Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3509 articles
Browse latest View live

आज रो लेन दे - Aaj Ro Len De (Sharib Sabri, 1920 London)

0
0
Movie/Album: १९२० लन्दन (2016)
Music By: शारिब-तोषी
Lyrics By: कलीम शेख, शारिब, तोषी
Performed By: शारिब सबरी

आज रो लेन दे वे जी भर के
मेरी साँसों से दगा कर के
तू गया मुझको फ़ना कर के वे जानिया
मेरा ज़ख्म-ए-दिल हरा कर दे
इस ग़म की अब दवा कर दे
नज़रों को बा-वफ़ा कर दे वे जानिया
आदत है तेरी, या तेरा नशा है
कैसे बताऊँ तुझको रह्बरा
आज रो लेन दे...

साँसों को तेरी ज़रूरत
करे कैसे बयाँ कोई
आँखों में है ऐसी रंगत
कि रोशन हो जहां कोई
दिल बीमार-ए-मोहब्बत है
बस चाहता थोड़ी राहत है
तेरा ग़म ही मेरी मंज़िल है
तू ना क्यों मुझको हासिल है
हूँ मैं दरिया तू ही साहिल है वे जानिया
आज रो लेन दे...

ज़िन्दा हूँ है मुझको हैरत
मैं तेरे बिन जिया कैसे
साँसों ने की ऐसी जुर्रत
ज़हर हँस के पिया कैसे
तेरे दर्द से मेरी निस्बत है
तेरी यादों की हसीं सोहबत है
अश्कों से दिल को तर कर दे
मेरी आहों में असर भर दे
मेरी नज़रों पे नज़र कर दे वे जानिया
आज रो लेन दे...

ताजदार-ए-हरम - Tajdar-e-Haram (Atif Aslam, Coke Studio S08 E1)

0
0
Movie/Album: कोक स्टूडियो सीज़न 8 एपिसोड 1 (2015)
Music By: सबरी ब्रदर्ज़
Lyrics By: हकीम मिर्ज़ा मदनी
Performed By: आतिफ़ असलम

क़िस्मत में मेरी चैन से जीना लिख दे
डूबे ना कभी मेरा सफ़ीना लिख दे
जन्नत भी गँवारा है मगर मेरे लिए
ऐ कातिब-ए-तक़दीर मदीना लिख दे

ताजदार-ए-हरम
ताजदार-ए-हरम हो निगाह-ए-करम
हम गरीबों के दिन भी संवर जाएंगे
हामी-ए बे-कसां क्या कहेगा जहां
आपके दर से खाली अगर जाएँगे
ताजदार-ए-हरम

कोई अपना नहीं गम के मारे हैं हम
आपके दर पे फ़रियाद लाएँ हैं हम
हो निगाह-ए-करम वरना चौखट पे हम
आपका नाम ले ले के मर जाएँगे

क्या तुमसे कहूँ ऐ रब के कुँवर
तुम जानते हो मन की बतियाँ
दार फुरक़त ई तो आये उम्मी लक़ब
काटे ना कटे हैं अब रतियाँ
तोरी प्रीत में सुध बुध सब बिसरी
कब तक रहेगी ये बेखबरी
गाहे बेफ़िगन दुज़दीदाह नज़र
कभी सुन भी तो लो हमारी बतियाँ
आपके दर से कोई ना खाली गया
अपने दामन को भर के सवाली गया
हो हबीब-ए-हज़ीन
हो हबीब-ए-हज़ीन पर भी आक़ा नज़र
वरना औराक़ ए हस्ती बिखर जाएँगे
ताजदार-ए-हरम...

मैकशों आओ आओ मदीने चलें
इसी महीने चलें, आओ मदीने चलें
तजल्लियों की अजब है फ़िज़ा मदीने में
निगाहें शौक़ की हैं इंतेहां मदीने में
ग़म-ए-हयात ना खौफ-ए-क़ज़ा मदीने में
नमाज़-ए-इश्क़ करेंगे अदा मदीने में
बराह-ए-रास है राह-ए-खुदा मदीने में
आओ मदीने चलें, इसी महीने चलें
मैकशों आओ आओ मदीने चलें
दस्त-ए-साक़ी ये कौसर से पीने चलें
याद रखो अगर, उठ गई इक नज़र
जितने खाली हैं सब जाम भर जाएँगे
वो नज़र
ताजदार-ए-हरम...

खौफ़-ए-तूफ़ान है बिजलियों का है डर
सख़्त मुश्किल है आक़ा किधर जाएँ हम
आप ही गर न लेंगे हमारी खबर
हम मुसीबत के मारे किधर जाएँगे
ताजदार-ए-हरम
या मुस्तफ़ा या मुजतबा इरहम लना इरहम लना
दस्त-ए हमह बेचारा-रा दमाँ तो-ई दमाँ तो-ई
मन आसियां मन आजिज़म मन बे-कसम हाल-ए-मेरा
पुरसं तो-ई पुरसं तो-ई
ऐ मुश्क-बेद ज़ुम्बर फ़िशां
पैक-ए-नसीम ए सुबह दम
ऐ चारहगर ईसा नफ़स
ऐ मूनस ए बीमार-ए-ग़म
ऐ क़ासिद ए फुरकंदपह
तुझको उसी गुल की कसम
इन नलती या री अस-सबा
यौमन इला अर्द इल-हरम
बल्लिघ सलामी रौदतन
फी अन-नबी अल मोहतरम
ताजदार-ए-हरम...

रूठा क्यूँ - Rootha Kyun (Mohit Chauhan, Payal Dev, Sharib Toshi, 1920 London)

0
0
Movie/Album: १९२० लन्दन (2016)
Music By: शारिब-तोषी
Lyrics By: अज़ीम शिराज़ी
Performed By: मोहित चौहान, पायल देव, शारिब तोषी

रूठा क्यूँ, मुझसे खफ़ा ना होना इतना तू
साँसें भी तेरे बिना मैं ना लूँ, जाने क्यों बेवजह
ओ हो रहने दे, तेरी मोहब्बतों में रहने दे
तेरे ख़्वाबों में मुझे बहने दे
ऐसा होने दे तू ज़रा
मैं तो तेरे शब की सुबह हूँ ना
हाथों की लकीरों में लिखा हूँ ना
मैं तो तेरे शब...

रहता है, मेरे होंठों पे तेरे होंठों का निशाँ
होता है तनहा रातों में तेरे होने का गुमाँ
मुझे महसूस हुआ है ऐसा लगा है
तुमने छुआ है ना
मैं तो तेरे शब...

लाज़िम है, जैसे साँसों के लिए लाज़िम है हवा
वैसे ही मेरे लिये ज़रूरी होना है तेरा
तेरे मेरे प्यार का रिश्ता सदियों रहेगा
सदियों रहा है ना
मैं तो तेरे शब...

जीतने के लिए - Jeetne Ke Liye (K.K., Azhar)

0
0
Movie/Album: अज़हर (2016)
Music By: अमाल मलिक
Lyrics By: कुमार
Performed By: के.के.

आसमां भी हारता है
ज़मीं पे वक्त गुज़ारता है
फिर से ऊँचाईयों की चाह में
ज़िन्दगी जो टूटती है
नींद सारी रूठती है
हौंसला मिल ही जाता है राह में
फिर उड़ेगा दिल उन उड़ानों में
फिर लड़ेगा दिल दो जहानों से
जीतने के लिये ओ जीतने के लिये
जीतने के लिये...

कहते हैं ये इरादे सभी
टूटा हूँ मैं बिखरा नहीं
धूप में जो पिघल जाये
मैं वो बर्फ़ का टुकड़ा नहीं
ना डरेगा दिल इन तूफानों से
फिर लड़ेगा दिल...

दिन में देखी रातें कई
होने लगी सुबह नयी
अंधेरों की दरारों से अब
दिखने लगी है रोशनी
ना डरेगा दिल इम्तिहानों से
फिर लड़ेगा दिल...

निंदिया - Nindiya (Arijit Singh, Sarbjit)

0
0
Movie/Album: सरबजीत (2016)
Music By: शशि शिवम
Lyrics By: संदीप सिंह
Performed By: अरिजीत सिंह

निंदिया ये लेगी तुझे थाम रे
सो जा दे दे आँखों को आराम रे
के सारा दिन चल के है गुज़ारा
तू उलझनों का मारा
अब जा के आई है ये शाम रे
अरे आ रे आ रे आ...

तेरी वो बातें आ सुनाऊँ
बैठूँ सिरहाने लोरियाँ मैं गाऊँ
राहें तकती हैं ये अटारी
तीजों की घड़ियाँ सूनी ही गुज़ारी
सारे नज़ारे ये बहारें
हैं तुझी पे वारे
ख़्वाबों ने है भेजा ये पैगाम रे
सो जा दे दे आँखों...

कभी ख़ुद पे - Kabhi Khud Pe (Md.Rafi, Hum Dono)

0
0
Movie/Album: हम दोनों (1961)
Music By: जयदेव
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: मोहम्मद रफ़ी

कभी ख़ुद पे, कभी हालात पे रोना आया
बात निकली तो, हरेक बात पे रोना आया
कभी ख़ुद पे...

हम तो समझे थे कि हम भूल गए हैं उनको
क्या हुआ आज, ये किस बात पे रोना आया
कभी ख़ुद पे...

किसलिए जीते हैं हम, किसके लिए जीते हैं
बार-हा ऐसे सवालात पे रोना आया
कभी ख़ुद पे...

कौन रोता है किसी और की ख़ातिर ऐ दोस्त
सबको अपनी ही किसी बात पे रोना आया
कभी ख़ुद पे...

इतनी वफ़ा तो - Itni Wafa To (Asha Bhosle, Raakh Aur Chingari)

0
0
Movie/Album: राख और चिंगारी (1982)
Music By: रतनदीप हेमराज
Lyrics By: इंदीवर
Performed By: आशा भोंसले

इतनी वफ़ा तो आप में निकली
हो गये आप किसी के
मेरा दामन आप ना देखें
आँसू हैं ये खुशी के

मैंने जो चाहा आपने पाया
हो ये मुबारक प्यार का साया
होते नहीं हैं इस दुनिया में
ऐसे नसीब सभी के
इतनी वफ़ा तो...

डाल के घूँघट बाँध के सहरे
दिल ही दिल में रोते हैं चेहरे
दौलत के शोलों में जल गये
अरमां दिल की लगी के
इतनी वफ़ा तो...

गोरा मुखड़ा नैना काले - Gora Mukhda Naina Kaale (Asha Bhosle, Raakh Aur Chingari)

0
0
Movie/Album: राख और चिंगारी (1982)
Music By: रतनदीप हेमराज
Lyrics By: ताजदार राज
Performed By: आशा भोंसले

गोरा मुखड़ा नैना काले
रूप का दर्पण रस के प्याले
तेरे हवाले
तोड़ दे या छोड़ दे

मैं हूँ तेरे बस में
मगर हाए तुझको
प्यार करना नहीं आता
कैसा तू शराबी है
पीने से पहले जाम भरना नहीं आता
इक झलक का जाम हूँ मैं
तेरी मर्ज़ी पीने वाले
तोड़ दे या छोड़ दे

खेला नहीं करते खिलौना समझकर
फूल जैसी जवानी से
दूँगी तुझे सोने का गहना लुटेरे
क़ाबिले मेहरबानी से
मैंने दिल की बात कह दी
लूट ले अब या बचा ले
तोड़ दे या छोड़ दे
गोरा मुखड़ा नैना काले...

महफ़िल में तेरा दीवाना - Mehfil Mein Tera Deewana (Md.Rafi, Jyoti Matwankar, Raakh Aur Chingari)

0
0
Movie/Album: राख और चिंगारी (1982)
Music By: रतनदीप हेमराज
Lyrics By: कुलवंत जानी
Performed By: मोहम्मद रफी, ज्योति मटवांकर

महफ़िल में तेरा दीवाना आया है, आया है
महफ़िल में तेरी दीवानी आई है, आई है

तेरे सिवा ऐ दिलरुबा
तू ही बता ये ज़िंदगी किस काम की
छीन लूँगा मैं जहां से
प्यार की तकदीर को
तोड़ दूँगा हाथ से
फौलाद की ज़ंजीर को
महफ़िल में तेरी दीवानी...

ये दूरियाँ मजबूरियाँ
कब तक सनम दिल पे सितम
तेरी कसम
हो दो दिलों को कोई भी ना
कर सकेगा अब जुदा
ये मोहब्बत के खुदा ने
कर दिया है फ़ैसला
महफ़िल में तेरा दीवाना...

ये अंजान राहें - Ye Anjaan Raahein (Md.Rafi, Chandrani Mukherjee, Raakh Aur Chingari)

0
0
Movie/Album: राख और चिंगारी (1982)
Music By: रतनदीप हेमराज
Lyrics By: ताजदार राज
Performed By: मोहम्मद रफी, चंद्रानी मुख़र्जी

ये अंजान राहें, ये मंज़िल पराई
मुझे ज़िंदगी तू कहाँ ले के आई
ये अंजान राहें...

किस्मत ने वो ठोकर मारी
दिल का शीशा टूट गया
प्यार की महफ़िल रास ना आई
यार का दामन छूट गया
साया बनकर साथ चलेगी
जीवन भर ये तन्हाई
ये अंजान राहें...

आज मेरी मजबूर वफ़ा खुद
मेरे लिए इल्ज़ाम हुई
रूठ गये हैं गीत मिलन के
दर्द में डूबी शाम हुई
जाने किस दिन टूटेगी अब
साँसों की ये शहनाई
ये अंजान राहें...

ज़िन्दगी देने वाले सुन - Zindagi Dene Waale Sun (Talat Mahmood, Dil-e-Nadaan)

0
0
Movie/Album: दिल-ए-नादान (1953)
Music By: ग़ुलाम मोहम्मद
Lyrics By: शकील बदायुनी
Performed By: तलत महमूद

ज़िन्दगी देने वाले सुन
तेरी दुनिया से दिल भर गया
मैं यहाँ जीते-जी मर गया
ज़िन्दगी देने वाले सुन...

रात कटती नहीं, दिन गुज़रता नहीं
ज़ख़्म ऐसा दिया है के भरता नहीं
आँख वीरान है, दिल परेशान है
ग़म का सामान है
जैसे जादू कोई कर गया
ज़िन्दगी देने वाले सुन...

बेख़ता तूने मुझसे ख़ुशी छीन ली
ज़िंदा रखा, मगर ज़िन्दगी छीन ली
कर दिया दिल का ख़ूँ, चुप कहाँ तक रहूँ
साफ़ क्यूँ न कहूँ
तू ख़ुशी से मेरी डर गया
ज़िन्दगी देने वाले सुन...

गज़ब का है दिन - Gazab Ka Hai Din (Jubin Nautiyal, Prakriti Kakar, Dil Juunglee)

0
0
Movie/Album: दिल जंगली (2018)
Music By: तनिष्क बागची
Lyrics By: तनिष्क बागची
Performed By: जुबिन नौटियाल, प्रकृति कक्कड़

आय फ़ील लव
व्हेन आय लुक इंटू योर आइज़
आय बिलीव
इफ यू मूव आउट फ्रॉम माय साइड
आइल बी लूज़िन
ग्रिप ऑन यू

देखो क़रीब से, मिले हैं नसीब से
आएगा पल ये फिर कहाँ
आज अचानक, तुमसे मिले हम
ये तो नहीं है बेवजह
पूछो ज़रा इस दिल से
हम हैं मिले मुश्किल से
कल फिर ना हो हम जो यहाँ
गज़ब का है दिन, सोचो ज़रा
ये दीवानापन, देखो ज़रा
तुम हो अकेले, हम भी अकेले
मज़ा आ रहा है, क़सम से...

अल्फ़ाज़ क्या कहूँ मैं
बेचैन सी रहूँ मैं
तू बिन कहे ये हाल जान ले
मौसम मोहब्बतों के
लम्हें ये चाहतों के
अपने लिए बने हैं मान ले
फिर क्यों फ़ासला
मैं कहाँ और तुम कहाँ
गज़ब का है दिन...

तेरा यार हूँ मैं - Tera Yaar Hoon Main (Arijit Singh, Sonu Ke Titu Ki Sweety)

0
0
Movie/Album: सोनू के टीटू की स्वीटी (2018)
Music By: रोचक कोहली
Lyrics By: कुमार
Performed By: अरिजीत सिंह

तू जो रूठा तो कौन हँसेगा
तू जो छूटा तो कौन रहेगा
तू चुप है तो ये डर लगता है
अपना मुझको अब कौन कहेगा
तू ही वजह, तेरे बिना
बेवजह, बेकार हूँ मैं
तेरा यार हूँ मैं, तेरा यार हूँ मैं

आजा लड़ें फिर खिलौनों के लिए
तू जीते मैं हार जाऊँ
आजा करें फिर वही शरारतें
तू भागे मैं मार खाऊँ
मीठी सी वो गाली तेरी
सुनने को तैयार हूँ मैं
तेरा यार हूँ मैं

सजना दे रंग रंगाईयाँ वे
शगना दिया शहनाईयाँ वे
ढोल वजणगे यार नचणगे
लख-लख देओ वधाईयाँ वे

खुशियाँ च नचदा मैं फिरा
हँजुआँ तों बचदा मैं फिरा

ओ जाते नहीं कहीं रिश्ते पुराने
किसी नए के आ जाने से
जाता हूँ मैं तो मुझे तू जाने दे
क्यों परेशां है मेरे जाने से
टूटा है तो जुड़ा है क्यों
मेरी तरफ तू मुड़ा है क्यों
हक़ नहीं तू ये कहे
कि यार अब हम ना रहे
एक तेरी यारी का ही
सातों जनम हक़दार हूँ मैं
तेरा यार हूँ मैं...

कुछ तो है - Kuchh To Hai (Armaan Malik, Do Lafzon Ki Kahani)

0
0
Movie/Album: दो लफ़्ज़ों की कहानी (2016)
Music By: अमाल मलिक
Lyrics By: मनोज मुन्तशिर
Performed By: अरमान मलिक

आहटें कैसी ये आहटें
सुनता हूँ आज-कल ए दिल बता
दस्तकें देते हैं दस्तकें
क्यों अजनबी से पल ए दिल बता
कुछ तो है जो नींद आये कम
कुछ तो है जो आँखें है नम
कुछ तो है जो तू कह दे तो
हँसते-हँसते मर जाएँ हम

मुझसे ज़्यादा मेरे जैसा
कोई है तो है तू
फिर ना जाने दिल मेरा क्यूँ
तुझको ना दे सकूँ
कुछ तो है जो दिल घबराये
कुछ तो है जो साँस ना आये
कुछ तो है जो हम होंठों से
कहते-कहते कह ना पाएँ

जो हमारे दरमियाँ है
इसको हम क्या कहें
इश्क़ क्या है इक लहर है
आओ इसमें बहें
कुछ तो है जो हम हैं खोये
कुछ तो है जो तुम ना सोये
कुछ तो है जो हम दोनों यूँ
हँसते-हँसते इतना रोये

अँखियाँ ने - Ankhiyaan Ne (Kanika Kapoor, Do Lafzon Ki Kahani)

0
0
Movie/Album: दो लफ़्ज़ों की कहानी (2016)
Music By: अर्जुना हरजाई
Lyrics By: कुमार
Performed By: कनिका कपूर

अँखियाँ ने अँखियाँ नू
रब जाने क्यों दिए फ़ासले
रोंदियाँ ने छम-छम कर के
तेरी यादों में मर के
भूल गईआं जिन्दड़ी दे रास्ते
अँखियाँ ने अँखियाँ नू...

दुनिया की भीड़ में मैं
तन्हाँ सी हो गयी
पाकर जो तुझको खोया
खुद ही मैं खो गयी
क्या बताऊँ तेरे बिन
काजल से हैं ये दिन
तारे भी बुझे-बुझे हैं रात में
अँखियाँ ने अँखियाँ नू...

राहों में बैठे-बैठे
नैन पथरा गए
खुशियों के होंठों पे
दर्द कैसे आ गए
सपने जो रूठे-रूठे
जुड़ के जो दिल हैं टूटे
टूटी हैं लकीरें भी ये हाथ में
अँखियाँ ने अँखियाँ नू...

तू मिला - Tu Mila (Shrey Singhal, Do Lafzon Ki Kahani)

0
0
Movie/Album: दो लफ़्ज़ों की कहानी (2016)
Music By: मीत ब्रदर्स
Lyrics By: कुमार
Performed By: श्रेय सिंघल

रुसवाइयाँ हैं रुसवाइयाँ
तनहाइयाँ हैं तनहाइयाँ
अक्सर मेरी बातों में तो
ज़िक्र है तेरा
तेरी साँसों के इत्र में
डूबा मैं मिला
तेरे इश्क़ से रिहाई होगी ना मेरी
जन्नत का नशा तेरी पनाहों में मिला
तू मिला, तू मिला
सजदे का है सिला
तू मिला, तू मिला...

जब इश्क़ का मौसम आये
मन तुझको पास बुलाये
इक दूजे की बारिश में
हम रूह तक भीगते जाएँ
अक्सर मेरी सर्दियों में
तू है धूप सा
तेरी बाहों में मिले हैं
इक सुकून सा
तेरे इश्क़ से रिहाई...

तेरे होंठों की ये शबनम
मेरे दर्द पे रख दे मरहम
तेरे भीगे-भीगे लफ्ज़ ये
मेरी प्यास बुझाये हरदम
अक्सर मेरी आँखों में तो
अक्स है तेरा
तेरी आँखों में रहूँ
यही जीना है मेरा
तेरे इश्क़ से रिहाई...

तुम्हारी पलकों की चिलमनों - Tumhari Palkon Ki Chilmanon (Lata Mangeshkar, Nitin Mukesh, Nakhuda)

0
0
Movie/Album: नाखुदा (1981)
Music By: खय्याम
Lyrics By: निदा फाज़ली
Performed By: लता मंगेशकर, नितिन मुकेश

तुम्हारी पलकों की चिलमनों में
ये क्या छुपा है सितारे जैसा
हसीन है ये हमारे जैसा
शरीर है ये तुम्हारे जैसा
तुम्हारे ख्वाबों के आइने में
ये क्या छुपा है हमारे जैसा
जवान है ये हमारे जैसा
हसीन है ये तुम्हारे जैसा

तुम्हारी बाहों में छुपके हमने
तुम्हीं को तुमसे चुरा लिया है
चुराने वाले के हाथ हमने
जो खो दिया था वो पा लिया है
तुम्हारे होठों की खामोशी में
ये क्या छुपा है इशारे जैसा
हसीन है ये...

नये मुसाफिर के कौन हैं हम
नये मुसाफिर को ये बता दो
वो तुमसे खुद ही करेगा बातें
करीब आ के इसे जगा दो
तुम्हारी शर्मीली शोखियों में
ये क्या छुपा है शरारे जैसा
तुम्हारे ख्वाबों के...

हल्के हल्के आई चलके - Halke Halke Aayi Chalke (Lata Mangeshkar, Apne Paraye)

0
0
Movie/Album: अपने पराए (1980)
Music By: बप्पी लाहिड़ी
Lyrics By: योगेश
Performed By: लता मंगेशकर

हल्के हल्के आई चल के
बोली निंदिया रानी
चुपके चुपके क्या सोचे रे
ओ नैनोंं के तारे तू सोजा रे

तुझको जो देखूँ
घड़ी दो घड़ी झूम लूँ
सो जाए तू तो सुख चैन से तो
पलकें तेरी चूम लूँ
कबसे तुझको ले जाने को आई
निंदिया द्वारे, तू सो जा रे
हल्के हल्के आई चल के...

जब ये घुलेगी रे
आँखों में निंदिया तेरी
माँ जैसी कोई ममता में डूबी
तुझको मिलेगी परी
यूँ सपनों में तुझको अपने
मिल जाएँगे प्यारे, तू सो जा रे
हल्के हल्के आई चल के...

कैसा तेरा प्यार - Kaisa Tera Pyar (Lata Mangeshkar, Amit Kumar, Love Story)

0
0
Movie/Album: लव स्टोरी (1981)
Music By: राहुल देव बर्मन
Lyrics By: आंनद बक्षी
Performed By: लता मंगेशकर, अमित कुमार

कैसा तेरा प्यार, कैसा गुस्सा है तेरा
तौबा सनम, तौबा सनम
अरे जैसा मेरा प्यार, वैसा गुस्सा है मेरा
तेरी कसम, तेरी कसम

इक दिल्लगी मैंने की थी
तूने तो दिल पे लगा ली
शीशे जैसा टूटा, ऐसे जो तू रूठा
ऐसा हुआ क्या सितम
तौबा सनम, तौबा सनम

मैं एक तेरा दीवाना
देखे तुझे क्यों ज़माना
देखे मेरे नैना, दिल में छुपके रहना
रखना ना बाहर कदम
मेरी कसम, मेरी कसम
तौबा सनम, तौबा सनम

अपनी खता मैंने मानी
अब छोड़ भी ये कहानी
तू भी मुस्कुरा दे, मुझे भी हँसा दे
ओ मेरे अच्छे बलम
मेरी कसम, मेरी कसम
ओ कैसा तेरा प्यार...

तू ही रब - Tu Hi Rab (Tulsi Kumar, Rahat Fateh Ali Khan, Dangerous Ishq)

0
0
Movie/Album: डेंजरस इश्क़ (2012)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: शब्बीर अहमद
Performed By: तुलसी कुमार, राहत फ़तेह अली ख़ान

मेरी आँखों में, मेरी साँसों में, तेरा चेहरा
मेरे दिल की हर इक दीवार पे तेरा चेहरा
तू ही है तू ही मेरा जहां
तू ही रब तू ही दुआ
तू ही लब तू ही ज़ुबाँ
तू ही राह तू ही मकां
तू रहनुमा
तू ही रब...

तेरे बिना तो हाल है ऐसा
जैसे आसमाँ बिना हो चाँद अधूरा
रूह में शामिल तू हो जाए
होगा बस तब ही साथ ये पूरा
तेरे इश्क़ में मशहूर हो गए
तेरे बाज़ुओं में हम चूर हो गए
मेरे सुबहों में, मेरी शामों में, तेरा चेहरा
मेरी धूप में, मेरी छाँव में, तेरा चेहरा
तू ही है तू ही मेरा जहां
तू ही रब...

अपने दिल में झाँक के देखो
आएगा नज़र तुम्हें प्यार हमारा
आलम न पूछो मेरी तड़प का
इक पल न होगा अब तुम बिन गुज़ारा
तेरे इश्क़ में मशहूर हो गए
तेरी बाज़ुओं में हम चूर हो गए
मेरी बाँहों में, मेरी राहों में, तेरा चेहरा
मेरी आहों में, मेरी पनाहों में, तेरा चेहरा
तू ही है तू ही मेरा जहां
तू ही रब...
Viewing all 3509 articles
Browse latest View live




Latest Images