Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3529 articles
Browse latest View live

जब कोई ख्वाब - Jab Koi Khwab (Asha Bhosle, Ahista Ahista)

$
0
0
Movie/Album: आहिस्ता आहिस्ता (1981)
Music By: खय्याम
Lyrics By: निदा फाज़ली
Performed By: आशा भोंसले

जब कोई ख्वाब चमकता है हकीकत बन के
कोई किस्मत से चला आता है किस्मत बन के
जब कोई ख्वाब...

जब किसी माँग में सिंदूर भरा जाता है
आसमाँ अपनी बुलंदी से उतर आता है
एक हो जाते हैं दो नाम मोहब्बत बन के
कोई किस्मत से...

आज की रात है घूँघट में लजाने वाली
चूड़ियों वाली तमन्नाएँ जगाने वाली
ये हसीं रात मिली है तुझे चाहत बन के
कोई किस्मत से...

कभी किसी को मुकम्मल - Kabhi Kisi Ko Mukammal (Bhupinder Singh, Asha Bhosle, Ahista Ahista)

$
0
0
Movie/Album: आहिस्ता आहिस्ता (1981)
Music By: खय्याम
Lyrics By: निदा फाज़ली
Performed By: भूपिंदर सिंह, आशा भोंसले

कभी किसी को मुकम्मल जहां नहीं मिलता
कहीं ज़मीं तो कहीं आसमाँ नहीं मिलता
कभी किसी को मुकम्मल...

जिसे भी देखिए वो अपने आप में गुम है
ज़ुबाँ मिली है मगर हमज़ुबाँ नहीं मिलता
कभी किसी को मुकम्मल...

बुझा सका है भला कौन वक़्त के शोले
ये ऐसी आग है जिसमें धुआँ नहीं मिलता
कभी किसी को मुकम्मल...

तेरे जहान में ऐसा नहीं के प्यार ना हो
जहाँ उम्मीद हो इसकी वहाँ नहीं मिलता
कभी किसी को मुकम्मल...

प्यार की मंज़िल - Pyar Ki Manzil (Md.Rafi, Ziddi)

$
0
0
Movie/Album: ज़िद्दी (1964)
Music By: एस.डी.बर्मन
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: मोहम्मद रफ़ी

प्यार की मंज़िल मस्त सफ़र
तुम हो हसीं हम हैं जवाँ
सामने तुम हो फिर भी हमें
होश नहीं हम हैं कहाँ
प्यार की मंज़िल...

यूँ ही सताऊँगा दिन और रात
जब तक न दोगी तुम हाथों में हाथ
ये ज़िद भी है कितनी हमको देखना है
प्यार की मंज़िल...

दम से हमारे है तुम पर बहार
एहसान मानो जी किया तुमसे प्यार
जलवे तो लाखों हैं कौन पूछता है
प्यार की मंज़िल...

मानो या न मानो जी तुम हो हसीं
अजी दिल की बातों का कर लो यक़ीं
मेरे दिल को तेरे दिल से प्यार हो गया है
प्यार की मंज़िल...

तेरी सूरत से नहीं मिलती - Teri Surat Se Nahin Milti (Md.Rafi, Ziddi)

$
0
0
Movie/Album: ज़िद्दी (1964)
Music By: एस.डी.बर्मन
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: मोहम्मद रफ़ी

तेरी सूरत से नहीं मिलती किसी की सूरत
हम जहां में तेरी तस्वीर लिए फिरते हैं
तेरी सूरत से नहीं मिलती...

ख़ूब चेहरा है तेरा दोनों जहां हैं पागल
सामने तेरे है फीका वो हसीं ताजमहल
तेरी ज़ुल्फ़ों ने सनम दिल मेरा बाँध लिया
तूने ऐ जान-ए-सितम प्यार का जाम दिया
ज़ुल्फ़ की हम जवाँ ज़ंजीर लिए फिरते हैं
तेरी सूरत से नहीं मिलती...

ये तो दुनिया है यहाँ एक नहीं लाख हसीं
जो अदा देखी है तुझमें, वो किसी में भी नहीं
सामना तेरा जब होगा तो क़यामत भी होगी
आँख जब तुझसे मिलेगी तो मोहब्बत भी होगी
प्यार की हम अजब तासीर लिए फिरते हैं
तेरी सूरत से नहीं मिलती...

चाँदनी रात भी ज़ालिम तेरी परछाई है
और सूरज ने तेरे गालों से चमक पाई है
गर तुझे देख ले कश्मीर तो शरमा जाए
और फ़रिश्ता जो अगर देख ले ललचा जाए
हम नए रंग की इक हीर लिए फिरते हैं
तेरी सूरत से नहीं मिलती...

यही है वो साँझ और सवेरा - Yehi Hai Woh Sanjh Aur Savera (Md.Rafi, Asha Bhosle, Sanjh Aur Savera)

$
0
0
Movie/Album: साँझ और सवेरा (1964)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: मोहम्मद रफ़ी, आशा भोंसले

यही है वो साँझ और सवेरा
यही है वो साँझ और सवेरा
जिसके लिए तड़पे हम सारा जीवन भर
यही है वो साँझ और सवेरा...

जनम-जनम से अँधेरा था मेरी राहों में
ये बात कब थी भला मदभरी फ़िज़ाओं में
सबा बहार के डोले में तुमको लाई है
के आज सारी ख़ुदाई है मेरी बाँहों में
चला गया ग़म का वो अन्धेरा
मिलन हुआ प्यार का सुनहरा
जिसके लिए तड़पे...

तुम्हीं छुपे थे मेरी ज़िन्दगी के दर्पण में
तुम्हारा प्यार समेटा है अपने दामन में
जले हैं प्यार के दीपक बना धुआँ काजल
खिले हैं फूल तमन्ना के दिल के आँगन में
मिला मुझे साथ संग तेरा
चमक उठा अब नसीब तेरा
जिसके लिए तड़पे...

मेरी पलक तुम्हारी पलक का साया है
ज़बान-ए-दिल पे तुम्हारा ही नाम आया है
निसार ऐसी ख़ुशी पर हमारी सारी उमर
के हमने चाँद को अपने गले लगाया है
तुमने रंग प्यार का भरा गहरा
निखर गया आसमाँ का चेहरा
जिसके लिए तड़पे...

अजहुँ ना आए बालमा - Ajhun Na Aye Balma (Md.Rafi, Suman Kalyanpur, Sanjh Aur Savera)

$
0
0
Movie/Album: साँझ और सवेरा (1964)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: मोहम्मद रफ़ी, सुमन कल्याणपुर

अजहुँ ना आए बालमा, सावन बीता जाए
हाय रे सावन बीता जाए
अजहुँ ना आए बालमा...

नींद भी अँखियन द्वार न आए
तोसे मिलन की आस भी जाए
आई बहार खिले फुलवा
मोरे सपने कौन सजाए
अजहुँ ना आए बालमा...

चांद को बदरा गरवा लगाए
और भी मोरा मन ललचाए
यार हसीन गले लग जा
मोरी उमर गुजरती जाए
अजहुँ ना आए बालमा...

तक़दीर कहाँ ले जाएगी - Taqdeer Kahan Le Jayegi (Md.Rafi, Sanjh Aur Savera)

$
0
0
Movie/Album:साँझ और सवेरा (1964)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: शैलेंद्र
Performed By: मोहम्मद रफ़ी

तक़दीर कहाँ ले जाएगी मालूम नहीं
लेकिन है यक़ीं आएगी मंज़िल, आएगी मंज़िल
तक़दीर कहाँ ले जाएगी...

पैरों की थकन कहती है ठहर
मुश्किल है डगर लम्बा है सफ़र
पर दिल कहता है गर्दिश भी
आख़िर तो कहीं पहुँचाएगी
लेकिन है यक़ीं...

हैरत से न तुम देखो मुझको
और हाल भी मेरा मत पूछो
अब मेरी तबियत बातों से
कुछ भी न बहलने पाएगी
लेकिन है यक़ीं...

ज़िन्दगी मुझको दिखा - Zindagi Mujhko Dikha (Md.Rafi, Sanjh Aur Savera)

$
0
0
Movie/Album: साँझ और सवेरा (1964)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: मोहम्मद रफ़ी

ज़िन्दगी मुझको दिखा दे रास्ता
तुझको मेरी हसरतों का वास्ता
ज़िन्दगी मुझको दिखा...

बोझ ग़म का है चला जाता नहीं
बेकसी का दुःख सहा जाता नहीं
सारा आलम अजनबी है क्या करूँ
उलझनों में कुछ नज़र आता नहीं
ओ ज़िन्दगी मुझको दिखा...

मैं कहीं थम जाऊँ ये आदत नहीं
हाथ फैलाना मेरी फ़ितरत नहीं
जब चला हूँ मैं तो मंज़िल पाऊँगा
मैं नहीं या फिर मेरी क़िस्मत नहीं
ओ ज़िन्दगी मुझको दिखा...

शाम-ए-ग़म की कसम - Shaam-e-Gham Ki Kasam (Talat Mehmood, Footpath)

$
0
0
Movie/Album: फुटपाथ (1953)
Music By: खय्याम
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: तलत महमूद

शाम-ए-ग़म की कसम
आज ग़मगीं हैं हम
आ भी जा, आ भी जा, आज मेरे सनम
शाम-ए-ग़म की कसम

दिल परेशान है, रात वीरान है
देख जा, किस तरह आज तन्हाँ हैं हम
शाम-ए-ग़म की कसम

चैन कैसा जो पहलू में तू ही नहीं
मार डाले न दर्द-ए-जुदाई कहीं
रुत हसीं  है तो क्या, चांदनी है तो क्या
चांदनी ज़ुल्म है और जुदाई सितम
शाम-ए-ग़म की कसम...

अब तो आजा के अब रात भी सो गई
ज़िन्दगी ग़म के सहराओं में खो गई
ढूंढती है नज़र, तू कहाँ है मगर
देखते देखते आया आँखों में दम
शाम-ए-ग़म की कसम...

कैसे कहें हम - Kaise Kahen Hum (Kishore Kumar, Sharmilee)

$
0
0
Movie/Album: शर्मीली (1971)
Music By: एस.डी.बर्मन
Lyrics By: नीरज
Performed By: किशोर कुमार

कैसे कहें हम, प्यार ने हमको
क्या क्या खेल दिखाए
यूँ शरमाई क़िस्मत हमसे
ख़ुद से हम शरमाए

बागों को तो पतझड़ लुटे, लूटा हमें बहार ने
दुनिया मरती मौत से लेकिन, मारा हमको प्यार ने
अपना वो हाल है, बीच सफ़र में जैसे कोई लुट जाए
कैसे कहें हम...

तुम क्या जानो क्या चाहा था, क्या लेकर आए हम
टूटे सपने, घायल नग्में, कुछ शोले, कुछ शबनम
इतना कुछ है पाया हमने, कहें तो कहा न जाए
कैसे कहें हम...

ऐसी बजी शहनाई घर में, अब तक सो न सके हम
अपनों ने हमको इतना सताया, रोए तो, रो न सके हम
अब तो करो कुछ ऐसा यारों, होश न हमको आए
कैसे कहें हम...

माना तेरी नज़र में - Mana Teri Nazar Mein (Sulakshna Pandit, Ahista Ahista)

$
0
0
Movie/Album: आहिस्ता आहिस्ता (1981)
Music By: खय्याम
Lyrics By: नक्श ल्यालपुरी
Performed By: सुलक्षणा पंडित

माना तेरी नज़र में तेरा प्यार हम नहीं
कैसे कहें के तेरे तलबगार हम नहीं
माना तेरी नज़र में...

तन को जला के राख बनाया, बिछा दिया
लो अब तुम्हारी राह में दीवार हम नहीं
माना तेरी नज़र में...

जिसको निखारा हमने तमन्ना के खून से
गुलशन में उस बहार के हकदार हम नहीं
माना तेरी नज़र में...

धोखा दिया है खुद को मोहब्बत के नाम पर
ये किस तरह कहें के गुनहगार हम नहीं
माना तेरी नज़र में...

छोड़ कर तेरे प्यार का - Chhod Kar Tere Pyar Ka (Lata Mangeshkar, Mahendra Kapoor, Woh Kaun Thi)

$
0
0
Movie/Album: वो कौन थी (1964)
Music By: मदन मोहन
Lyrics By: राजा मेहदी अली खान
Performed By: लता मंगेशकर, महेंद्र कपूर

छोड़ कर तेरे प्यार का दामन
ये बता दे कि हम किधर जायें
हमको डर है कि तेरी बाहों में
हम खुशी से न आज मर जायें

मिल गये आज क़ाफ़िले दिल के
हम खड़े हैं करीब मंज़िल के
मुस्कुरा कर जो तुमने देख लिये
मिट गये हँस के सब गिले दिल के
कितनी प्यारी हैं ये हसीं घड़ियाँ
इनसे कह दो यहीं ठहर जायें
हम को डर है...

तेरे कदमों पे ज़िंदगी रख दूँ
अपनी आँखों की रोशनी रख दूँ
तू अगर खुश हो मैं तेरे दिल में
अपने दिल की हर इक खुशी रख दूँ
मेरे हमदम मेरी खुशी ये है
तू नज़र आये हम जिधर जायें
छोड़ कर तेरे...

देखकर प्यार इन निगाहों में
दीप से जल गये हैं राहों में
तुमसे मिलते न हम तो ये दुनिया
डूब जाती हमारी आहों में
अपनी आहों से आज ये कह दो
अब न होठों पे उम्र भर आएँ
छोड़ कर तेरे...

शोख़ नज़र की बिजलियाँ - Shokh Nazar Ki Bijliyan (Asha Bhosle, Woh Kaun Thi)

$
0
0
Movie/Album: वो कौन थी (1964)
Music By: मदन मोहन
Lyrics By: राजा मेहंदी अली खान
Performed By:आशा भोंसले

शोख़ नज़र की बिजलियाँ
दिल पे मेरे गिराए जा
मेरा न कुछ ख़्याल कर
तू यूँ ही मुस्कराए जा
शोख़ नज़र की…

जाग उठी है आरज़ू, जैसे चराग़ जल पड़े
अब तो वफ़ा की राह में, हम तेरे साथ चल पड़े
चाहे हँसाए जा हमें, चाहे हमें रुलाए जा
शोख़ नज़र की...

चैन कहीं किसी घड़ी, आए न तेरे बिन मुझे
काश मैं इस जहान से, छीन लूँ एक दिन तुझे
मैं तेरे साथ-साथ हूँ, चाहे नज़र बचाए जा
शोख़ नज़र की...

ये आँखें देख कर हम - Ye Aankhen Dekh Kar Hum (Suresh Wadkar, Lata Mangeshkar, Dhanwan)

$
0
0
Movie/Album: धनवान (1981)
Music By: हृदयनाथ मंगेशकर
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: सुरेश वाडकर, लता मंगेशकर

ये आँखें देख कर हम सारी दुनिया भूल जाते हैं
इन्हें पाने की धुन में हर तमन्ना भूल जाते हैं
तुम अपनी महकी-महकी ज़ुल्फ़ के पेचों को कम कर दो
मुसाफिर इनमें घिरकर अपना रस्ता भूल जाते हैं
ये आँखें देख कर...

ये बाहें जब हमें अपनी पनाहों में बुलाती हैं
हमें अपनी कसम हम हर सहारा भूल जाते हैं
तुम्हारे नर्म-ओ-नाज़ुक होंठ जिस दम मुस्कराते हैं
बहारें झेंपती हैं फूल खिलना भूल जाते हैं
ये आँखें देख कर...

बहुत कुछ तुमसे कहने की तमन्ना दिल में रखते हैं
मगर जब सामने आते हैं कहना भूल जाते हैं
मोहब्बत में ज़ुबाँ चुप हो तो आँखें बात करती हैं
वो कह देती हैं वो बातें जो कहना भूल जाते हैं
ये आंखें देख कर...

किसको खबर थी - Kisko Khabar Thi (Talat Mehmood, Devdas)

$
0
0
Movie/Album: देवदास (1955)
Music By: सचिन देव बर्मन
Lyrics By: साहिर लुधयानवी
Performed By: तलत महमूद

किसको खबर थी किसको यकीं था
ऐसे भी दिन आएँगे, हाय
जीना भी मुश्किल होगा
और मरने भी ना पाएँगे
हाय, किसको खबर थी

हम जैसे बर्बाद दिलों का
जीना क्या और मरना क्या
आज तेरी महफ़िल से उठे
कल दुनिया से उठ जायेंगे
हाय किसको खबर थी

जिसे तू क़बूल कर ले - Jise Tu Qabool Kar Le (Lata Mangeshkar, Devdas)

$
0
0
Movie/Album: देवदास (1955)
Music By: सचिन देव बर्मन
Lyrics By: साहिर लुधयानवी
Performed By: लता मंगेशकर

जिसे तू क़ुबूल कर ले, वो अदा कहाँ से लाऊँ
तेरे दिल को जो लुभा ले, वो सदा कहाँ से लाऊँ

मैं वो फूल हूँ के जिसको गया हर कोई मसल के
मेरी उम्र बह गयी है, मेरे आँसुंओं में ढल के
जो बहार बन के बरसे, वो घटा कहाँ से लाऊँ
तेरे दिल को जो लुभा ले...

तुझे और की तमन्ना, मुझे तेरी आरज़ू है
तेरे दिल में ग़म ही ग़म हैं, मेरे दिल में तू ही तू है
जो दिलों को चैन दे दे, वो दवा कहाँ से लाऊँ
तेरे दिल को जो लुभा ले...

मेरी बेबसी है ज़ाहिर, मेरी आहें बेअसर से
कभी मौत भी जो माँगी, तो ना पाई उसके दर से
जो मुराद ले के आये वो, दुआ कहाँ से लाऊँ
तेरे दिल को जो लुभा ले...

मितवा लागी रे - Mitwa Laagi Re (Talat Mehmood, Devdas)

$
0
0
Movie/Album: देवदास (1955)
Music By: सचिन देव बर्मन
Lyrics By: साहिर लुधयानवी
Performed By: तलत महमूद

मितवा लागी रे
ये कैसी अनबुझ आग
मितवा मितवा मितवा नाहीं आये
लागी रे ये कैसी

व्याकुल जियरा, व्याकुल नैना
इक-इक चुप में, सौ-सौ बैना
रह गए आँसू, लूट गए राग
मितवा मितवा मितवा

दिल में प्यार का तूफ़ान - Dil Me Pyar Ka Toofan (Lata Mangeshkar, Yahudi)

$
0
0
Movie/Album: यहूदी (1958)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: लता मंगेशकर

दिल में प्यार का तूफ़ान
न समझे कोई नादान
ज़ालिम घूर-घूर के
देखे दूर-दूर से
दिल में प्यार का तूफ़ान...

जिसके लिए मैं सारी रात जगी
उसने ही देखो मेरी खबर न ली
मौसम छेड़े मीठे राग
मेरे दिल में जागे आग
ज़ालिम घूर-घूर के
देखे दूर-दूर से
दिल में प्यार का तूफाँ

ये बेरुखी न दुआ न सलाम
मुझको वफ़ा का मिला ये इनाम
वादा करना था आसान
जा देखा तेरा इमान
ज़ालिम घूर-घूर के
देखे दूर-दूर से
दिल में प्यार का तूफ़ान...

मैं अपने आप से - Main Apne Aap Se (Md.Rafi, Bindiya)

$
0
0
Movie/Album: बिंदिया (1960)
Music By: इक़बाल कुरैशी
Lyrics By: राजेंद्र कृष्ण
Performed By: मोहम्मद रफ़ी

मैं अपने आप से घबरा गया हूँ
मुझे ऐ ज़िन्दगी दीवाना कर दे
मुझे ऐ ज़िन्दगी...

कहाँ से ये फ़रेब-ए-आरज़ू मुझको कहाँ लाया
जिसे मैं पूजता था आज तक, निकला वो इक साया
ख़ता दिल की है, मैं शरमा गया हूँ
मैं अपने आप से...

बड़े ही शौक से इक ख़्वाब में खोया हुआ था मैं
अजब मस्ती भरी इक नींद में सोया हुआ था मैं
खुली जब आँख तो, थर्रा गया हूँ, थर्रा गया हूँ
मैं अपने आप से...

मेरे गोरे गोरे गाल - Mere Gore Gore Gaal (Md.Rafi, Shamshad Begam, Dulhan)

$
0
0
Movie/Album: दुल्हन (1958)
Music By: रवि शंकर शर्मा
Lyrics By: प्यारेलाल संतोषी
Performed By: मोहम्मद रफ़ी, शमशाद बेगम

मेरे गोरे गोरे गाल, मेरे काले काले बाल
मेरा हुस्न लाजवाब, मेरी अदा बेमिसाल
That's all

ओ तेरे नीले नीले नैन, तेरे मीठे मीठे बैन
लूटे मेरे दिल का चैन
क्या कहूँ मैं दिल का हाल
That's all
मेरे गोरे गोरे गाल...

हुस्न वाले कहते नहीं कितने हम हैं हसीं
अपने हुस्न पर उन्हें होता नहीं है यकीं
पूछे कौन हुस्न को न इश्क़ की जो शह मिले
चाहने वालो की नज़र का है ये सब कमाल
That’s all
मेरे गोरे गोरे गाल…

पहले किसी बूत पे कभी मरना नहीं चाहिए
मर गए तो शोर कभी करना नहीं चाहिए
आये थे ये बन के चचा मजनू फरहाद के
लैला हाय लैला
कुछ न बन पड़ा तो कहे
That's all
मेरे गोरे गोरे गाल...
Viewing all 3529 articles
Browse latest View live




Latest Images