Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3535 articles
Browse latest View live

खलिबली - Khalibali (Shivam Pathak, Shali Hada, Padmaavat)

$
0
0
Movie/Album: पद्मावत (2018)
Music By: संजय लीला भंसाली
Lyrics By: ए.एम.तुराज़
Performed By: शिवम पाठक, शैल हदा

वल्लाह क़ैस वल्लाह
क़ल्बीया क़ैस वल्लाह
क़ैस वल्लाह क़ैस वल्लाह
क़ल्बीया क़ैस वल्लाह
वल्लाह वल्लाह
हबीबी हबीबी हबीबी…

जबसे पहना है मैंने ये इश्क़-ए-सेहरा
खलिबली हो गया है दिल
दुनिया से मेरा
खलिबली हो गया है दिल...

तार-वार दिल के सब टूट से गए
नींदों वाले जुगनू रूठ रातों से गए
लग सा गया है ख्वाबों का आँखों में डेरा...
खलिबली हो गया है दिल...

सारा जहान घूम के हम
तुझपे आ के रुक गए
मेरे जैसे आसमाँ भी
तेरे आगे आ के झुक गए
पढ़ लूँ कलमा तेरी चाहत का
कहता है यही इश्क़ का मज़हब
दिल पे लगा है अब मेरे तेरा पहरा
खलिबली हो गया है दिल...

भरे बाज़ार में - Bhare Bazaar Mein (Lata Mangeshkar, Aas Paas)

$
0
0
Movie/Album: आस पास (1981)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: लता मंगेशकर

भरे बाज़ार में हम क्यूँ
ये दिल की बात ले जाएँ
यही अच्च्छा है अपना गम
हम अपने साथ ले जाएँ
भरे बाज़ार में...

ज़माने ने नसीबों के हवाले कर दिया हमको
जहाँ चाहें जिधर चाहें, पकड़कर हाथ ले जाएँ
भरे बाज़ार में...

मेहरबानों कभी तुमने लिया था क़र्ज़ जो हमसे
वो ही दे दो समझकर हम उसे खैरात ले जाएँ
भरे बाज़ार में...

कहाँ आँखें कहाँ बादल, मगर दिल में ये आती हैं
बहुत रोए चुराकर घर में ये बरसात ले जाएँ
यही अच्छा है अपना ग़म...

जाने हम सड़क के - Jaane Hum Sadak Ke (Md Rafi, Aasha)

$
0
0
Movie/Album: आशा (1980)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: मोहम्मद रफी

जाने हम सड़क के लोगों से
महलों वाले क्यों जलते हैं
ये ऊँचे महलों वाले भी
इन सड़कों पर ही चलते हैं
जाने हम सड़क के...

गुमनाम हैं हम मशहूर हैं वो
इस बात पे क्यों मग़रूर हैं वो
हमने उनको ये नाम दिया
जिस नाम पे आप मचलते हैं
जाने हम सड़क के...

ये हँसते हैं लेकिन दिल में
ये गाते हैं पर महफ़िल में
हममें इनमें है फ़र्क़ बड़ा
हम जीते हैं ये पलते हैं
जाने हम सड़क के...

अच्छे के बुरे हम कैसे हैं
हम कैसे हैं जी हम कैसे हैं
हम जैसे थे, हम वैसे हैं
इन्सान नहीं वो मौसम हैं
जो वक़्त के साथ बदलते हैं
जाने हम सड़क के...

कल तो संडे की छुट्टी है - Kal To Sunday Ki Chhutti Hai (Shailendra Singh, Rekha, Agar Tum Na Hote)

$
0
0
Movie/Album: अगर तुम न होते (1983)
Music By: राहुल देव बर्मन
Lyrics By: गुलशन बावरा
Performed By: शैलेंद्र सिंह, रेखा

कल तो सनडे की छुट्टी है
फिर किस बात को रोना है
आज रात भर हमको पगली
जाग जाग के सोना है

हर पल तुम सनडे समझो
बस इसी बात का रोना है
सुबह मुझे जल्दी उठना है
इसलिए जल्दी सोना है

मैंने तो सोचा था मेरी हाँ में हाँ मिलाओगी
सुन के मेरी बात मेरी जाँ फूली नहीं समाओगी
अरे वाह री किस्मत भरी जवानी में ये सितम भी होना है
सुबह मुझे जल्दी उठना...

कभी-कभी अच्छा लगता है, मीठे-मीठे ख्वाब आयें
ख्वाब तभी आएँगे पगले, जब हम जल्दी सो जायें
धीरे-धीरे प्यार के धागे में हर ख्वाब पिरोना है
अरे आज रात भर हमको...

चाँद रात का ये कहना है, एक बार तो प्यार से मिल
लाख ना चाहूँ फिर भी तेरी बातों में आ जाए दिल
जाने तेरी बातों में क्या ऐसा जादू टोना है
आज रात भर हमको...

सच है ये कोई - Sach Hai Ye Koi (Kishore Kumar, Agar Tum Na Hote)

$
0
0
Movie/Album: अगर तुम न होते (1983)
Music By: राहुल देव बर्मन
Lyrics By: गुलशन बावरा
Performed By: किशोर कुमार

सच है ये कोई इल्ज़ाम नहीं है
कौन है जो जोरू का गुलाम नहीं है
सच है ये कोई...

ये तो हर मर्द की है पहली ख़ासियत
हाँ पहली ख़ासियत, भैया पहली ख़ासियत
दूजी का है चस्का, तीजी पे है नियत
हाँ तीजी पे है नियत, तीजी पे है नियत
इसी लिए अपनी से डरता है वो
दिन-रात चापलूसी करता है वो
वरना उसे क्या कोई काम नहीं है
कौन है जो जोरू का...

जोरू की गुलामी में भी आता है मज़ा
भैया आता है मज़ा, हाँ-हाँ आता है मज़ा
पूछे कोई उनसे जिन्हें है ये पता
हाँ जिन्हें है ये पता, भई जिन्हें है ये पता
जितना भी मस्का लगाते जाएंगे
उतना वो बन्दे सुख पाते जाएँगे
मसके का यारों कोई दाम नहीं है
कौन है जो जोरू का...

अपनी तो दाल है पराई मुर्गी
हाँ पराई मुर्गी, भई पराई मुर्गी
दाना फिर डाल के फसाई मुर्गी
हाँ फसाई मुर्गी, भई फसाई मुर्गी
कुड़ कुड़ कुड़की आवाज़ जब आई
तो होने लगी घर में मियाँ की पिटाई
कहीं लंबू की पिटाई, कहीं छोटू की पिटाई
कहीं दुबले की पिटाई, कहीं मोटे की पिटाई
कहीं टकलू की पिटाई, कहीं हकलू की पिटाई
अरे ऐसे पिटना भी तो हराम नहीं है
कौन है जो जोरू का...

वो लड़की है कहाँ - Woh Ladki Hai Kahan (Shaan, Kavita Krishnamurthy, Dil Chahta Hai)

$
0
0
Movie/Album: दिल चाहता है (2001)
Music By: शंकर-एहसान-लाॅय
Lyrics By: जावेद अख़्तर
Performed By: शान, कविता कृष्णमूर्थी

जिसे ढूँढता हूँ मैं हर कहीं
जो कभी मिली मुझे है नहीं
मुझे जिसके प्यार पर हो यकीं
वो लड़की है कहाँ
जिसे सिर्फ मुझसे ही प्यार हो
जो ये कहने को भी तैयार हो
सुनो तुम ही मेरे दिलदार हो
वो लड़की है कहाँ

जो तुम्हारे ख्वाबों में है बसी
वो हसीन मूर्ति प्यार की
मिलेगी तुम्हें कभी ना कभी
ज़रा देखो यहाँ-वहाँ
चलो ढूँढते हैं हम-तुम कहीं
वो परी वो हूर वो नाज़नीं
जिसे देखो तो कहो तुम वही
अरे ये तो है यहाँ

जाने क्यों ख्याल आया मुझे
कि वो लड़की कहीं तुम तो नहीं
तुममें है वो सारी खूबियाँ
था जिनको ढूँढता मैं हर कहीं
तुम्हें धोखा लगता है हो गया
मुझे है समझ लिया जाने क्या
ना मैं हूँ परी ना मैं अप्सरा
करो तुम ना ये गुमाँ
जिसे ढूँढता हूँ मैं...

मान लो अगर मैं ये कहूँ
के मेरे ख्वाबों में तुम ही तो हो
जान लो मेरा अरमान है
के मेरे साथ ही अब तुम रहो
मुझे तुमने क्या ये समझा दिया
मेरे दिल को जैसे धड़का दिया
मेरे तन-बदन को पिघला दिया
वो सुनाई दासताँ

जिसे ढूँढता हूँ मैं हर कहीं
जो कभी मिली मुझे है नहीं
मुझे जिसके प्यार पर हो यकीं
वो लड़की है कहाँ
वो लड़की है यहाँ...

कोई कहे कहता रहे - Koi Kahe Kehta Rahe (Shaan, KK, Shankar Mahadevan, Dil Chahta Hai)

$
0
0
Movie/Album: दिल चाहता है (2001)
Music By: शंकर-एहसान-लाॅय
Lyrics By: जावेद अख़्तर
Performed By: शान, के.के., शंकर माहादेवन

कोई कहे कहता रहे कितना भी हमको दीवाना
कोई कहे कहता रहे कितना भी हमको दीवाना
हम लोगों की ठोकर में है यह ज़माना
जब साज़ है आवाज़ है, फिर किस लिए हिचकिचाना
जब साज़ है आवाज़ है, फिर किस लिए हिचकिचाना
हो गाएँगे हम अपने दिलों का तराना
बिगड़े दुनिया, बिगड़ने भी दो
झगड़े दुनिया, झगड़ने भी दो
लड़े जो दुनिया, लड़ने भी दो
तुम अपनी धुन में गाओ
दुनिया रूठे, रूठने दो
बंधन टूटे, टूटने दो
कोई छूटे, छूटने दो
ना घबराओ
हम हैं नए अंदाज़ क्यूँ हो पुराना
हम हैं नए अंदाज़ क्यूँ हो पुराना

आँखों में है बिजलियाँ, साँसो में तूफ़ान है
डर क्या है और हार क्या, हम इससे अंजान है
हमारे लिए ही तो है आसमान और ज़मीं
सितारे भी हभ तोड़ लेंगे हमें है यकीं
अंबर से है आगे हमारा ठिकाना
हम हैं नए अंदाज़ क्यूँ हो पुराना

सपनों का जो देस है, हाँ हम वहीं हैं पले
थोड़े से दिल-फेंक हैं, थोड़े से हैं मनचले
जहाँ भी गए अपना जादू दिखाते रहे
मुहब्बत हसीनों को अक्सर सिखाते रहे
आए हमें दिल और नींदे चुराना
हम हैं नए अंदाज़ क्यूँ हो पुराना
कोई कहे कहता रहे...

आ ही जाईये - Aa Hi Jaiye (Anuradha Sriram, Lajja)

$
0
0
Movie/Album: लज्जा (2001)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: समीर
Performed By: अनुराधा श्रीराम

इश्क में खो गए असर भी नहीं
मर मिटे हम इन्हें खबर भी नहीं

आइये आ जाईये आ ही जाईये
आइये आ जाईये आ ही जाईये
यूँ ना रह-रह के हमें तरसाइए
आइये आ जाईये...

शोला सर्द-सर्द क्यों है, मीठा दर्द-दर्द क्यों है
पानी क्यों लगे शरारा बताना
साँसें गरम-गरम क्यों है, ये लब नरम-नरम क्यों हैं
छू के छू के मेरे यारा बताना
उलझी लटें सुलझाईये
इनको सनम ऐसे ना बिखराईये
जाइये ले जाइये दिल ले जाइए
यूँ ना रह-रह के हमें तरसाइए

कोई प्यास-प्यास होगी, मन में आस-आस होगी
दिलबर की तलाश होगी महबूबा
आधी रात-रात होगी, सारी-सारी बात होगी
पल-पल पास-पास होगी महबूबा
ये यह प्यार ना ठुकराईये
जानेमन इस पल को महकाईये
ऐसे ना घबराइये ना घबराइये
यूँ ना रह-रह के हमें तरसाइए
हो आईये आ जाइये...

रौशनी से - Roshni Se (Alka Yagnik, Abhijeet Bhattacharya, Asoka)

$
0
0
Movie/Album: अशोका (2001)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: अल्का याग्निक, अभिजीत भट्टाचार्य

रौशनी से भरे-भरे, भरे-भरे नैना तेरे
रौशनी से भरे-भरे, भरे-भरे नैना तेरे
छू के बोले, न छूना मुझे
सपनों से भरे-भरे, भरे-भरे नैना तेरे
सपनों से भरे-भरे, भरे-भरे नैना तेरे
छू के बोले, न छूना मुझे

ढूँढा है ढूँढा है तुझे, आकाश ऊपर तले
शायद किसी बदरी में, लिपटी हुई तू मिले
ढूँढा है ढूँढा है तुझे, आकाश ऊपर तले
शायद किसी नदिया पे, चलता हुआ तू मिले
रौशनी से...

मैंने समय रोक के, तेरा पता पूछा है
मिली नदी से कह के, सागर तले ढूँढा है
हो लहरों पे चलते हुए, पानी की फन छूते हैं
जैसे तेरे हाथ हो, मेरा ये तन छूते हैं
रौशनी से...

दीवाना है देखो - Deewana Hai Dekho (Alka, Sonu, Kareena, Kabhi Khushi Kabhie Gham)

$
0
0
Movie/Album: कभी खुशी कभी गम (2001)
Music By: संदेश शांडिल्य
Lyrics By: समीर
Performed By: अल्का यागनिक, सोनू निगम, करीना कपूर

दीवाना है देखो बेकरार वो
सँभालो-सँभालो ना प्यार हो
अपना बना के देखो दिल ना चुरा ले वो
ऐसा क्यूँ लगे है बोलो ना...
झुम चिकी चिकी झुम
तुम बोलो है वो कौन जो
बार-बार ये दिल खोता है देख के उसको
झुम चिकी चिकी झुम...

पहली बार देखा है ऐसा
अजनबी ना अजनबी कै जैसा
दुनिया में दोस्तों की वैसे कमी नहीं है यार
होता है फिर भी ना जाने क्यों दिल बेकरार
हाय रे हाय क्या हुआ ना जाने क्यूँ
धड़के है दिल बार-बार
बेगाना है देखो थोड़ा यार वो
सँभालो सँभालो...

आँखों में डूब जाने को
हम बेकरार बैठे हैं
एक पल में सब लुटाने को
उस पे ही यार बैठे हैं, उस पे ही यार बैठे हैं
बरसों से एक चेहरा दिल में रहता है जो यार
शायद कहीं उसको है हमारा इंतज़ार
हाय रे हाय क्या कहें जब देखे वो
भर के आँखों में प्यार
दीवानी है देखो बेकरार वो
सँभालो सँभालो...

प्यार तूने क्या किया - Pyaar Tune Kya Kiya (Sonu Nigam, Alka Yagnik, Chitra, Title Track)

$
0
0
Movie/Album: प्यार तूने क्या किया (2001)
Music By: संदीप चौटा
Lyrics By: नितिन रायक्वार
Performed By: सोनू निगम, अलका याग्निक, चित्रा

प्यार तूने क्या किया
एक ही पल में अचानक
प्यार तूने क्या किया
ऐ प्यार तूने क्या किया
एक ही पल में अचानक
दी है नई दुनिया
दी है नई खुशियाँ
प्यार तूने क्या किया...

पहली दफाओं से देख कर
होने लगा कुछ ऐसा असर
खुद से हुई मैं बेखबर
मैं हूँ यहाँ, दिल मेरा है वहाँ
प्यार तूने क्या किया...

तू दे रहा है एहसास ये
जैसे कोई मेरे पास है
जिसके बदन को छू कर
मेरे बदन को छू रही है हवा
प्यार तूने क्या किया...

बड़ी मुश्किल - Badi Mushkil (Alka Yagnik, Lajja)

$
0
0
Movie/Album: लज्जा (2001)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: समीर
Performed By: अल्का यागनिक

कंगना कंगना कंगना, हा आ
झुमका झुमका झुमका, हा आ
पायलिया पायलिया पायलिया, हा आ
छनक छनक के बोले
छनक छनक के बोले
बड़ी मुश्किल बाबा बड़ी मुश्किल
गोरे-गोरे गालों पे है काला-काला तिल
बड़ी मुश्किल बाबा बड़ी मुश्किल
तिल पे अटक जाए आशिकों का दिल
ज़रा बच के रहना छलिये
मेरी अदा भी है कातिल
बड़ी मुश्किल...

कोई कहे ओ मुझको छमिया
कोई कहे मुझको नौटंकी
शहर-शहर मेरी बातें
मुंबई या बाराबंकी
सब कहें मुझसे आ के मिल
आ के मिल बाबा आ के मिल
मेरी अदा भी है कातिल
बड़ी मुश्किल...

चले चलें इन गलियों से
चले चलें रंग-रलियों से
लूट ना ले प्यासे भँवरे
खुशबू महकी कलियों से
ये नहीं चाहत के काबिल
ये नहीं चाहत के काबिल
मेरा अदा भी है कातिल
बड़ी मुश्किल...

बोले चूड़ियाँ - Bole Chudiyan (Alka, Sonu, Kavita, Udit, Amit, Kabhi Khushi Kabhie Gham)

$
0
0
Movie/Album: कभी खुशी कभी गम (2001)
Music By: जतिन-ललित
Lyrics By: समीर
Performed By: अल्का याग्निक, सोनू निगम, कविता कृष्णमूर्ति, उदित नारायण, अमित कुमार

बोले चूड़ियाँ बोले कंगना
हाय मैं हो गई तेरी साजणा
तेरे बिन जियो नय्यो लगदा
मैं ते मर गईंय्या
ले जा ले जा, दिल ले जा ले जा
ले जा ले जा, सोणिये ले जा ले जा
बोले चूड़ियाँ बोले कंगना
हाय मैं हो गई तेरी साजणा
तेरे बिन जियो नईयो लगदा
मैं ते मर गईंय्या
ले जा ले जा, दिल ले जा ले जा
ले जा ले जा, सोणिये ले जा ले जा

बोले चूड़ियाँ बोले कंगना
हाय मैं हो गया तेरा साजणा
तेरे बिन जियो नईयो लगदा
मैं ते मर जावाँ
ले जा ले जा, दिल ले जा ले जा
ले जा ले जा, सोणिये ले जा ले जा

हाय हाय मैं मर जावां, मर जावां तेरे बिन
अब तो मेरी रातें कटती तारे गिन-गिन
बस तुझको पुकारा करे
मेरी बिंदिया इशारा करे
लश्कारा लश्कारा
तेरी बिंदिया का लश्कारा
ऐसे चमके, जैसे चमके
चाँद के पास सितारा
मेरी पायल बुलाए तुझे
जो रूठे मनाए तुझे
हो सजन जी, हाँ सजन जी
कुछ सोचो, कुछ समझो मेरी बात को
बोले चूड़ियाँ...

अपनी मांग सुहागन हो
संग हमेशा साजन हो
आ के मेरी दुनिया में वापस ना जाना
सहरा बाँध के माही तू मेरे घर आना
सोणी कित्ती सोणी आज तू लगदी वे
बस मेरे साथ ये जोड़ी तेरी सजदी वे
रूप ऐसा सुहाना तेरा
चाँद भी है दीवाना तेरा
जा रे जा ओ झूठे तेरी
गल्लां हम ना माने
क्यूँ तारीफें करता है तू
हम तो सबकुछ जानें
मेरे दिल की दुआ ये कहे
तेरी जोड़ी सलामत रहे
ओ सजन जी, हाँ सजन जी
यूँ ही बीते सारा जीवन साथ में
बोले चूड़ियाँ बोले कंगना...


ले जा ले जा, सोणिये ले जा ले जा
दिल ले जा ले जा
ले जा ले जा, सोणिये ले जा ले जा
दिल ले जा ले जा
आजा हिरिये
हो जा जा राँझणा
ले जा ले जा...

यू आर माय सोनिया - You Are My Sonia (Alka, Sonu, Kabhi Khushi Kabhi Gham)

$
0
0
Movie/Album: कभी खुशी कभी गम (2001)
Music By: संदेश शांडिल्य
Lyrics By: समीर
Performed By: अल्का यागनिक, सोनू निगम

देखा तुमको जबसे, बस देखा तुमको यारा
तुमसे कोई अच्छा है, ना तुमसे कोई प्यारा
यूँ नज़रें ना फेरो तुम, मेरे हो मेरे तुम
कह दो ना, कह दो ना
यू आर माय सोनिया
देखा तुमको जबसे, बस देखा तुमको यारा
तुमसे कोई अच्छा है ना, तुमसे कोई प्यारा
यूँ नज़रें ना फेरो तुम, मेरे हो मेरे तुम
कह दिया, कह दिया
यू आर माय सोनिया

तेरी मुहब्बत में, ये दिल दीवाना है
इसमें है मेरी क्या खता
हाँ ये दिल चुराने का अच्छा बहाना है
मुझको है पहले से पता
मिलने में हमको कितने, बरसों लगे हैं यारा
ऐसी खुशी के पल तो, फिर ना आएँ दोबारा
ऐसी खुशी में यारा, ये नशा क्या कम होगा
कह दो ना, कह दो ना...

हे पागल बनाया है तेरी अदाओं ने
मुझको तो है तेरा नशा
मैंने भी पलकों में तुमको छुपाया है
तू मेरे ख्वाबों में बसा
बेताबी कहती मेरी, आजा बाहों मे भर लूँ
जीना है तेरी हो के, मिल के ये वादा कर लूँ
दोनो ने कसमें ली हैं, प्यार कभी ना कम होगा
कह दो ना, कह दो ना...

सूरज हुआ मद्धम - Suraj Hua Maddham (Sonu Nigam, Alka Yagnik, Kabhi Khushi Kabhie Gham)

$
0
0
Movie/Album: कभी खुशी कभी गम (2001)
Music By: संदेश शांडिल्य
Lyrics By: अनिल पांडे
Performed By: सोनू निगम, अल्का यागनिक

सूरज हुआ मद्धम चाँद जलने लगा
आसमां ये हाए क्यूँ पिघलने लगा
सूरज हुआ मद्धम...
मैं ठहरा रहा ज़मीं चलने लगी
धड़का ये दिल साँस थमने लगी
हो क्या ये मेरा पहला-पहला प्यार है
सजना क्या ये मेरा पहला-पहला प्यार है

सूरज हुआ मद्धम चाँद जलने लगा
आसमां ये हाए क्यूँ पिघलने लगा
मैं ठहरी रही ज़मीं चलने लगी
धड़का ये दिल साँस थमने लगी
हो क्या ये मेरा पहला-पहला प्यार है
सजना क्या ये मेरा पहला-पहला प्यार है

है खूबसूरत ये पल, सबकुछ रहा है बदल
सपने हकीकत में जो ढल रहे हैं
क्या सदियों से पुराना, है रिश्ता ये हमारा
के जिस तरह तुमसे हम मिल रहें हैं
यूँ ही रहे हर दम, प्यार का मौसम
यूँ ही मिलो हमसे, तुम जनम-जनम
मैं ठहरा रहा...

तेरे ही रंग से यूँ, मैं तो रंगी हूँ सनम
पा के तुझे खुद से ही खो रहीं हूँ सनम
ओ माहिया, वे तेरे इश्क में
हाँ डूब के पार मैं हो रही हूँ सनम
सागर हुआ प्यासा, रात जगने लगी
शोलों के दिल में भी आग जलने लगी
मैं ठहरी रही...

लगन लगी मोरे पिया - Lagan Lagi More Piya (Shreya Ghoshal, Shabab Sabri, Dangerous Ishq)

$
0
0
Movie/Album: डेंजरस इश्क़ (2012)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: शब्बीर अहमद
Performed By: श्रेया घोषाल, शबाब शबरी

जिन नैनों में पिया बसे, दूजा कौन समाये
धागा हो तो तोड़ दूँ, प्रीत ना तोड़ी जाए
लगन लगी मोरे पिया, लगन लगी मोरे पिया

लगन लगी मोरे पिया, लगन लगी मोरे पिया
बस में नहीं मोरा जिया, बस में नहीं मोरा जिया
लगन लगी मोरे पिया...
तेरे प्रीत का धागा मैंने बाँध लिया
लगन लगी मोरे पिया
जिन नैनों में पिया बसे...

राह भी तू है, चाह भी तू है, मेरी मंज़िल तू है
आते जाते इन साँसों में, हर पल शामिल तू है
सुध-बुध मेरी तू है, सुख-दुःख मेरा तू है
और न कोई तमन्ना, सब कुछ मेरा तू है
ओ पिया ओ पिया
जिन नैनों में पिया बसे...

अनजाना है बिलकुल सबसे तेरा-मेरा बंधन
बस एक तेरे नाम से चलती, है ये मेरी धड़कन
तू ही मेरा दर्पण, तुझसे मेरी तड़पन
तुझपे वारि जाऊँ, तुझपे अर्पण जीवन
ओ पिया ओ पिया
जिन नैनों में पिया बसे...

जाने क्यों - Jaane Kyon (Udit Narayan, Alka Yagnik, Dil Chahta Hai)

$
0
0
Movie/Album: दिल चाहता है (2001)
Music By: शंकर-एहसान-लाॅय
Lyrics By: जावेद अख़्तर
Performed By: उदित नारायण, अल्का यागनिक

जाने क्यों लोग प्यार करते हैं
जाने क्यों वो किसी पे मरते हैं
जाने क्यों, जाने क्यों
जाने क्यों, जाने क्यों, जाने क्यों
प्यार में, सोचिये तो बस गम है
प्यार में, जो सितम भी हो कम है
प्यार में, सर झुकाना पड़ता है
दर्द में मुस्कुराना पड़ता है
ज़हर क्यूँ ज़िन्दगी में भरते हैं
जाने क्यों लोग प्यार...

प्यार बिन जीने में रखा क्या है
प्यार जिसको नहीं वो तन्हाँ है
प्यार सौ रंग ले के आता है
प्यार ही ज़िन्दगी सजाता है
लोग छुप-छुप के प्यार करते हैं
जाने क्यों साफ़ कहते डरते हैं
जाने क्यों...

प्यार बेकार की मुसीबत है
प्यार हर तरह खूबसूरत है
हो प्यार से हम दूर ही अच्छे
अरे प्यार के सब रूप हैं सच्चे
हो प्यार के घाट जो उतरते हैं
डूबते हैं ना वो उभरते हैं
जाने क्यों, जाने क्यों
प्यार तो खैर सभी करते हैं
जाने क्यों आप ही मुकरते हैं
जाने क्यों...

रात का नशा - Raat Ka Nasha (Chitra, Asoka)

$
0
0
Movie/Album: अशोका (2001)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: चित्रा

रात का नशा अभी, आँख से गया नहीं
तेरा नशीला बदन, बाहों ने छोड़ा नहीं
आँखें तो खोली मगर, सपना वो तोड़ा नहीं
हाँ वो ही, वो वो ही
साँसों पे रखा हुआ तेरे होठों का
सपना अभी है वहीं
रात का नशा...

तेरे बिना भी कभी, तुझसे मचल लेती हूँ
करवट बदलती हूँ तो, सपना बदल लेती हूँ
तेरा ख्याल आए तो, बलखा के पल जाता है
पानी के चादर तले, दम मेरा जल जाता है
हाँ वो ही...

तेरे गले मिलने के, मौसम बड़े होते हैं
जनमों का वादा कोई, ये गम बड़े छोटे हैं
लंबी सी इक रात हो, लंबा सा इक दिन मिले
बस इतना सा जीना हो, मिलन की घड़ी जब मिले
हाँ वो ही...

ये अंधा कानून है - Ye Andhaa Kaanoon Hai (Kishore Kumar, Title Track)

$
0
0
Movie/Album: अंधा कानून (1983)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: किशोर कुमार

ये अंधा कानून है, ये अंधा कानून है
ये अंधा कानून है...

जाने कहाँ दगा दे दे, जाने किसे सज़ा दे दे
साथ न दे कमज़ोरों का, ये साथी है चोरों का
बातों और दलीलों का, ये है खेल वकीलों का
ये इंसाफ़ नहीं करता, किसी को माफ़ नहीं करता
माफ़ इसे हर खून है
ये अंधा क़ानून है...

लोग अगर इससे डरते, मुजरिम जुर्म ना करते
ये माल लुटेरे लूट गये, रिश्वत देकर छूट गये
असमतें लुटीं, चली गोली, इसने आँख नहीं खोली
काला धंधा होता रहा, ये कुर्सी पर सोता रहा
दूनिया की इमारत का, कच्चा इक सुतून है
ये अंधा क़ानून है...

लंबे इसके हाथ सही, ताकत इसके साथ सही
पर ये देख नहीं सकता, ये बिन देखे है लिखता
जेल में कितने लोग सड़े, सूली पर निर्दोष चढ़े
मैं भी इसका मारा हूँ, पागल हूँ आवारा हूँ
यारों मुझको होश नहीं, सर मेरे जुनून है
ये अंधा क़ानून है...

रोते रोते हँसना सीखो - Rote Rote Hansna Seekho (Kishore Kumar, Andhaa Kaanoon)

$
0
0
Movie/Album: अंधा कानून (1983)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: किशोर कुमार, राजेश्वरी

रोते रोते हँसना सीखो, हँसते हँसते रोना
जितनी चाभी भरी राम ने, उतना चले खिलौना
रोते रोते हँसना सीखो...

हम दो एक हमारी प्यारी-प्यारी मुनिया है
बस यही छोटी सी अपनी सारी दुनिया है
खुशियों से आबाद है, अपने घर का कोना-कोना
रोते रोते हँसना सीखो...

बड़ी-बड़ी खुशियाँ हैं, छोटी-छोटी बातों में
नन्हें-मुन्ने तारे जैसे लम्बी रातों में
बड़ी-बड़ी खुशियाँ हैं, छोटी-छोटी बातों में
ऐसा सुन्दर है ये जीवन, जैसे कोई सपन सलोना
रोते रोते हँसना सीखो...

मौसम बदले तो मत डर जाना गुड़िया रानी
सावन में बिजली चमकेगी बरसेगा पानी
धरती अम्बर भीग जाएँ, नैनों को नहीं भिगोना
रोते रोते हँसना सीखो...
Viewing all 3535 articles
Browse latest View live




Latest Images