Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3514 articles
Browse latest View live

ठहर जा - Theher Ja (Armaan Malik, October)

0
0
Movie/Album: ऑक्टोबर (2018)
Music By: अभिशेक अरोरा
Lyrics By: अभिरुचि चंद
Performed By: अरमान मालिक

साल बदला, हाल बदला
तेरे आने से
ज़िन्दगी का ख्याल बदला
तेरे आने से
ज़रा-ज़रा सा, डूबा-डूबा रहता हूँ
ज़रा-ज़रा सा, डूबा-डूबा तुझमें
ठहर जा, तू किसी बहाने से
ठहर जा, तू किसी बहाने से

ख़्वाब कुछ हैं, दिल में मेरे
मनमाने से
काश ऐसा हो, आये तू
मेरे बुलाने से
ज़रा ज़रा सा...
ठहर जा...

ओ साथी - O Saathi (Atif Aslam, Payal Dev, Baaghi 2)

0
0
Movie/Album: बाघी 2 (2018)
Music By: आर्को प्रावो मुखर्जी
Lyrics By: आर्को प्रावो मुखर्जी
Performed By: आतिफ असलम, पायल देव

अल्लाह मुझे दर्द के क़ाबिल बना दिया
तूफ़ां को ही कश्ती का साहिल बना दिया
बेचैनियाँ समेट के सारे जहान की
जब कुछ न बन सका तो मेरा दिल बना दिया
ओ साथी, तेरे बिना
राही को राह दिखे ना
ओ साथी, तेरे बिना
साहिल धुआँ धुआँ

आँखें मूँदे तो जाने किसे ढूँढे
के सोया जाए ना, के सोया जाए ना
किसे ढूँढे ये ख़्वाहिशों की बूँदें
के सोया जाए ना, के सोया जाए ना
मानो निंदिया पिरोया जाए ना
मानो निंदिया पिरोया जाए ना

अल्लाह मुझे दर्द के...

ज़िन्दगी मौज उड़ाने का - Zindagi Mauj Udaane Ka (Alka, Mahendra, Suresh, Avtaar)

0
0
Movie/Album: अवतार (1983)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: अलका याग्निक, महेंद्र कपूर, सुरेश वाडकर

ज़िन्दगी मौज उड़ाने का नाम है
ज़िन्दगी यारों की जवानी का नाम है
जाम है, पयाम है
ज़िन्दगी
ज़िन्दगी मौज उड़ाने...

नहीं-नहीं ये ज़िंदगी तो मेहनतों का नाम है
वक़्त है बहुत ही कम और बड़ा काम है
ज़िन्दगी

हो जितने खुशियों के सपने हैं
यारों वो सारे अपने हैं
गम तो किसी बेगाने का नाम है
जाम है, पयाम है
ज़िन्दगी
कैसा ये रिवाज है, दुनिया की सराय में
पेड़ जला धूप में, लोग बैठे साए में
ज़िन्दगी

हक़ प्यार का आज अदा कर दूँ
तुझपे जान फिदा कर दूँ
हो जीना यूँ ही मर जाने का नाम है
जाम है, पयाम है
ज़िन्दगी
मरता है आदमी, सौ बार जनम लेता है
हिम्मत की कोख से, अवतार जनम लेता है
ज़िन्दगी

ऊपरवाले तेरा जवाब नहीं - Ooparwale Tera Jawab Nahin (Kishore Kumar, Avtaar)

0
0
Movie/Album: अवतार (1983)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: किशोर कुमार

ओ ऊपरवाले तेरा जवाब नहीं
कब दे क्या दे हिसाब नहीं
ऊपरवाले तेरा जवाब नहीं...
तेरी मेहरबानियों का जवाब नहीं
ऊपरवाले तेरा जवाब नहीं...

मुझको बीवी का प्यार दिया
जन्नत जैसा घर-बार दिया
हर हाल में खुश रहता है तू
दरिया की तरह बहता है तू
ओ तू नहीं, तुम नहीं, आप मैं
अरे दो बेटों का बाप मैं
इससे बड़ा कोई खिताब नहीं
ऊपरवाले तेरा जवाब...

तू एक हाथ से लेता है
तो सौ हाथों से देता है
इस दिल को दिए अरमान बड़े
मुझ पर हैं तेरे एहसान बड़े
कुछ लोग हैं जूतों को रोते
कुछ लोगों के पाँव नहीं होते
मेरा हाल इतना खराब नहीं
ऊपरवाले तेरा जवाब...

तारीफ़ करूँ तेरी कैसे
कड़की में भेज दिए पैसे
हिम्मत का मुझे पैगाम दिया
मेहनत का मुझे इनाम दिया
दुःख-सुख साथी हैं दुनिया में
फूलों कलियों की बगिया में
काँटे भी हैं, सिर्फ़ गुलाब नहीं
ऊपरवाले तेरा जवाब नहीं

चले आओ सैयाँ - Chale Aao Saiyaan (Jagjit Kaur, Pamela Chopra, Bazaar)

0
0
Movie/Album: बाज़ार (1982)
Music By: खय्याम
Performed By: जगजीत कौर, पामेला चोपड़ा

चले आओ सैयाँ रंगीले मैं वारी रे

साजन मोहे तुम बिन भाए ना गजरा
जी भाए ना गजरा, हो भाए ना गजरा
ना मोतिया चमेली ना जूही ना मोगरा
चले आओ सैयाँ...

साजन मोहे तुम बिन भाए ना जेवर
हो भाए ना जेवर, जी भाए ना जेवर
ना झुमके ना कंगन ना झुमर न झांझर
चले आओ सैयाँ...

साजन मोहे तुम बिन भाए ना सिंगार
जी भाए ना सिंगार, हो भाए ना सिंगार
ना काजल ना सुर्खी ना मिस्टी ना मेहंदी
चले आओ सैयाँ...

सुनो गजर क्या गाये - Suno Gajar Kya Gaaye (Geeta Dutt, Baazi)

0
0
Movie/ Album: बाज़ी (1951)
Music By: एस.डी.बर्मन
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: गीता दत्त

सुनो गजर क्या गाये
समय गुज़रता जाए
ओ रे जीनेवाले
ओ रे भोलेभाले
सोना ना, खोना ना
सुनो गजर क्या गाये...

गिने-चुने पल हैं तेरे जीवन के
धूम मचा ले अभी दिन हैं मिलन के
ओ रे जीनेवाले...

हुस्न भी फ़ानी और इश्क़ भी फ़ानी है
हँस के बीता ले, दो घड़ी की जवानी है
ओ रे जीनेवाले...

बिछड़ा ज़माना कभी हाथ न आएगा
दोष न देना मुझे, फ़िर पछताएगा
ओ रे जीनेवाले...

इस नदी को मेरा - Is Nadi Ko Mera (Shailendra Singh, Haimanti Sukla, Chashme Baddoor)

0
0
Movie/Album: चश्मे बद्दूर (1981)
Music By: राज कमल
Lyrics By: इंदु जैन
Performed By: शैलेन्द्र सिंह, हेमंती शुक्ला

इस नदी को मेरा आइना मान लो
की मोहब्बत का बहता नशा जान लो
इस नदी को मेरा...

तरंगों में धड़कन लरज़ता जिगर
रक्स कर दे कमल थरथराता भंवर
ये छीटें किसी की तमन्ना ना हो
कहीं आप के हाथों तन्हाँ ना हो
इस उपक को मेरा आइना मान लो
अनकहे राज़ की दास्ताँ जान लो
इस नदी को मेरा...

उड़े बादलों में बला हसरतें
परिंदों सी छू आएँ बेहद हदें
हवाओं को इतनी इजाज़त न दो
की औरों का सब्र भी तौबा करो
ये किनारा मेरा आइना मान लो
हर लहर से मेरी आरज़ू जान लो
इस नदी को मेरा...

तनी डोरियों पर सजी ज़िंदगी
इशारों पे चढ़ती उतरती ख़ुशी
दुपट्टे से तिनके झटकती रहो
गुलों-नाज़ से मेरा दामन भरो
इस नदी को मेरा...

हमका इसक हुआ है - Humka Isak Hua Hai (Shabbir, Asha, Suresh, Coolie)

0
0
Movie/Album: कुली (1983)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: शब्बीर कुमार, आशा भोंसले, सुरेश वाडकर

हमका इसक हुआ है यारों
हमरी कोई खबरिया लो
बीच बजरिया में लड़ गयी नजरिया लो
हमका इसक हुआ है...

छोटी उमरिया में लड़ गयी नजरिया रे
हमका इसक हुई गवा लोगों
हमरी कोई खबरिया लो
हमका इसक हुई गवा...

हो जाओ तैयार ओ साथी
तुम सब हो मेरे बाराती
जल्दी आना देर न करना
ये दुनिया है आती जाती
चलो अभी रख ली मैंने
सर पे पगड़िया लो
हमका इसका हुआ...

हो प्यार से जब-जब मिले जवानी
क्या हो कोई बने कहानी
पर्बत पे जब झुके घटा तो
क्या हो बरसे छम छम पानी
हो छम छम पानी, हाय हाय पानी
अब के सावन में
गिर गयी बिजुरिया लो
हमका इसक हुआ है...

अब लिल्लाह ना देर लगाओ
जल्दी दूल्हा मुझे बनाओ
हो तुम मर्दों का कौन भरोसा
कागज़ कलम दवात मँगाओ
नाम तुम्हारे लिख दी
ये सारी उमारिया लो
हमका इसक हुआ है...

सौ तरह के रोग - Sau Tarah Ke Rog (Amit Mishra, Jonita Gandhi, Dishoom)

0
0
Movie/Album: ढिशूम (2016)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: कुमार
Performed By: अमित मिश्रा, जोनिता गाँधी

कल सुबह सोचेंगे जो आज रात किया
कल सुबह गिन लेंगे सारी गलतियाँ
तू मेरा अभी हो जाना अजनबी
फिर हम मिलेंगे ना कभी
कल सुबह चले जायेंगे है घर जहाँ
कल सुबह बोले जो भी बोलेगा जहां
तू मेरा अभी हो जाना अजनबी
फिर हम मिलेंगे ना कभी

सौ तरह के रोग ले लूँ
इश्क़ का मर्ज़ क्या है
तू कहे तो जान दे दूँ
कहने में हर्ज़ क्या है
सौ तरह के...

बाहों को बाहों में दे दे तू जगह
तुझसे तो दो पल का मतलब है मेरा
तेरे जैसे ही मेरा भी दिल खुदगर्ज़-सा है
तू कहे तो जान...

कल सुबह तक झूठा वाला प्यार करें
कल सुबह तक झूठी बातें चार करें
तू मेरा अभी...

देखा हज़ारों दफ़ा - Dekha Hazaaron Dafaa (Arijit Singh, Palak Muchhal, Rustom)

0
0
Movie/Album: रुस्तम (2016)
Music By: जीत गांगुली
Lyrics By: मनोज मुन्तशिर
Performed By: अरिजीत सिंह, पलक मुछाल

देखा हज़ारों दफ़ा आपको
फिर बेकरारी कैसी है
संभाले संभालता नहीं ये दिल
कुछ आप में बात ऐसी है
लेकर इजाज़त अब आप से
सासें ये आती जाती हैं
ढूँढे से मिलते नहीं हैं हम
बस आप ही आप बाकी हैं

पल भर ना दूरी सहे आप से
बेताबियाँ ये कुछ और हैं
हम दूर हो के भी पास हैं
नज़दीकियाँ ये कुछ और हैं
देखा हज़ारों दफ़ा...

आग़ोश में है जो आपकी
ऐसा सुकूँ और पाए कहाँ
आँखें हमें ये रास आ गईं
अब हम यहाँ से जाएँ कहाँ
देखा हज़ारों दफ़ा...

ढल जाऊँ मैं - Dhal Jaaun Main (Jubin Nautiyal, Aakanksha Sharma, Rustom)

0
0
Movie/Album: रुस्तम (2016)
Music By: जीत गांगुली
Lyrics By: मनोज मुन्तशिर
Performed By: जुबीन नौटियाल, आकांक्षा शर्मा

तेरे बिना जीना क्या, तेरे बिना जीना क्यों
तुझे कैसे बताऊँ यारा, तेरे बिन मुझपे क्या गुज़रे
वो ज़िन्दगी है ही नहीं, जो तुझसे जुदा गुज़रे
ढल जाऊँ मैं तुझमें, घुल जाऊँ मैं तुझमें
मिल जाऊँ मैं तुझमें, यारा
ढल जाऊँ मैं तुझमें...

कहीं से भी चलूँ मैं, कहीं से गुज़रूँ मैं
तुझी से आ मिलूँ मैं यारा
ज़रा-सा सरफिरा हूँ, ज़रा-सा बावरा हूँ
जैसा भी हूँ तेरा हूँ यारा
तेरी पलकों तले मेरी साँस चले
मेरी साँस चले तेरे दम से
ढल जाऊँ मैं...

तू कागज़ों पे दिल के, लिखा हुआ है तब से
दुनिया में हूँ मैं जब से यारा
तू मेरा हो चुका है, दिल फिर भी माँगता है
हर लम्हां तुझको रब से यारा
मेरा तेरे सिवा कोई और नहीं
तू न होना खफ़ा कभी मुझसे
ढल जाऊँ मैं...

प्यार की कश्ती में - Pyaar Ki Kashti Mein (Alka Yagnik, Udit Narayan, Kaho Naa Pyaar Hai)

0
0
Movie/Album: कहो ना प्यार है (2000)
Music By: राजेश रौशन
Lyrics By: सावन कुमार
Performed By: अल्का यागनिक, उदित नारायण

प्यार की कश्ती में
लहरों की मस्ती में
पवन के शोर-शोर में
चले हम ज़ोर-ज़ोर में
गगन से दूर
प्यार की कश्ती में...

वहाँ क्या प्यार मिलेगा, चमन का फूल खिलेगा
जिसे दिल ढूँढ रहा है, क्या वो दिलदार मिलेगा
वहाँ सच होंगे सपने, बनेंगे गैर भी अपने
दिल की बारात सजेगी, मिलेंगे साजन अपने
मैंने सुना, क्या सुना
जो कहा, क्या कहा
जाना बहुत है दूर
प्यार की कश्ती में...

प्यार को प्यार मिले तो, नज़र कहीं लग ना जाए
मिलें जीवन में हम-तुम, कहीं फिर बिछड़ ना जाए
नज़र क्या लगे वहाँ पर, है प्यार ही प्यार जहाँ पर
ना बिछड़े मिलने वाले, जहाँ हो सब दिल वाले
तो चलो चलें, हाँ चलें
यूँ मिल के, हाँ मिल के
हो के खुशी में चूर
प्यार की कश्ती में...
हो रामा हो...

दिल ने दिल को पुकारा - Dil Ne Dil Ko Pukaara (Babul Supriyo, Kaho Naa Pyaar Hai)

0
0
Movie/Album: कहो ना प्यार है (2000)
Music By: राजेश रौशन
Lyrics By: इब्राहिम अश्क
Performed By: बाबुल सुप्रियो

सितारों की महफ़िल में गूँजेगा तराना
के होठों पे आया है दिल का फ़साना
अरे दिल ने दिल को पुकारा
लो मैं आया मिलने दोबारा
मंज़िल प्यार तुम्हारा
मैं हूँ सागर, तुम हो किनारा
सितारों की महफ़िल में...

अजब शाम है ये प्यार की
पहलू में सब के यार हैं
अजब रात है जज़्बात की
दिल में प्यार ही प्यार है
ये प्यार तुम्हारा, ये प्यार हमारा
है खूब नज़ारा
ज़माना उसी का है सारा ज़माना
कि जिसने भी सीखा है प्यार निभाना
अरे दिल ने दिल को...

कदम आएँ हैं उस मोड़ पे
हम तुम हैं जहाँ सामने
नज़र से नज़र करने अब लगी
बातें बड़े ही राज़ से
ये राज़ तुम्हारा, ये नाज़ हमारा
करे है क्या इशारा
निशाने पे दिल है, के दिल पे निशाना
दीवाना है अपनी ही धुन में दीवाना
अरे दिल ने दिल को...

कहो ना प्यार है - Kaho Naa Pyaar Hai (Udit Narayan, Alka Yagnik, Title Track)

0
0
Movie/Album: कहो ना प्यार है (2000)
Music By: राजेश रौशन
Lyrics By: इब्राहिम अश्क
Performed By: अल्का यागनिक, उदित नारायण

दिल मेरा हर बार ये सुनने को बेक़रार है
कहो ना प्यार है, कहो ना प्यार है
हाँ तुमसे प्यार है, कि तुमसे प्यार है
इन प्यारी बातों में अंजाना इकरार है
कहो ना प्यार है, कहा ना प्यार है...

प्यार जहां में होता नहीं, फिर बोलो क्या होता
दुनिया में दिल कोई, कभी ना धड़का होता
धड़का है दिल, आ यार मिल
ये प्यार का इज़हार है
कहो ना प्यार है...

दो प्रेमी दो पागल, क्या करते हैं बोलो
मुझसे क्या पूछते हो, अपने दिल को टटोलो
मालूम है हमको तुम्हें
किस बात का इंतजार है
कहो ना प्यार है...

मिलते नहीं हम-तुम तो, फिर बोलो क्या होता
सच बोलूँ फिर अपना ख्वाब ना पूरा होता
कहता है मन अपना मिलन
दुनिया में यादगार है
कहो ना प्यार है...

एक पल का जीना - Ek Pal Ka Jeena (Lucky Ali, Kaho Naa Pyaar Hai)

0
0
Movie/Album: कहो ना प्यार है (2000)
Music By: राजेश रौशन
Lyrics By: विजय अकेला
Performed By: लकी अली

एक पल का जीना, फिर तो है जाना
तोहफा क्या ले के जाईए, दिल ये बताना
खाली हाथ आए थे हम, खाली हाथ जाएँगे
बस प्यार के दो मीठे बोल झिलमिलाएँगे
तो हँस क्यूँकि दुनिया को है हँसाना
ऐ मेरे दिल तू गाए जा
ए आ ए आ ओ आ ए आ...

हो, आँखों में दिलबर का सपना भी है
हाँ कोई सपना भी है
हो, दुनिया में मेरा कोई अपना भी है
हाँ कोई अपना भी है
एक चेहरा खास है, जो दिल के पास है
होठों पे प्यास है, मिलने की आस है
दिलबरों का मगर, कहाँ कोई ठिकाना
ऐ मेरे दिल तू...

हो, जीवन खुशियों का एक झोंका सा है
हाँ कोई झोंका सा है
हो, और ये झोंका एक धोखा सा है
हाँ कोई धोखा सा है
ये कैसी है खुशी, जल-जल के जो बुझी
बुझ-बुझ के जो जली, मिल के भी ना मिली
दोस्तों पर किसी, हाल में ना घबराना
ऐ मेरे दिल तू...

माही वे - Mahi Ve (Sadhna, Sujata, Udit, Sonu, Shankar, Kal Ho Naa Ho)

0
0
Movie/Album: कल हो ना हो (2003)
Music By: शंकर-एहसान-लाॅय
Lyrics By: जावेद अख़्तर
Performed By: साधना सरगम, मधुश्री, उदित नारायण, सोनू निगम, शंकर महादेवन

माही वे, माही वे
दैट्स द वे, माही वे
तेरे माथे झूमर दमके
तेरे कानों बाली चमके है रे
माही वे
तेरे हाथों कंगना खनके
तेरे पैरों पायल छनके है रे
माही वे
नैनों से बोले रब्बा रब्बा
मन में डोले रब्बा रब्बा
अमृत घोले रब्बा रब्बा, तू सोणीये
जिंद माही वे, सोणी सोणी आजा माही वे
एवरीबाॅडी सिंग, सोणी सोणी आजा माही वे

दैट्स द वे, माही वे
हो तेरी आँखें काली-काली
तेरा गोरा-गोरा मुखड़ा है रे
माही वे
तेरी रंगत जैसे सोना
तू चाँद का जैसे टुकड़ा है रे
माही वे
तेरे गाल गुलाबी रब्बा रब्बा
चाल शराबी रब्बा रब्बा
दिल की खराबी रब्बा रब्बा, तू सोणीये
जिंद माही वे...

बरसे रंगीनी, कलियाँ है महकी भीनी-भीनी
बजे मन में हल्के-हल्के शहनाई रे
जितने है तारे आँचल में आ गए सारे
दिल ने जैसे ही ली अंगड़ाई रे
हो, तू जो आई सज के, मेहंदी रच के
चल बच के ओ सोणीये
दिल कितनों का खाए धजके, ओ सोणीये...
जिंद माही वे...

चँदा मेरे चँदा तुझे कैसे मैं ये समझाऊँ
मुझे लगती है तू कितनी प्यारी रे
हो खुशियाँ जितनी हैं सब ढूँढ-ढूँढ के लाऊँ
तेरी डोली के संग कर दूँ सारी रे
हे, तू जो आई सज के, मेहंदी रच के
चल बच के ओ सोणीये
दिल कितनों का खाए धजके, ओ सोणीये...
जिंद माही वे...

कुछ तो हुआ है - Kuch To Hua Hai (Shaan, Alka Yagnik, Kal Ho Naa Ho)

0
0
Movie/Album: कल हो ना हो (2003)
Music By: शंकर-एहसान-लाॅय
Lyrics By: जावेद अख़्तर
Performed By: शान, अल्का यागनिक

कुछ तो हुआ है, कुछ हो गया है
कुछ तो हुआ है, कुछ हो गया है
दो-चार दिन से लगता है जैसे
सब कुछ अलग है, सब कुछ नया है
कुछ तो हुआ है, कुछ हो गया है

चीज़ें मैं रख के भूल जाती हूँ
बेख्याली में गुनगुनाती हूँ
अब अकेले में मुस्कुराती हूँ
बदली हुई सी मेरी अदा है
कुछ तो हुआ है, कुछ हो गया है

पिघला पिघला है दिल मेरा जब से
अच्छा रहता है मूड भी तब से
हँस के मिलता हूँ, आजकल सब से
खुश हो गया है, जो भी मिला है
कुछ तो हुआ है, कुछ हो गया है

रंग चमकीले सारे लगते हैं
राह में बिखले तारे लगते हैं
फूल अब ज़्यादा प्यारे लगते हैं
महकी हुई सी जैसे हवा है
कुछ तो हुआ है, कुछ हो गया है

ध्यान अब अपना ज़्यादा रखता हूँ
सोचता हूँ मैं कैसा लगता हूँ
आईना हो तो देख लेता हूँ
कैसे ये चेहरा ऐसा खिला है
कुछ तो हुआ है, कुछ हो गया है

ये नशा जिसमें दोनों रहते हैं
ये लहर जिसमें दोनों बहते हैं
हो ना हो इसको प्यार कहते हैं
प्यार मिला तो, दिल खो गया है
कुछ तो हुआ है, कुछ हो गया है

प्रिटी वूमन - Pretty Woman (Shankar Mahadevan, Ravi Khote, Kal Ho Naa Ho)

0
0
Movie/Album: कल हो ना हो (2003)
Music By: शंकर-एहसान-लाॅय
Lyrics By: जावेद अख़्तर
Performed By: शंकर महादेवन, रवि खोटे

मैंने जिसे अभी-अभी देखा है
कौन है वो अंजानी
उसे जितना देखूँ उतना सोचूँ
क्या उसे मैं कह दूँ

मैंने जिसे अभी-अभी देखा है
कौन है वो अंजानी
वो है कोई कली या कोई किरण
या है कोई कहानी
उसे जितना देखूँ उतना सोचूँ
क्या उसे मैं कह दूँ
प्रिटी वूमन, हे. प्रिटी वूमन
देखो देखो ना प्रिटी वूमन
प्रिटी वूमन देखो देखो प्रिटी वूमन
प्रिटी वूमन तुम भी कहो ना प्रिटी वूमन
मैंने जिसे अभी-अभी...

यो प्रिटी वूमन
लिस्ट्न अप गर्ल व्हेन यू फील दिस वे
डोन्ट यू ही द सनशाइन कमिंग अप टूडे
यू गाॅट टू फील इट राईट
जस्ट लाइक डे आफ्टर टूनाईट
डोन्ट लेट द सनशाइन आउट ऑफ़ याॅर साइट
काॅज़ आई कैन फील यू
हे कैन यू फील इट व्हेन आई से दाट
आई कैन फील यू हीयर
कैन यू फील मी व्हेन आई से दाट
आई ऐम क्रेज़ी अबाउट यू प्रिटी वूमन

सोने का रंग है, शीशे का अंग है
जो देखे दंग है क्या कहूँ
हैरान मैं भी हूँ
ये क्या अंदाज़ है इतना क्यूँ नाज़ है
इसमें क्या राज़ है क्या कहूँ
वो तो पल में खुश है, पल में ख़फा
बदले वो रंग हर घड़ी
पर जब भी देखूँ रूप उसका
लगती है प्यारी बड़ी
उसे जितना देखूँ...

हो आँखों में है. नशा ज़ुल्फों में है घटा
पहले हमने अदा ये हसीं
देखी ना थी कहीं
देखी जो ये परी, मस्ती दिल में भरी
है ये जादूगरी या नहीं
हो, ना तो जानूँ क्या है नाम
ना जानूँ मैं पता
पर इतना है मैंने जाना
जिसे देख ले एक नज़र भर के
उसको कर दे वो दीवाना
उसे जितना देखूँ...

भूल जा सपने सुहाने - Bhul Ja Sapne Suhane (Talat Mahmood, Lata Mangeshkar, Rajdhani)

0
0
Movie/Album: राजधानी (1956)
Music By: हंसराज बहल
Lyrics By: क़मर जलालाबादी
Performed By: तलत महमूद, लता मंगेशकर

भूल जा सपने सुहाने भूल जा
कैसे तुझको भुलाऊँ साजना
साजना साजना
मैं तुमसे दूर, दिल गम से चूर
मेरे दिल को सजन समझा जा
कैसे तुझको भुलाऊँ साजना

एक तूफाँ इधर, एक तूफाँ उधर
फिर भी मिल के रहेगी नज़र से नज़र
आज मिल के रहेगी नज़र
कैसे तुझको भुलाऊँ साजना
भूल जा सपने सुहाने...

मुझे तेरी कसम हो, नहीं मरने का गम हो
गम ये है बिछड़ जायेंगे तुमसे हम
हो बिछड़ जायेंगे तुमसे हम
भूल जा सपने सुहाने...

आयी लहरों का सीना सनम चीर के
जीतना है तुझे आज तकदीर से
आज तकदीर से ओ सनम
कैसे तुझको भुलाऊँ साजना
भूल जा सपने सुहाने...

दे दे मोरा कंगना - De De Mora Kangna (Lata Mangeshkar, Rajdhani)

0
0
Movie/Album: राजधानी (1956)
Music By: हंसराज बहल
Lyrics By: असद भोपाली
Performed By: लता मंगेशकर

दे दे मोरा कंगना तू, दे दे मोरा कंगना
लाज के पहरे तोड़ के छलिया, आयी हूँ तोरे अँगना
दे दे मोरा कंगना...

सूनी कलाई मोरी देखेंगी सखियाँ रे, देखेंगी सखियाँ
कैसे मिलाऊँगी मैं सखियों से अखियाँ रे, सखियों से अखियाँ
काहे मोसे बारा जोरी करे मोरे सजना
दे दे मोरा, दे दे मोरा कंगना...

हारी हुई हूँ तोसे विनती करत राजा, विनती करत हूँ
हो सुन ले अरज मोरी पैयां परत हूँ, मैं पैयां परत हूँ
तोहे पिया मान लिया मेरे दिल ने अपना
दे दे मोरा, दे दे मोरा कंगना...
Viewing all 3514 articles
Browse latest View live




Latest Images