Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3509 articles
Browse latest View live

बीट पे बूटी - Beat Pe Booty (Kanika, Jigar, Vayu, Sachin, A Flying Jatt)

0
0
Movie/Album: अ फ्लाइंग जट्ट (2016)
Music By: सचिन-जिगर
Lyrics By: प्रिया सरैया
Performed By: कनिका कपूर, जिगर सरैया, वायु, सचिन सांघवी

मेरे दिल को बहाये बेबी तेरा फ्लो
मुझे मिलती है हाई जब नचदी तू लो
हॉट लगदी है हाय गर्ल
टॉट लगदी है हाय गर्ल

डिस्को दीवानी फायर इन द पानी
परफेक्ट प्रपोर्शन में पाई है जवानी
बेबी फिलोर की हीट है बनानी
सुन मेरी रानी प्लीज़ कर मेहेरबानी आजा
ट्वर्का दे बीट पे बूटी, बीट पे बूटी, बीट पे बूटी
थिरका दे बीट पे बूटी, बीट पे बूटी, बीट पे बूटी
नचा दे मैनू नचा दे थिरका दे

हो ऐसे अंखियों ही अंखियों में गल्ला करो ना
मेरे साथ थोड़ा नच के दिखलाओ ना
इतने दूर खड़े हो क्यूँ तुम
थोड़ा मेरे पास आओ ना
पास आओ ना जी मेरे, पास आओ ना

तेरे जैसा ना है कोई, तू है मिलियन में है वन गर्ल
सारी दुनिया चक्कर खाती है जब करती है तू स्वर्ल
रोल करती जैसे बैरल, फिबोनाच्ची वाला स्पाइरल
कर दूँ इन्टरनेट पे वायरल
तेरे ठुमके तेरे स्वर्ल
हॉट है तू ऐसी, फेल करे एसी
स्मूथ है अदाएँ तेर एक्सप्रेस-वे सी
ग्रूव है ये देसी पर मूव्स है विदेसी
डोंट बी सो लेज़ी, कर क्लब को तू क्रेज़ी आजा
ट्वर्का दे बीट पे बूटी...

खैर मंगदा - Khair Mangda (Atif Aslam, A Flying Jatt)

0
0
Movie/Album: अ फ्लाइंग जट्ट (2016)
Music By: सचिन-जिगर
Lyrics By: प्रिया सरैया
Performed By: आतिफ असलम

एक मेरा यारा, एक ओहदी यारी
यही अरदास है मेरी
वही मेरा सच है, वही मेरी ज़िद भी
दिल विच साँस है मेरी
रूठे नू मनौणा औंदा नहीं वे
कदी वी ना रूठना तू मुझसे
आपाँ बस सिखेया यारी निभाना
जबसे जुड़ी है जान तुझसे ओ यारा मेरे
खैर मंगदा मैं तेरी रब्बा से यारा
खैर मंगदा मैं तेरी
यार बिना जीना सिखा दे ओ रब्बा मेरे
मेहर मंगदा मैं तेरी
खैर मंगदा मैं...

हो यारी दा एहसास हमेशा दिल विच ज़िन्दा रहेगा
तेरे वरगा यार कहीं ना मुझको और मिलेगा
भूले से भी कोई भूल हुई हो तो
यारा वे उसे भुला के तू
एक वारी गले लग जाने देना (दे यारा मुझे)
मेहर मंगदा मैं तेरी...

ये तेरी आँखें झुकी - Ye Teri Aankhein Jhuki (Abhijeet, Fareb)

0
0
Movie/Album: फ़रेब (1996)
Music By: जतिन-ललित
Lyrics By: इन्दीवर
Performed By: अभिजीत

ये तेरी आँखें झुकी-झुकी
ये तेरा चेहरा खिला-खिला
बड़ी किस्मत वाला है वो
प्यार तेरा जिसे मिला
ये तेरी आँखें...

छलकती गालों से लाली
बड़ी तू शर्म-ओ-हया वाली
होंठ तेरे पूजा के फूल
फूल की नाज़ुक तू डाली
ये तेरी आँखें झुकी-झुकी...

किसी के प्यारे-प्यारे बाल
किसी की प्यारी-प्यारी चाल
तू सर से पाँव तलक सुन्दर
तू है कुदरत का कोई कमाल
ये तेरी आँखें झुकी-झुकी...

कोई जाये तो ले आये - Koi Jaaye To Le Aaye (Shankar Mahadevan, Alka Yagnik, Ghatak)

0
0
Movie/Album: घातक (1996)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: राहत इन्दोरी
Performed By: अल्का याग्निक, शंकर महादेवन

मारा रे तेरी आँखों ने मुझे मारा रे
हारा रे दिल ये तुझपे हारा रे (दिल दिल दिल...)

कोई जाये तो ले आये (दिल दिल दिल...)
मेरी लाख दुआएँ पाये (दिल दिल दिल...)
मैं तो पिया की गली, मैं तो पिया की गली
जिया भूल आयी रे
कोई जाये तो ले आए...

मिल जाये दिल मेरा दिल से पूछूँगी
कह दे मेरे दिल तू किसपे मरता है
दिल गायब है मेरा देखो लेकिन रे
कुछ-कुछ धक-धक धक-धक करता है
दिल मेरा पहेली है, सोने की हवेली है
दिल जब से हुआ है गुम, मेरी जान अकेली है
सोचा था रख लूँगी, मैं दिल से बदल कर दिल
अब जाने कहाँ गुम है, सीने से निकल कर दिल
मैं तो रहती हूँ हाय घबरायी रे
कोई जाये तो ले आए...

दिल चांदी ही चांदी है दिल चांदी रे
दिल सोना ही सोना है दिल सोना है
चाहत से मोहब्बत से भरा होगा
मेरे दिल से दिल का कोना-कोना रे
दिल साथ नहीं जबसे, पागल ये जवानी है
मेरा दिल है एक शोला, मेरा हुस्न पानी है
दिल प्यार का है जोगी, दिल प्यार का है रोगी
मेरे दिल पर दिलबर की, तस्वीर बनी होगी
मैं तो जीतने गयी थी, लेकिन हार आई रे
कोई जाये तो...

निगाहों ने छेड़ा है - Nigaahon Ne Chheda Hai (Suresh Wadkar, Sadhana Sargam, Ghatak)

0
0
Movie/Album: घातक (1996)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: सुरेश वाडकर, साधना सरगम

निगाहों ने छेड़ा है दिल का तराना
सुन कर कहीं ना तुम बुरा मान जाना
मैंने किया है प्यार पहली बार
निगाहों ने छेड़ा है...

दिल की बातें आँखों से क्या
होंठों से बोलो सजना
यूँ है कि मुझको प्यार तुमसे हो गया
है बस यही कहना, ओ जानेजाना
मैंने किया है प्यार...

दिल की हालत कैसे दिखाऊँ
सोचा ही करता था जतन
आँखों में अब तो रहने लगी है
सूरत तुम्हारी जानेमन
रस की भीगी इन आँखों में
आ मैं डूब के रह जाऊँ
मैं भी ये चाहूँ आज तेरे प्यार के
तूफाँ में बह जाऊँ, देखे ज़माना
मैंने किया है प्यार...

जैसे अब है वैसे क्या तू
कल भी मुझको चाहेगा
जो आज तुझको ये
दिल-ओ-जाँ दे चुका
कैसे ना चाहेगा
चाहेगा चाहेगा, कल भी दीवाना
मैंने किया है प्यार...

चुप तुम रहो - Chup Tum Raho (Chitra, M.M.Kreem, Is Raat Ki Subah Nahin)

0
0
Movie/Album: इस रात की सुबह नहीं (1996)
Music By: एम.एम.क्रीम (कीरवानी)
Lyrics By: निदा फ़ाज़ली
Performed By: चित्रा, एम.एम.क्रीम

चुप तुम रहो, चुप हम रहें
ख़ामोशी को ख़ामोशी से
ज़िन्दगी को ज़िन्दगी से
बात करने दो
चुप तुम रहो...

आँखों में खो जाये आँखें
बोले हाथ से हाथ
बाहों में छुप कर
साँसों से जैसे डोले रात
उँगलियों को उँगलियों से
हुस्नों को शोखियों से
बात करने दो
चुप तुम रहो...

होंठों पर होंठों से लिखें
बिन शब्दों के गीत
धरती से अंबर तक
गूंजे जिस्मों का संगीत
बेख़ुदी को बेख़ुदी से
आशिक़ी को आशिक़ी से
बात करने दो
चुप तुम रहो...

जीवन क्या है - Jeevan Kya Hai (M.M.Kreem, Is Raat Ki Subah Nahin)

0
0
Movie/Album: इस रात की सुबह नहीं (1996)
Music By: एम.एम.क्रीम (कीरवानी)
Lyrics By: निदा फ़ाज़ली
Performed By: एम.एम.क्रीम (कीरवानी)

जीवन क्या है कोई ना जाने
जीवन क्या है कोई ना जाने
जो जाने पछताये
जीवन क्या है...

माटी ही फूलों में छुप कर महके और मुस्काये
माटी ही तलवार का लोहा बनकर खून बहाये
एक माटी मुझमें-तुझमें रूप बदलती जाये
जो जाने पछताये
जीवन क्या है...

माटी का पुतला ही माटी के पुतले को तोड़े
माटी ही माटी से अपने रिश्ते नाते जोड़े
जो होता है, क्यों होता है, कोई भेद ना पाये
जो जाने पछताये
जीवन क्या है...

हम तुम दोनों - Hum Tum Dono (Lata Mangeshkar, S.P.Balasubrahmanyam, Ek Duje Ke Liye)

0
0
Movie/Album: एक दूजे के लिए (1981)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: लता मंगेशकर, एस.पी.बालासुब्रमण्यम

हम तुम दोनों जब मिल जाएँगे
एक नया इतिहास बनाएँगे
और अगर हम ना मिल पाएँ तो
तो भी एक नया इतिहास बनाएँगे
हम तुम दोनों...

साल महीने हार गये, साल महीने हार गये
दिल जीत गया और जुदाई का
लो एक दिन बीत गया
गिन-गिन के ये दूरी के दिन
यूँ जीना मुश्किल है लेकिन
हम फिर भी जीकर दिखलाएँगे
एक नया इतिहास...

दुनिया में कितने लोगों ने प्रेम किया
दुनिया ने कितने प्रेमों का खून पिया
प्यासी तलवार नहीं रुकती
क्यों इसकी प्यास नहीं बुझती
हम दुनिया की प्यास बुझाएँगे
एक नया इतिहास...

फिर ये दिल दिन रात तड़पता रहता है
जब हमसे बेदर्द ज़माना कहता है
मिलना पाएँ जो ख्वाबों में
कितने हैं नाम किताबों में
हम उनमें क्यूँ नाम लिखाएँगे
एक नया इतिहास...

परदेसी - Pardesi (Alka Yagnik, Sonu Nigam, Kahin Pyaar Na Ho Jaaye)

0
0
Movie/Album: कहीं प्यार ना हो जाए (2000)
Music By: हिमेश रेशम्मिया
Lyrics By: सुधाकर शर्मा
Performed By: अल्का यागनिक, सोनू निगम

परदेसी परदेसी
मैंने मोहब्बत कर ली कर ली
परदेसी परदेसी...
ओ तूने छेड़े हैं दिल के तार
जीया ऐसा किया बेकरार
तू भी जवाँ मैं भी जवाँ
रुत है प्यार की
परदेसी परदेसी मैंने
मोहब्बत कर ली कर ली
परदेसी

लाऊँगा मैं चाँद-तारे, कहते हैं ये प्रेमी सारे
मुझको ये कहना नहीं, आँखों में सब लिखा है
कर ले यकीं तू, ये चेहरा मेरा आइना है
हो दिल धड़के मेरा बार-बार
तू भी सुन ले ये दिल की पुकार
ज़िंदगी की हर खुशी तुझपे वार दी
परदेसी परदेसी
मैंने मोहब्बत कर ली कर ली
परदेसी

साँवरिया रे ओ साँवरिया
ले गया दिल तू ओ साँवरिया

आँखों में लिखा था पढ़ नहीं पाए
बात इतनी सी कह नहीं पाए
आज कहना पड़ा मेरे यार
तू ही है मेरे दिल का करार
साँसे बन गई यारा धुन ये प्यार की
परदेसी परदेसी
मैंने मोहब्बत कर ली कर ली
परदेसी

सोनू निगम
कहना चाहा कह न सका
बिन कहे आज रह न सका
आजा गले लग जा तू
है मेरी ज़िन्दगी
परदेसी परदेसी
मैंने मोहब्बत कर ली कर ली
परदेसी...

कहीं प्यार ना हो जाए - Kahin Pyaar Na Ho Jaaye (Alka Yagnik, Kumar Sanu, Title Track)

0
0
Movie/Album: कहीं प्यार ना हो जाए (2000)
Music By: हिमेश रेशम्मिया
Lyrics By: सुधाकर शर्मा
Performed By: अल्का यागनिक, कुमार सानू

कहीं प्यार ना हो जाए
कहीं प्यार ना हो जाए
प्यार ना हो जाए

ऐ दिल बता ये तुझे क्या हुआ
तू है क्यूँ बेकरार इतना
कहीं प्यार ना हो जाए
कहीं प्यार ना हो जाए...

राहों में रुक जाऊँ मैं चलते-चलते
हँसते हुए मैं तो रोने लगूँ
तन्हाईयों में उसे याद कर के
डर है मैं पागल न होने लगूँ
मैंने पहली बार, ले के उसका प्यार
किया है सिंगार हो हो
कहीं प्यार ना हो जाए...

रख ली है तस्वीर दिल में छुपा के
सह न सकूँ एक पल दूरियाँ
जी ना सकूँगा मैं उसको भुला के
मेरे भी दिल की है मजबूरियाँ
मुझे बार-बार है इंतज़ार
कब आए यार हो हो
कहीं प्यार ना हो जाए...

जी चाहे जी भर के चाहूँ उसे मैं
चाहत का मौसम ना बीते कभी
उसके ख्यालों में खोया रहूँ मैं
मंज़िल मुझे तो मिलेगी वहीं
ये है ऐतबार दिल की पुकार
सुन मेरे यार हो हो
कहीं प्यार ना हो जाए...

सपनों में जो मेरे आने लगा है
अपना वो लगने लगा है मुझे
हर पल जो आँखों में रहने लगा है
प्यारा वो लगने लगा है मुझे
मुझे बार-बार है इंतज़ार
कब आए यार हो हो
कहीं प्यार ना हो जाए...

ओ प्रिया ओ प्रिया - O Priya O Priya (Alka, Kumar, Kamaal, Nitin, Kahin Pyaar Na Ho Jaaye)

0
0
Movie/Album: कहीं प्यार ना हो जाए (2000)
Music By: हिमेश रेशम्मिया
Lyrics By: सुधाकर शर्मा
Performed By: अल्का याग्निक, कुमार सानू, कमाल खान, नितिन मुकेश

ओ प्रिया ओ प्रिया प्रिया
तुमसा नहीं कोई प्रिया
तू खुश रहे जहाँ भी रहे
ये मेरे दिल की दुआ ओ
ओ प्रिया ओ प्रिया प्रिया
तुमसा नहीं कोई प्रिया...

तुमको मिल गया साथी प्यार का
हमसे छिन गया दामन यार का
कहना बहुत है लेकिन घड़ियाँ आज हैं कम
तेरी हर बात, वो पहली मुलाकात
हमको रुलाएगी तेरे बाद
ओ प्रिया ओ प्रिया...

मिलना बिछड़ना उसके हाथ है
बनना सँवरना किस्मत की बात है
कठपुतली हैं हम सारे कर ले तू यकीं
दिल वाले कभी, माने नहीं हार
कर ले तू भरोसा मेरे यार
ओ प्रिया ओ प्रिया...

अपने दिल की बात कह दी सभी ने
मेरे दिल की बात ना जानी किसी ने
तुम क्या हमारे हो ये कोई जाने ना
बीते हुए पल, वो हँसता हुआ कल
कैसे भूल पायेंगे भला ओ
ओ प्रिया ओ प्रिया...

मेरी नज़र - Meri Nazar (Jaspinder Narula, Rajesh Mishra, Joru Ka Ghulam)

0
0
Movie/Album: जोरू का ग़ुलाम (2000)
Music By: आदेश श्रीवास्तव
Lyrics By: समीर
Performed By: जस्पिंदर नरुला, राजेश मिश्रा

मेरी नज़र चेहरे से अब तेरे हटे ना
तेरे बिना जान मेरी रात कटे ना
एदेख इधर पतली कमर
बाली उमर जान-ए-जिगर
मान भी जा कहना
मेरे दिल को ना तड़पा ए ना ए ना

अरे समझो
ओ गलियों बाज़ारों में
कहीं प्यार बाँटे ना
ऐसे पटाने से कभी लड़की पटे ना
ओ गलियों बाज़ारों में...
अरे यार संभल बच के निकल
चिकने बदन पे ना फिसल
कल के ऐसी बात मेरे दिल को
ना तड़पा ए ना ए अरे बाबा ना

जोबन पे ठहरे ना मुड़ी-मुड़ी जाए
चुनरी हवाओं में उड़ी-उड़ी जाए
अंगिया का पैबन्द खुला-खुला जाए
रंग कोई इस तन में घुला-घुला जाए
ओ उफ्फ़ क्या जवानी है
अंगूरी पानी है
तुझमें है कोई नशा
थोड़ी सी मस्ती है
थोड़ा सा जादू है
मुझमें है थोड़ी हया
अरे देख इधर पतली कमर...

अब ना जिया पे चले मेरा ज़ोर
तू तो लगे मुझको कोई चितचोर
आ बांध ले दिल से दिल की तू डोर
रानी मचाती है क्यूँ इतना शोर
जाने दे जाने दे, ना छेड़ जाने दे
रास्ते में है क्यूँ खड़ा
कातिल निगाहों पे तेरी अदाओं पे
मैं तो हुआ रे फिदा
अरे यार सँभल...

नीचे फूलों की दुकान - Neeche Phoolon Ki Dukaan (Sonu Nigam, Aadesh Srivastava, Joru Ka Ghulam)

0
0
Movie/Album: जोरू का ग़ुलाम (2000)
Music By: आदेश श्रीवास्तव
Lyrics By: समीर
Performed By: सोनू निगम, आदेश श्रीवास्तव

घोड़ी चढ़ के, बांध के सहरा
उसके घर जाऊँगा
सच कहता हूँ राम कसम
मैं जोरू उसे बनाऊँगा
आह आए रे, आए रे, आए रे

ओ नीचे फूलों की दुकान
ऊपर गोरी का मकान
आह आए रे, आए रे, आए रे
ओ नीचे फूलों की दुकान
ऊपर गोरी का मकान
जब वो चौबारे से देखे
ओए होए होए होए
ओ जब वो चौबारे से देखे
मेरा दिल हो बेईमान
आह आए रे, आए रे, आए रे
नीचे फूलों की दुकान...

मटक-मटक चले ऐसे छोकरिया
सरक-सरक जाए तन से चुनरिया
लाले लाले होठवा से
लाले लाले होठवा से, बरसाए मुस्कान
आह आए रे, आए रे, आए रे
ओ नीचे फूलों की दुकान...

काली-काली मतवाली अँखियों से मारे
अरे मार डाला रे
मीठी-मीठी भोली-भाली बतियों से मारे
सोलह साल की जवानी
सोलह साल की जवानी
ले ले ले ले मेरी जान
आह आए रे, आए रे, आए रे
ओ नीचे फूलों की दुकान...

जोरू का ग़ुलाम - Joru Ka Ghulam (Abhijeet Bhattacharya, Sunidhi Chauhan, Title Track)

0
0
Movie/Album: जोरू का ग़ुलाम (2000)
Music By: आदेश श्रीवास्तव
Lyrics By: समीर
Performed By: अभिजीत भट्टाचार्य, सुनिधि चौहान

मेरे दिल में है जोरू
दिल की धड़कन में जोरू
मेरी आँखों में जोरू
मेरी साँसों में जोरू
अरे आगे जोरू, पीछे जोरू
दायें जोरू, बायें जोरू
जोरू जोरू जोरू जोरू जोरू
शाम-सवेरे अब मैं जोरू जोरू कहूँगा
मैं जोरू का ग़ुलाम, बन के रहूँगा
मैं तो जोरू का ग़ुलाम
जोरू-जोरू का ग़ुलाम
बन के रहूँगा
शाम-सवेरे अब मैं...

है कसम रब की ना इश्क दूजा करूँ
मैं तो दिन-रात जोरू की पूजा करूँ
अरे जोरू मईया की जय हो जय हो
है कसम रब की ना इश्क दूजा करूँ
मैं तो दिन-रात जोरू की पूजा करूँ
जोरू बोले तो जागूँ, जोरू बोले तो सोऊँ
जोरू बोले तो हँस दूँ, जोरू बोले तो रोऊँ
जोरू के लिए हर सितम अब सहूँगा
मैं जोरू का ग़ुलाम...

जोरू शादी से पहले लगे अप्सरा
दिल लुभाई जवानी की सारी अदा
क्यूँ सच कड़वा लगता है ना
जोरू शादी से पहले लगे अप्सरा
दिल लुभाई जवानी की सारी अदा
जहाँ बच्चा हो जाए, सारे रंगत खो जाए
अदा कोई बीवी की, ना शौहर को भाये
दिलरुबा मैं तुझको कभी धोखा ना दूँगा
मैं जोरू का ग़ुलाम...

खुला है मेरा पिंजरा - Khula Hai Mera Pinjra (Alka Yagnik, Kumar Sanu, Joru Ka Ghulam)

0
0
Movie/Album: जोरू का ग़ुलाम (2000)
Music By: आदेश श्रीवास्तव
Lyrics By: समीर
Performed By: अल्का यागनिक, कुमार सानू

खुला है मेरा पिंजरा
खुला है मेरा पिंजरा आ मेरी मैना
चुरा ना ऐसे अँखियाँ लड़ाने दे नैना
तू है शिकारी मुझे है पता
जुल्मी तू अपना इरादा बता
खुला है मेरा पिंजरा...

मैंने देखा तूने देखा
मैंने देखा तूने देखा मैं मर गई
अरे जादू कोई दिल पे मेरे
जादू कोई दिल पे मेरे तू कर गई
तुझको पलको में मैं बंद कर के रखूँ
मैं तुझे अपनी बाहों में भर के रखूँ
ना यूँ झूठे-मूठे बहाने बना
मुझे यार है तेरी मर्ज़ी पता
खुला है मेरा पिंजरा...

तूने मेरे दिल को छीना
तूने मेरे दिल को छीना तू मान ले
अरे मैं हूँ तेरे दिल का राजा
मैं हूँ तेरे दिल का राजा तू जान ले
तेरे पहलू में जीने में आए मज़ा
तेरी आँखों से पीने में आए मज़ा
इसे पीने वाला बहकता रहे
मोहब्बत में है मेरी ऐसा नशा
खुला है मेरा पिंजरा...

तूने मुझे पहचाना नहीं - Tune Mujhe Pehchana Nahi (Shaan, Raju Chacha)

0
0
Movie/Album: राजू चाचा (2000)
Music By: जतिन-ललित
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: शान

संजना, संजना
आय एम सॉरी, मैंने आपको पहचाना नहीं
तेरे लबों पे इनकार है
मेरे लबों पे इकरार है
हाँ यही तो है सब निशानियाँ
हाँ इसी का तो नाम प्यार है

तूने मुझे पहचाना नहीं
जाना मैं कोई अंजाना नहीं
आशिक हूँ मैं तेरे नाम का
दीवाना हूँ मैं दीवाना नहीं
तूने मुझे पहचाना नहीं...

नाम बता के तू कहती है
तू वो नहीं कोई और है
तूने दी थी ये अंगूठी
ये कहती है तू है झूठी

काँटा न था जो निकल गया
कागज़ न था जो खो गया
लिखा है दिल पे ये तेरे
तू है मेरी, मैं हूँ तेरा
तूने मुझे पहचाना नहीं...

हम तो दिल से हारे - Hum To Dil Se Haare (Alka Yagnik, Udit Narayan, Josh)

0
0
Movie/Album: जोश (2000)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: समीर
Performed By: अल्का याग्निक, उदित नारायण

तेरी याद में पागल पल-पल रोता है
बिन तेरे ना जागे ये ना सोता है
अक्सर तन्हाई में तुझे पुकारे
ना ज़ोर दिल पे चले
हारे हारे हारे
हम तो दिल से हारे
हारे हारे हारे
हम तो दिल से हारे
तेरी याद में पागल...

अब जाने हम ये प्यार क्या है
दर्द-ए-जिगर मुश्किल बड़ा है
सुनता नहीं कहना कोई भी
दिल बेखबर ज़िद्द पे अड़ा है
समझाऊँ कैसे इसे जान-ए-जाँ
हारे हारे हारे
हम तो दिल से हारे...

हर आईना टूटा लगे है
सच भी हमें झूठा लगे है
जाने कहाँ हम आ गए हैं
सारा जहां रूठा लगे है
क्या दर्द दिल ने दिया, क्या कहें
हारे हारे हारे
हम तो दिल से हारे...

ये वादा है - Yeh Vaada Hai (Alka Yagnik, Kumar Sanu, Raju Chacha)

0
0
Movie/Album: राजू चाचा (2000)
Music By: जतिन-ललित
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: अल्का याग्निक, कुमार सानू

ये मेरा प्यार, मेरी कसम है
ये वादा है, ये मेरा प्यार, मेरी कसम है
कसम ये सनम ना टूटे
कभी जिंदगी में, ना ये साथ छूटे
वो हो बेवफ़ा जो, मोहब्बत में रूठे
कहो ना
ये वादा है, ये मेरा प्यार...

प्यार का ये मौसम
यूँ छा गया है, दिलों में अपने
खिल गए फूलों में
ये तेरे अरमां, ये मेरे सपने
कहीं ऐसा ना हो
ये सपने हों झूठे
वो हो बेवफ़ा जो...

नाम दो हैं अपने
एक जाँ है, जान लिया है
नैनों की डोरी से
हमने तुमको बांध लिया है
ये बंधन हमारा, ना मर के भी टूटे
वो हो बेवफ़ा जो...

दिल दिल - Dil Dil (Amit Kumar, Raju Chacha)

0
0
Movie/Album: राजू चाचा (2000)
Music By: जतिन-ललित
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: अमित कुमार

दिल, दिल का ये काम है
मेरा तो नाम है, अब क्या करूँ
बिना तेरे जीने ना दे ये दिल
दिल, दिल का...

मेरा क्या है मैं तो मर जाऊँगा
बदनाम तुझे कर जाऊँगा
कहेंगे सब तुझे मेरा कातिल
दिल, दिल मेरा खो गया
ये तेरा हो गया, अब क्या करूँ
बिना तेरे जीने ना दे ये दिल

गुस्सा तेरा प्यार बन जाए तो
दुश्मन मेरा यार बन जाए तो
मैं ये जाँ भी तुझे दे दूँ
क्या है दिल, दिल का ये खेल है
जन्मों का मेल है, अब क्या करूँ
दिल, दिल का ये काम है...

राजू चाचा - Raju Chacha (Shaan, Francis, Shweta, Shraddha, Sneha, Sahar, Title Track)

0
0
Movie/Album: राजू चाचा (2000)
Music By: जतिन-ललित
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: शान, फ्रांसिस, श्वेता, स्नेहा, सहर

एक दिन अपने घर के दरवाज़े पे
रुकेगी एक गाड़ी
उतरेगी उतरेगी एक सवारी उतरेगी
देखेगी दुनिया सारी
राजू चाचा आएगा
दुश्मन भाग जाएगा
बम चिक बम बम बम चिक बम बम
बम चिक बम बम बम चिक बम बम

राजू चाचा, राजू चाचा, कम कम कम
आये गये कितने मौसम
राजू चाचा, राजू चाचा, कम कम कम
रस्ता देखें हम
राजू, राजू चाचा, बम चिक बम बम
राजू,.राजू चाचा, कम कम कम कम
राजू, राजू चाचा...

ना पुलिस इंस्पेक्टर तू
ना कोई डाइरेक्टर तू
जो भी है तू तेरी कसम
तेरे जैसे देखे कम
राजू, राजू चाचा...

दिन को हम ना रोयेंगे
रात को चैन से सोयेंगे
सब ये बातें करते हैं
तौबा-तौबा करते हैं
भूत भी तुझसे डरते हैं
तू आए तो फिर क्या गम
हम सब नाचें छम छम छम
राजू, राजू चाचा...
Viewing all 3509 articles
Browse latest View live




Latest Images