Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3540 articles
Browse latest View live

चुनर - Chunar (Arijit Singh, ABCD 2)

$
0
0
Movie/Album: ए.बी.सी.डी 2 (2015)
Music By: सचिन-जिगर
Lyrics By: मयूर पुरी
Performed By: अरिजीत सिंह

ओ झीना झीना झीना रे, उड़ा गुलाल
माई तेरी चुनरिया लहराई
रंग तेरी रीत का, रंग तेरी प्रीत का
रंग तेरी जीत का है, लाई, लाई, लाई
रंग तेरी रीत का, रंग तेरी प्रीत का
माई तेरी चुनरिया लहराई
जब-जब मुझपे है, उठा सवाल
माई तेरी चुनरिया लहराई
झीना झीना...

जग से हारा नहीं मैं, खुद से हारा हूँ माँ
इक दिन चमकूँगा लेकिन, तेरा सितारा हूँ माँ
माई रे, माई रे
तेरे बिन मैं तो अधूरा रहा
माई रे, माई रे
मुझसे ही रूठी मेरी परछाई
ओ मेरी परछाई, तेरा ख्याल
माई तेरी चुनरिया लहराई
झीना झीना...

अगर तू होता - Agar Tu Hota (Ankit Tiwari, Baaghi)

$
0
0
Movie/Album: बाग़ी (2016)
Music By: अंकित तिवारी
Lyrics By: अभेन्द्र कुमार उपाध्याय
Performed By: अंकित तिवारी

मेरी राहों में पड़े
तेरे पैरों के निशां ने कहा
तेरी साँसों से जुड़ी
मेरी साँसों की वफा ने कहा
गिरते उन आँसुओं में
कुछ तो तुझसा लगे है
इन अश्कों में मैं ना खोता
अगर तू होता तो, ना रोते हम
अगर तू होता...

पाँव को थे मिले जमीं की तरह
आँखों में क्यों हुए नमी की तरह
दिल को तुम कहते थे ख़ुदा का है घर
छोड़ के क्यों गए अजनबी की तरह
गिरते उन आँसुओं में...

बिन तेरे देखूँ मैं ज़रा-सा लगूँ
ग़म से ही आज कल भरा-सा लगूँ
छोड़ दे साथ ना ज़िन्दगी मेरी
सोच के बात ये डरा-सा लगूँ
गिरते उन आँसुओं में...

तू हर लम्हां - Tu Har Lamha (Arijit Singh, Khamoshiyan)

$
0
0
Movie/Album: खामोशियां (2015)
Music By: बाॅबी-इमरान
Lyrics By: सईद क़ादरी
Performed By: अरिजीत सिंह

वाकिफ तो हुए, तेरे दिल की बात से
छुपाया जिसे, तूने कायनात से
वाकिफ तो हुए, तेरे उस ख्याल से
छुपाया जिसे, तूने अपने आप से
कहीं ना कहीं तेरी आँखें, तेरी बातें
पढ़ रहें हैं हम
कहीं ना कहीं तेरे दिल में, धड़कनों में
ढल रहें हैं हम
तू हर लम्हां था मुझसे जुड़ा
चाहे दूर था मैं या पास रहा

उस दिन तू हाँ उदास रहे
तुझे जिस दिन हम ना दिखे, ना मिले
उस दिन तू चुपचाप रहे
तुझे जिस दिन कुछ ना कहे, ना सुने
मैं हूँ बन चुका, जीने की इक वजह
इस बात को, खुद से तू ना छुपा
तू हर लम्हां...

लब से भले तू कुछ ना कहे
तेरे दिल में हम ही तो बसें, या रहे
साँसें तेरी इकरार करें
तेरा हाथ अगर छू लें, पकड़ें
तेरी ख्वाहिशें कर भी दे तू बयां
यही वक़्त है, इनके इज़हार का
तू हर लम्हा...

सूरज डूबा है - Sooraj Dooba Hai (Arijit Singh, Aditi Singh Sharma, Roy)

$
0
0
Movie/Album: राॅय (2015)
Music By: अमाल मलिक
Lyrics By: कुमार
Performed By: अरिजीत सिंह, अदिति सिंह शर्मा

मतलबी, हो जा ज़रा मतलबी
दुनिया की सुनता है क्यूँ
खुद की भी सुन ले कभी
कुछ बात गलत भी हो जाए
कुछ देर ये दिल भी खो जाए
बेफिक्र धड़कनें, इस तरह से चलें
शोर गूंजे यहाँ से वहाँ
सूरज डूबा है यारों, दो घूट नशे के मारो
रस्ते भुला दो सारे घरबार के
सूरज डूबा है यारों, दो घूट नशे के मारो
गम तुम भुला दो सारे संसार के

अता-पता रहे ना किसी का हमें
यही कहे ये पल ज़िन्दगी का हमें
अता-पता रहे ना किसी का
यही कहे ये पल ज़िन्दगी का
के खुदगर्ज़ सी, ख्वाहिश लिए
बेसाँस भी, हम-तुम जिए
है गुलाबी-गुलाबी समां
सूरज डूबा है यारों...

चले नहीं, उड़े आसमां पे अभी
पता ना हो, है जाना कहाँ पे अभी
चलें नहीं, उड़े आसमां पे
पता ना हो, है जाना कहाँ पे
कि बेमंज़िले, हो सब रास्ते
दुनिया से हो, ज़रा फासले
कुछ खुद से भी हो दूरियाँ
सूरज डूबा है यारों...

तुम्हें अपना बनाने का - Tumhe Apna Banane Ka (Armaan Malik, Neeti Mohan, Hate Story 3)

$
0
0
Movie/Album: हेट स्टोरी 3 (2015)
Music By: अमाल मलिक
Lyrics By: रश्मि विराग
Performed By: अरमान मलिक, नीति मोहन

तुम्हें अपना बनाने का जुनूँ
सर पे है, कब से है
मुझे आदत बना लो इक बुरी
कहना ये, तुमसे है
तुम्हें अपना बनाने का जुनूँ
सर पे है, कब से है
सर पे है, कब से है

जिस्म के समंदर में इक लहर जो ठहरी है
उसमें थोड़ी हरकत होने दो
शायरी सुनाती इन, दो नशीली आँखों को
मुझको पास आ के पढ़ने दो
इश्क की ख्वाहिशों में, भीग लो बारिशों में
आओ ना
तुम्हें पाकर ना खोने का जुनूँ
सर पे है, कब से है
मुझे नज़रों में रख लो तुम कहीं
कहना ये, तुमसे है
तुम्हें अपना बनाने का...

रोकना नहीं मुझको, ज़िद पे आ गई हूँ मैं
इस कदर दीवानापन चढ़ा
देखो ना यहाँ आ के, मेरा हाल कैसा है
टूट के अभी तक, ना जुड़ा
अब सँभलना नहीं है, जो भी है वो सही है
आओ ना
तुम्हें खुद से मिलाने का जुनूँ
सर पे है, कब से है
मुझे रहने दो अपने पास ही
कहना ये, तुमसे है
तुम्हें अपना बनाने...

अजनबी सा लगता है - Ajnabi Sa Lagta Hai (Sunidhi Chauhan, Wajid Khan, Zindagi Tere Naam)

$
0
0
Movie/Album: ज़िन्दगी तेरे नाम (2012)
Music By: साजिद-वाजिद
Lyrics By: जलीस शेरवानी
Performed By: सुनिधि चौहान, वाजिद ख़ान

ये झुकी झुकी सी तेरी नज़र
कुछ तो कह गयी है कुछ ख़बर
है किसको होश है किसको ख़बर
कुछ तो हो गया हमको मगर
अजनबी सा लगता है हमें तो जहां
पर किसी भी बात का है डर कहाँ
तू जहाँ रहे, रहूँ मैं भी वहाँ
अजनबी सा लगता है...

आसमां के पार शायद होगा वो जहां
तुमको लेके साथ अपने चल दूँ मैं वहाँ
बादलों के सर पे है थमा-थमा आसमाँ
फ़ैसला तुम करो जाना हमें है कहाँ
अजनबी सा लगता है...

मीठा-मीठा खट्टा-खट्टा सा एहसास है
जलती-जलती, चुभती-चुभती सी कोई प्यास है
कुछ नया, नया-नया सा ख्वाब है हमसफ़र
बस चलो, चले-चलें प्यार की हम डगर
अजनबी सा लगता है...

तृष्णा तृष्णा दिल - Trishna Trishna Dil (Shafqat Amanat Ali Khan, Sunidhi Chauhan, Zindagi Tere Naam)

$
0
0
Movie/Album: ज़िन्दगी तेरे नाम (2012)
Music By: साजिद-वाजिद
Lyrics By: फैज़ अनवर
Performed By: शफ़क़त अमानत अली ख़ान, सुनिधि चौहान

तृष्णा तृष्णा दिल कह रहा
प्यास मेरी बुझा दे ज़रा
तृष्णा तृष्णा दिल...
मेरी साँसों में आज फिर तू
अपनी साँसें मिला दे ज़रा
मेरी साँसों में...

मैंने तेरे चहरे पर कई रंग देखे हैं
किस तरह का हूँ मैं तुझमें क्या-क्या है
कभी होश आता है, कभी होश जाता है
तेरा ही नशा इस दिल पे छाया है
आजा बाहों में जानेजाँ
आज दूरी मिटा दे ज़रा
मेरी साँसों में...

मेरे जलते होंठों पर धीमे-धीमे बरसा है
आज फिर तेरे होंठो का ये सावन
लुटी-लुटी नींदों को ढूँढूँ तेरी आँखों में
ये मेरी मोहब्बत है या पागलपन
यह है पागलपन तो मुझे
और पागल बना दे ज़रा
मेरी साँसों में...

तौबा तौबा - Tauba Tauba (Wajid Khan, Sunidhi Chauhan, Zindagi Tere Naam)

$
0
0
Movie/Album: ज़िन्दगी तेरे नाम (2012)
Music By: साजिद-वाजिद
Lyrics By: जलीस शेरवानी
Performed By: सुनिधि चौहान, वाजिद ख़ान

तौबा तौबा, तौबा तौबा, तौबा तौबा
जानलेवा तौबा तौबातेरा जलवा तेरा जलवा
तौबा तौबा तौबा...

सोणी सोणी हूँ, मैं सोणी हूँ, मैं सोणी हूँ
खुद तराशा है ख़ुदा ने जो ज़मीं पर आ गया
जान मुझ्म्र्ण डाल दी तो ये जहां चकरा गया
चाँद ने देखा मुझे तो, चाँद भी शरमा गया
तौबा तौबा तौबा...

चौदहवीं का चाँद हो या आफ़ताब हो
जो भी हो तुम खुदा की क़सम लाजवाब हो
मुझसे पूछा था ख़ुदा ने जाओगी क्या तुम ज़मीं पर
मैंने बोला तब खुदा से सारे आशिक़ है वहीं पर
मुझसे पहले क्या ज़मीन पर चाँद उतरा था कभी
अब दीवानों तुम बताओ कोई मुझसे है कहीं पर
सारे बसजता हो गए सब रूप तेरा देखकर
जान-ओ-दिल से तो गए सब रूप तेरा देखकर
तौबा तौबा तौबा...

हर तरह एक शोर सा है, मेरे आने की ख़बर से
हर तरह महकी फ़िज़ा है, मेरे आने की ख़बर से
हर जगह दिल की मैं धड़कन, बन गयी हूँ आज तो
हर जवां चेहरा खिला है, मेरे आने की ख़बर से
सारे बसजता हो गए सब रूप तेरा देखकर
जान-ओ-दिल से तो गए सब रूप तेरा देखकर
तौबा तौबा तौबा...

पिया तू काहे रूठा रे - Piya Tu Kaahe Rootha Re (Javed Bashir, Kahaani)

$
0
0
Movie/Album: कहानी (2012)
Music By: विशाल-शेखर
Lyrics By: संदीप श्रीवास्तव
Performed By: जावेद बशीर

पिया तू काहे रूठा रे
निगोड़ा जग झूठा रे
चली कोस-कोस मैं अकेली
मोसे बुझी जाये ना पहेली
बिरहा बनी मोरी सहेली
पिया तू काहे रूठा रे...

मैं जागूँ सोते-सोते जैसे
मोहे लागे बदन
मोरा तूने ही हो छुआ
मैं जोहूँ तोरी बाट-बाट
जले साथ साथ गहरी का दीया
तू जो घर आये, तरस दिखाये
गरबा मैं तोसे लग जाऊँ
पिया तू काहे रूठा रे...

दिन बीते मेरे फ़रियाद में
काटूँ रैना भी तोरी याद में
जुड़े ऐसे तार कर के सिंगार
गई ख़ुद को हार
चुभन सीने में, अगन जीने में
तड़प का से कहूँ
ना मीरा ना हूँ राधा
कान्हाँ तू भुला वादा
जियूँ तो कैसे जियूँ
पिया तू काहे रूठा रे...

कहानी - Kahaani (K.K., Shreya Ghoshal, Title Track)

$
0
0
Movie/Album: कहानी (2012)
Music By: विशाल-शेखर
Lyrics By: विशाल ददलानी
Performed By: के.के. , श्रेया घोषाल, विशाल ददलानी

चुप रह कर भी ये सब कुछ कहती है
सब कुछ कह कर भी चुप ही रहती है
कभी आँखों से कर के इशारा
कभी बाँहों का दे के सहारा
मेरा इन राहों से है रिश्ता कोई
अनजाना सा पुराना किस्सा कोई
इनसे जो पूछो तो कहेंगी ये मेरी कहानी

टैक्सी के भँवरें हैं गा रहें
कितनी जल्दी में हैं जा रहें
मंज़िल कहाँ है ना किसी को है पता
ट्रैम की घंटी इशारों में
किस्से किसी के छुपा रही है
दिल से सुनो तो ये सब कुछ देगी बता
मेरा इन राहों से है रिश्ता कोई...

सड़कों पर इसकी सपनें चलते हैं
सौ खो जाते हैं, दो सच बनते हैं
यही राहें कभी ज़ंजीरें
कभी हाथों की ये लकीरें
मेरा इन राहों से है रिश्ता कोई...

आरज़ू - Arzoo (Clinton Cerejo, Ravindra Upadhyay, Blood Money)

$
0
0
Movie/Album: ब्लड मनी (2012)
Music By: संगीत हल्दीपुर, सिद्धार्थ हल्दीपुर
Lyrics By: कुमार
Performed By: क्लिंटन सेरेजो, रविन्द्र उपाध्याय

इक तेरे नाळ रवाँ मैं
तेनु दिल दा हाल कवा मैं
बस तेरे नाळ रवाँ मैं सोणिये

ख़्वाब है तू है मेरा ख़्वाब तू
हर पल तू है मेरे रूबरू
काश थम जाए तुझमें ये समां
कह रही है ये मेरी आरज़ू

हो यही गुनगुनाती है
गुनगुनाती है मेरी ही आरज़ू

तुझे सीने में यूँ बसा लूँ
तुझे रख लूँ दिल को निकालूँ
धड़कन के रास्तों पे, चुपके से तुझे ले के चलूँ
फ़ासलों से छुपा के, फिर मैं रूह से जोड़ लूँ

ज़ुल्फ़ों में रातें छुपा दूँ
तेरी राहों में तारे बिछा दूँ
दिल ख़ुश है सब कुछ है यही सच है
तू जो कहे तो मैं क़दमों के ही तेरे
आसमाँ मोड़ दूँ

वो देखने में - Voh Dekhnay Mein (Ali Zafar, London Paris New York)

$
0
0
Movie/Album: लंदन पेरिस न्यू यॉर्क (2012)
Music By: अली ज़फ़र
Lyrics By: अली ज़फ़र
Performed By: अली ज़फ़र

वो देखने में कितनी सीधी सादी लगती
है बोलती कि वो तो कुछ नहीं समझती
अंदर से कितनी तेज़ है
कभी अजीब सी कभी हसीन लगती
कभी किसी किताब का ही सीन लगती
फिलोसॉफी का क्रेज़ है
हो कहती है ये एक फेज़ है
वो देखने में...

ये कहाँ मैं आ गया, बोलो कैसे ये दयार है
दिल किसी का हो गया ना इसपे इख़्तियार है
करूँ तो क्या करूँ, कहूँ तो क्या कहूँ
ये गाना भी तो उसको पास लाने का बहाना है
वो चुपके-चुपके मेरे दिल के राज़ खोलती
अटक के तकिये में मेरे ख़्वाब भी टटोलती
पोसेज़िवनेस का केस है

जाने जाँ जानेमन तो हर गाने में आता है
परवाना रोमियो हर लड़का ही बन जाता है
लिखूँ तो क्या लिखूँ, बनूँ तो क्या बनूँ
ये फिल्मों में लड़का ही क्यूँ लड़की को फँसाता है
मैं चाहूँ भी तो मैं अजीब कर जाता हूँ
वो आए सामने तो मैं सुधर जाता हूँ
लड़की इक फुल ऑन चेज़ है...

ठहरी सी ज़िन्दगी - Thehree Si Zindagi (Ali Zafar, Aditi Rao Hydari, London Paris NewYork)

$
0
0
Movie/Album: लंदन पेरिस न्यू यॉर्क (2012)
Music By: अली ज़फ़र
Lyrics By: अली ज़फ़र
Performed By: अली ज़फ़र, अदिति राव हयादरी

ठहरी सी सहमी सी है ज़िन्दगी उड़ने दो
बहती नदी से थोड़ी सी नमी चुनने दो
ख़ामोशी सुनने दो, ख़्वाबों को बुनने दो
हथेलियों पे लिखी दास्ताँ बदलने दो

मद्धम सी मदहोशी धीमी सी सरगोशी
सुन सको तो सुनो दिल की ताल
यूँ ही ना होता बार-बार
कैसी सहर है ये, कैसा असर है बता
बिन बोले बिन जाने हमको सभी है पता
थोड़ा सा दर्द है साँस भी सर्द है
पर तेरा आशियाँ मिल गया चाहिए क्या

सिमटी-सिमटी सोंधी सी है दोपहर
बेचैनियों में डूबी सी है ये लहर
छायी है चाशनी पर है कोई कमी
हो सुकूँ जिस जगह पाया है तुम्हें वहाँ

बाँहों में ले के तुम्हें कुछ न कुछ बोल दें
चाहत की नदिया में चाँदी का रस घोल दें
आओ ना साथ दो मुझको परवाज़ दो
कोई मीठी सी कानों में आवाज़ दो

आजा - Aaja (Ali Zafar, London Paris New York)

$
0
0
Movie/Album: लंदन पेरिस न्यू यॉर्क (2012)
Music By: अली ज़फ़र
Lyrics By: अली ज़फ़र
Performed By: अली ज़फ़र

फिर वही शाम-ए-तन्हाई
फिर उसी दर्द की गहराई
फिर तेरे मिलने का ग़म
फिर आँख सी भर आई
जाने वाले सुनता जा
तेरा प्यार है रूसवा
पर क्या करूँ सही ना जाए जुदाई

बुल्ल्हे नूं समझावण आईआं, भैणां ते भरजाईआं
मन्न लै बुल्लिआ साडा कहणा, छड्ड दे पल्ला राईआं
आजा हो आजा हो आजा हो
आल नबी औलाद नबी नूं, तूं क्यूँ लीकां लाईआं
जेहड़ा सानूं सईअद सद्दे, दोज़ख मिले सजाईआं

हो अँखियाँ नु लान वाले
दूर दूर जाण वाले
आजा हो आजा हो आजा
हो अँखियाँ नु लान वाले
दूर दूर जाण वाले
आजा हो आजा हो आजा

कितना आसाँ है - Kitna Aasan Hai (Lata Mangeshkar, Dostana)

$
0
0
Movie/Album: दोस्ताना (1980)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: लता मंगेशकर

कितना आसाँ है कहना भूल जाओ
कितना मुश्किल है पर भूल जाना
हो ना जाना ना जाना
कितना आसाँ है कहना...

बिन सोचे बिन समझे लोग, माझी तो बन जाते हैं
उनको ये मालूम नहीं, के तूफाँ भी आते हैं
कितना आसाँ है माझी बन जाना
कितना मुश्किल है पार लगाना
कितना आसाँ है कहना...

हाँ तुमको है दर्द बड़ा, इसी दुनिया की रस्मों का
उलफत में जो खाई थीं, क्या होगा उन कसमों का
कितना आसाँ है वादे तोड़ देना
कितना मुश्किल है वादा निभाना
कितना आसाँ है कहना...

जो तेरे संग - Jo Tere Sang (Mustafa Zahid, Blood Money)

$
0
0
Movie/Album: ब्लड मनी (2012)
Music By: जीत गांगुली
Lyrics By: सईद क़ादरी
Performed By: मुस्तफ़ा ज़ाहिद

जो तेरे संग काटी रातें, जिए जो हसीं लम्हें
जो तेरे संग बाँटी बातें, बुने जो हसीं सपने
वो तो हैं अब भी वहीं, खड़े बन के सवाली
देखे हैं तेरा रस्ता, होठों पे ले के शिकवा
वो घर क्यूँ भूल गए, तोड़ गए, छोड़ गए
जन्नत जो था
जो तेरे संग काटी रातें...

माँगा जो, चाहा जो, देखा जो, मिला वो ही
कहा जो, सोचा जो, किया जो, हुआ वो ही
राहों में मुझको ख़ुशी, फूलों के जैसे मिली
होठों पे मेरे हँसी, कलियों के जैसे खिली
वो घर क्यूँ भूल गए...

मेरे ही इशारों पे चलें है वक़्त भी
मैं हूँ वो खिलाड़ी जिसने सबको मात दी
नहीं है मुझसा कोई, मैंने जो मिट्टी छुई
हाँ वो भी सोना हुई, जलता मुझसे हर कोई
वो घर क्यूँ भूल गए...

चाहत - Chaahat (Rahat Fateh Ali Khan, Blood Money)

$
0
0
Movie/Album: ब्लड मनी (2012)
Music By: जीत गांगुली
Lyrics By: सईद क़ादरी
Performed By: राहत फ़तेह अली ख़ान

मैं तो बस तेरी चाहत में, चाहूँ रहना सदा
मैं तो बस तेरी क़ुरबत में, चाहूँ रहना सदा
साया भी तेरा मैं होने ना दूँ जुदा
मैंने तय कर लिया
तेरे इश्क़ पे, तेरे वक़्त पे
बस हक़ है इक मेरा
तेरे रूह पे, तेरे जिस्म पे
बस हक़ है इक मेरा
मैं तो बस तेरी चाहत में...

यादों में तुझको रखूँ, बातें भी तेरी करूँ
इतना दीवाना हूँ तेरा
रातों में जागा करूँ, दिन भर भटकता रहूँ
मैं तो यहाँ से बस वहाँ
तेरे इश्क़ पे...

बाँहों में तुझको रखूँ, धड़कन मैं तेरी सुनूँ
आ इतना नज़दीक आ ज़रा
जिसमे दुआएँ रहें, हरदम वफायें रहें
दूँ तुझको ऐसा इक जहां
तेरे इश्क़ पे...

साँस अलबेली - Saans Albeli (Pt. Channulal Mishra, Aarakshan)

$
0
0
Movie/Album: आरक्षण (2011)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: प्रसून जोशी
Performed By: पंडित छन्नूलाल मिश्रा

साँस अलबेली, साँस अलबेली
कौन सी डोर खींचे कौन सी काटे रे
साँस अलबेली कहे काहे मोहे बाँटे रे
कौन सी डोर खींचे...
साँस अलबेली...

मन जंगल में आँधी हलचल
पत्ते बिछड़न लागे रे
लहर लहर उत्पात नदी में
ह्रदय ज्वार सा जागे रे
जीवन शोर आये और जाये
शास्वत बस सन्नाटे रे
कौन सी डोर खींचे...

बड़े जतन से फसल लगाये
चुन चुन बीज रचाये
बाँध टकटकी की रखवारी
दबी अंकुर मुस्काये
भाग्य चिरईया बड़ी निठुर है
कौन जो उसको डाँटे रे
कौन सी डोर खींचे...

मेरी साँसों को - Meri Saanson Ko (Lata Mangeshkar, Mahendra Kapoor, Badalte Rishtey)

$
0
0
Movie/ Album: बदलते रिश्ते (1978)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: अनजान
Performed By: लता मंगेशकर, महेंद्र कपूर

मेरी साँसों को जो महका रही है
ये पहले प्यार की खुशबू
तेरी साँसों से शायद आ रही है
मेरी साँसों को...

शुरू ये सिलसिला तो उसी दिन से हुआ था
अचानक तूने जिस दिन मुझे यूँ ही छुआ था
लहर जागी जो उस पल तन-बदन में
वो मन को आज भी बहका रही है
ये पहले प्यार की खुशबू...

बहुत तरसा है ये दिल, तेरे सपने सजा के
ये दिल की बात सुन ले, मेरी बाँहों में आ के
जगाकर अनोखी प्यास मन में
ये मीठी आग जो दहका रही है
ये पहले प्यार की खुशबू...

ये आँखे बोलती हैं, जो हम न बोल पाए
दबी वो प्यास मन की, नज़र में झिलमिलाए
होंठों पे तेरी हलकी-सी हँसी है
मेरी धड़कन बहकती जा रही है
ये पहले प्यार की खुशबू...

बने चाहे दुश्मन - Bane Chaahe Dushman (Kishore Kumar, Md.Rafi, Dostana)

$
0
0
Movie/Album: दोस्ताना (1980)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: किशोर कुमार, मोहम्मद रफी

I
बने चाहे दुश्मन ज़माना हमारा
सलामत रहे दोस्ताना हमारा
बने चाहे दुश्मन...

वो ख्वाबों के दिन ,वो किताबों के दिन
सवालों की रातें, जवाबों के दिन
कई साल हमने गुज़ारे यहाँ
यहीं साथ खेले हुए हम जवाँ
था बचपन बड़ा आशिकाना हमारा
सलामत रहे दोस्ताना...

ना बिछड़ेंगे मर के भी हम दोस्तों
हमे दोस्ती की क़सम दोस्तों
पता कोई पूछे तो कहते हैं हम
के एक दूजे के दिल में रहते हैं हम
नहीं और कोई ठिकाना हमारा
सलामत रहे दोस्ताना...

II
मेरे साथिया सो न जाना कहीं
कसम है तुझे, खो न जाना कहीं
इसी नींद में, डूब जाएगा तू
मुझे ज़िन्दगी भर रुलाएगा तू
घड़ी दो घड़ी ग़म की ये रात है
अकेले नहीं हम, खुदा साथ है

गिरें है तो क्या है संभल जाएँगे
कफस तोड़कर हम निकल जाएँगे
बुरा वक़्त है, मगर ग़म नहीं
जुदा होने वाले कभी हम नहीं
हमें ज़िन्दगी लूट सकती नहीं
के ये दोस्ती टूट सकती नहीं
टूटो सकती नहीं है
ये है प्यार बरसों पुराना हमारा
सलामत रहे दोस्ताना हमारा
बने चाहे दुशम ज़माना हमारा
सलामत रहे दोस्ताना...

शहर में कोई अपने जैसा नहीं
किसी और में ज़ोर ऐसा नहीं
किसी वक़्त चाहे बुला लो हमें
अगर शक हो तो आज़मा लो हमें
आज़मा लो हमें
न जाएगा खाली निशाना हमारा
सलामत रहे दोस्ताना...

तुझे छोड़कर मैं परेशान हूँ
तेरी बेरुखी पे मैं हैरान हूँ
मचल कर गले से लगा ले मुझे
मैं रूठा हुआ हूँ मना ले मुझे
मना ले मुझे
न हो जाए रुसवा फ़साना हमारा
सलामत रहे दोस्ताना...
Viewing all 3540 articles
Browse latest View live




Latest Images