Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3540 articles
Browse latest View live

जब मैं तुम्हारे साथ हूँ - Jab Main Tumhare Sath Hoon (Benny Dayal, Shilpa Rao, Salim Merchant, Jodi Breakers)

$
0
0
Movie/Album: जोड़ी ब्रेकर्स (2012)
Music By: सलीम-सुलेमान
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: सलीम मर्चेंट, बैनी दयाल, शिल्पा राव

साँसों में है सनसनी सी
क्यूँ साथ तेरे लगे ये प्यारा
क्यूँ साथ तेरे ऐसा लगता
मेरे ही हैं जज़्बात तेरे
लगे ये शहर प्यारा क्यूँ साथ तेरे
जब मैं तुम्हारे साथ हूँ, जल्दी से चलने लगे समाँ
जब मैं तुम्हारे साथ हूँ, ख़ामोशी बोलो बने क्यूँ ज़ुबाँ
जन्नत सा लगने लगे जहां, सजदे करता क्यूँ आसमां
जब मैं तुम्हारे साथ हूँ...

जितने पल तेरे साथ बिते, उतने ही पल ऐसा लगे
जैसे ख़ुशियाँ बिक रही हों मुफ़्त हर जगह
साँसों में गिरता कहाँ गुमाँ, जब मैं तुम्हारे साथ हूँ
जब मैं तुम्हारे साथ हूँ...

लगती है वो राह नयी जिसपे दिल सौ बार चला
जाने क्यूँ लगे कम मुझे फिर हर एक फ़ासला
शोख सी ख़्वाहिश भी हो जवाँ, जब मैं तुम्हारे साथ हूँ
जब मैं तुम्हारे साथ हूँ...

बिपाशा - Bipasha (Shadab Faridi, Shraddha Pandit, Jodi Breakers)

$
0
0
Movie/Album: जोड़ी ब्रेकर्स (2012)
Music By: सलीम-सुलेमान
Lyrics By: शब्बीर अहमद
Performed By: शादाब फरीदी, श्रद्धा पंडित

परवाने शमां जलायें, जल जाये ना बिपाशा
बैठे हैं जाल बिछाये, फँस जाये ना बिपाशा
एवरीबॉडी नच ले नच ले ज़रा सा
कर ले कर ले कर ले तू थोड़ा तमाशा
जानूँ मैं जानूँ मैं जानूँ मैं तू है मुझसे जुड़ा सा
नहीं मैं नहीं दूँगी तुझे झूठा दिलाशा
बिपाशा बिपाशा
आजा मैं सिखा दूँ प्यार की भाषा
बिपाशा बिपाशा
रब ने है फुरसत में तराशा
बिपाशा बिपाशा...
आई ऍम नॉट सो इज़ी
यू कैन नेवर एवर गेट बिपाशा

आजा साँसों से मेरी जल जायेगा
आजा मेरे हुस्न में डूब जाएगा
आजा न ज़ोर कोई चल पायेगा
आजा बाँहों में आ के पछतायेगा
समझा ले नादान दिल को, कर दूर अब मुश्किल को
जिसने भी मुझपे दिल हारा, कहलायेगा वो बेचारा
बिपाशा बिपाशा...

अब ख़ुद पे नहीं काबू, जादू है तू बिपाशा
तू हमनशीं बिपाशा, तू हमनवां बिपाशा
तू गुल्फिशां बिपाशा
जा जा ना इश्क़ विश्क कर पायेगा
जा जा मेरे साथ में ना जी पायेगा
जा जा बेमौत मुफ़्त मर जायेगा
जा जा छूते ही शम्मा जल जायेगा
समझा ले नादाँ दिल क
कर दूर अब ये मुश्किल को
जिसने भी मुझपे दिल हारा...

कँवारा - Kunwara (Salim Merchant, Jodi Breakers)

$
0
0
Movie/Album: जोड़ी ब्रेकर्स (2012)
Music By: सलीम-सुलेमान
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: सलीम मर्चेंट

चाहे ये मिले चाहे वो मिले
चाहे जो मिले मेरी खुली हैं राहें
ले ले दिल कोई जाये मिल कोई
दे दे दिल कोई मेरी खुली हैं बाहें
मैं हो गया सिंगल, आई वाना मिंगल
हसीनों रहना बच के ज़रा
कँवारा हूँ कँवारा...

हो आँखों की होगी जो आँखों से लड़ाई तो
आँखों में रातें होंगी
हो आयेंगे प्यारे से भी एस एम एस भी रातों को
चाहत की बातें होंगी
रातों में बातों में हाथों में ले के दिल आ
चाहे ये चाहे वो कोई भी अब तो मिल जाये
मैं हो गया सिंगल...

बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना
मैं लौटूँ ना लौटूँ घर पे
कोई ना पूछे रे कैसा था कहाँ था मैं
कोई ना टेंशन सर पे
चाहे ये मिले चाहे वो मिले
चाहे जो मिले मेरी खुली हैं राहें
ले ले दिल कोई जाये मिल कोई
दे दे दिल कोई मेरी खुली हैं बाहें
मैं हो गया सिंगल...

जीने दे - Jeene De (Mohit Chauhan, Tere Naal Love Ho Gaya)

$
0
0
Movie/Album: तेरे नाल लव हो गया (2012)
Music By: सचिन-जिगर
Lyrics By: प्रिया पांचाल, मयूर पूरी
Performed By: मोहित चौहान

चल बुल्लेया चलना तेरी फ़ितरत
रुकना नहीं तू राहों में
ख़ुद मंज़िलें तुझे ढूँढन आए
इतना असर हो आहों में
कहा इशारों में निगाहों से दिल ने
नये ख़्वाबों से सजा ले ज़िन्दगी
किसी की चाहत दे, ये दिल को राहत दे
ज़रा शिद्दत से तू कर ले आशिकी
अभी-अभी एहसासों की, नई सुबह आई है
लागी जिया की कहती जीने दे
रुत सपनों की छाई है, रंग दुआ भी लाई है
लागी जिया की कहती जीने दे
जीने दे इस दिल को जीने दे
जीने दे हर पल को जीने दे
जीने दे दीदार को जीने दे
जीने दे इस प्यार में जीने दे
जीने दे जीने दे जीने दे
ये प्यारा सा लम्हा जीने दे
जीने दे जीने दे जीने दे मुझे

ओ काले बादल थम जा तू दो पल
जी भर के जी ले ये समां
बूँदें उड़ा के चल छेड़े हवाओं को
मौका मिले ये फिर कहाँ
अभी-अभी ख़्वाहिशों पे गुस्ताख़ी छाई है
लागी जिया की कहती जीने दे
जीने दे इस दिल को जीने दे...

इक मोड़ पे यूँ कोई मिलेगा
मिल के बदल देगा सफ़र
कितने भी चाहे तू कर ले बहाने
दिल में कर लेगा वो बसर
अभी-अभी तो होंठो पे कोई नयी धुन छाई है
लागी जिया की कहती जीने दे
जीने दे इस दिल को जीने दे...

साथी रे - Saathi Rey (Arko Pravo Mukherjee, Kapoor & Sons)

$
0
0
Movie/Album: कपूर एंड संस (2016)
Music By: आर्को प्रावो मुख़र्जी
Lyrics By: मनोज मुन्तशिर
Performed By: आर्को प्रावो मुख़र्जी

साथी रे थोड़ा ठहर जा
अभी रास्ते कुछ बादल से जायेंगे
ओ साथी रे थोड़ा ठहर जा
ये पाँव भी अब संभल से जायेंगे
फिर वही बरसात होगी
और अश्क सारे धूल से जायेंगे
रोशनी दिन-रात होगी
और सब झरोखें खुल से जायेंगे

यारा तू ही तो बंदगी है
यारा तू ही दुआ
यारा कैसी ये बेरुखी है
क्यों जुदा तू हुआ
कहना था और क्या-क्या मुझे
नींद क्यों आ गयी फिर तुझे

साथी रे थोड़ा ठहर जा
अभी मौसमों का बदलना बाकी है
ओ साथी रे थोड़ा ठहर जा
कुछ दूर साथ चलना बाकी है
फिर उन्हीं रास्तों पे
तेरे मेरे क़दमों का मिलना बाकी है
दर्द में, रंजिशों में
संग बुझना और जलना बाकी है
यारा तू ही तो बंदगी...

मिनी मिनी चीची - Mini Mini Chichi (Lata Mangeshkar, Mukesh, Kathputli)

$
0
0
Movie/Album: कठपुतली (1957)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: शैलेंद्र
Performed By: लता मंगेशकर, मुकेश

मिनी मिनी चीची, मिनी मिनी चीची
मिनी मिनी चीची, मिनी मिनी चीची
दुनिया मे चाँद सूरज
हैं कितने हसीन, कितने हसीन
उतना ही सुन मेरे भैया
दिल को लुभाये रुपैया
दुनिया मे चाँद सूरज हैं...

रुपयों का चश्मा चढ़ाओ
ये दुनिया दिखेगी रंगीली
सारे नशे इसके नौकर
ये है चीज़ ऐसी नशेली
ये चम चम इसी की
छम छम इसी की
गाएँ इसी को गवैया
मिनी मिनी चीची...

सपनो सी रंगीन रातें
जैसे के आई दिवाली
कल का भला क्या भरोसा
रहेंगे मालिक या माली
हँसा के रुलाये, रुला के हँसाए
यही ज़िन्दगी का रवैया
मिनी मिनी चीची...

दुनिया ने तो मुझको - Duniya Ne To Mujhko (Manna Dey, Sharada)

$
0
0
Movie/Album: शारदा (1957)
Music By: सी.रामचंद्र
Lyrics By: राजेंद्र कृष्ण
Performed By: मन्ना डे

दुनिया ने तो मुझको छोड़ दिया
खूब किया, अरे खूब किया
बोतल की तरफ मुँह मोड़ दिया
खूब किया, अरे खूब किया

वो घड़ियाँ ख्वाब की घड़ियाँ थी
मैं जिन घड़ियों में जागा था
दुनिया की खुशी इक साया थी
मैं जिसकी लगन में भागा था
पाँवों को जो मेरे तोड़ दिया
खूब किया अरे खूब किया
बोतल की तरफ...

जब मुझसे ज़माना दूर हुआ
बोतल ने कहा, बताऊँ क्या कहा
नहीं बताऊँगा, अच्छा बताता हूँ
हर दर्द के मारे तो इक दिन
पड़ती है ज़रूरत तो मेरी
टूटे हुए दिल को जोड़ दिया
खूब किया, अरे खूब किया
दुनिया ने तो...

छाया है समां - Chhaya Hai Sama (Md.Rafi, Asha Bhosle, Qaidi)

$
0
0
Movie/Album: क़ैदी (1957)
Music By: ओ.पी.नैय्यर
Lyrics By: जाँ निसार अख्तर
Performed By: आशा भोंसले, मोहम्मद रफ़ी

छाया है समां मेरा दिल है जवां
सैय्याँ मन में झूमे बहार
आजा रे सनम तुझे मेरी कसम
देखो, दूँगी सब कुछ हार

शाम सुहानी लेकर आई कितने ख्वाब सुहाने
तन की देखो एक कहानी, मन के लाख फ़साने
अरे कभी मिटे नहीं तेरी लगी
तेरी ये नज़र गयी दिल में उतर, मेरे दिल का बन के करार
आये न यकीं अरे तुझसा हसीं करे, हमसे इतना प्यार
अच्छा?
हाँ जी

कौन ये मेरे दिल से करता छुप के आज इशारे
ओ, मन में अपने प्यार बसाले
कहते मस्त नज़ारे, कहते मस्त नज़ारे
खिली यहाँ तेरे लिए कली कली
तेरी ये नज़र गयी दिल में उतर, मेरे दिल का बन के करार
आये न यकीं अरे तुझसे हसीं करे, हमसे इतना प्यार
अच्छा?
हाँ जी
छाया है समां...

हमसे भी आते जाते - Humse Bhi Aate Jate (Asha Bhosle, Qaidi)

$
0
0
Movie/Album: क़ैदी (1957)
Music By: ओ.पी.नैय्यर
Lyrics By: जाँ निसार अख्तर
Performed By: आशा भोंसले

हमसे भी आते जाते आँख मिलाना दूर से
ओ बाबू दूर से कोई निशाना दूर से
हमसे भी आते जाते...

आँखों में भर के लाई, बाहों में भर के लाई
जलवे बहार के
घायल नज़र से कर दे, तीरों से दिल को भर दे
दिन हैं ये प्यार के
ओ बाबू प्यार के, दिन हैं ये प्यार के
हमसे भी आते जाते...

जुल्फें ये काली-काली, लटके कमर की डाली
चलती मैं झूम के
हँस के नज़र जो लूटे, बिजली दिलों पे टूटे
देखूँ जो घूम के
हमसे भी आते जाते...

बेदर्दी प्रीत नहीं जानी - Bedardi Preet Nahin Jaani (Usha Mangeshkar, Asha Bhosle, Qaidi)

$
0
0
Movie/Album: क़ैदी (1957)
Music By: ओ.पी.नैय्यर
Lyrics By: जाँ निसार अख्तर
Performed By: उषा मंगेशकर, आशा भोंसले

बेदर्दी प्रीत नहीं जानी
मैं तो रूठी सजनवा
जा तुम संग नहीं बोलूँ नाहीं बोलूँ
बेदर्दी प्रीत नहीं जानी...

जा जा जा रे सैयाँ मोरे
काहे हमरी बईया मरोड़े
घूँघट के पट मैं नहीं खोलूँ
बेदर्दी प्रीत नहीं जानी...

मैं ना तेरे बस में आऊँ
जा रे जा नहीं अँखियाँ मिलाऊँ
काहे सैयाँ मैं तेरी हो लूँ
बेदर्दी प्रीत नहीं जानी...

एक आए एक जाए - Ek Aaye Ek Jaaye (Shyamal Mitra, Musafir)

$
0
0
Movie/Album: मुसाफिर (1957)
Music By: सलिल चौधरी
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: श्यामल मित्रा

एक आए एक जाए मुसाफिर
दुनिया एक सराय रे
एक आए एक जाए...

अलबेले अरमानों के तूफ़ान लेकर आए
नादान सौ बरस के सामान लेकर आए
और धूल उड़ाता चला जाए
एक आये एक जाए...

दिल की जुबां अपनी है, दिल की नज़र भी अपनी
पल भर में अनजाने से पहचान भी हो जाए
पहचान दो घड़ी की बन प्यार मुस्कुराये
दो दिन की ज़िन्दगी रंग लाये
एक आये एक जाए...

हज़ार राहें मुड़ के - Hazaar Rahen Mud Ke (Kishore Kumar, Lata Mangeshkar, Thodi Si Bewafai)

$
0
0
Movie/Album: थोड़ी सी बेवफाई (1980)
Music By: खय्याम
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: लता मंगेशकर, किशोर कुमार

हज़ार राहें, मुड़ के देखीं
कहीं से कोई सदा ना आई
बड़ी वफ़ा से, निभाई तुमने
हमारी थोड़ी सी बेवफ़ाई

जहाँ से तुम मोड़ मुड़ गये थे
ये मोड़ अब भी वहीं पड़े हैं
हम अपने पैरों में जाने कितने
भँवर लपेटे हुए खड़े हैं
बड़ी वफ़ा से...

कहीं किसी रोज़ यूँ भी होता
हमारी हालत तुम्हारी होती
जो रातें हमने गुज़ारी मर के
वो रात तुमने गुज़ारी होती
बड़ी वफ़ा से...

तुम्हें ये ज़िद थी के हम बुलाते
हमें ये उम्मीद वो पुकारें
है नाम होठों पे अब भी लेकिन
आवाज़ में पड़ गई दरारें
हज़ार राहें मुड़ के...

ये लड़की ज़रा सी - Yeh Ladki Zara Si (Amit Kumar, Asha Bhosle, Love Story)

$
0
0
Movie/Album: लव स्टोरी (1981)
Music By: राहुल देव बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: अमित कुमार, आशा भोंसले

मैं अकेला रात का मेला, तू कहाँ से आई
ऐसे में तू भूल के रस्ता मुझसे आ टकराई
ये लड़की ज़रा सी दीवानी लगती है
मुझे तो ये गुड़िया जापानी लगती है
ये लड़की ज़रा सी...

ऐसी नाज़ुक है ये, ग़लती से इसे
कोई छू ले तो ये टूट जाए
चाबी से ये चले, चाभी से ये रुके
चाबी से ये हँसे रूठ जाए
काँच की है गुड़िया, आफ़त की है पुड़िया
किसी शैतान की नानी लगती है
ये लड़की ज़रा सी...

हम अकेले रात के मेले, तू कहाँ से आया
ऐसे में तू भूल के रस्ता, हमसे आ टकराया
ये लड़का ज़रा सा दीवाना लगता है
गाड़ी का कोई मॉडल पुराना लगता है
ये लड़का ज़रा सा...

आते जाते हुए रस्ते पे खड़े
बड़े देखे ऐसे दीवाने
ऐसा क्या?
जहाँ देखी कोई अच्छी सूरत कोई
वहीं रुके किसी बहाने
ऐसे हीरो बन के गा रहा है कोई
किसी नए फिल्म का गाना लगता है
ये लड़का ज़रा सा...

आये हैं दूर से - Aaye Hain Dur Se (Md.Rafi, Asha Bhosle, Tumsa Nahin Dekha)

$
0
0
Movie/Album: तुमसा नहीं देखा (1957)
Music By: ओ.पी.नय्यर
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: मोहम्मद रफ़ी, आशा भोंसले

आये हैं दूर से, मिलने हुज़ूर से
ऐसे भी चुप न रहिये
कहिये जी कुछ तो कहिये
दिन है कि रात है
तुमसे मेहमान का, मुझपे एहसान क्या
लाखों ही झुल्फे वाले
आते हैं घेरा डाले
मेरी क्या बात है
आये हैं दूर से...

उठ के तो देखिए कैसी फिज़ा है
शरमाना छोड़िये ये क्या अदा है
तौबा ये क्या फरमाया
मैं तो यूँ ही शरमाया
मेरी क्या बात है
आये हैं दूर से...

दिखती हैं रोज़ ही ऐसी फिजायें
मुखड़े के सामने काली घटायें
कोई चल जाये जादू
फिर हम पूछेगें बाबू
दिन है के रात है
तुमसे मेहमान का...

रास्ते प्यार के - Raaste Pyar Ke (Lata Mangeshkar, Raaste Pyar Ke)

$
0
0
Movie/Album: रास्ते प्यार के (1982)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: लता मंगेशकर

मिट गयी हज़ारों जवानियाँ
देनी पड़ी जिन्हें क़ुर्बानियाँ
याद आती हैं उनकी कहानियाँ
ज़िन्दगी ने जिन्हें छोड़ा मार के
टेढ़े-मेढ़े ऊँचे-नीचे लंबे-लंबे रास्ते प्यार के
क्या पता कौन कब कहाँ
बैठ जाए थक हार के
टेढ़े-मेढ़े ऊँचे-नीचे लंबे...

ज़ख़्मों के निशाँ सिलते नहीं
यादों के चमन खिलते नहीं
बिछड़े तो फिर कहीं मिलते नहीं
दो पंछी कभी इक डार के, इक डार के
टेढ़े-मेढ़े ऊँचे-नीचे लंबे...

फैसला ये हमें मंज़ूर है
फासला ये हमें मंज़ूर है
अपनी मंज़िल बहुत ही दूर है
रुक गये हम किसी को पुकार के, पुकार के
टेढ़े-मेढ़े ऊँचे-नीचे लंबे...

इस मोहब्बत के क़ाबिल हम नहीं
हमको अपना ज़रा भी गम नहीं
कोई खुश हो खुशी ये कम नहीं
हम चलें रात ग़म की गुज़ार के, गुज़ार के
टेढ़े-मेढ़े ऊँचे-नीचे लंबे...

जवानियाँ ये मस्त मस्त - Jawaniyan Ye Mast Mast (Md.Rafi, Tumsa Nahin Dekha)

$
0
0
Movie/Album: तुमसा नहीं देखा (1957)
Music By: ओ.पी नय्यर
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: मोहम्मद रफ़ी

जवानियाँ ये मस्त मस्त बिन पिये
जलाती चल रही है राह में दीये
ना जाने इनमे किसके वास्ते हूँ मैं
ना जाने इनमें कौन है मेरे लिए
जवानियाँ ये मस्त मस्त...

सभी हसीं सभी जवाँ
कहाँ पे दिल को हारिये
सभी है दिल के मेहमाँ
किसे-किसे पुकारिये
जवानियाँ ये मस्त मस्त बिन पिये...

दीवाने हम थे चाह के
तो बेकरार हो लिए
के दूर की निगाह के
गुनाहगार हो लिए
जवानियाँ ये मस्त मस्त बिन पिये...

ओ चाँद जहाँ वो - O Chand Jahan Wo (Lata Mangeshkar, Asha Bhosle, Sharada)

$
0
0
Movie/Album: शारदा (1957)
Music By: सी.रामचंद्र
Lyrics By: राजेंद्र कृष्ण
Performed By: लता मंगेशकर, आशा भोंसले

ओ चाँद जहाँ वो जाएँ
तू भी साथ चले जाना
कैसे है, कहाँ है वो
हर रात खबर लाना

वो राह अगर भूलें, तू राह दिखा देना
परदेस में राही को मंज़िल का पता देना
है पहला सफर उनका और देस है अंजाना
हर रात खबर लाना...

कहना मेरे होंठो पर, रूकती हुई आहें हैं
या रास्ता उनका है, या मेरी निगाहें हैं
बेताब मोहब्बत का, बेताब है अफसाना
ओ चाँद जहाँ वो...

ऐ चाँद कसम मेरी, कुछ और न तू कहना
कहना की मेरा तुम बिन, मुश्किल है यहाँ रहना
इक दर्द के मारे को अच्छा नहीं तड़पाना
हर रात खबर लाना...
ओ चाँद जहाँ वो...

अच्छा है मौका - Achchha Hai Mauka (Asha Bhosle, C.Ramchandra, Sharada)

$
0
0
Movie/Album: शारदा (1957)
Music By: सी.रामचंद्र
Lyrics By: राजेंद्र कृष्ण
Performed By: चितलकर, आशा भोंसले

अच्छा है मौका, किसने है रोका
हो जाए प्यार ज़रा ज़रा
देखो जी देखो, देना न धोखा
है ऐतबार ज़रा ज़रा
अच्छा है मौका...

दिल का यह बंगला रखा है खाली, कब से तुम्हारे लिए
हम जानते हैं करते हो क्या-क्या, तुम भी हमारे लिए
प्यार है जागा, जबसे है लागा
नैनों का तार ज़रा ज़रा
देखो जी देखो...

दुनिया है दरिया तुम एक लहर हो, मैं हूँ तुम्हारा किनारा
हमने भी तुमको समझा हुआ है, जान से दिल से हमारा
जितना तुम्हें है उतना हमें है
दिल का बुखार ज़रा-ज़रा
देखो जी देखो...

छुपनेवाले सामने आ - Chhupnewale Samne Aa (Md.Rafi, Tumsa Nahin Dekha)

$
0
0
Movie/Album: तुमसा नहीं देखा (1957)
Movie By: ओ.पी.नय्यर
Lyrics By: मजरुह सुल्तानपुरी
Performed By: मोहम्मद रफ़ी

छुपनेवाले सामने आ
छुप छुप के मेरा जी न जला
सूरज से किरण, बादल से पवन
कब तलक छुपेगी ये तो बता
ओ छुपनेवाले सामने आ...

आखिर तेरे नाज़ की ये, हार नहीं तो और है क्या
दौड़ के आना पास मेरे, प्यार नहीं तो और है क्या
दूर खड़ी हैरान है क्या, दाँत मैं यूँ उंगली न दबा
छुपनेवाले सामने आ...

आ लिपटी है दिल से मेरे, जुल्फ़ तेरी बलखाई हुई
देख रहा हूँ तेरी नज़र, अपनी नज़र तक आई हुई
गालों पर जुल्फ़ें न गिरा, तू है कयामत मैं हूँ बला
छुपनेवाले सामने आ...

गोकुल की गलियों का - Gokul Ki Galiyon Ka (Kishore, Asha, Usha, Raaste Pyar Ke)

$
0
0
Movie/Album: रास्ते प्यार के (1982)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: किशोर कुमार, ऊषा मंगेशकर, आशा भोंसले

गोकुल की गलियों का ग्वाला
नटखट बड़ा नंद लाला
गोरे से हो गया काला
गोकुल की गलियों का...
काले ने सबको अंग लगा के
काले रंग मे रंग डाला
गोकुल की गलियों का...

लो चंदन का टीका लगा दो
लो चंदन का टीका लगा दो
मोहन को मनमोहन बना दो
मोर मुकुट इसको पहना दो
हाथों में मुरली पकड़ा दो
मुरली बना लूँ, मुँह से लगा लूँ
आ तोहे ओ ब्रिज बाला
गोकुल की गलियों का...

जमुना किनारे अपना ठिकाना
जमुना किनारे अपना ठिकाना
पनिया भरण तू पनघट पे आना
घूँघट में फिर ये मुखड़ा छुपाना
छेड़ेगा तुझको सारा ज़माना
देता है धमकी तोड़ के मटकी
माखन चुराने वाला
गोकुल की गलियों का...

पकड़ा गया छलिया सब देखे
भागेगा कैसे ये अब देखें
मेरा ढंग मेरा रब देखे
आज तमाशा सब देखे
किसी जतन से नहीं किसी के
हाथ में आने वाला
गोकुल की गलियों का...
Viewing all 3540 articles
Browse latest View live




Latest Images