Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3535 articles
Browse latest View live

चिकनी चमेली - Chikni Chameli (Shreya Ghoshal, Agneepath)

$
0
0
Movie/Album: अग्नीपथ (2012)
Music By: अजय-अतुल
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: श्रेया घोषाल

बिच्छु मेरे नैना, बड़ी ज़हरीली अँख मारे
कमसीन कमरिया साली, इक ठुमके से लख मारे
नोट हज़ारों के खुला छुट्टा कराने आई
हुस्न की तिली से बीड़ी चिल्लम जलाने आयी
आई चिकनी चमेली, छुप के अकेली
पउआ चढ़ा के आई
आई चिकनी चमेली...

जंगल में आज मंगल करुँगी, भूखे शेरों से खेलूँगी मैं
मक्खन जैसे हथेली पे जलते अंगारे ले लूँगी मैं
हाय गहरे पानी की मछली हूँ राजा, घाट घाट दरिया में घूमी हूँ मैं
तेरी नज़रों के लहरों से हार के आज डूबी हूँ मैं
जानलेवा जलवा है, देखने में हलवा है
प्यार से परोस दूँगी टूट ले ज़रा
ये तो ट्रेलर है, पूरी फिल्लम दिखने आई
हुस्न की तिली से बीड़ी चिलम जलाने आई
आई चिकनी चमेली...

बंजर बस्ती में आई है मस्ती, ऐसा नमकीन चेहरा तेरा
मेरी नीयत पे चढ़ के छूटे ना है रंग गहरा तेरा
जोबन ये मेरा कैंची है राजा, सारे परदों को काटूँगी मैं
शामें मेरी अकेली हैं आजा, संग तेरे बाँटूँगी मैं
बातों में इशारा है, जिस में खेल सारा है
तोड़ के तिजोरियों को लूट ले ज़रा
चूम के ज़ख्मों पे थोड़ा मलहम लगाने आई
हुस्न की तिली से बीड़ी चिलम जलाने आई
आई चिकनी चमेली...

जिस जगह पे ख़तम - Jis Jagah Pe Khatam (Neeraj Shridhar, Mauli Dave, Siddharth Basroor, Players)

$
0
0
Movie/Album: प्लेयर्स (2012)
Music By: प्रीतम चक्रवर्ती
Lyrics By: आशीष पंडित
Performed By: नीरज श्रीधर, मौली दवे, सिद्धार्थ बसरूर

अभी तक तो हमें कोई समझा ही नहीं
हाँ कोई हमें पहचाना है कहाँ
नहीं किसी को ख़बर है वो मंज़िल कौन सी
आख़िर हमें जाना है जहाँ
हम चलें तो दिन भी ख़ुद ब ख़ुद चलती है
हम जहाँ रुक जायें वहीं रात होती है
जिस जगह पे ख़तम सबकी बात होती है
उस जगह से हमारी शुरुआत होती है
जिस जगह पे ख़तम...

चुप हैं अगर हम, ये अपनी शराफ़त है
वरना तो रोके न रुकती शरारत है
पैसा है कितना ये पूछो ज़रा मुझ से
इसको भिगो दे तू ज़ुल्फ़ों के सावन से
इस बहाने तू भी थोड़ा सा भीगेगा
कौन सी रोज़ाना ये बरसात होती है
जिस जगह पे ख़तम...

अपनी अदाओं का कायल ज़माना है
लेकिन ये दिल तो तेरा ही दीवाना है
हम तुम मिले हैं तो कोई वजह होगी
इसमें भी शायद ख़ुदा की रज़ा होगी
दो दिलों का मिलना तय वही करता है
चाहने से कब ये मुलाक़ात होती है
जिस जगह पे ख़तम...

झूम झूम झूमता हूँ - Jhoom Jhoom Jhoomta Hoon (Arijit Singh, Siddharth Basroor, Players)

$
0
0
Movie/Album: प्लेयर्स (2012)
Music By: प्रीतम चक्रवर्ती
Lyrics By: आशीष पंडित
Performed By: अरिजीत सिंह, सिद्धार्थ बसरूर

क्यूँ दूरियाँ हैं दरमियाँ
बढ़ जाने दे नज़दीकियाँ
हर साँस में महसूस कर
इन साँसों की मदहोशियाँ
तेरा नशा ऐसे चढ़े, तेरा नशा ज़िद्द पे अड़े
तेरा नशा ऐसे नचाये, झूम झूम झूमता हूँ
तेरा नशा मुझको हुआ, तेरा नशा है ख़्वाब सा
तेरा नशा ऐसे नचाये, झूम झूम झूम झूमता हूँ मैं

बस तेरी आँखों से पीना है, जीना है ऐसे ही मुझे
रहना नहीं है अब होश में
ज़ुल्फ़ों के साये में मुझको छुपा ले हमेशा के लिये
भर ले मुझे तू आगोश में
तेरे सिवा जाऊँ कहाँ, तू ही मेरा दोनों जहां
पहलू में तेरे ख़ुद को पाकर, झूम झूम झूम झूमता हूँ
तेरा नशा मुझको हुआ...

ख़्वाबों ख़यालों में उलझे सवालों में तू ही तू बसी
तू आरज़ू है, तू जुस्तजू, जुस्तजू
तेरे इशारों पे चलती हैं रूकती हैं साँसें ये मेरी
रहना तू ऐसे ही रूबरू
अब तो मेरी आदत है तू, आदत क्या ज़रुरत है तू
तुझको दिल से अपने लगा कर झूम झूम झूम झूमता हूँ
तेरा नशा ऐसे चढ़े...

झूम झूम झूम झूमता जा - Jhoom Jhoom Jhoom Jhoomta Ja (Ritu Pathak, Players)

$
0
0
Movie/Album: प्लेयर्स (2012)
Music By: प्रीतम चक्रवर्ती
Lyrics By: आशीष पंडित
Performed By: ऋतू पाठक

क्यूँ दूरियाँ हैं दरमियाँ
बढ़ जाने दे नज़दीकियाँ
हर साँस में महसूस कर
इन साँसों की मदहोशियाँ
मेरा नशा ऐसे चढ़े, मेरा नशा ज़िद्द पे अड़े
मेरा नशा ऐसे नचाये, झूम झूम झूम झूमता जा
मेरा नशा तुझको हुआ, मेरा नशा है ख़्वाब सा
मेरा नशा ऐसे नचाये, झूम झूम झूम झूमता तो जा

जिस आग में ये बदन जल रहा है
मेरा ऐ हमसफ़र
तू भी उसी में जल जाएगा, जाएगा
परवाने क्यूँ कर शमा पे मचलते हैं
तुझको आज फिर
इसका पता भी चल जाएगा
मैं ही शहद मैं ही ज़हर
मुझमें तेरे शाम-ओ-सहर
मेरे इन पनाहों में आकर, झूम झूम झूम झूमता जा
मेरा नशा ऐसे चढ़े...

मैं भी हूँ तन्हाँ है, तू भी अकेला है
मौका भी हसीं
मिलने का होने दे सिलसिला, सिलसिला
बिन कुछ कहे कुछ सुने कुछ किये
कब तुझपे मर गई
मुझको पता भी ना ये चला
लो मर गए हम बेक़सूर
वो जी गए जिनका कसूर
आँखों से मेरी जाँ लेकर, झूम झूम झूम झूमता जा
मेरा नशा ऐसे चढ़े...

गुन गुन गुना - Gun Gun Guna (Sunidhi Chauhan, Udit Narayan, Agneepath)

$
0
0
Movie/Album: अग्नीपथ (2012)
Music By: अजय-अतुल
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: सुनिधि चौहान, उदित नारायण

गुन गुन गुना रे, गुन गुन गुना रे
गुन गुन गुना ये गाना रे
गुन गुन गुना रे...

मायूसियों के चोंगे उतार के फेंक दे न सारे
कैंडल ये शाम का फूँक रात का केक काट प्यारे
सीखा न तूने यार हमनें मगर सिखाया रे
दमदार नुस्खा यार हमने जो आज़माया रे
आँसुओं का चूरन चबा के हमने कौर मारा रे
गुन गुन गुना रे, गुन गुन गुना रे
गुन गुन गुना ये गाना रे...

है सर पे तेरे उलझनों के जो ये टोकरे
ला हमको दे दे हल्का हो जा रे तू छोकरे
जो तेरी नींदें अपनी नाख़ून से नोंच ले
वो दर्द सारे जलते चूल्हे में तू झोंक रे
ज़िन्दगी के राशन में, ग़म का कोटा ज़्यादा है
ब्लैक में खरीदेंगे ख़ुशियों का पिटारा रे
गुन गुन गुना रे...

तू मुँह फुला दे तो ये सूरज भी ढलने लगे
अरे तू मुस्कुरा दे तो चाँद का बल्ब जलने लगे
तू चुप रहे तो मानो बहरी लगे ज़िन्दगी
तू बोल दे तो परदे कानों के खुलने लगे
एक बंद बोतल के जैसा काहे बैठा है
हाल-ए-दिल से भर दे ना ग्लास ये हमारा रे
गुन गुन गुना रे...

बिंदास हो के हर ग़म को यार खूँटी पे टाँग दूँगा
थोड़ा उधार मैं इत्मीनान तुमसे ही लूँगा
हे सीखा है मैंने यार जो तुमने सिखाया रे
दमदार नुस्खा यार मैंने भी आज़माया रे
आसुओं का चूरन चबा के मैंने डकार मारा रे
गुन गुन गुना रे...

कर गयी चुल - Kar Gayi Chull (Sukriti, Neha, Fazilpuria, Badshah, Kapoor & Sons)

$
0
0
Movie/Album: कपूर एण्ड संस (2016)
Music By: बादशाह, अमाल मलिक
Lyrics By: बादशाह, कुमार
Performed By: सुकृति काकर, नेहा कक्कड़, फ़ाज़िलपुरिया, बादशाह

अरे लड़की ब्यूटीफुल कर गयी चुल
देख तेरा रंग साँवला हुआ बावला
लड़की नहीं तू है गरम मामला
बोलती बंद मेरी कहूँ क्या भला
कुछ भी कहा नहीं जाये
चल नाचे तो दिल्ली, हिले है लन्डन
मटक-मटक जैसे रवीना टंडन
आग लगाने आई है बन-ठन
गोली चल गयी धांय
नखरे विलैती, इगो में रहती
टशन दिखाती फुल
अरे लड़की ब्यूटीफुल कर गई चुल...

अरे दाँये-बाँये कैसे कमर तू झुलाये
फिजिक्स समझ नहीं आये
अरे लड़की ब्यूटीफुल कर गई चुल
अरे दाँये-बाँये...

सेंडल मेरे चम-चम करते हैं ये हाई ब्रांड दे
एयरप्लेन मुंडेया दे मेरे हील ते होंदे लैंड वे
सारी कुड़ियाँ हाय देसी चिड़ियाँ
क्लब की मैं बुलबुल
मैं लड़की ब्यूटीफुल कर गई चुल...
अरे लड़की ब्यूटीफुल कर गयी चुल...

कोई बचा लो, मुझे संभालो, अरे इसे उठा लो
अरे लड़की ब्यूटीफुल कर गयी चुल...

बोलना माही बोलना - Bolna Maahi Bolna (Arijit Singh, Asees Kaur, Kapoor & Sons)

$
0
0
Movie/Album: कपूर एण्ड संस (2016)
Music By: तनिष्क बागची
Lyrics By: डा.देवेन्द्र काफ़िर
Performed By: अरिजीत सिंह, असीस कौर

छुटेया ना छूटे मोसे रंग तेरा ढोलना
इक तेरे बाजो दूजा मेरा कोई मोल ना
बोलना माही बोलना, बोलना माही बोलना

तेरे लिये आया मैं तो तेरे संग जाणा
ढोलणा वे तेरे नाल जींदड़ी बितावाँ
कदी नइयो छोड़ना इश्क़ दी डोर ना
सारे छड जायें माही तू ना छोड़ना
बोलना माही बोलना...

तेरे संग हँसणा मैं, तेरे संग रोणा
तुझमें ही रहणा मैं, तुझमें ही खोणा
दिल में छुपा के तुझे दिल नइयो खोलणा
मर के भी माही तोसे मुँह न मोड़ना
बोलना माही बोलना...

बुद्धू सा मन - Buddhu Sa Mann (Armaan Malik, Amaal Malik, Kapoor & Sons)

$
0
0
Movie/Album: कपूर एण्ड संस (2016)
Music By: अमाल मलिक
Lyrics By: अभिरुचि चंद
Performed By: अरमान मलिक, अमाल मलिक

दबी-दबी सी हँसी होंठों पे फँसी है
गुदगुदी कर रही हवा
हल्ला मचा रही है पागल-सी ख्वाहिशें
खुशियों की मिली है वजह
कुछ है जूनून-सा, कुछ पागलपन है
सौ बातें करता ये, बुद्धू-सा मन है
कुछ है जूनून-सा...

करने दे ख़्वाबों को बदमाशियाँ
चलने दे नज़रों की मनमानियाँ
ढूँढें चलो कुछ ठिकाने नये
होने दे पगली-पगली सी नादानियाँ
होश में रहना है क्यों, रहने से होगा क्या
बेहोशियों में है मज़ा
बचकानी हरकतें जो, होती हैं होने दे
खुशियों की मिली है वजह
कुछ है जूनून सा...

मौसम ने भी की है कुछ कोशिशें
होने लगी देखो ये बारिशें
सर पे चढ़ा है ये कैसा असर
दौड़े रफ़्तार में दिल की सब धड़कनें
धुन कोई चल रही है, कानों में धीमे-से
रोशन है ज़्यादा ये सुबह
हलचल जो हो रही है, सीने में होने दे
खुशियों की मिली है वजह
कुछ है जूनून सा...

रहनुमा - Rehnuma (Shreya Ghoshal, Inder Bawra, Rocky Handsome)

$
0
0
Movie/Album: रॉकी हेंडसम (2016)
Music By: इन्दर बावरा, सनी बावरा
Lyrics By: सागर लाहौरी, मनोज मुन्तशिर
Performed By: श्रेया घोषाल, इन्दर बावरा

तू जो मिला सब मिल गया
दिल की नमाज़ें जा के, पहुँची फ़लक से आगे
तो जा के पाया तुझको मेरे रहनुमा
मुझको मेरा रब मिल गया
बाहों से आगे तेरी, दुनिया नहीं है मेरी
रख ले यहीं तू मुझको मेरे रहनुमा

जो ना भाये तेरी नज़रों को
देखूँगी ना मैं फिर वो नज़ारा
तू जो मिले तो छोड़ दूँ खुद को
तुझमें कहीं है मेरा किनारा
बस तू ही तू मुझे याद है
दिल की नमाज़ें...

गुज़री हूँ जब से मैं तेरे दर से
हँसने लगी हूँ खुल के मैं रहबर
दर्द से तेरे रिश्ता जुड़ा तो
अब मुस्कुराते हैं मेरे मंज़र
हाँ रब की मुझे सौगात है
दिल की नमाज़ें...

अल्फाज़ों की तरह - Alfazon Ki Tarah (Ankit Tiwari, Shreya Ghoshal, John Abraham, Rocky Handsome)

$
0
0
Movie/Album: रॉकी हैण्डसम (2016)
Music By: अंकित तिवारी
Lyrics By: अभेन्द्र कुमार उपाध्याय
Performed By: अंकित तिवारी, श्रेया घोषाल, जॉन अब्राहम

तेरे सिवा किसको सोचूँ मैं
मेरी सोच पे तुम बैठे हो
साँसे जहाँ बनती हैं मेरी
उस मोड़ पे तुम रहते हो
तू मेरे अल्फाज़ों की तरह
तू मेरे लिहाज़ों की तरह
गुनगुना लूँ आजा मैं तुझे
तू मेरी आवाज़ों की तरह

मेरे हाथों से जो अदा हो
उस दुआ की चाह तू
गुज़रे जो रब के यहाँ से वो
जन्नती-सी राह तू
सजदा तुम्हें सौ दफा करूँ
उस रब की तरह दिखते हो
साँसें जहाँ बनती...

ख़्वाबों के लबों पे तू ही था रुका
या तेरा नाम था
नींदें मेरी ढूँढती रही तुझे
तू कहीं गुमनाम था
लगता हूँ मैं तेरे हुबहू
और तुम भी मेरे जैसे हो
साँसें जहाँ बनती...

तितलियाँ - Titliyaan (Sunidhi Chauhan, Rocky Handsome)

$
0
0
Movie/Album: रॉकी हेंडसम (2016)
Music By: इन्दर बावरा, सनी बावरा
Lyrics By: सागर लाहौरी
Performed By: सुनिधि चौहान

हल्लो, ना इश्क़ में चले उधार यहाँ कभी
जो भी अभी मेरा, दे दे तू
हेल्लो, ये नींदों का नशा
जो आँखों में भरा तेरा है तेरा, ले ले तू
ये तितलियाँ हैं जो उड़ गईं तो
जो मुड़ गईं तो, फिर कभी ना मिले
लबों के प्याले तेरे हवाले, ये पल गुलाबी
लिबास ये हया का तू उतार दे ज़रा-ज़रा

यही बस यही रात है ज़िन्दगी
कल तू होगा कहीं, मैं कहीं और
यहाँ बस यहाँ बनती हैं किस्मतें
खत्म होते हैं तिश्नगी के दौर
हेल्लो ये रात जो गयी, तो ना मिले कभी
ये है तेरी अभी, जी ले तू
हेल्लो, ये हुस्न की गली, है चाँद की डली
ये जाम शरबती, पी ले तू
ये तितलियाँ हैं...

अदा हर अदा में भरी शोखियाँ
हुस्न कहते जिसे हैं रेशमी डोर
यहीं बस यहीं है ज़मीं पे जन्नतें
वक़्त ये कह रहा, आ मेरी ओर
हेल्लो, अमीर हो रही फकीरियाँ मेरी
जो खो रहा मेरा खोने दे
हेल्लो, ये ख़्वाबों का सफ़र, फ़कत है रात भर
जो हो रहा तेरा होने दे
ये तितलियाँ है...

एक मैं और एक तू - Ek Main Aur Ekk Tu (Benny Dayal, Anushka Manchanda, Shefali Alvares)

$
0
0
Movie/Album: एक मैं और एक तू (2012)
Music By: अमित त्रिवेदी
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: बेनी दयाल, अनुष्का मनचंदा, शेफाली अल्वर्स

टल्ली है ये ज़मीं, टल्ली है आसमां
सब टल्ली हैं यहाँ
या फिर सारा जहां, वैसे का वैसा है
हम टल्ली हैं यहाँ
मुझसे बाहें ना छुड़ा, कहीं अब न जा
जो भी होगा आई ऍम विथ यू
यूँ न घबरा, थोड़ा मुस्कुरा
जो भी होगा आई ऍम विथ यू
एक मैं हूँ और एक तू
आई वाना बी विथ यू
तेरे पीछे पीछे मैं, मेरे आगे आगे तू
एक मैं हूँ और एक तू...

कितने की है ज़मीं कितने का आसमान
बिकते हैं ये कहाँ
भर लेंगे जेबों में दुकानें वो सभी
चल चलते हैं वहाँ
मौका ऐसा न गवाँ, यूँ ही बेवजह
जो भी होगा आई ऍम विथ यू
यूँ न घबरा, थोड़ा मुस्कुरा...

बोरिंग बोरिंग ज़िन्दगी के
मुँह पे छिड़केंगे पानी
इस पल के हम बादशाह हैं
करे क्यूँ न मनमानी
ग़म की बातें भूल जा
खुशियाँ सजा
जो भी होगा आई ऍम विथ यू
यूँ न घबरा, थोड़ा मुस्कुरा...

गुब्बारे - Gubbare (Shilpa Rao, Nikhil D'souza, Ek Main Aur Ekk Tu)

$
0
0
Movie/Album: एक मैं और एक तू (2012)
Music By: अमित त्रिवेदी
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: शिल्पा राव, निखिल डिसूज़ा

आसमां से बरसे भर-भर के
नीले पीले हर कलर के
तू खेले जी भर के
ऐ दिल तुझे पता है
ये लम्हें और क्या हैं
जान ले किस्म किस्म के हैं
गुब्बारे गुब्बारे

कोई थोड़ा ज़्यादा भरा है
कोई ढीला फुस पड़ा है
हवा पे खड़ा है
हर एक में मज़ा है
ऐ दिल तुझे पता है
ये लम्हें और क्या हैं...

देखो तो ज़रा ये, ज़रा ये कैसे हैं
मुस्कुराओ डोंगे बहाने ऐसे हैं
झंझटों में डूबी दुनिया में
बुलबुले ख़ुशी के जैसे हैं
ज़रा सम्भल के रहना
ग़मों को पिन चुभे ना
कहीं न फूट जाये धत तेरी
ये प्यारे से गुब्बारें, ना फिर मिलेंगे सारे
बेवकूफी यार होगी ये तेरी
एक से ही काहे खेले तू
पूरा गुच्छा ले ले तू, सजा ले रेलें तू
बोल कैसा लगता है
ऐ दिल तुझे पता है
ये लम्हें और क्या हैं
जान ले किस्म किस्म के हैं
गुब्बारे गुब्बारे...
कि चाहे जितने और भी फुला ले
गुब्बारे गुब्बारे
हाँ मुस्कुरा के सीने से लगा ले

आंटी जी - Aunty Ji (Ash King, Ek Main Aur Ekk Tu)

$
0
0
Movie/Album: एक मैं और एक तू (2012)
Music By: अमित त्रिवेदी
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: ऐश किंग

अभी भी है जवानी ज़रा सी है पुरानी
फिर भी जवानी हनी जी
शर्म भूला के हाँ ठुमका लगा के
करो ना थोड़ा मनमानी जी
अभी भी तेरे गाल गोरे गोरे
लाखों दिलों पे डाले डोरे डोरे
देखो दीवाने हुए जा रहे हैं
आधी उम्र के भी छोरे छोरे
हाँ बालों की सफेदी से फ़ीका कब हुआ है रोमान्स
आंटी जी आंटी जी, गेट अप एंड डान्स

दिल तो छिछोरा कँवारा बार बार जाए
फंकी अदाओं पे मारा मारा जाए
बेबी कलियाँ कँवारी तज़ुर्बे से बनीं आंटी
जितना पुराना हो सोना सोना सोना क्यूँ ना
फिर भी रहेगा वो सोना सोना सोना बेबी
और नशीली हो वाइन पुरानी आंटी
ये तो बता अरे ओ रे ओ रे
आंटी बुलाये मुझे क्यों रे क्यों रे
आंटी बुलाने में जो मज़ा है वो
नाम पुकारने में नो रे नो रे
कमरिया जो देखी, तो बचने का नहीं कोई चान्स
आंटी जी आंटी जी, गेट अप एंड डान्स

पतली नहीं जो कमर तेरी तेरी तो क्या
अब भी लगे है ग़दर बड़ी-बड़ी बेबी
स्माइल अभी भी है मिलियन डॉलर आंटी
है न वो तेरा जो हब्बी हब्बी हब्बी
जैसे लगने लगा है तेरा डैडी डैडी डैडी
बिटिया जो तेरी वो बहन लगे है आंटी
पानी में जा के मुँह धो ले धो ले
छेड़े क्यों मुझे बदतमीज़ छोरे
धोने से बदतमीज़ी जाती नहीं
छेड़ेंगे यूँ ही तुझे छोरे छोरे
हाँ बालों की सफेदी से फ़ीका कब हुआ है रोमान्स
आंटी जी आंटी जी, गेट अप एंड डान्स

क्या है मोहब्बत - Kya Hai Mohabbat (A.R.Rahman, Ekk Deewana Tha)

$
0
0
Movie/Album: एक दीवाना था (2012)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: जावेद अख़्तर
Performed By: ए.आर.रहमान

मोहब्बत है एक ख़्वाब या एक जुनूँ है
किसी को मोहब्बत अगर है तो क्यूँ है
मोहब्बत में तो सिर्फ बेताबियाँ हैं
तो फिर क्यूँ मोहब्बत में दिल को सुकून है, सुकून है
कोई ये बता दे कि क्या है मोहब्बत

मोहब्बत है दरिया, मोहब्बत किनारा
मोहब्बत सितम है, मोहब्बत सहारा
मोहब्बत इधर भी, मोहब्बत उधर भी
मोहब्बत नज़र है, मोहब्बत नज़ारा
कोई ये बता दे बता दे बता दे

मोहब्बत में सब कुछ हसीं लगता है क्यूँ
सितम जो करे दिलनशीं लगता है क्यूँ
मोहब्बत है जिससे वो दिल तोड़े भी तो
बुरा फिर भी दिल को नहीं लगता है क्यूँ
कोई ये बता दे कि क्या है मोहब्बत

ना समझा कोई वो अदा है मोहब्बत
कि इनाम है ये सज़ा है मोहब्बत
किसी ने कहा है तो क्यूँ ये कहा है
मोहब्बत ख़ुदा है ख़ुदा है मोहब्बत
कोई ये बता दे की क्या है मोहब्बत
मोहब्बत मोहब्बत मोहब्बत

शर्मिंदा हूँ - Sharminda Hoon (A.R.Rahman, Madhushree, Ekk Deewana Tha)

$
0
0
Movie/Album: एक दीवाना था (2012)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: जावेद अख़्तर
Performed By: ए.आर.रहमान, मधुश्री

मैं एक लहर हूँ जो समय की नदी से
बस तुमसे मिलने किनारे थी आई
मगर जो भी हो हर एक लहर को
मिट जाना है नदी में ही जा के

तुमको मैंने चाहा भी है
तुम्हीं को मैंने ग़म भी दिए
शर्मिंदा हूँ, शर्मिंदा हूँ, शर्मिंदा हूँ
सच कहती हूँ दिल ही दिल में शर्मिंदा हूँ
दुनिया जो चाहे कह ले
पर तुझको मिलने से पहले
ख़ुद से भी ना मिल सका था मैं
खोया सा था मैं उलझा सा था
कि तुझ बिन मेरी ना थी खोई राहें
मेरी ज़िन्दगी तुझ बिन थी जैसे
ओस की बुँदें पत्ती से अब गिरी अब गिरी

मैं अगर साँस थी, तुम खुशबु थे
कैसे-कैसे पल पल जादू के
तुम्हें ऐसे खो के अकेली मैं ज़िंदा हूँ क्या
कागज़ था मैं हवा में उड़ता
तूने मुझ पर जाने क्या लिख दिया
मुझको अब तो नए शब्द हैं मिल गए
हैं शब्द ये प्यार के
तुमको मैंने चाहा भी है...

सितारों से आगे जहां और भी है
अभी इश्क के इम्तिहाँ और भी है, और भी है
तू शाहीन है परवाज़ है, काम तेरा तेरे सामने
आसमान और भी है, सितारों से आगे जहां और भी है

तुम हो सच कि हो कोई परछाई
क्या तुम एक ख़्वाब हो जो कहीं नहीं
भीगी है पलकें मेरी, तकिये हैं मेरे नम
तुम ही बताओ मुझको कैसे भुलाऊँ ये गम
तुमको मैंने चाहा भी है...

होसाना - Hosanna (Leon Dsouza, Suzanne Dmello, Ekk Deewana Tha)

$
0
0
Movie/Album: एक दीवाना था (2012)
Music By: ए आर रहमान
Lyrics By: लियोन डिसूज़ा
Performed By: लियोन डिसूज़ा, सुज़ैन डी मेलो, मारिया रौशनी

दिल होते जो मेरे सीने में दो
दूसरा दिल भी मैं
तुम्हें देता मैं तोड़ने को
हो होसाना होसाना

दिलकश थी वो शाम पहले पहल
जबकि तुमसे मिली थी नज़र
ऐसा चकराया कि अब ये जानूँ ना जानूँ
के जाऊँ तो जाऊँ किधर
होसाना, तुम सामने थी एक पल
होसाना, अगले ही पल थी ओझल
अब क्या बताऊँ मैं किस हाल में हूँ मैं
यहाँ वहाँ बस अपना दिल और होश ढूँढता हूँ मैं
होसाना, मदहोशी दीवानगी
होसाना, मैं और मेरी बंदगी
होसाना, लम्हें यही ज़िन्दगी
होसाना

उड़ती हुई तितली की रंगीन परछाई
रह जाती है फूलों में
वैसे ही तुम एक तसवीर के जैसे
छाये हो इन आँखों में
होसाना तुम जो मेरा ख़्वाब हो
होसाना दिल क्यूँ न बेताब हो
कहूँ तो क्या कहूँ मैं क्यूँ दीवाना हूँ
तुम्हारे ही बारे में ही हर घड़ी सोचता हूँ क्यूँ
होसाना, अब दिन हो या रात हो
होसाना, दिल चाहे तुम साथ हो
होसाना, बस हाथों में हाथ हो
होसाना
दिल होते जो मेरे सीने में दो...

सुन लो ज़रा - Sun Lo Zara (Rashid Ali, Shreya Ghoshal, Ekk Deewana Tha)

$
0
0
Movie/Album: एक दीवाना था (2012)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: जावेद अख़्तर
Performed By: रशीद अली, श्रेया घोषाल

सुन लो ज़रा कहता है मन
तुमसे ये धड़कन-धड़कन
ये जो प्यार है, ये बहार है
है जो प्यार तो खिला हर चमन
सुनो ना कहती है ये उमंग
चलेंगे संग संग, ले के हम प्यार के सारे रंग
जागे हैं अरमान जज़्बातें हैं जवाँ
दिल में नयी है तरंग
मैं हूँ दिल है तू है
बस ये गुफ़्तगू है
तू मेरी है मेरी है
अरमान मचलते हैं, सपने पिघलते हैं
हम तुम बदलते हैं, आहिस्ता आहिस्ता
मौसम सलोना है, तो होश खोना है
दीवाना होना है, आहिस्ता आहिस्ता
सुनो ना कहती है ये उमंग...

जाने ये क्या जादू है
क्या ये समां हरसू है
तुमसे नज़र जो मिली है
चाँदनी दिन में खिली है
तू है तो ये फ़िज़ा है
वरना दुनिया क्या है
ये हुस्न तू ही है लायी
अरमान मचलते हैं...

फूलों जैसी - Phoolon Jaisi (Clinton Cerejo, A.R.Rahman, Ekk Deewana Tha)

$
0
0
Movie/Album: एक दीवाना था (2012)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: जावेद अख़्तर, कल्याणी मेनन
Performed By: क्लिंटन सेरेजो

आ हाँ है ये क्या आँखें
ये आँखें सागर से गहरी
ये आँखें झुकती उठती
शर्मीली सी आँखें
ये आँखें सपनों की राजधानी
सारे जुगनू तारे
इनसे ही जगमगाना सीखे
हो फूलों जैसी है ये लड़की
है ये लड़की परियों जैसी है ना
भोली भोली खोयी खोयी
हिरणी सी है ये लड़की
कोमल कोमल ये लड़की सुन्दर लड़की
नाज़ुक नाज़ुक ये लड़की

तेरा आँचल जो लहराये
तो मेरा दिल संग-संग लहराये
धड़के ही जाये तेरे तन से जो आँच आये
मेरे तन मन में बस जाये
तेरी ज़ुल्फ़ की महकी हुई
जो छाँव है वो है मेरी मंज़िल
तेरे सारे ग़म मेरी सारी ख़ुशियाँ
अब दोनों की हैं
कहता दिल अब जैसी भी है ये लड़की
है ये लड़की परियों जैसी है ना...

चाँद पे तू मैं धरती पे
थोड़ी तो पास आ जा
धड़कन में तू समा जा
मैं तेरे गीत गाऊँ
ये अरमां ये तमन्ना है और दिल में
तू है तू है तू है
फूलों जैसी है ये लड़की...

मुझको तेरी ज़रुरत है - Mujhko Teri Zaroorat Hai (Salim Merchant, Shadab Faridi, Shraddha Pandit, Jodi Breakers)

$
0
0
Movie/Album: जोड़ी ब्रेकर्स (2012)
Music By: सलीम-सुलेमान
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: सलीम मर्चेंट, शादाब फरीदी, श्रद्धा पंडित

नहीं मालूम हसरत है
या तू मेरी मोहब्बत है
मैं इतना जानता हूँ बस
मैं तुझको माँगता हूँ बस
मैं इतना मानता हूँ बस
कि मुझको तेरी ज़रूरत है
हाँ मुझको तेरी ज़रूरत है...

ये शोहरत और ये दौलत
ख़ुदाई दे नहीं सकते
मेरी तन्हाई से मुझको
रिहाई दे नहीं सकते
ज़माने का है मुझपे हक़
तेरे सपनों पे हक़ मेरा
सिवा मेरे किसी को ये
दिखाई दे नहीं सकते
नहीं मालूम ये हक़ है
हकीक़त या हिमाकत है
मैं इतना जानता हूँ बस
मैं तुझको माँगता हूँ बस
मैं इतना मानता हूँ बस
कि मुझको तेरी ज़रूरत है
Viewing all 3535 articles
Browse latest View live


Latest Images