Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3514 articles
Browse latest View live

मन जागे - Mann Jaage (Shahid Mallya, Bittoo Boss)

0
0
Movie/Album: बिट्टू बॉस (2012)
Music By: गजेन्द्र वर्मा
Lyrics By: असीम अहमद अब्बासी
Performed By: शाहिद माल्या

मन जागे सारी रात, मेरा दीवाना
मन माने ना ये बात, के वो तो बेगाना
है ख़ुद से ही ख़फ़ा ख़फ़ा
क्या चाहिये नहीं पता बावरा
पाया वो ना चाहा, चाहा वो ना पाया
जिसके पीछे भागे, वो साया है रे साया
क्या-क्या रस्ते ढूंढें, क्या-क्या दुःख न पाया
पर साया ठहरा साया, तेरे हाथों में ना आया

कोई सुबह जो मैं उठूँ, मुझे अगर मिले सुकूँ, बावरा
गिनता रहता तारे, लोटूँ मैं अंगारे
ख़ुद से लड़ता फिरता, ये जग को ठोकर मारे
खींचे-खींचे बैठे, बैठे-बैठे भागे
ना सुनता ख़ुद के आगे, ये पागल हो गया रे
पाया वो ना चाहा...

है ज़िन्दगी मुहाल क्यूँ, बना लिया ये हाल क्यूँ बता
उलझा-उलझा रहता, ना सुनता ना कुछ कहता
सूनी-सूनी आँखों से, रह-रह पानी बहता
टूटे सारे नाते, हारा मैं समझाते
बिछड़े दिन और साथी, फिर वापस नहीं आते

ये दर्द क्यूँ ये प्यास क्यूँ, फिरा करे उदास क्यूँ
ये रंग क्यूँ तलाश क्यूँ, बता बावरा
ठंडी आहें भर के, जीता है मर-मर के
प्यासा रह गया है, ये दरिया से गुज़र के
धोखे से नज़र के, झोंके से उम्र के
रेत के महल सा, ढह गया है बिखर के
ठंडी आहें भर के...

कौण कैंदा - Kaun Kenda (Sonu Nigam, Shreya Ghoshal, Bittoo Boss)

0
0
Movie/Album: बिट्टू बॉस (2012)
Music By: राघव सचर
Lyrics By: कुमार
Performed By: सोनू निगम, श्रेया घोषाल, शाहीद माल्या

कौण कैंदा ए
कि दुनिया विचों रब गया
मैनू नैणा विचों तेरे लब गया
कौण कैंदा ए...
मैं करूँ इबादत तेरी
तेरे दम तो बरकत मेरी
शामिल मैं हूँ तुझमें
और मुझमें शिरकत तेरी
रहनुमा मेहरबां
जाणे जाँ मेहरबां
कौण कैंदा ए...

तेरे ख़्वाब जो मिले तो आँखें अमीर हो गयीं
तेरे प्यार की दौलत ही मेरी जागीर हो गयी
मैं करूँ हिफाज़त तेरी, तू देख ले शिद्दत मेरी
चलने से पहले साँसें, लेती हैं इजाज़त तेरी
रहनुमा मेहरबां...

इश्के दी चरखे नु, दिल उत्ते रखी जावाँ
रू तेरे नाम वाली, हर वेले कत्ती जावाँ
जावाँ मैं सदके तेरे, तू देख ले सजदे मेरे
तुझे सौंप दिए है मैंने, ये अपने शाम सबेरे
रहनुमा मेहरबां...

कबूतर - Kabootar (Mika Singh, Bittoo Boss)

0
0
Movie/Album: बिट्टू बॉस (2012)
Music By: राघव सचर
Lyrics By: कुमार
Performed By: मीका सिंह

तू कबूतर, मैं कबूतर, दुनिया कबूतर खाना
अपना अपना दाना चुगके, सबने है उड़ जाना
तू कबूतर, मैं कबूतर...
अकड़ किस गल दी प्यारे, मुसाफ़िर हैंगे सारे

अरे पैसे पीछे कमली होई फिरदी दुनिया सारी
यहाँ सभी को लगी हुई है रुतबे दी बिमारी
यहीं पे रह जायेंगे बंगले, गडिया महल चौबारे
अकड़ किस गल दी...

दुल्हन के लहंगे का गोटा और
चंडीगढ़ शहर का लेटेस्ट टोटा
बिट्टू के कैमरा में ही आ के चमकते हैं
तू चाहे गोल्डी का सेहरा हो या टिंकू की टेन डे
चमकाने आ रहा है बिट्टू बॉस

हो तेरे जैसे छत्ती आये, मेरे जैसे लखां
प्रान पखेरू उड़ जायेंगे, कुड़ियाँ रहनिया अंखा
ज़मीन तोड़ के बन्दे अन्द्रो रुड जांदे ने तारे
अकड़ किस गल दी...
तू कबूतर, मैं कबूतर...

गुलाबो - Gulaabo (Vishal Dadlani, Anusha Mani, Shaandaar)

0
0
Movie/Album: शानदार (2015)
Music By: अमित त्रिवेदी
Lyrics By: अन्विता दत्त गुप्तन
Performed By: विशाल ददलानी, अनूषा मणि

हे सुरमा लगा के, लटें उलझा के
हाथ जिया पे मलमल
तेरे छज्जे के, नीचे खड़ें हैं
फँस गये जैसे दल-दल
तेरे छज्जे के, नीचे ही खड़ें हैं
फँस गये जैसे दल-दल
गुलाबो, ज़रा इत्र गिरा दो
गुलाबो, ज़रा इत्र गिरा दो

हे नैनों का निशाना, मुझपे लगा के
गोली चलाई ढाएँ ढाएँ
झूठा फ़साना, मुझको सुना के
जाल बिछाया वाय वाय
झूठा फ़साना, मुझको सुना के
जाल बिछाया वाय वाय
गुलाबो, ज़रा इत्र गिरा दो
गुलाबो, ज़रा इत्र गिरा दो

तौबा तौबा, तू तो मीठा सा मुरब्बा
तौबा तौबा, तू तो शहद का डब्बा
बहन की टक्की, ओए
वाॅव सो लकी, ओए
सबकी डेन है, और तू बोले धप्पा
काॅकटेल मेनू बस तेरा नाम इन द बार
पोस्टर छप गए, निकले इश्तिहार
अबकी बार, तेरी सरकार
चिपक-चिपक लेट्स
किस यू पूह इन द कार

चाल नवाबी, हाल शराबी
धुत्त नशे में चूर चूर, यूँ ही
होंठ लग जा, गट से पी लूँ हाँ
ओए पटाखा, कर धमाका
बेखबर यूँ घूम-घूम रही
मेरे संग तू, चल ज़रा सी हाँ
गुलाबो, ज़रा गंध फैला दो
गुलाबो, ज़रा गंध फैला दो
सुरमा लगा के...

रायता फैल गया - Raita Phail Gaya (Divya Kumar, Shaandaar)

0
0
Movie/Album: शानदार (2015)
Music By: अमित त्रिवेदी
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: दिव्या कुमार

शाम ढले तक चंगा थ, शादी घर सतरंगा था
फिर दारू की इम्पोर्टेड बोतल का ढक्कन खुल गया
कि रायता फैल गया, कि रायता फैल गया
हंगामा हो गया, हंगामा हो गया...

बन्ना अपना ऐंठा था, सिंहासन पर बैठा था
बन्ना अपना ऐंठा ऐंठा, सिंहासन पे बैठा बैठा था
अरे दो बूंदें अंदर जाते ही टेबल पर चढ़ गया
कि रायता फैल गया...

महंगे वेलवेट का, कालीन सजा के
लाखों बल्बों का झूमर फ़िट करवा कर के
अंगरेजी डीजे, स्पीकर मँगवा के
स्पीकर के नीचे वूफ़र सेट लगवा के
दिल तहजीब दिखा रहा था
गीत सुहाने गा रहा था
गुलज़ार के गीतों में जब, यो यो हनी सिंह घुस गया
तो रायता फैल गया, तो रायता फैल गया...

बेज़ुबां फिर से - Bezubaan Phir Se (Vishal Dadlani, Anushka Manchanda, Madhav Krishna, ABCD 2)

0
0
Movie/Album: ए.बी.सी.डी 2 (2015)
Music By: सचिन-जिगर
Lyrics By: मयूर पुरी, विशाल ददलानी
Performed By: विशाल ददलानी, अनुष्का मनचंदा, माधव कृष्णा

जान ले कि किस्मत ने बाँटे हैं, राहों में काँटे हैं
और मैं भी हूँ ज़िद्दी आऊँ किस्मत के आड़े
ना रोके रुकूँ, तू गिरा मैं उठूँ
पिंजरे तोड़ कर फैलाऊँगा मैं पर
तुझमें जितना है ज़ोर तू लगा ले मगर
हँस के कट जाएगा, ना झुकेगा ये सर
जान ले कि किस्मत ने बाँटे हैं, राहों में काँटे हैं
ना रोके रुकूँ, तू गिरा मैं उठूँ

रेगज़ारों में आग है जितनी
है लहू खौलता मेरा इन रगों में फिर भी
खाकसारों को, खाक ही काफ़ी
रास मुझको है खामोशी मेरी
बेज़ुबां कब से मैं रहा, बेगुनाह सहता मैं रहा
बेज़ुबां कब से मैं रहा, बेगुनाह सहता मैं रहा
जान ले कि किस्मत...

सौ सवाल हैं, सौ हैं लानतें
मेरे तरानों पे, लगी है कालिख
लाख सपनों की, राख हाथों में
सूनी आँखों में जलती उम्मीद है आखिरी
ना मिला मौका, ना मिली माफ़ी
कह दो कितनी सज़ा और बाकी
बेज़ुबां कब से मैं रहा, बेगुनाह सहता मैं रहा
बेज़ुबां कब से मैं रहा, बेगुनाह सहता मैं रहा
जान ले कि किस्मत...

शाम शानदार - Shaam Shaandaar (Amit Trivedi, Shaandaar)

0
0
Movie/Album: शानदार (2015)
Music By: अमित त्रिवेदी
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: अमित त्रिवेदी

सर झुका के कर सलाम, है शाम शानदार
आसमां से आ गिरी, है शाम शानदार
चक दे अंधेरा, चाँद जला दे, बल्ब बना के
फिक्र ना करियो, करना भी क्या है, बिजली बचा के
सरेआम पिला खुशी के जाम शानदार
आसमां से आ गिरी, ये शाम शानदार

जज़्बात के चिल्लर, को नोट बना के
मेहँदी रात पे, खुल के लुटा
चिंगारियों को, विस्फोट बना के
अय्याशी के तू, राॅकेट छुड़ा
कैसा डर, तू कर, गुज़र, ये काम शानदार
आसमां से आ गिरी, ये शाम शानदार
ये शाम शानदार, ये शाम शानदार...

बेज़ुबां फिर से - Bezubaan Phir Se (Sharddha Kapoor, Neil Sharma, ABCD 2)

0
0
Movie/Album: ए.बी.सी.डी 2 (2015)
Music By: सचिन-जिगर
Lyrics By: मयूर पुरी, नील शर्मा
Performed By: श्रद्धा कपूर, नील शर्मा

टूटी हैं रूठी हैं, हाथों से छूटी हैं
माना तेरी रोशनी
गहरा अँधेरा है, दो पल को ठहरा है
रंग आसमानों का भी
आसान राहों को तूने लिया कब है
जिद्दी सवेरे तेरे
अपने से वादों के सौ सौ इरादों के
दिल में बसेरे तेरे
वो जो कह पाए ना जुबां तेरी
वो आँखें तेरी कर दे बयाँ
पाँव तेरे कहीं रोके रुकेंगे ना
हो खुद पे यकीं जो तेरा
तेरी कहानी तेरी जुबानी
सुनेगा ये सारा जहां
बेज़ुबां कब से तू रहा
बेगुनाह सहता क्यूँ रहा
बेज़ुबां कब से तू रहा

ख़्वाबों का तेरे किस्सा है
तेरा हक तेरा हिस्सा है
तुझसे ना छीने जहां
तेरी इम्तेहाँ देखेगा आज आसमां
देखेगा क्या है तेरा फैसला
बेज़ुबां कब से...

ले चल मुझे - Le Chal Mujhe (Mohit Chauhan, Shilpa Rao, Arijit Singh, NH10)

0
0
Movie/Album: एन.एच. 10 (2015)
Music By: बन्न चक्रबर्ती
Lyrics By: बन्न चक्रबर्ती, अभिरुची चंद
Performed By: मोहित चौहान, शिल्पा राव, अरिजीत सिंह

मोहित चौहान
ले चल मुझे
ले चल मुझे कहीं दूर
यहाँ से दूर, यहाँ से दूर
खो जायेंगे फिर कहीं
रो आयेंगे फिर वहीं

आँखें तुझे ये ढूँढे कहीं
अब आजा सता ना, तू आजा सता ना
तेरी चाहतों में फिरूँ बावरा
ढूँढू कहाँ तुझे मेरी जां
आँखें तुझे ढूँढे कहीं
खो जायेंगे...

लो चल पड़े, लो हम चल पड़े
तेरे संग, तेरे संग, तेरे संग
भाग जायेंगे फिर कहीं
लौट आयेंगे फिर वहीं

शिल्पा राव, अरिजीत सिंह
ले चल मुझे
ले चल मुझे कहीं दूर
यहाँ से दूर, यहाँ से दूर
खो जायेंगे फिर कहीं
रो आयेंगे फिर वहीं

आँखें तुझे ये ढूँढे कहीं
अब आजा सता ना, तू आजा सता ना
तेरी चाहतों में फिरूँ बावरी(रा)
ऐ हमनवा तू खोया कहाँ
आँखें तुझे ये ढूँढे कहीं
खो जायेंगे...

लो चल पड़े, लो हम चल पड़े
तेरे संग, तेरे संग, तेरे संग
भाग जायेंगे फिर कहीं
लौट आयेंगे फिर वहीं

छिल गए नैना - Chhil Gaye Naina (Kanika Kapoor, Dipanshu Pandit, NH10)

0
0
Movie/Album: एन.एच.10 (2015)
Music By: संजीव-दर्शन
Lyrics By: कुमार
Performed By: कनिका कपूर, दीपांशु पंडित

काँच की नींद आई, पत्थर के ख्वाब लाई
जाने रब जाने कब, ज़ख्मों से मिल गए नैना
छिल गए नैना, छिल गए नैना
छिल गए नैना, छिल गए नैना

चिट्ठी जावे ना जावे संदेसा
सजन गया किस देस
टूटे दिल की जग भी नहीं सुनता
ना ही सुने दरवेश
टुकड़ा-टुकड़ा इन साँसों का
सीने में है बिखरा पड़ा
सूखा हुआ समंदर है आँखों के अन्दर
धड़कन चलेगी कैसे, दिल में चुभे है खंजर
दिन काले-काले लगे, लगती है काली-काली रैना
छिल गए नैना...

तू कोई और है - Tu Koi Aur Hai (A.R.Rahman, Alma Ferovic, Arjun Chandy, Tamasha)

0
0
Movie/Album: तमाशा (2015)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: ए.आर.रहमान, अलमा फेरोविक, अर्जुन चांडी

तू कोई और है, जानता है तू
सामने इस जहान के, इक नकाब है
तू और है, कोई और है
क्यूँ नहीं वो, जो है

तू जहां के वास्ते खुद को भूल कर
अपने ही साथ ना ऐसा ज़ुल्म कर
खोल दे वो गिरह, जो लगाए तुझपे तू
बोल दे तू कोई और है
चेहरे जो ओढ़े तूने, वो तेरे कहाँ है

सामने आ, खोल दे सब
जो है दिल में बोल दे अब
टेढ़े रास्ते, ख्वाब हैं तेरे
तेरे साथ जो उम्र भर चले
ओ इन्हें गले लगा
तू कौन है बता
ओ खोल दे ये गिरह

तू कोई और है, तेरी ना हदें
आसमां है, ख्याल है
बेमिसाल है
तू मौज है, तू रौनकें
चाहे जो तू, वो है

गुनाह - Gunaah (Mustafa Zahid, Blood Money)

0
0
Movie/Album: ब्लड मनी (2012)
Music By: जीत गांगुली
Lyrics By: सईद क़ादरी
Performed By: मुस्तफ़ा ज़ाहिद

गुनाह किया दिल मैंने यार का तोड़ के
गुनाह किया उसे इक दिन तन्हाँ छोड़ के
तू मिल ना पाये, हम जी ना पायें
कही मर ना जायें कैसी है, कैसी है बेबसी
दिल फिर से चाहे, तेरी ही पनाहें
कही मर ना जायें ज़िन्दगी
गुनाह किया दिल मैंने यार का तोड़ के

आँखें हैं नम, धड़कन मद्धम
अब मान जा रूठे सनम
साँसें चुभन, टूटा सा मन
और ना सता, ओ जानेमन
तू मिल ना पाए...

मेरा हर पल, अब तो बोझल
वीरान सा दिल ये हर दम
लाखों हैं गम, तन्हाँ हैं हम
कैसे सहें इतना सितम
तू मिल ना पाए...

तेरी यादों से - Teri Yaadon Se (Mustafa Zahid, Blood Money)

0
0
Movie/Album: ब्लड मनी (2012)
Music By: प्रणय एम रिजिया
Lyrics By: सईद क़ादरी
Performed By: मुस्तफ़ा ज़ाहिद

तेरी यादों से दूरी बेहतर है
करती जीना ये मुश्किल
ये वो बारिश है देती बंजर है
भीग के होगा क्या हासिल
तुझे ही नहीं जब मेरी आरज़ू है
मुझे भी कहाँ फिर तेरी जुस्तज़ू है
तेरी यादों से...

राहों में ढूँढा करता हूँ
जब भी कहीं से गुज़रता हूँ
भूले से तू मिल जा कभी
आँखों को चेहरा दिखा कभी
कोई भी आहट सुनता हूँ
दर पे निगाहें करता हूँ
ऐसा न हो तू हो कहीं
आ के भी मुझसे मिले नहीं

तेरे बिना मैं तन्हाँ हूँ
वक़्त से टूटा लम्हां हूँ
ऐसे ना मुझको सज़ा दे तू
मेरी ख़तायें भुला दे तू
क्यों ये उम्मीद मैं रखता हूँ
क्यूँ ये मैं सोचा करता हूँ
काश मुझे फिर बुला ले तू
गर हूँ ख़फ़ा तो मना ले तू
तेरी यादों से...

क्या ख़ता हो गयी - Kya Khata Ho Gayee (Afzal Sabri, Richa Sharma, Zindagi Tere Naam)

0
0
Movie/Album: ज़िंदगी तेरे नाम (2012)
Music By: साजिद-वाजिद
Lyrics By: जलीस शेरवानी
Performed By: अफज़ल शबरी, ऋचा शर्मा

क्या ख़ता हो गयी, क्या ख़ता हो गयी
जानो दिल से मेरे क्यूँ जुदा हो गयी
हाय तेरी जुदाई मेरी जान पे बन आई
अब तो जीना मेरा मरना सिर्फ तेरे लिए
हो मेरा यार रूसिया वे रब्बा हुण की करां
क्या ख़ता हो गयी...

टूटे-टूटे अब रिश्ते ले कर
हाय कैसे जियें हम टुकड़े लेकर
दर्द का मौसम है ठहरा-ठहरा
हाय हम भी पड़े हैं लेड़े लेकर
क्या सज़ा हो गयी, क्या सज़ा हो गयी
जानो दिल से मेरे...

दिल के अरमाँ तो लुट गए सारे
किस वल जावन इश्क़ दे मारे
याद में तेरी अब रातां गुज़रे
हाय दिल बैठा है तेरे द्वारे
बेवफा हो गयी, बेवफा हो गयी
जानो दिल से मेरे...

रब्बा यार नु मिला दे, मेरी जान नु मिला दे
हो गए बालम वो गए जो नदी कनारों कनार
जा के बालम पार बसे हमको छोड़ा मझदार
रब्बा यार नु मिला दे...

तुमसे बढ़कर दुनिया में - Tumse Badhkar Duniya Mein (Alka Yagnik, Kishore Kumar, Kaamchor)

0
0
Movie/Album: कामचोर (1982)
Music By: राजेश रोशन
Lyrics By: इंदीवर
Performed By: अलका याग्निक, किशोर कुमार, चंद्रू आत्मा

तुमसे बढ़कर दुनिया में ना देखा कोई और
ज़ुबाँ पर आज दिल की बात आ गयी
तुमसे बढ़कर दुनिया में...

क्या खूब आँखें हैं तेरी, इनमें ज़िन्दगानी है मेरी
जी लेंगे हम देख-देख के इनको
तू ही तू ख्वाबों में, है ना दूजा कोई और
ज़ुबाँ पर आज...

सुंदरता तूने वो पाई, नाज़ाँ है तुझपे खुदाई
नाज़ नहीं अपने पर फिर भी तुझको
दिल का हसीं तेरे जैसा, ना देखा कहीं और
ज़ुबाँ पर आज...

बातों में तेरी इक अदा है, तेरी अदा में वफ़ा है
फिर भी तुझसे मिलने को जी चाहे
दिल में इतना प्यार लिए, ना आया कोई और
ज़ुबाँ पर आज...

तू मुझे सोच कभी - Tu Mujhe Soch Kabhi (K.K., Zindagi Tere Naam)

0
0
Movie/Album: ज़िन्दगी तेरे नाम (2012)
Music By: साजिद-वाजिद
Lyrics By: जलीस शेरवानी
Performed By: के.के.

तू मुझे सोच कभी, यही चाहत है मेरी
मैं तुझे जान कहूँ यही हसरत है मेरी
मैं तेरे प्यार का अरमान लिए बैठा हूँ
तू किसी और को चाहे कभी ख़ुदा ना करे

मेरी महरूम मोहब्बत का सहारा तू है
मैं जो जीता हूँ तो जीने का इशारा तू है
अपने दिल पे तेरा एहसान लिए बैठा हूँ
मैं तेरे प्यार का अरमां लिए बैठा हूँ
तू किसी और को चाहे...

प्यार में शर्त कोई हो तो बता दे मुझको
गर ख़ता मुझसे हुई हो तो बता दे मुझको
जाँ हथेली पे मेरी जाँ लिए बैठा हूँ
मैं तेरे प्यार का अरमां लिए बैठा हूँ
तू किसी और को चाहे...

मिलने को नहीं आये - Milne Ko Nahi Aaye (Shaan, Sunidhi Chauhan, Zindagi Tere Naam)

0
0
Movie/Album: ज़िन्दगी तेरे नाम (2012)
Music By: साजिद-वाजिद
Lyrics By: जलीस शेरवानी
Performed By: शान, सुनिधि चौहान

मिलने को नहीं आये कुछ ऐसा हुआ होगा
फ़ुरसत ना मिली होगी मौका ना मिला होगा
लोन्ली नाइट्स एण्ड लोन्ली डेज़
एव्रीवेयर आई लुक आई सी यौर फेस
ओन्ली यू कैन टेक अवे दिस पेन
नाओ एण्ड फॉरएवर, रहोल्ड मी बेबी

कहने को यहाँ कुछ है, कहने को वहाँ कुछ है
सोचो तो बहुत कुछ है, सोचो तो कहाँ कुछ है
गुज़रे हुए लम्हों ने कुछ भी न कहा होगा
फ़ुरसत ना मिली...

मिलने के लिए मुझसे घर से तो चले होंगे
जज़्बात की शिद्दत में रोके ना रुके होंगे
पर चाँद तो मद्धम था, रस्ता न मिला होगा
फ़ुरसत ना मिली...

आशाओं के सावन में - Aashaon Ke Sawan Mein (Lata Mangeshkar, Md.Rafi, Aasha)

0
0
Movie/Album: आशा (1980)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बख्शी
Performed By: लता मंगेशकर, मोहम्मद रफी

आशाओं के सावन में, उमंगों की बहार में
तुम मुझको ढूँढो, मैं खो जाऊँ प्यार में
आशाओं के सावन में...

सुर से ये जीवन संगीत बना
तेरी पायल छनकी गीत बना
छम छम छम घुंघरू गाते हैं
आओ आओ, आओ तुम्हें हम पहनाते हैं
गीत पिरो के इन साँसों के हार में
आशाओं के सावन में...

जलते अंगारों को छेड़ गयी
रुत मन के तारों को छेड़ गयी
मन में दीप जले सरगम से
सात सुरों के इस संगम से
ये सपनों के फूल खिले संसार में
आशाओं के सावन में...

बन्नो - Banno (Brijesh Shandilya, Swati Sharma, Tanu Weds Manu Returns)

0
0
Movie/Album: तन्नु वेड्स मन्नु (2015)
Music By: तनिष्क-वायु
Lyrics By: वायु
Performed By: ब्रिजेश शांडिल्य, स्वाति शर्मा

गर्म हवा दी उड़ी गुब्बारी
फैमिली दे हाथ नहीं आरी
जुगनी दुगनी चमक चिंगारी
माॅनसून से हल्की भारी
वाॅर्निंग पब्लिक में जारी
आप सँभालो जिम्मेदारी
बात-वात करदी है
हाथ-वाथ मारदी है
बैठे कभी ना बैकसीट
बन्नो तेरा स्वैगर लागे सेक्सी
बन्नो तेरा स्वैगर...

गुण छत्तीसो गोल्ड हैं तेरे, ना सिल्वर ना काॅपर
हाथ लगा दे जिस सबजेक्ट पे, उसमें निकले टाॅपर
उड़ जाए अपनी हवा थाम के, पंख निकल आए प्राॅपर
बंदे पे एहसान है तेरा, मान लिया जो ऑफ़र
सुने नहीं ज़िद करे करारी, उस पर ये होशियारी
जुगनी दुगनी धार कटारी
आरी जारी समझ नहीं आरी, भागेगी गली में सारी
करो जी भरपूर तैयारी
कूद-फांद करदी है, हक छलांग मारदी है
दिखदी नहीं रीलैक्सिंग
बन्नो तेरा स्वैगर...

छम छम छम - Chham Chham Chham (Monali Thakur, Meet Bros., Baaghi)

0
0
Movie/Album: बाग़ी (2016)
Music By: मीत ब्रदर्स
Lyrics By: मीत ब्रदर्स, कुमार
Performed By: मोनाली ठाकुर, मीत ब्रदर्स

छम छम छम
ज़ुल्फों से बाँध ली ता दिल
सीने पे से उड़ने लगा आँचल
मुझसे नैना मिला के
मौसम होने लगे पागल
सबसे होके बेफिकर
मैं नाचूँ आज छम छम छम
छम छम छम...
मैं नाचूँ आज...

Rain drop bouncing
My heart is announcing
You got to take me away
Let's start jumping
My heart goes pumping
I love you in every way
धड़कनों पे बूँद जो गिरी
तो नाचूँ आज छम छम छम
छम छम छम...

गीली हवाएँ झूमती है, तन को मेरे चूमती है
छोड़ के ये शरम-वरम झूमे ये जिया
कोई भी कहे कुछ भी यहाँ, मैंने तो कभी सुना कहाँ
दिल ने मेरे जो भी कहा मैंने वो किया
इस पल को मैं आज जी लूँ
जो भी होगा देखा जायेगा कल
मुझसे नैना मिला के, मौसम होने लगे पागल
मैं नाचूँ आज छम छम...

बारिशों की ताल पे ये खनक मेरे धड़कनों की
कह रही है जी ले तू ज़रा
बार-बार साथ मेरे, सारे अब थिरकने लगे
डोले ज़मीं, नाचे आसमाँ
मैं तो हवा हूँ, हाथ ना आऊँ
मर्ज़ी से अपनी उड़ती ही जाऊँ
खुद की करूँ मैं क्या तारीफें
रात ने चुराया मेरा काजल
मुझसे नैना मिला के, मौसम होने लगे पागल
मैं नाचूँ आज छम छम...
Viewing all 3514 articles
Browse latest View live




Latest Images