
0
Movie/Album: किक (2014)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: मयूर पुरी
Performed By: सलमान खान, श्रेया घोषाल, मीत ब्रोज़ अनजान

जाने कब होठों पे दिल ने रख दी दिल की बातें
समझा नहीं ये दिल, इसको हम तो रहे समझाते
मैंने देखा तुझे भुला के
हर इक तरकीब लगा के
हर नुस्खे को आज़मा के
पर दिल से कभी ना उतरे...
हैंगओवर, तेरी यादों का
हैंगओवर, तेरी बातों का

जाने कब मेरी नींद उड़ी, सोई-सोई रातों में
जाने कब मेरा हाथ गया, सोणेया तेरे हाथों में
चल पड़ते तेरी ओर मैं जब भी कदम उठाती हूँ
जाऊँ तुझ से दूर-दूर तो पास तेरे आ जाती हूँ
मैंने देखा तुझे भुला के...

एक जगह पे कभी रूका नहीं
एक जगह पे कभी टिका नहीं
जैसा मैंने चाहा मुझे, वैसा कोई दिखा नहीं
पर जब से देखा तुझे जो हुआ नहीं वो होने लगा
दिल मेरा मुझे जगा के फिर सीने में सोने लगा
मेरी फितरत बदल रही है, जैसे बरकत कोई हुई है
बस अब तो दुआ यही है, कि दिल सी कभी ना उतरे
हैंगओवर तेरी यादों का...

लकी तू लकी मी - Lucky Tu Lucky Me (Benny Dayal, Anushka Manchanda, Varun Dhawan, Humpty Sharma Ki Dulhania)

$
0
0
Movie/Album: हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया (2014)
Music By: सचिन-जिगर
Lyrics By: शशांक खेतान
Performed By: बेनी दयाल, अनुष्का मंचंदा, वरुण धवन

बचकानियाँ थोड़ी-थोड़ी आज होंगी ज़रा बच के दिखा
मनमानियाँ तेरी भी नहीं चलेंगी चाहे होजा तू ख़फा
जाना है तो जा, तुझे भी है पता
कि सारी रात होंगी छेड़कानियाँ
बंदा मैं बैचलर तू कन्या कँवारी
आजा हो जायें थोड़ा लकी तू लकी मी
हाथों में हाथ की है बात पुरानी
आजा हो जायें थोड़ा लकी तू लकी मी
आज रात, आज रात
लकी तू लकी मी

(वरूण धवन)
कमिटमेंट के नाम पे तू रोज़ करे वार
तेरे आगे-पीछे घूमू बनके ड्राइवर इन माइ कार
काॅलेज का हीरो था मैं, था मैं सुपरस्टार
बेबी पड़ गया मुझपे भारी तेरा प्यार, प्यार, प्यार
ब्रेक-अप हुआ तो मैं डेढ़ घंटे रोया
फिर पहली बार रात को मैं चैन से सोया
बैड पे लेटे-लेटे जल गयी लाइट
सोचा मैं हूँ माचो मैन सो लेट्स गेट लकी टुनाइट
तेरा लक लक लक आज नइयो चलना

सारे ज़माने में लाखों दीवानों ने
रोकी राहें मेरी बड़ी ही उम्मीद से
दिलों की बेईमानी, सीने में अन्जानी
मौकों पे धोखे दिये मैनें भी करीब से
ना मैं रोकूँ, ना-ना मैं टोकूँ
ना-ना मैं तेरी इन चालों पे फिदा
आ सीखा दूँ, आ-आ दिखा दूँ
ना-ना, ना भूलेगी तू मेरी ये अदा
बंदा मैं बैचलर...

गलत बात है - Galat Baat Hai (Javed Ali, Neeti Mohan, Main Tera Hero)

$
0
0
Movie/Album: मैं तेरा हीरो (2014)
Music By: साजिद-वाजिद
Lyrics By: कुमार
Performed By: जावेद अली, नीति मोहन

ओ मेरी जाँ तेरा यूँ मुसकुराना, तो गलत बात है
ओ अपने आशिक को संकट में लाना, तो गलत बात है
जब मैं तुझसे मिला वन नाइन का था
दिन याद है मुझे वैलेंटाइन का था
दिल में आ के यूँ फिर दिल से जाना, तो गलत बात है
हो मेरी जाँ तेरा...

छू कर दिल को छू हो जाना, आदत है तेरी बुरी
हाए छुप के दिखना, दिख के छुपना
आफत है देखो बड़ी
धीरे-धीरे चढ़े जो है इश्क वही
जल्दी-जल्दी में लेना है रिस्क नहीं
छोटे कपड़े पहन के यूँ नचना, तो गलत बात है
हो खोटे नैनों से हमको यूँ तकना, तो गलत बात है

थोड़ी-थोड़ी सी तेरे संग, मैं भी फिसलने लगी
हो थोड़ी-थोड़ी तुझसे लिपटकर, मैं भी सँभलने लगी
थोड़ा खुद को कुड़ियों सँभालो ज़रा
यूँ खुलेआम हमको पटाना है बुरा
तुम करो तो सही हम करें तो, क्यूँ गलत बात है
हो प्यार में कौन जाने सही क्या, क्या गलत बात है
जब मैं तुझसे मिला वन नाइन का था
दिन याद है मुझे वैलेंटाइन का था
यूँ पुराने लवर को सताना तो गलत बात है
हो मेरी जाँ तेरा...

तू मेरी - Tu Meri (Vishal Dadlani, Bang Bang)

$
0
0
Movie/Album: बैंग बैंग (2014)
Music By: विशाल-शेखर
Lyrics By: विशाल ददलानी
Performed By: विशाल ददलानी

ऐसी क्या चली हवा, के ले गई
मेरी साँसों को मुझसे दूर, तेरे पास
और मुझे हुआ एहसास
तू तू तू तू मेरी री री
मैं तेरा रा होने लगा
मैं मैं मैं मैं तेरा रा रा
तू मेरी री होने लगी
कैसे ये हुआ मगर, ना है मुझे
ना तुझको कोई खबर
पर ये दिल अब से है कहने लगा
तू तू तू तू मेरी...
ना जानूँ मैं ना जाने तू हूआ ये जादू कैसे
जो मेरा था वो खो गया, जो तेरा मिल गया हो जैसे
इस दिल ने जब जाना के बस तू
तू तू तू तू मेरी...

यूँ कभी, यूँ कभी लगा है जैसे
हाँ यही, बस यही समां है जिसमें
ज़िन्दगी, ज़िन्दगी है जीनी ऐसे
एक पल, एक पल हो बाकी ऐसे
अजनबी जहाँ आ के लग जाये गले
जैसे तू चले और दुनिया तेरे संग चले
जैसे रात चुप के से तेरे कानों में कहे
के अब तो जाने क्यूँ, जाने क्यूँ, जाने क्यूँ
तू तू तू तू मेरी...

पलट - Palat (Arijit Singh, Main Tera Hero)

$
0
0
Movie/Album: मैं तेरा हीरो (2014)
Music By: साजिद-वाजिद
Lyrics By: कुमार
Performed By: अरिजीत सिंह

देखा है तुझको जबसे, हाए मैं तो हिल गया
लगता है मेरे सीने से दिल निकल गया
मम्मी से क्या डैडी से भी मिलाऊँगा तुझे
अरे जो भी मैं कहूँ तुझे लगता है क्यूँ गलत
पलट
तेरा ध्यान किधर है, ये तेरा हीरो इधर है
तेरा ध्यान किधर है, ये तेरा हीरो इधर है
तेरा ध्यान किधर है, ये तेरा हीरो इधर है
तो पलट
तुझे इतनी भी खबर है कि तेरा हीरो इधर है
तेरा ध्यान किधर है...

अरे आ, कहीं काॅफी पिलाऊँ तुझे मैं
हाँ या कोई पिक्चर दिखाऊँ तुझे मैं
चल, ले चलूँ तुझको ऐसी जगह
ओ मेरी जान-ए-जाँ
जहाँ हमको नहीं, हो किसी की खबर
जहाँ लागे लगे, ना किसी नज़र
अरे जो भी मैं कहूँ तुझे लगता है क्यूँ गलत
पलट
तेरा ध्यान किधर है...

हो कहता है क्यूँ मुझसे ज़माना
अरे हाँ नहीं आसान है तुझको पाना
आ तेरे नखरे उठाऊँ सनम
मुझको तेरी कसम
टाँग दूँ चाँद को, तेरी खिड़की पे मैं
टाँक दूँ जान को, तेरी कुर्ती में मैं
अरे जो भी मैं कहूँ तुझे लगता है क्यूँ गलत
अरे पलट
तेरा ध्यान किधर है...

आज फिर - Aaj Phir (Arijit Singh, Sameera Koppikar, Hate Story 2)

$
0
0
Movie/Album: हेट स्टोरी 2 (2014)
Music By: आर्को प्रावो मुखर्जी
Lyrics By: आर्को प्रावो मुखर्जी, अज़ीज़ कैसी
Performed By: अरिजीत सिंह, समीरा कोपिकर

आज फिर तुमपे प्यार आया है
बेहद और बेशुमार आया है
आज फिर तुमपे प्यार आया है
बेहद और बेशुमार आया है

टूटे तो टूटे तेरी बाहों में ऐसे
जैसे शाखों से पत्ते बेहया
बिखरे तुझ ही से और सिमटे तुझी में
तू ही मेरा सब ले गया
ना फिकर, ना शरम, ना लिहाज़
एक बार आया
फिर ज़र्रे-ज़र्रे में दीदार आया है
बेहद और बेशुमार आया है
आज फिर तुमपे...

तू ही मेरी आवारगी
तू ही दुआ, हर शाम की
तू खामखाँ, तू लाज़मी
तू ही रज़ा, तू ही कमी
और तू ही वो, फिराक है जिसको
है सिलसिलों ने मेरे पास लाया
होठों पे तेरे इज़हार आया है
बेहद और बेशुमार आया है
आज फिर तुमपे...

गज़ब का है ये दिन - Gazab Ka Hai Ye Din (Arijit Singh, Amaal Malik, Sanam Re)

$
0
0
Movie/Album: सनम रे (2016)
Music By: अमाल मलिक
Lyrics By: मनोज मुन्तशिर
Performed By: अरिजीत सिंह, अमाल मलिक

चल पड़े हैं हम ऐसी राह पे
बेफिकर हुये के अब जाना कहाँ
लापता हुये सारे रास्ते
ढूंढेगा हमें ये ज़माना कहाँ
ये समां है कैसा, मुस्कुराने जैसा
धीमी बारिशें हैं हर जगह
ये नशा है कैसा, डूब जाने जैसा
जागी ख्वाहिशें हैं हर जगह
गज़ब का है ये दिन, गज़ब का है ये दिन
गज़ब का है ये दिन, देखो ज़रा
गज़ब का है ये दिन...

पानी हूँ पानी मैं, बहने दो मुझे
जैसा हूँ वैसा ही रहने दो मुझे
दुनिया की बंदिशों से, मेरा नाता है कहाँ
रुकना ठहरना मुझको आता है कहाँ
ये समां है कैसा...

नीली है क्यों ज़मीं, नीला है क्यों समां
लगता है घास पर, सोया आसमाँ
ये मस्तियाँ मेरी, मनमानियाँ मेरी
लो मिल गयी मुझे, आज़ादियाँ मेरी
ये समां है कैसा...

क्या तुझे अब ये दिल - Kya Tujhe Ab Ye Dil (Falak Shabir, Sanam Re)

$
0
0
Movie/Album: सनम रे (2016)
Music By: अमाल मलिक
Lyrics By: मनोज मुन्तशिर
Performed By: फ़लक शबीर

क्या तुझे अब ये दिल बताये
तुझपे कितना मुझे प्यार आये
आँसुओं से लिख दूँ मैं तुझको
कोई मेरे बिन पढ़ ही ना पाये
यूँ रहूँ चुप, कुछ भी ना बोलूँ
बरसों लम्बी नींदें सो लूँ
जिन आँखों में तू रहता है
सदियों तक वो आँखें ना खोलूँ
मेरे अंदर खुद को भर दे
मुझको मुझसे खाली कर दे

जिस शाम तू ना मिले
वो शाम ढलती नहीं
आदत-सी तू बन गयी है
आदत बदलती नहीं
क्या तुझे अब ये दिल बताये
तेरे बिना क्यों साँस न आये
आँसुओं से लिख...

हाथों से गिरने लगी
हर आरज़ू हर दुआ
सजदे से मैं उठ गया
जिस पल तू मेरा हुआ
क्या तुझे अब ये दिल बताये
क्यूँ तेरी बाहों में ही चैन आये
आंसुओं से लिख...

हुआ है आज पहली बार - Hua Hai Aaj Pehli Baar (Palak Muchhal, Armaan Malik, Sanam Re)

$
0
0
Movie/Album: सनम रे (2016)
Music By: अमाल मलिक
Lyrics By: मनोज यादव
Performed By: पलक मुछाल, अरमान मलिक

हुआ है आज पहली बार
जो ऐसे मुस्कुराया हूँ
तुम्हें देखा तो जाना ये
के क्यों दुनिया में आया हूँ
ये जाँ लेकर के जाँ मेरी
तुम्हें जीने मैं आया हूँ
मैं तुमसे इश्क़ करने की
इजाज़त रब से लाया हूँ

ज़मीं से आसमाँ तक हम, ढूँढ आये जहां सारा
बना पाया नहीं अब तक, ख़ुदा तुमसे कोई प्यारा
बातों में तेरी है बदमाशियाँ
सब बेवजह की हैं तारीफियाँ
मैं लिख दूँ आसमाँ पर ये, के पढ़ लेगा जहां सारा
हुआ ना होगा अब कोई, यहाँ हम दो-सा दोबारा
मैं दुनिया भर की तारीफें, तेरे सजदे में लाया हूँ
मैं तुमसे इश्क़ करने की...

तू है जो रूबरू मेरे, बड़ा महफूज़ रहता हूँ
तेरे मिलने का शुकराना, ख़ुदा से रोज़ करता हूँ
हमको पता है ये नादानियाँ है
आवारा दिल की है आवारियाँ
ये दिल पागल बना बैठा, इसे अब तू ही समझा दे
दिखे तुझमें मेरी दुनिया, मेरी दुनिया तू बन जा रे
हूँ खुशकिस्मत जो किस्मत से, तुम्हें ऐसे मैं पाया हूँ
मैं तुमसे इश्क़...

आँखें मिलायेंगे डर से - Aankhein Milayenge Darr Se (Neha Bhasin, Mohan Kannan, Neerja)

$
0
0
Movie/Album: नीरजा (2016)
Music By: विशाल खुराना
Lyrics By: प्रसून जोशी
Performed By: नेहा भसीन, मोहन कन्नन

आँखें मिलायेंगे डर से
गुज़रेंगे मुश्किलों के मोहल्ले से
निकले हैं जूनून ले के घर से
आँखें मिलायेंगे डर से

टपके नज़र से बेख़ौफ़ बारिश
कुछ फैसलों का मौसम है आया
साँसों ने मुझको जीने का मतलब समझाया
धज्जी-धज्जी रात उड़ गयी
रोशन-रोशन सुबह हो गयी
डर तेरी ऐसी कम तैसी, ऐसी कम तैसी कम
डर तेरा टाइम ख़तम

Let's get this straight buddy,
Darr is a nobody
A-aukat, Him-himmat
Open eyes no shut
डर से बोलो चल हट, चल हट
आँखें मिलायेंगे...

ऐसा क्यूँ माँ - Aisa Kyun Maa (Sunidhi Chauhan, Neerja)

$
0
0
Movie/Album: नीरजा (2016)
Music By: विशाल खुराना
Lyrics By: प्रसून जोशी
Performed By: सुनिधि चौहान

ऊँगली पकड़ के फिर से सिखा दे
गोदी उठा लेना माँ
आँचल से मेरी मुँह पोंछ देना
मैला-सा लागे जहां
आँखें दिखाए मुझे जब ज़िन्दगी
याद मुझे आती है तेरे गुस्से की
डाँटा भी तो तूने मुझे फूलों की तरह
क्यूँ नहीं माँ सारी दुनिया तेरी तरह

माथा गरम है सुबह से मेरा
रख दे हथेली ना माँ
तूने कुछ खाया, देर से क्यूँ आई
कोई ना पूछे यहाँ

हीरा कहा, कभी नगीना कहा
मुझे क्यूँ ऐसे पाला था माँ
तेरी नज़र से मुझे देखे ना जहां
दुनिया को तो डाँटेगी ना, डाँटेगी ना माँ

मुझको शिकायत करनी है सबकी
मुझको सताते हैं माँ
अब तू छुपा ले, पास बुला ले
मन है अकेला यहाँ

गहरा इश्क़ - Gehra Ishq (Shekhar Ravjiani, Neerja)

$
0
0
Movie/Album: नीरजा (2016)
Music By: विशाल खुराना
Lyrics By: प्रसून जोशी
Performed By: शेखर रव्जियानी

धीमी-धीमी हवा तेरी
उड़ने लगी हस्ती मेरी
खुशबू खुशबा महका इश्क़
डूबा डूबका गहरा इश्क़

इन ख्यालों को ओढ़ लूँ मैं
खुद को यादों से जोड़ लूँ मैं
खुशबू खुशबा महका इश्क़
डूबा डूबका गहरा इश्क़

तेरे दरिया में नीला हो जाऊँ
तेरी बारिश में गीला हो जाऊँ
तू ही बंदिश मेरी, तू ही धुन मेरी
तू ही सरगम मेरी, तू गुज़ारिश है
तू ही बंदिश मेरी, धुन मेरी, सरगम मेरी
तू गुज़ारिश मेरी, ख्वाहिश मेरी, हमदम मेरी
ओ खुशबू खुशबा...

जीते हैं चल - Jeete Hain Chal (Kavita Seth, Neerja)

$
0
0
Movie/Album: नीरजा (2016)
Music By: विशाल खुराना
Lyrics By: प्रसून जोशी
Performed By: कविता सेठ

कहता ये पल, खुद से निकल, जीते हैं चल
ग़म मुसाफ़िर था जाने दे, धूप आँगन में आने दे
जीते हैं चल, जीते हैं चल, जीते हैं चल

तलवों के नीचे है ठंडी-सी एक धरती
कहती है आजा दौड़ेंगे
यादों के बक्सों में ज़िन्दा-सी खुशबू है
कहती है सब पीछे छोड़ेंगे
उँगलियों से कल की रेत बहने दे
आज और अभी में खुद को रहने दे
कहता ये पल, खुद से निकल
जीते हैं चल, जीते हैं चल, जीते हैं चल
एक टुकड़ा हसीं चख ले
इक डली ज़िन्दगी रख ले
जीते हैं चल, जीते हैं चल, जीते हैं चल

हिचकी रुक जाने दे, सिसकी थम जाने दे
इस पल की ये गुज़ारिश है
मरना क्यों जी लेना, बूंदों को पी लेना
तेरे ही सपनों की बारिश है
पानियों को रस्ते तू बनाने दे
रोशनी के पीछे खुद को जाने दे
कहता ये पल...
Viewing all 3535 articles
Browse latest View live




Latest Images