Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3535 articles
Browse latest View live

मेरे दोस्त किस्सा ये - Mere Dost Kissa Ye (Md.Rafi, Dostana)

$
0
0
Movie/Album: दोस्ताना (1980)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: मोहम्मद रफी

मेरे दोस्त किस्सा ये क्या हो गया
सुना है के तू बेवफा हो गया
मेरे दोस्त किस्सा...

दुआ बद्दुआ दे, ये मुमकिन नहीं
मुझे तू दग़ा दे, ये मुमकिन नहीं
खुदा जाने क्या, माजरा हो गया
सुना है के तू...

अगर माँग ले तू, ओ जान-ए-जिगर
तुझे जान दे दूँ, मैं ये जानकर
के हक दोस्ती का अदा हो गया
सुना है के तू...

कयामत से कम यार ये ग़म नहीं
के तू और मैं, रह गये हम नहीं
मेरा यार मुझसे जुदा हो गया
सुना है के तू...

देखो मैंने देखा है - Dekho Maine Dekha Hai (Lata Mangeshkar, Amit Kumar, Love Story)

$
0
0
Movie/Album: लव स्टोरी (1981)
Music By: राहुल देव बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: लता मंगेशकर, अमित कुमार

देखो मैंने देखा है ये इक सपना
फूलों के शहर में है घर अपना
क्या समा है तू कहाँ है
मैं आई आई आई आई, आजा
कितना हसीन है ये इक सपना
फूलों के शहर में है घर अपना
क्या समा है, तू कहाँ है
मैं आया आया आया आया, आजा

यहाँ तेरा-मेरा नाम लिखा है
रस्ता नहीं ये आम लिखा है
हो ये है दरवाजा तू जहाँ खड़ी है
अंदर आ जाओ सर्दी बड़ी है
यहाँ से नज़ारा देखो पर्वतों का
झाकूँ मैं कहाँ से, कहाँ है झरोखा
ये यहाँ है, तू कहाँ है
मैं आई आई आई...

अच्छा ये बताओ कहाँ पे है पानी
बाहर बह रहा है झरना दीवानी
बिजली नहीं है, यही इक ग़म है
तेरी बिंदिया क्या बिजली से कम है
छोड़ो मत छेड़ो बाज़ार जाओ
जाता हूँ जाऊँगा, पहले यहाँ आओ
शाम जवाँ है, तू कहाँ है
मैं आई आई आई...

कैसी प्यारी है ये छोटी सी रसोई
हम दोनों हैं बस दूजा नहीं कोई
इस कमरे मे होंगी मीठी बातें
उस कमरे में गुज़रेंगी रातें
ये तो बोलो होगी कहाँ पे लड़ाई
मैंने वो जगह ही नहीं बनाई
प्यार यहाँ है, तू कहाँ है
मैं आई आई आई...

ज़िन्दगी आ रहा हूँ - Zindagi Aa Raha Hoon (Atif Aslam, Zindagi Aa Raha Hoon Main)

$
0
0
Movie/Album: ज़िन्दगी आ रहा हूँ मैं (2015)
Music By: अमाल मलिक
Lyrics By: मनोज मुंतशिर
Performed By: आतिफ़ असलम

मैं सरफिरा मुसाफ़िर, हवाओं पे चलूँ
यारों का मैं यार हूँ, हाँ हँस के सब से मिलूँ
इन खाली-खाली जेबों में, इरादे बेहिसाब हैं
छोटी-छोटी आँखों में, बड़े-बड़े से ख्वाब हैं
सजा दे मेरी राहें तू
खोल दे अपनी बाहें तू
आ रहा हूँ मैं, ज़िन्दगी आ रहा हूँ मैं
कर ले आ मुझसे दोस्ती
ज़िन्दगी आ रहा हूँ मैं...

दिल की सुनी है मैंने तो
दिल की ही मैं सुनूँगा
पागल सा ही जिया हूँ मैं
पागल सा ही जियूँगा
मुझे क्या जीत-हार से
मुझे है प्यार प्यार से
आ रहा हूँ मैं...

उठा दो आसमानों को
उठा दो और भी ऊँचा
मैं अपने पंख तो खोलूँ
मज़ा तो आए उड़ने का
मुझमें हौसला भरा
मुझे तू आज़मा ज़रा
आ रहा हूँ मैं...

मेरे हमसफ़र - Mere Humsafar (Mithoon, Tulsi Kumar, All Is Well)

$
0
0
Movie/Album: ऑल इज़ वेल (2015)
Music By: मिथून शर्मा
Lyrics By: अमिताभ वर्मा
Performed By: मिथून, तुलसी कुमार

ऐ मेरे हमसफ़र
इक ज़रा इंतज़ार
सुन सदाएँ दे रही हैं
मंज़िल प्यार की
ऐ मेरे हमसफ़र...

जिसको दुआओं में माँगा
तू है वही रहनुमा
तेरे बिना मुश्किल है
इक भी कदम चलना
बिन तेरे कहाँ है, मंज़िल प्यार की
ऐ मेरे हमसफ़र...

ना हम बेवफ़ा है
ना प्यार है कम दरमियाँ
पर अपनी तकदीरें
है बिल्कुल ही जुदा
फिर कैसे मिलेगी, मंज़िल प्यार की
ऐ मेरे हमसफ़र...

कतरा कतरा - Katra Katra (Ankit Tiwari, Prakriti Kakkar, Alone)

$
0
0
Movie/Album: अलोन (2015)
Music By: अंकित तिवारी
Lyrics By: अभय उपाध्याय
Performed By: अंकित तिवारी, प्रकृति कक्कड़

इस तरह से खुद से आ मुझको जोड़ तू
थोड़ा भी मुझ में ना मुझको छोड़ तू
ना याद तेरी तुझको, ना याद मुझे हूँ मैं
आ मुझको पहन ले तू, आ तुझको ओढ़ लूँ मैं
कतरा कतरा मैं गिरूँ
जिस्म पे तेरे ठहरूँ
कतरा कतरा मैं गिरूँ
तुझ में कहीं रह लूँ

दरिया तू खाली कर दे
मुझमें सारा तू भर दे
तुझको आ मैं पी जाऊँ
प्यास बुझा दो
लाना कुछ बादल लाना
उनको मुझ पे बरसाना
बूंदें तेरी हो जिनमें
उनसे भीगा दो
ना याद तेरी तुझको...

खुद से खाली हो जाऊँ
आजा तुझसे भर जाऊँ
तिनका-तिनका जल जाऊँ
ऐसे जला दो
तैरूँ मैं तन पे तेरे
ठहरूँ अंगो पे तेरे
गहरी जो ख्वाहिश तेरी
उनमें डूबा दो
ना याद तेरी तुझको...

दिल धड़कने दो - Dil Dhadakne Do (Priyanka Chopra, Farhan Akhtar, Title Track)

$
0
0
Movie/Album: दिल धड़कने दो (2015)
Music By: शंकर-एहसान-लाॅय
Lyrics By: जावेद अख़्तर
Performed By: प्रियंका चोपड़ा, फरहान अख़्तर

हर दिल की अपनी ताल है
अपना ही एक राग है
हर दिल की अपनी धड़कनें
अपनी ही एक आग है
जज़्बात पिघले-पिघले है तो क्यूँ ना हो
खयालात बहके बहके है तो क्यूँ ना हो
हर दिल धड़कने दो, दिल धड़कने दो
लोग क्या कहेंगे छोड़ो सारे ऐसे तुम बहाने
दिल धड़कने दो...

हर लम्हें को जो पूरी तरह से नहीं जी सके
हाथों में हो उसके जाम फिर भी नहीं पी सके
ज़िंदगी है क्या, जाने वो क्या
खुशियों को पहचाने वो क्या
हम तो यही समझायेंगे उसे
सपने जो हैं सजाने थोड़े से बनो दीवाने
दिल धड़कने दो...

दुनिया जो बुरा माने बन के तुम अंजाने
दिल धड़कने दो..

ज़िन्दगी के सौ रंग हैं
ये बात सुन लो जान लो
सबके अपने ही ढंग है
ये बात समझो, मान लो
कोई जो खोया-खोया है तो क्यूँ ना हो
कोई जो बदला-बदला है तो क्यूँ ना हो
हर दिल की अपनी...

दर्द करारा - Dard Karaara (Kumar Sanu, Sadhana Sargam, Dum Laga Ke Haisha)

$
0
0
Movie/Album: दम लगा के हईशा (2015)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: वरूण ग्रोवर
Performed By: कुमार सानू, साधना सरगम

खुदा से ज़्यादा तुम पे ऐतबार करते हैं
गुनाह है जान के भी बार-बार करते हैं
बार-बार करते हैं

तू मेरी है प्रेम की भाषा
लिखता हूँ तुझे रोज़ ज़रा सा
कोरे-कोरे कागज़ जिनपे बेकस
कोरे-कोरे कागज़ जिनपे बेकस
लिखता हूँ ये खुलासा
तुमसे मिले दिल में उठा दर्द करारा
जीना लगा वो ही जिसे इश्क ने मारा

तू मेरी है प्रेम की भाषा
लिखती हूँ तुझे रोज़ ज़रा सा
कोरे-कोरे कागज़ जिनपे बेकस
कोरे-कोरे कागज़ जिनपे बेकस
लिखती हूँ ये खुलासा
तुमसे मिले दिल में उठा दर्द करारा
जीना लगा वो ही जिसे इश्क ने मारा

अभी-अभी धूप थी यहाँ पे लो
अब बरसातों की धारा
जेब है खाली, प्यार के सिक्कों से
आओ कर लें गुज़ारा
कभी-कभी आईने से पूछा है
किसने रूप सँवारा
कभी लगूँ मोहिनी
कभी लगूँ चाँदनी
कभी चमकीला सितारा
कितना संभल लें, बचकर चल लें
दिल तो ढीठ आवारा
तुमसे मिले दिल में उठा...

आयत - Aayat (Arijit Singh, Bajirao Mastani)

$
0
0
Movie/Album: बाजीराव मस्तानी (2015)
Music By: संजय लीला भंसाली
Lyrics By: ए.एम. तुराज़
Performed By: अरिजीत सिंह, (कव्वाली: मुजतबा अज़ीज़ नज़ा, शाहदाब फरीदी, अल्तमाश फ़रीदी, फरहान सबरी)

तुझे याद कर लिया है
आयत की तरह
कायम तू हो गयी है
रिवायत की तरह
तुझे याद कर लिया है
मरने तलक रहेगी
मरने तलक रहेगी
तू आदत की तरह
तुझे याद कर लिया है
तुझे याद कर लिया है
आयत की तरह

ये तेरी और मेरी मुहब्बत, हयात है
हर लम्हां इसमें जीना, मुकद्दर की बात है
कहती है इश्क दुनिया जिसे
कहती है इश्क दुनिया जिसे, मेरी जानेमन
इस एक लफ्ज़ में ही छुपी कायनात है

मेरे दिल की राहतों का तू
ज़रिया बन गयी है
तेरे इश्क की मेरे दिल में
कई ईद मन गयी है
तेरा ज़िक्र हो रहा है
इबादत की तरह
तुझे याद कर लिया है
ओ तुझे याद कर लिया है
आयत की तरह

आज इबादत - Aaj Ibaadat (Javed Bashir, Bajirao Mastani)

$
0
0
Movie/Album: बाजीराव मस्तानी (2015)
Music By: संजय लीला भंसाली
Lyrics By: ए.एम. तुराज
Performed by: जावेद बशीर

ओम् मंगलम भगवान विष्णु
मंगलम गरुड़ ध्वज
ओम् जय जय ओम्
मंगलम पुण्डरीकाक्ष, मंगलाय तनो हरि

आज इबादत
आज इबादत रूबरू हो गयी
जो मांगी थी, जो मांगी थी
उस दुआ से गुफ्तगू हो गयी
मेरे मौला, मेरे मौला
तेरा शुक्रिया
आज इबादत...

दर्द के अंधेरों से, आ गए उजालों में
इश्क के चरागों का, नूर है ख्यालों में
नज़रों से तेरी चाक
दिल पे रफ़ू हो गयी
मेरे मौला, मेरे मौला
तेरा शुक्रिया

आज इबादत रूबरू हो गयी
ओम् मंगलम भगवान विष्णु
मंगलम गरुड़ ध्वज
मंगलम पुण्डरीकाक्ष
मंगलाय तनो हरि

आज की पार्टी - Aaj Ki Party (Mika Singh, Bajrangi Bhaijaan)

$
0
0
Movie/Album: बजरंगी भाईजान (2015)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: शब्बीर अहमद
Performed By: मीका सिंह

ऐ पार्टी, ओ पार्टी
ऐ पार्टी पार्टी पार्टी...
है सेलिब्रेशन, नाचो धनाधन
म्यूज़िक बजाओ, कह दो ये सब से
आज की पार्टी मेरी तरफ से
आज की पार्टी मेरी तरफ से
चाँद को बोलो उतरे फलक से
आज की पार्टी मेरी तरफ से
डम डम डुकुर डुकुर, आहा
डम डम डुकुर डुकुर, ओहो
डम डम डुकुर डुकुर
ढिंग पटा पट डिंगरी पोपो...

मची है चुल, तोड़ के रूल
करे वो स्टेप के गिरे लोग दाएँ-बाएँ
नींद भी गुल, जशन है फुल
नाचे जमके के पूरा फ्लोर हिल जाए
बाज़ ना आएँ, शोर मचाएँ
पार्टी जो ना करे उसको टाटा बाय
है इंविटेशन, मिल के करें फन
आओ जहाज़ में या भर के ट्रक से
आज की पार्टी...

इशारों को अगर समझो - Ishaaron Ko Agar Samjho (Asha Bhosle, Md.Rafi, Dharma)

$
0
0
Movie/ Album: धर्मा (1973)
Music By: सोनिक-ओमी
Lyrics By: वर्मा मलिक
Performed By: आशा भोंसले, मोहम्मद रफ़ी

ये ख़ुशी, ये महफ़िल और जो नया अंदाज़ है
समझनेवालों, समझ लो, इसमें भी एक राज़ है

राज़ की बात कह दूँ तो, जाने महफ़िल में फिर क्या हो
राज़ खुलने का तुम पहले ज़रा अंजाम सोच लो
इशारों को अगर समझो, राज़ को राज़ रहने दो
इशारों को अगर समझो...

ज़बाँ पे बात जो आई, कभी रूकती नहीं है, कभी रूकती नहीं है
उठ गई आँख जो इक बार, वो झुकती नहीं है, अरे झुकती नहीं है
उम्मीदों का कभी ना, सामने मैं ख़ून होने दूँ
हक़ीक़त को छुपाऊँगी तो वो छुपती नहीं है
जो बरसों से छुपी दिल में उसे होंठों पे आने दो
राज़ की बात...

उठें आँखे जो महफ़िल में, वो आँखे फोड़ के रख दूँ, वो आँखे फोड़ के रख दूँ
बढ़े जो हाथ तो उस हाथ को, मैं तोड़ के रख दूँ, मेरी जाँ, तोड़ के रख दूँ
जो नावाक़िफ़ हैं मुझसे, आज उनसे जा के ये कह दो
ज़ुबाँ पे राज़ आया तो, ज़ुबाँ को मोड़ के रख दूँ
ख़ुशी से कोई जीता है, ख़ुशी से उसको जीने दो
इशारों को अगर समझो...

उसी को छीनकर तेरी नज़र से दूर कर दूँ, अरे हाँ, दूर कर दूँ
तुझे मैं आँहें भरने के लिए मजबूर कर दूँ, हाँ मैं मजबूर कर दूँ
यहाँ बदनाम कर दूँ, वहाँ मशहूर कर दूँ
ज़बाँ खुल जाए गर मेरी, तो चकनाचूर कर दूँ
ज़रा अफ़साने का पहले, पता लगने दो दुनिया को
राज़ की बात...

ये सूरज, चाँद और तारे, चले मेरे इशारों पर, चले मेरे इशारों पर
हुकूमत है मेरी दरिया, समंदर और किनारों पर, समंदर और किनारों पर
मैं अपने हाथों से, इस दुनिया की तक़दीर लिखता हूँ
मगर फिर तरस आता है, तेरे जैसे बिचारों पर
नहीं पैदा हुआ कोई, जो रोके मेरी राहों को
इशारों को अगर समझो...

तुम्हारी ज़ात क्या है?
तेरी औकात क्या है?
तुम्हारे क्या इरादे?
ये पहले तू बता दे
हुस्न की मार बुरी है
इश्क़ की ख़ार बुरी है
नज़र का तीर जो छोड़ूँ?
तीर को ऐसे तोड़ूँ
अगर घूंघट उठा दूँ?
तो मैं आँखे लड़ा दूँ
कमर के देख झटके
इधर भी देख पलट के
तू मुझको ना पहचाने
मुझे तू भी न जाने
बदन मेरा है कुंदन
मेरा दिल भी है चन्दन
मैं चन्दन की खुशबू हूँ
मैं चन्दन, मैं चन्दन, मैं चन्दन हू-ब-हू हूँ
इशारों को अगर समझो...

इस क़दर प्यार है - Iss Qadar Pyar Hai (Ankit Tiwari, Bhaag Johnny)

$
0
0
Movie/Album: भाग जाॅनी (2015)
Music By: आर्को प्रावो मुखर्जी
Lyrics By: आर्को प्रावो मुखर्जी
Performed By: अंकित तिवारी

इस क़दर प्यार है, तुमसे ऐ हमसफ़र
चाँदनी नर्म सी, रात के होंठ पर
तेरी नादानियाँ, तेरी गुस्ताखियाँ
मिली तो यूँ जुड़ी, के भीगे रात भर
इस क़दर प्यार है, तुमसे ऐ हमसफ़र

दिल में है बेताबियाँ, नींद उड़ने लगी
तेरे ख्यालों से ही, आँख जुड़ने लगी
अब तो ये बाहें, झुकती निगाहें
बस इन्हीं की फिक्र
तेरी अंगड़ाईयाँ, मेरी खामोशियाँ
मिली तो यूँ जुड़ी...

मेरी थी जो खामियाँ, तुझसे पूरी हुई
बाकी हुए बेवजह, तू ज़रूरी हुई
अब ये फ़साना, मेरी जान-ए-जाना
बस चलता रहे उम्र भर
तेरी मदहोशियाँ, मेरी तन्हाईयाँ
मिली तो यूँ जुड़ी...

बातों को तेरी - Baaton Ko Teri (Arijit Singh, All Is Well)

$
0
0
Movie/Album: ऑल इज़ वेल (2015)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: शब्बीर अहमद
Performed By: अरिजीत सिंह

बातों को तेरी हम भुला ना सके
हो के जुदा हम ना जुदा हो सके
दिल में है ज़िंदा तू कहीं हर घड़ी
हो के जुदा हम ना जुदा हो सके
कितनी चाहत है दिल में तू जाने ना
कैसै दिल को समझाएँ दिल माने ना
बातों को तेरी...

मेरी तमन्नाओं का एहसास तुम
मैं कहीं भी रहूँ, मेरे आस-पास तुम
ख़ुदा जाने, ख़ुदा जाने, ख़ुदा जाने
एक पल भी तुमसे दूर जा ना सके
हो के जुदा हम ना जुदा हो सके
बातों को तेरी...

अजनबी सिलसिला मेरे साथ है
भीड़ में तन्हाई का एहसास है
ख़ुदा जाने, ख़ुदा जाने, ख़ुदा जाने
यादों को तेरी हम मिटा ना सके
हो के जुदा हम ना जुदा हो सके
दिल में है ज़िंदा तू कहीं हर घड़ी
हो के जुदा हम ना जुदा हो सके
बातों को तेरी...

गल्ला गूड़ियाँ - Gallan Goodiyaan (Sukhwinder, Yashita, Manish, Farhan, Shankar, Dil Dhadakne Do)

$
0
0
Movie/Album: दिल धड़कने दो (2015)
Music By: शंकर-एहसान-लाॅय
Lyrics By: जावेद अख़्तर
Performed By: सुखविंदर सिंह, याशिता शर्मा, मनीष टीपू, फरहान अख़्तर, शंकर महादेवन

मैं डालूँ ताल पे भंगड़ा, तू भी गिद्दा पा ले
चल ऐसा रंग जमा दे हम के बने सभी मतवाले
मन कहे की मैं ले आऊँ चाँद और तारे सारे
इन हाथों पर मैं चाँद रखूँ
इस मांग में भर दूँ तारे

हेलो, हेलो, तू फ्लोर पे जब है आई
ये लो, ये लो, बड़ी साॅलिड मस्ती छाई
हेलो, हेलो, टू मच है तुमने लगाई
ये लो, ये लो, कंट्रोल करो मेरे भाई
धक धक धक धक धड़के ये दिल
छन छन बोले अमृतसरी चूड़ियाँ
रात बड़ी है मस्तानी तो दिलबर जानी
कर ले गल्लाँ गूड़ियाँ

ये नैन मटक्का तेरे मुझे बड़ा तड़पावे
तू देख तो अज वी दिल पर कुड़िये
तीर सा इक चल जावे
कर दे बिन पीये सराबी चेहरा तेरा गुलाबी
कोई क्यूँ ना यमला बन जावे
जो इतनी हो बेताबी
हेलो, हेलो, दिल दिल से कनेक्ट करना
ये लो, ये लो, ये बातें डिरेक्ट करना
धक धक धक धक धड़के...

छना छनक तेरा पन दूँगा नक मैं तो
छना छनक तेरा पन दूँगा नक
मैं कबूतर फँसेया की होर कोई
फँसे वी ना, हाए फँसे वी ना
फँसे वी ना, हाए फँसे वी ना

ये बात ना मैनें जानी
क्यूँ इतनी खुश है दीवानी
तू मुझको ऐसी कहानी समझा दे, समझा दे
ये बात है सबने चाही
मिले जन्मों का हमराही
यहाँ हुआ है कुछ ऐसा ही, समझे ना, समझे ना
अब मैं जाना कह रही हो क्या फ़साना हो
प्यार करने से भी मुश्किल, है निभाना हो
हेलो, हेलो, डोन्ट माईंड मेरा ये कहना
ये लो, ये लो, ज़रा मेरे टच में रहना
धक धक धक धक धड़के...

अलबेला मौसम कहता - Albela Mausam Kehta (Lata Mangeshkar, Kishore Kumar, Tohfa)

$
0
0
Movie/Album: तोहफा (1984)
Music By: बप्पी लाहिड़ी
Lyrics By: इंदीवर
Performed By: लता मंगेशकर, किशोर कुमार, बेबी कविता

महकी क्यूँ गली-गली
खिली क्यूँ कली-कली
क्या कहती है हवा
तुझे हर खुशी मिले
लंबी ज़िन्दगी मिले
देती है ये दुआ
अलबेला मौसम
कहता है स्वागतम
अलबेला मौसम
कहता है स्वागतम

कौन सा है वो फूल की जिससे, आँगन बनता है गुलशन
जब आँचल में लाल हँसेगा, घर बन जाएगा मधुबन
कौन से हैं वो दीप की जिनसे डरते हैं अंधियारे
घर में उजाला कर देते हैं, सुंदर नैन तुम्हारे
अलबेला मौसम...

जॉनी जॉनी यस पापा, ईटिंग शुगर, नो पापा
टेलिंग लाइस, नो पापा, ओपन यौर माउथ हा हा हा
क्यूँ पूजा के बाद ही बोलो, माँग भरा करते हैं
लंबी उमर सिंदूर की हो, हम ये माँगा करते हैं
ये तो कहो जीवन के सफ़र की, आखिरी आरज़ू क्या है
तुझसे पहले मैं उठ जाऊँ, मैंने ये सोचा है
अगले जनम में, दोनों मिलेंगे, अपना ये वादा है
अलबेला मौसम...

चार शनिवार - Chaar Shanivaar (Vishal Dadlani, Armaan Malik, Badshah, All Is Well)

$
0
0
Movie/Album: ऑल इज़ वेल (2015)
Music By: अमाल मलिक
Lyrics By: शब्बीर अहमद
Performed By: विशाल ददलानी, अरमान मलिक, बादशाह

रूल सारे ब्रेक करो
जो कभी ना किया वो करो
पार्टी करने का मूड बने तो
वीकेंड का ना वेट करो
अरे काॅमन ये सबके विचार होने चाहिए
हफ़्ते में चार शनिवार होने चाहिए
हफ़्ते में चार शनिवार होने चाहिए

शनिवार बोले तो सैटरडे, वो भी चार-चार

कभी ऐसा भी हो, सूरज छुट्टी पे हो
घड़ी के काँटे मुट्ठी में हो
इन द लंबी लिमो, फुल-ऑन मस्ती भी हो
साथ में हाॅट ब्यूटी भी हो
अरे स्पीकर का वाॅल्यूम हज़ार होना चाहिए
हफ़्ते में चार शनिवार...

बादशाह:
मैंने कहा पार्टी करो, कहना क्यूँ नहीं मानते
जीने के दिन होते हैं, बस चार इंसान के
शरमाना और घबराना, ये दोनो चीज़ें छोड़ दो
रूल्स और डांस फ्लोर, ये दोनों चीज़ें तोड़ दो

जब ये गाना बजेगा तो ऑटोमैटिकली ही तू डांस करेगा
कान के नीचे दे दूँगा, जो कभी फालतू बकवास करेगा
जिसने पार्टी नहीं करनी
दे कैन गो टू हेल
बच्चन बाॅय इज़ इन द हाउस
बेबी ऑल इज़ वेल, कमाॅन, ऑल इज़ वेल

साल के यार गिन 365 दिन
52 ही शनिवार हैं
कर कैलेंडर को फ्लश, छोड़ दे सारे रश
दिन जवानी के बस चार हैं
वर्ल्डवाइड यही प्रचार होने चाहिए
हफ़्ते में चार शनिवार...

पहली बार - Pehli Baar (Siddharth Mahadevan, Sukriti Kakar, Dil Dhadakne Do)

$
0
0
Movie/Album: दिल धड़कने दो (2015)
Music By: शंकर-एहसान-लाॅय
Lyrics By: जावेद अख़्तर
Performed By: सिद्धार्थ महादेवन, सुकृति कक्कड़

पहली बार तुमको मैंने जब देखा था
सुन लो यार, कि मैंने क्या सोचा था
लगा के तुमसे था मिलना तबाही
इस दिल को ही समझाने मैंने कहा
इस रस्ते ना जाना कभी राही
ये तेरे लिए है ही नहीं
दिल मेरा बोल उठा
होने दो अब जो भी हो
डरना क्या भला-बुरा
होने दो अब जो भी हो
क्या दिल की सुन ली तुमने
क्या राह चुन ली तुमने
हाँ दिल की सुन ली मैंने
हाँ राह चुन ली मैंने

पहली बार तुमको मैंने जब देखा था
सुन लो यार, ओ मैंने क्या सोचा था
लगा कि मशवरे सुनते हो दिल के
लगा के थोड़े से हो तुम दीवाने से
करोगे दिल की ही बातें फिर मिल के
और होंगी ये बातें बड़ी सी
दिल मेरा बोल उठा...

लहरों में जैसे लहरें मिलें
ऐसे मिल गईं दिलों की धड़कन
चलते ही चलते राहों में
खोये खोये हैं दोनों तन मन
हम पास आएँ तो क्यूँ पास आएँ
सोचो तो बात है ज़रा सी
कुछ तुम भी प्यासे-प्यासे थे कब से
मैं भी थी प्यासी-प्यासी
लगा के तुमसे है मिलना...

सेल्फ़ी ले ले रे - Selfie Le Le Re (Vishal Dadlani, Badshah, Nakash Aziz, Bajrangi Bhaijaan)

$
0
0
Movie/Album: बजरंगी भाईजान (2015)
Music By: प्रीतम चक्रवर्ती
Lyrics By: मयूर पुरी
Performed By: विशाल ददलानी, बादशाह, नकाश अज़ीज़

जय जय बजरंगबली
तोड़ दे दुश्मन की नली
हे धातुना तुना बाजे डंका
लंडन हो या लंका, गूंजे रे चारों ओर
आपकी रहे अनुकम्पा, ना डर ना ही शंका
नाचेंगे हम चोर
जोगी चलाए कोई जंतर, खिलेगा तेरा अंतर
तू आजा गुरु मंतर ये ले ले रे
ऐ ले ले, ऐ ले, ऐ ले, ऐ ले ले, ले ले रे
अपना पराया जो मिले झप्पी ले ले रे
मस्ती की टंकी में तनिक डुबकी ले ले रे
चल बेटा सेल्फ़ी ले ले रे
चल बेटा सेल्फ़ी ले ले रे...

तू मेरी नौटंकी, तू ही सनिमा
तू मेरे साथ गर हो
तू ही कमाई मेरी, और तू ही बीमा
तू मेरे साथ गर हो
रोकेगी फिर क्या मुझे कोई सीमा
तू मेरे साथ गर हो, हो, ओ रामा रामा
तू मेरी नौटंकी, तू ही सनिमा
तू मेरे साथ गर हो
तू मेरे साथ गर हो ले, मगन मन बोले
मचक के हिचकोले, तू ले ले रे
ऐ ले ले, ऐ ले, ऐ ले, ऐ ले ले, ले ले रे
अपना पराया जो...

बंदा मैं सीधा-साधा, ना तेरा ना तीन मैं
मेरे जैसा ना होगा, चाँद पे ना चीन में
किया वही जो मन को भाया
पर कभी किसी का भी दिल ना दुखाया
पवन पुत्र हनुमानजी की भक्ति में हूँ लीन मैं
बातें ना करता बड़ी-बड़ी, कोई ना मारूँ तड़ी तड़ी
मैं अपनी मस्ती में ही मस्त हूँ, दुनिया देखे खड़ी-खड़ी
रहता हूँ मैं बस, बजरंगबली जी की धुन में ही सदा
दिल बड़ा रखते हैं जैसे हनुमानजी की हो गदा
जैसे हनुमानजी के सीने में तुमको सीयापति राम मिलेंगे
सीना चीर के देखो मेरा
तुमको हनुमान मिलेंगे

फिर भैया, ऐ ले ले...
एक दो तीन चबई के, ऐ ले ले...
हौले नाही जोर से बोलो, ऐ ले ले...
अपना पराया जो...
चल बेटा सेल्फ़ी ले ले रे...
जय जय बजरंगबली...

खामोशियाँ - Khamoshiyan (Arijit Singh, Title Track)

$
0
0
Movie/Album: खामोशियाँ (2015)
Music By: जीत गांगुली
Lyrics By: रश्मि सिंह
Performed By: अरिजीत सिंह

खामोशियाँ आवाज़ हैं
तुम सुनने तो आओ कभी
छू कर तुम्हें खिल जाएँगी
घर इनको बुलाओ कभी
बेकरार है बात करने को
कहने दो इनको ज़रा
खामोशियाँ, तेरी मेरी खामोशियाँ
खामोशियाँ, लिपटी हुईं खामोशियाँ

क्या उस गली में कभी तेरा जाना हुआ
जहाँ से ज़माने को गुज़रे ज़माना हुआ
मेरा समय तो वहीं पे है ठहरा हुआ
बताऊँ तुम्हें क्या मेरे साथ क्या-क्या हुआ
खामोशियाँ एक साज़ है
तुम धुन कोई लाओ ज़रा
खामोशियाँ अल्फ़ाज़ है
कभी आ गुनगुना ले ज़रा
बेकरार है बात करने को
कहने दो इनको ज़रा
खामोशियाँ...

नदियाँ का पानी भी खामोश बहता यहाँ
खिली चाँदनी में छिपी लाख खामोशियाँ
बारिश की बूँदो की होती कहाँ है ज़ुबां
सुलगते दिलों में है खामोश उठता धुआँ
खामोशियाँ आकाश हैं
तुम उड़ने तो आओ ज़रा
खामोशियाँ एहसास हैं
तुम्हें महसूस होती हैं क्या
बेकरार है बात करने को
कहने दो इनको ज़रा
खामोशियाँ...

वजह तुम हो - Wajah Tum Ho (Armaan Malik, Hate Story 3)

$
0
0
Movie/Album: हेट स्टोरी 3 (2015)
Music By: बमन
Lyrics By: मनोज मुंतशिर
Performed By: अरमान मलिक

कैसे कहूँ इश्क में तेरे कितना हूँ बेताब मैं
आँखों से आँखें मिला के चुरा लूँ तेरे ख्वाब मैं
मेरे साये हैं साथ में, यारा जिस जगह तुम हो
मैं जो जी रहा हूँ, वजह तुम हो
वजह तुम हो
मैं जो जी रहा हूँ...

है ये नशा या है ज़हर
इस प्यार को हम क्या नाम दें
कब से अधूरी है इक दास्ताँ
आजा इसे आज अंजाम दे
तुम्हें भूलूँ कैसे मैं, मेरी पहली खता तुम हो
मैं जो जी रहा हूँ...

क्या जाने तू मेरे इरादे
ले जाऊँगा साँसें चुरा के
दिल कह रहा है गुनहगार बन जा
बड़ा चैन है इन गुनाहों से आगे
मैं गुमशुदा सी रात हूँ, मेरी खुशनुमा सुबह तुम हो
मैं जो जी रहा हूँ...
Viewing all 3535 articles
Browse latest View live




Latest Images