Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3535 articles
Browse latest View live

नैना रे - Naina Re (Himesh Reshammiya, Shreya Ghoshal, Rahat Khan, Dangerous Ishq)

$
0
0
Movie/Album: डेंजरस इश्क़ (2012)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: समीर
Performed By: हिमेश रेशमिया, श्रेया घोषाल, राहत फ़तेह अली खान

ख़ुद ही दिल का रोग लगाये
ख़ुद ही बैठा रोये
नैना रे नैना, तुझसे बुरा ना कोय
नैना रे, तू ही बुरा तू ही बुरा
तुझसे बुरा ना कोय
ख़ुद ही दिल का रोग लगाये
ख़ुद ही बैठा रोये
नैना रे...

सबकी प्रेम कहानियाँ दिल की बेचैनियाँ
तू ही शुरू करवाये
ख़ुद ही दिल का रोग लगाये ख़ुद ही बैठा रोये
नैना रे नैना तुझसे बुरा न कोय

आँसू बन के छलका जाए, दिल का पैमाना
इश्क़ में है इतने सदमें, दिल ने ना जाना
अब इक पल की भी दूरियाँ, मुझसे सही जाए ना
दर्द भरी तन्हाईयाँ, मुझसे सही जाए ना
नैना रे...

टूटे सपनें बिखरा अरमाँ, क्या हुआ हासिल
बेबसी का छाया आलम, क्या करे ये दिल
काटे कटे ना रतियाँ, मुश्किल जुदाई भरी
याद आये बीती बतियाँ, लागे युगों सी घड़ी
नैना रे...

इश्क़ में रूसवा - Ishq Me Ruswa (Anweshaa, Dangerous Ishq)

$
0
0
Movie/Album: डेंजरस इश्क़ (2012)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: शब्बीर अहमद
Performed By: अन्वेशा दत्ता गुप्ता

इन गलियों को इन रास्तों को
हम तो तन्हाँ छोड़ चले
इश्क़ में रूसवा रूसवा हो के चले
तेरी महफ़िल से रूसवा हुए
इश्क़ में रूसवा रूसवा हो के चले

वो तेरा छोड़ के चले जाना
तेरे बिन मुश्किल जी पाना
यूँ हमें तरसाना
आ भी जा छोड़ दे तड़पाना
इन गलियों को इन रास्तों को
हम तो तन्हाँ छोड़ चले
इश्क़ में रूसवा...

इश्क़ पे दाग़ ना लग जाए
फ़ासला और ना बढ़ जाए
साँस ना रुक जाए
आ भी जा देर ना हो जाये
इन गलियों को इन रास्तों को
हम तो तन्हाँ छोड़ चले
इश्क़ में रूसवा...

उम्मीद - Ummeed (Amrita Kaak, Shabab Shabri, Dangerous Ishq)

$
0
0
Movie/Album: डेंजरस इश्क़ (2012)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: शब्बीर अहमद
Performed By: अमृता काक, शबाब सबरी

तुझसे दूर होने का सदमा
दिल को है, दिल को है
मगर तेरे आने की उम्मीद भी है
तुझसे दूर होने...
तेरे बिन ये साँसें ना चलें
तेरे बिन शामें ना ढलें
तेरे बिन बैरागी दिल जले, दिल जले
तुझसे दूर होने...

चाहे कितनी भी हो मजबूरी
चाहे कितने भी उलझे हो रिश्तें
चाहे ग़म के पहाड़ भी टूटे
मगर तेरे आने की उम्मीद भी है
तुझसे दूर होने...
तेरे बिना इरादे कुछ नहीं
तेरे बिन मुरादें कुछ नहीं, कुछ नहीं

मालूम ना रस्ता ना मंज़िल
मालूम है टूटा साहिल
मालूम सफ़र है मुश्किल
मगर तेरे आने की उम्मीद भी है
तुझसे दूर होने...

क्या गज़ब करते हो - Kya Gazab Karte Ho (Asha Bhosle, Love Story)

$
0
0
Movie/Album: लव स्टोरी (1981)
Music By: राहुल देव बर्मन
Lyrics By: आंनद बक्षी
Performed By: आशा भोंसले

क्या ग़ज़ब करते हो जी
प्यार से डरते हो जी
ओ ना, डर के तुम
और हसीन लगते हो जी
क्या ग़ज़ब करते हो...

कदमों पे सर रख के
हम यहीं सो जाएँगे
हँस के तुम देखो तो
हम खुश हो जाएँगे
झूठ ही कह दो तुम भी
हम पे मरते हो जी
क्या ग़ज़ब करते हो...

कोई नहीं हम दोनों हैं
मैं हूँ मेरी अंगड़ाई है
चले आओ मेरी बाहों मे
बड़ी प्यारी तन्हाई है
रात मिलन की तुम
क्यों आहें भरते हो जी
क्या ग़ज़ब करते हो...

तू ही तो है - Tu Hi Toh Hai (Benny Dayal, Kunal Ganjawala, Holiday)

$
0
0
Movie/Album: हाॅलिडे (2014)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: बेनी दयाल, कुनाल गांजावाला

आवारगी करता हूँ पर
मैं आवारा नहीं
छोड़ा खुला दिल को मगर
खुद को बिगाड़ा नहीं
ऐसा लगे तेरे बिना
अब तो गुज़ारा नहीं
किसी का भी होंगा ना मैं
हुआ जो तुम्हारा नहीं
तू ही तो है ख्याल मेरा
तू ही तो है करार मेरा
झूठे नशे जहां में कभी
तू ही तो है खुमार मेरा
तू ही तो है...

जिंदा हूँ तुझ पे मर के
भूला सब तुझको पढ़ के
कैसा है प्यार तेरा हाँ

मैं यारा देखो तेरे आगे दिल हारा हूँ
मैं यारा जैसे भी हूँ जो भी हूँ तुम्हारा हूँ
जो तेरी चाहतें समेटे वो किनारा हूँ
कैसे मैं ये कहूँ
मैं यारा तेरे लिए ज़मीं पे उतारा हूँ
मैं तेरी भोली-भाली आँखों का इशारा हूँ
जो तेरी चाहतें समेटे वो किनारा हूँ
कैसे मैं ये कहूँ
तू पास भी (ज़रा, ज़रा)
तू प्यास भी (ज़रा, ज़रा)
तू राज़ भी ( ज़रा, ज़रा)
मैं हो गया हूँ तेरा
तू ही तो है...

नंगा पुंगा दोस्त - Nanga Punga Dost (Shreya Ghoshal, PK)

$
0
0
Movie/Album: पीके (2014)
Music By: शान्तनु मोइत्रा
Lyrics By: स्वान्नद किरकिरे
Performed By: श्रेया घोषाल

भागी-भागी जिंदगी रे
पीछे-पीछे मैं चली रे
नई राहें नए-नए मोड़
अंजानी गली में मिला
आवारा सा बंजारा सा
टिंगा टिंगा नंगा पुंगा दोस्त
आया है कहाँ से वो
क्या ढूँढने वो आया है
एक बूँद भी उसने ना पी
पर पीके वो कहलाया है
टिंगा टिंगा नंगा पुंगा
टिंगा टिंगा नंगा पुंगा
टिंगा टिंगा नंगा पुंगा दोस्त...

कभी लगता है जोकर है वो
कभी लगता लोफर
चोर उचक्का निपट अनाड़ी
साइंस का प्रोफ़ेसर
दुनिया नशे में टल्ली थी
ये होश में उसे लाया था
थर्रा दे जो पूरी धरती को
वो सवाल उसने उठाया था
टिंगा टिंगा नंगा पुंगा...

मुस्काने का गुर भी सिखाया
पीना सिखाया गम
यादें करोड़ों जिसने दी
उसे कैसे भुलाएँ हम
तारीख में ऐसा कोई
ना आया है, ना आया था
एक बूँद भी उसने ना पी
पर पीके वो कहलाया था
टिंगा टिंगा नंगा पुंगा...

मैं हूँ दीवाना तेरा - Main Hoon Dewaana Tera (Arijit Singh, Ek Paheli Leela)

$
0
0
Movie/Album: एक पहेली लीला (2015)
Music By: मीत ब्रोज़ अनजान
Lyrics By: कुमार
Performed By: अरिजीत सिंह

दीवाना दीवाना दीवाना
दीवाना दीवाना दीवाना है
ना जानूँ मैं कैसी ये बेकरारी है
शायद दिल के जाने की अब तैयारी है
तू दिल का ठिकाना, हूँ तेरा दीवाना
दीवाना तेरा तुझे ही बुलाए
ये मर्ज़ी तेरी तू आए ना आए
दीवाना तेरा तुझे...

पूछे निगाहें मेरी, है कहाँ राहें तेरी
जाने क्यूँ ना जाने तू, तन्हाँ है बाहें मेरी
नींदों बिन रात भी गुज़ारी है
जो उतरे ना, तेरी ही तो खुमारी है
मुश्किल है भूलाना, हूँ तेरा दीवाना
दीवाना तेरा...

दिल में जो अरमां जागे, तेरे ही पीछे भागे
रुकना है तुझपे अब तो, जाना नहीं है आगे
सूरत ये, यूँ आँखों में उतारी है
मैंने तो भुलाई दुनिया सारी है
है तुझको बताना, हूँ तेरा दीवाना
दीवाना तेरा...

ख़ुदा भी - Khuda Bhi (Mohit Chauhan, Ek Paheli Leela)

$
0
0
Movie/Album: एक पहेली लीला (2015)
Music By: टोनी कक्कड़
Lyrics By: मनोज मुंतशिर
Performed By: मोहित चौहान

ख़ुदा भी जब तुम्हें मेरे पास देखता होगा
इतनी अनमोल चीज़ दे दी कैसे, सोचता होगा
तू बेमिसाल है, तेरी क्या मिसाल दूँ
आसमां से आई है, ये ही कह के टाल दूँ
फिर भी कोई जो पूछे, क्या है तू कैसी है
हाथों में रंग ले के, हवा में उछाल दूँ
ख़ुदा भी...

जो भी ज़मीं तेरे पाँव तले आए
कदमों से छू के वो आसमां हो जाए
तेरे आगे फीके-फीके सारे श्रिंगार हैं
मैं तो क्या फरिश्ते भी तुझपे निसार हैं
गरमी की शाम है तू, जाड़ों की धूप है
जितने भी मौसम हैं, तेरे कर्ज़दार है
ख़ुदा भी...

चेहरा है या जादू, रूप है या ख्वाब है
आँखें हैं या अफसाना, जिस्म या किताब है
आजा तुझे मैं पढ़ लूँ, दिल में उतार लूँ
होठों से देखूँ तुझे, आँखों से पुकार लूँ
ख्वाहिशें ये कहती हैं, कहती रहती हैं
ले के तुझे बाहों में, शामें गुज़ार लूँ
ख़ुदा भी...

यादाँ तेरियाँ - Yadaan Teriyaan (Rahat, Shipra Goyal, Dev Negi, Hero)

$
0
0
Movie/Album: हीरो (2015)
Music By: जस्सी कत्याल
Lyrics By: कुमार
Performed By: राहत फतेह अली खान, देव नेगी, शिप्रा गोयल

यादाँ तेरियाँ ऑंदियाँ हंजु ले ले के
रोने आ अस्सी कल्ले
राती ओस चन थल्ले बेह बेह के
यादाँ तेरियाँ ऑंदियाँ...

तेरे बिना दिल ए धड़कदा नहीं
तेरे बाजों दिल ए लगदा नहीं
खोयी जावे सीने ते विच बेह के
सौं तेरी दिल सुकदा नहीं

तुझे भी पता मुझे भी पता
यह जो भी हैं दिल की हैं गलतियाँ
हम हैं बेकसूर, हो गये दूर-दूर
मर ना जाएँ बिछोड़े सह सह के
यादाँ तेरियाँ ऑंदियाँ हंजु ले ले के

हमें जो मिले ये जो फासले
मर्ज़ी नही हमारी, रब के हैं फैसले
हाथों की लकीर जो मोड़ देती हीर
राँझा आता है ख्यालों में रह रह के
यादाँ तेरियाँ ऑंदियाँ हंजु ले ले के
तेरे बिन दिल...

तू है कि नहीं - Tu Hai Ki Nahi (Ankit Tiwari, Roy)

$
0
0
Movie/Album: राॅय (2015)
Music By: अंकित तिवारी
Lyrics By: अभेन्द्र कुमार उपाध्याय
Performed By: अंकित तिवारी

मुझसे ही आज मुझको मिला दे
देखूँ आदतों में, तू है कि नहीं
हर साँस से पूछ के बता दे
इनके फासलों में, तू है कि नहीं
मैं आस-पास तेरे और मेरे पास
तू है कि नहीं, तू है कि नहीं...

दौड़ते हैं ख्वाब जिनपे, रास्ता वो तू लगे
नींद से जो आँख का है, वास्ता वो तू लगे
तू बदलता वक्त कोई, खुशनुमा सा पल मेरा
तू वो लम्हां जो ना ठहरे, आने वाला कल मेरा
मैं आस-पास तेरे...

इन लबों पे जो हँसी है, इनकी तू ही है वजह
बिन तेरे मैं कुछ नहीं हूँ, मेरा होना बेवजह
धूप तेरी ना पड़े तो, धुँधला सा मैं लगूँ
आ के साँसे दे मुझे तू, ताकि ज़िन्दा मैं रहूँ
मैं आस-पास तेरे...

तेरे बिन नहीं लागे - Tere Bin Nahi Laage (Uzair Jaiswal, Tulsi Kumar, Ek Paheli Leela)

$
0
0
Movie/Album: एक पहेली लीला (2015)
Music By: उजै़र जायसवाल, अमाल मलिक
Lyrics By: कुमार
Performed By: उजै़र जायसवाल, तुलसी कुमार, दब्बू मलिक, ऐश्वर्या मजुमदार, उस्ताद आलम खान, अमाल मलिक

केसरिया बालम आवो नी
पधारो म्हारे देस
म्हारी घूमर छे नखराली रे माँ
मन घूमर रम ने ग्यासा

ये रातें अब नहीं धड़कती
दिन भी साँस नहीं लेते
अब तो आ जाओ मेरे सोणेया
बातें रह गईं अधूरी
मेरे लबों पे ज़रूरी
आ के सुन जाओ मेरे सोणेया
तेरे बिन नहीं लागे जिया
तेरे बिन अब तो आजा पिया
तेरे बिन नहीं लागे जिया
तेरे बिन...

पहले जैसे मौसम भी आते नहीं हैं
बारिशों में पहले जैसी बातें नहीं हैं
सूखे सूखे अल्फ़ाज़
खाली-खाली मेरे हाथों की
लकीरें बुलावे सोणेया
तेरे बिन नहीं लागे...

रांझा मेरा सब तों सोणा
जिसे जाणे कुल जहां
मैंने तो मन कर दिया
साँवरिया के नाम

चाँद भी वहीं हैं, वहीं है सितारे
तेरे बाद फीके-फीके लगते हैं सारे
आजा ले के तू सवेरे
कर जा दूर अँधेरे
तेरी दूरी तड़पावे सोणेया
तेरे बिन नहीं लागे...

उफ्फ़ - Uff (Harshdeep Kaur, Benny Dayal, Bang Bang)

$
0
0
Movie/Album: बैंग-बैंग (2014)
Music By: विशाल-शेखर
Lyrics By: अन्विता दत्त गुप्तन
Performed By: हर्षदीप कौर, बेनी दयाल

उफ्फ़ मेरे दिल में थोड़ी खाली सी जगह थी
उफ्फ़ तुने आ के बिन किराये ये जगह ली
कुछ कह भी ना सकी, ये कैसी बेबसी
यूँ चुपके-चुपके आया बिन बुलाया मेहमां
उफ्फ़ मेरे दिल में थोड़ी खाली सी जगह थी
हमको ना खबर कब कैसे आया वो
दिल से खुस-फुस क्या फरमाया वो
उफ्फ़ मेरे दिल में...

क्या-क्या कराओगी ख्वाबों में हमसे
बदलूँ मैं रंग कितने खामखाँ
उड़ा-उड़ा बन के गुब्बारा
मेरा दिल बुद्धू बेचारा
हौले-हौले तूने पुकारा
जहाँ भी वहाँ ये जाए
चलो-चलो यूँ आँखें मीचे
धीरे-धीरे ये तेरे पीछे
ज़रा-ज़रा ये खींचे खींचे, देखो ना देखो
हमको ना खबर...

कहने को तो, तेरी वजह से है
सारा जहां, नई जगह सी है
सबको खबर और सबको पता भी है
ये जो हुआ
देखो अभी तो छोड़ो, तुम भी अब ये बहाना तो
दिल के बदले दिल नज़राना दो
हमको ना खबर...

ओफ्फो - Offo (Amitabh Bhattacharya, Aditi Singh Sharma, 2 States)

$
0
0
Movie/Album: 2 स्टेट्स (2014)
Music By: शंकर-एहसान-लाॅय
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: अमिताभ भट्टाचार्य, अदिति सिंह शर्मा

दिल का दिमाग से
झगड़ा लगाया किसे
पीछे के दरवाज़े से ए
दबे पाँव आया कैसे
थोड़ा सा कमीना, थोड़ा बेचारा है
इश्क भूत सही पर ये
भूत बड़ा ही प्यारा है
ओफ्फो! इसे इसे डांट के भगाऊँ
ओफ्फो! या या सीने से लगाऊँ
सर पे बिठाऊँ या थप्पड़ लगाऊँ
ओफ्फो

देखो ले के आया है, पाॅकेट में शरारतें
तेरे जैसी हैं ज़रा आ, इसकी भी आदतें
ऊपर से गरम है, अंदर से नरम है
थोड़ा शरीफ भी है थोड़ा
थोड़ा सा बेशरम है, है, है
ओफ्फो! इसे इसे डांट के भगाऊँ
ओफ्फो! या या सीने से लगाऊँ
सर पे बिठाऊँ या थप्पड़ लगाऊँ
ओफ्फो

हैरत को भी हैरानियाँ होने लगी
अब होश में नादानियाँ होने लगी
बैठे हैं दिल इक दिल्लगी पे हार के
महँगी बड़ी मनमानियाँ होने लगी
यारी के बहाने कंधा सहलाता है
फिर मौका मिलते ही ये पर फैलाता है
हाथों के पार ही इसका इशारा है
इश्क भूत सही पर ये
भूत बड़ा ही प्यारा है
ओफ्फो! इसे डांट...

लव मी थोड़ा - Love Me Thoda (Arijit Singh, Monali Thakur, Yaariyan)

$
0
0
Movie/Album: यारियाँ (2014)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: अरिजीत सिंह, मोनाली ठाकुर

शायरों से लफ़्ज़ ले के थोड़े से उधार
बोलना ये चाहता हूँ दिल से तुमको यार
हो रहा था हो गया है हल्का सा खुमार
कोई ना रहा है दिल पे अपने ज़ोर
लव मी थोड़ा और
लेट मी टेल यू टुनाईट
व्हेन द स्टारस् आर शाइनिंग ब्राईट
लव मी थोड़ा और
जस्ट टेक माइ हैन्ड इन योर हैन्ड
ऐंड डोन्ट यू लेट इट गो
लव मी थोड़ा और
ऑल आई नीड इज़ द टाईम
व्हेन आई प्राॅमिस दाट यू विल बी माइन
लव मी थोड़ा और
विद यू बाय माई साइड
आई नो आई विल बी फाइन

तेरी बातों की, प्यारी सी, मीठी सी
खुशबू मैं ले के, साथ में
मुस्कुराता सा, नींदों से, ख्वाबों से
मिलता हूँ मैं तो, रात में
ये अदा है नई, ये अदा आ गई
तू जो मिला, कभी ना किया था
खुद पे इतना गौर
लव मी थोड़ा और...

तुम हो या ना हो, लगता है जैसै कि
अब तुम ही तो हो, हर घड़ी
हो मिलता तुमसे हूँ, जितना मैं उतनी ही
मिलने की वजह, है बढ़ी
मिलने की कोशिशें, प्यार की ख्वाहिशें
होती रहें तुझे देख के हैं
साँसे करतीं शोर
लव मी थोड़ा और...

आज दिल शायराना - Aaj Dil Shayrana (Arijit Singh, Holiday)

$
0
0
Movie/Album: हाॅलिडे (2014)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: अरिजीत सिंह

आज दिल शायराना शायराना
शायराना शायराना शायराना लगता है
उड़ता फिरे दिल, उतरना जाने ना
आज दिल शायराना...
बिगड़ा हुआ दिल, सँभलना जाने ना
आज दिल शायराना...
जगह-जगह ढूँढे तुझे
तुझको ढूँढे ख्यालों में
जहाँ-जहाँ साया तेरा जाये रैना वहीं
ओ जगह-जगह देखे तुझे
चाहतों के हवालो में
जहाँ-जहाँ पाए तुझे बोले जन्नत यही
आज दिल शायराना...

सुबह ढूँढा पुकारा तुझे
शाम शाम शाम शाम को
शाम शाम शाम शाम को
खुद से ज़्यादा लिया है तेरे
नाम नाम नाम नाम को
नाम नाम नाम नाम को
मेरी बातों में तेरा आना-जाना लगता है
है यही इश्काना इश्काना इश्काना
इश्काना इश्काना इश्काना लगता है
आज दिल शायराना...

तुम खामोशी, तुम्हीं हो मेरी
बात बात बात बात भी
बात बात बात बात भी
तन्हाँ भी हूँ, तुम ही हो मेरे
साथ साथ साथ साथ भी
साथ साथ साथ साथ भी
कैसे है ये हो गया
मैंने ये ना तो ना थी
दिल ये रहता ना मुझ में
ये बेगाना लगता है
ये बड़ा साहिबाना साहिबाना
यार दिल शायराना...

मासूम सा - Masoom Sa (Sukhwinder Singh, Madaari)

$
0
0
Movie/Album: मदारी (2016)
Music By: सनी बावरा-इन्दर बावरा
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: सुखविंदर सिंह

पालने में चाँद उतरा खुबसूरत ख़्वाब जैसा
गोद में उसको उठाता तो मुझे लगता था वैसा
सारा जहां मेरा हुआ, सारा जहां मेरा हुआ
सुबह की वो पहली दुआ या फूल रेशम का
मासूम-सा, मासूम-सा
मेरे आस-पास था मासूम-सा

एक कमरा था मगर सारा ज़माना था वहाँ
खेल भी थे और ख़ुशी थी, दोस्ताना था वहाँ
चार दीवारों में रहती थी हज़ारों मस्तियाँ
थे वहीं पतवार भी, सागर भी थे और कश्तियाँ
मेरी तो वो पहचान था, मेरी तो वो पहचान था
या यूँ कहो कि जान था, वो चाँद आँगन का
मासूम सा...

मेरी ऊँगली को पकड़ वो चाँद चलता शहर में
ज़िन्दगी की बेरहम-सी धूप में दोपहर में
मैं सुनाता था उसे अफ़साने रंगीं शाम के
ताकि वो चलता रहे, चलता रहे और ना थके
ना मंज़िलों का था पता, ना मंज़िलों का था पता
थी ज़िन्दगी इक रास्ता, वो साथ हर पल था
मासूम सा...

मेरा यार रहे ज़िंदा - Mera Yaar Rahe Zinda (Asha Bhosle, Aap To Aise Na The)

$
0
0
Movie/Album: आप तो ऐसे न थे (1980)
Music By: ऊषा खन्ना
Lyrics By: इंदीवर
Performed By: आशा भोंसले

मेरा यार रहे ज़िंदा
मेरा प्यार रहे ज़िंदा
बेवफा मुझे कहलाने
दो हो जाने दो शरमिंदा
मेरा यार रहे ज़िन्दा...

तू आ तू आ तू आ भी जा
कसम निभा तू आ तू आ
की देखती है
ज़िन्दगी तेरा ही रास्ता
तू आ तू आ...

अपने यार की खातिर
मैं कुछ भी कर सकती हूँ
अपने प्यार की खातिर
जीते जी मर सकती हूँ
दिल तोड़ के अपना मैं
वादों से मुकर सकती हूँ
मेरा यार रहे ज़िन्दा...

हम खड़े हैं तेरी राहों में
हम खड़े हैं तेरी राहों में
आ जा रे आ जा रे
आ जा रे आ
प्यार की बाहों में आ
औरों से लेना क्या
तुझसे हमें है वास्ता
तू आ तू आ...

महबूब सलामत हो
मैं नाकामी सह लूँगी
बन जाऊँगी हरजाई
मैं बदनामी सह लूँगी
तुझ पे न आँच आये
अंगारों पे रह लूँगी
मेरा यार रहे ज़िन्दा...

हमको भी ग़म ने - Hamko Bhi Gham Ne (Lata Mangeshkar, Aas Paas)

$
0
0
Movie/Album: आस पास (1981)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: लता मंगेशकर

हमको भी ग़म ने मारा, तुमको भी ग़म ने मारा
हम सबको ग़म ने मारा, इस ग़म को मार डालो
हमको भी ग़म ने...

ये ग़म कभी ख़ुशी का अरमान बन के आया
हँसते हुये ये दिल में मेहमान बन के आया
घर से इसे निकालो, इस ग़म को मार डालो
हमको भी ग़म ने मारा...

दिन को तड़पते हैं, वो रातों को जागते हैं
नादान हैं बड़े वो, जो ग़म से भागते हैं
हँस कर गले लगा लो, इस ग़म को मार डालो
हमको भी ग़म ने मारा...

हर आरज़ू है छोटी, ये ज़िंदगी बड़ी है
वो सामने नज़र के, देखो ख़ुशी खड़ी है
आवाज़ दो बुला लो, इस ग़म को मार डालो
हमको भी ग़म ने मारा...

मैं फूल बेचती हूँ - Main Phool Bechti Hoon (Lata Mangeshkar, Aas Paas)

$
0
0
Movie/Album: आस पास (1981)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: लता मंगेशकर

कोई आन बेचता है, कोई शान बेचता है
क्या-क्या जहां में तौबा इंसान बेचता है
मैं फूल बेचती हूँ
मैं फूल बेचती हूँ, मैं हूँ फूलवाली
मैं फूल बेचती हूँ...
हो जनाब-ए-आली, मैं फूल बेचती हूँ
मैं फूल बेचती हूँ...

भगवान की हो पूजा या प्यार के इशारे
होते हैं इस जहां में फूलों से काम सारे
दूल्हे ने बाँधा फूलों का सेहरा
दुल्हन ने माला डाली, मैं हूँ फूलवाली
मैं फूल बेचती हूँ...

किस काम की ये बिंदिया
किस काम का ये कजरा
सोलह सिंगार पे है
भारी ये एक गजरा
जो ये लगाए, साजन को ये भाए
गोरी हो या काली, मैं हूँ फूलवाली
मैं फूल बेचती हूँ...

एक रोज़ एक लड़का फूल ले गया था
जाते हुए वो हँस के
दिल अपना दे गया था
सोचा ना समझा, खा बैठी धोखा
मैं थी भोली भाली
मैं फूल बेचती हूँ...

दुनिया रंगरंगीली - Duniya Rangrangili (K.L.Saigal, Uma Devi, Dharti Mata)

$
0
0
Movie/Album: धरती माता (1938)
Music By: पंकज मल्लिक
Lyrics By: पंडित सुदर्शन
Performed By: के.एल.साइगल, उमादेवी, के.सी.दे

दुनिया रंगरंगीली बाबा
दुनिया रंगरंगीली बाबा
दुनिया रंगरंगीली

ये दुनिया एक सुन्दर बगिया, शोभा इसकी न्यारी है
हर डारी पर जादू छाया, हर डारी मतवारी है
अदभूत पंछी, फ़ूल मनोहर
कली कली चटकीली बाबा
दुनिया रंगरंगीली...

कदम-कदम पर आशा अपना, रूप अनूप दिखाती है
बिगड़े काज बनाती है, धीरज के गीत सुनाती है
इसका सुर मिश्री से मीठा
इसकी ताल नशीली बाबा
दुनिया रंगरंगीली...

दुःख की नदिया, जीवन नैया, आशा के पतवार लगे
ओ नैया के खेनेवाले, नैया तेरी पार लगे
पार बसत है देस सुनहरा
किस्मत छैलछबीली बाबा
दुनिया रंगरंगीली...
Viewing all 3535 articles
Browse latest View live




Latest Images

<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>
<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596344.js" async> </script>