Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3540 articles
Browse latest View live

तुम याद न आया करो - Tum Yaad Na Aaya Karo (Shabbir Kumar, Lata Mangeshkar, Jeene Nahi Doonga)

$
0
0
Movie/Album: जीने नहीं दूँगा (1984)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: शब्बीर कुमार, लता मंगेशकर

बादल बादल बादल बादल
तुम याद ना आया करो
याद आने से पहले
तुम आ जाया करो
तुम याद ना आया करो...

छोटा सा मिलन था वो, लम्बी जुदाई है
आ जाओ कि जाँ मेरी, होठों पर आई है
तुम भूल गए वादा, वादा ना भुलाया करो
तुम याद ना आया करो...

जब चाँद सितारों की बारात गुज़रती है
सौ साल गुज़रते हैं इक रात गुज़रती है
तुम नैनों से नैनों की निंदिया ना चुराया करो
याद आने से पहले...

आ जाओ आ जाओ
आ जाओ नहीं तो हम दुनिया से जाते हैं
आ जाओ आ जाओ
ऐ जान कहाँ हो तुम, देखो हम आते हैं
मर जाएँगे रो रो के, हमको ना रुलाया करो
तुम याद ना आया करो...

क्यूँ सारी दुनिया की बदनामी लेते हो
क्यूँ नाम मेरा लेके आवाज़ें देते हो
आँखों के इशारे से तुम मुझको बुलाया करो
तुम याद ना आया करो...

पनघट पर परदेसी प्यासा मार जाएगा
ये दिल दीवाना है, ये कुछ कर जाएगा
अपने दीवाने पे ज़ुल्फ़ों का साया करो
तुम याद ना आया करो...

दिल के अंदर बाहर एक दर्द सा उठता है
ऐसे जैसे कोई काँटा सा चुभता है
या पास ना आया करो, या दूर ना जाया करो
याद आने से पहले...

तुम साथ हो जब अपने - Tum Saath Ho Jab Apne (Kishore Kumar, Asha Bhosle, Kaalia)

$
0
0
Movie/Album: कालिया (1981)
Music By: राहुल देव बर्मन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: किशोर कुमार, आशा भोंसले

तुम साथ हो जब अपने
दुनिया को दिखा देंगे
हम मौत को जीने के
अंदाज़ सिखा देंगे
तुम साथ हो जब अपने...

माना के अँधेरों के गहरे हैं बहुत साए
पर ग़म है यहाँ किसको, आती है तो रात आए
हम रात के सीने में, एक शम्मा जला देंगे
तुम साथ हो जब अपने...

हम तो हैं दिल वाले, खंजर से नहीं मरते
हम ज़ुल्फ़ों के क़ैदी हैं, सूली से नहीं डरते
सूली को भी ज़ुल्फ़ों की ज़ंजीर बना देंगे
तुम साथ हो जब अपने...

ऐ अहल-ए-जहां तुमको, नफ़रत की है बीमारी
भड़काया करो शोले, फेंका करो चिंगारी
हम प्यार की शबनम से, हर आग बुझा देंगे
तुम साथ हो जब अपने...

जान ओ मेरी जान - Jaan O Meri Jaan (Alka Yagnik, Manhar Udhas, Jaan)

$
0
0
Movie/Album: जान (1996)
Music By: आनंद-मिलिंद
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: अल्का याग्निक, मनहर उधास

मैंने रख ली जान हथेली पर
मैं सदके प्रेम पहेली पर
मुझको नहीं जीना मरना है
जल्दी कर लो जो करना है
मुझे दरिया विच डूब जाने दो
ठहरो तूफ़ान तो आने दो

जान ओ मेरी जान
मेरे सीने में तेरा दिल धड़के
तेरे सीने में मेरा दिल
अलग-अलग अब जीना है मुश्किल
मरना है आसान
जान ओ मेरी जान...

चुप रह के ख़ामोशी से
मैंने तुझे पुकारा भी
कभी-कभी इन आँखों से
मैंने किया इशारा भी
तेरे इशारे मैं नहीं समझी
मैं कैसी नादान
जान ओ मेरी जान...

तेरे नाम से ही मुझको
दुनिया वाले जानेंगे
तेरी सूरत देख के अब
लोग मुझे पहचानेंगे
मैं तेरी पहचान बनूँगी
तू मेरी पहचान
जान ओ मेरी जान...

इस दुनिया की नज़रों से
हमको दूर निकलना है
लेकिन तुझको याद रहे
हाथ पकड़ कर चलना है
यहाँ तलक तो ठीक था आगे
रस्ता है अनजान
जान ओ मेरी जान...

यारा ओ यारा - Yaara O Yaara (Vinod Rathod, Alka Yagnik, Jeet)

$
0
0
Movie/Album: जीत (1996)
Music By: नदीम-श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: विनोद राठोड़, अल्का याग्निक

यारा ओ यारा मिलना हमारा
जाने क्या रंग लायेगा
अब एक पल भी तुमसे बिछड़ के
ये दिल ना रह पायेगा
थोड़ा-सा तू पागल, थोड़ा-सा दीवाना
मुझे दिल में रखना, नज़र में छुपाना
तेरा मेरा रिश्ता किसी ने ना जाना
यारा ओ यारा...

ये अदा ये, नज़र, ये मुस्कुराना तेरा
शोखियाँ प्यार की, दिल है दीवाना मेरा
रंग है, रूप है, ख़्वाबों की बारात है
और क्या चाहिए, जन्नत मेरे साथ है
है माफ़ सारी तेरी खतायें
तेरे लिए हैं मेरी वफायें
यारा ओ यारा...

मैं तेरा आसमां, तू है मेरी चांदनी
क्या तुझे है पता, मेरे लिए तू बनी
ज़िन्दगी बन गयी, तू जो मुझे मिल गयी
धूप की आग में, नाज़ुक कली खिल गयी
ना जाने दिल पे कैसा असर है
जादू जगाया तू जादूगर है
यारा ओ यारा...

साँसों का चलना - Saanson Ka Chalna (Udit Narayan, Alka Yagnik, Jeet)

$
0
0
Movie/Album: जीत (1996)
Music By: नदीम-श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: उदित नारायण, अल्का याग्निक

साँसों का चलना दिल का मचलना
जिसकी बदौलत है, तेरी मोहब्बत है
ख़्वाबों में आना, आ के सताना
जिसकी शरारत है, तेरी मोहब्बत है
साँसों का चलना...

तेरे जैसा नहीं कोई
नहीं कोई मेरी जाने-वफ़ा
तेरा हँसना, तेरा चलना
नहीं देखी मैंने ऐसी अदा
ये खुशबू, ये आँखें, ये चेहरा
तू लगती है कमसिन परी
मैं होता अगर कोई शायर
तो करता कोई शायरी
गेसू गिराना, दामन में आना
किसकी इनायत है, तेरी मोहब्बत है
ख़्वाबों में आना...

तेरे चर्चे तेरी यादें
तेरी बाहों में खोयी रही
तेरा जलवा नज़र में था
मैं तो जागी या सोयी रही
मेरी धड़कनों पे लिखी है
कहानी तेरी जानेजाँ
मैं होने लगी धीरे-धीरे
दीवानी तेरी जानेजाँ
इस ज़िन्दगी को, दीवानगी को
जिसकी ज़रूरत है, तेरी मोहब्बत है
साँसों का चलना...

अभी साँस लेने की - Abhi Saans Lene Ki (Sonu Nigam, Alka Yagnik, Jeet)

$
0
0
Movie/Album: जीत (1996)
Music By: नदीम-श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: सोनू निगम, अल्का याग्निक

अभी साँस लेने की फुर्सत नहीं है
कि तुम मेरी बाहों में हो
के कुछ देखने की ज़रूरत नहीं है
तुम्हीं तुम निग़ाहों में हो
अभी साँस लेने की...

कितना प्यारा-प्यारा है समां
प्यासे दिल की धड़कन है जवाँ
जाने कैसा छाया है नशा
यूँ ना मुझको छेड़ो दिलरुबा
छोड़ो-छोड़ो जानेजाना
तुम ऐसे शर्माना
के अब सोचने की इजाज़त नहीं है
कि तुम मेरी बाहों में हो
अभी साँस लेने की...

हाल-ए-दिल मैं तुमसे क्या कहूँ
इतनी बेचैनी कैसे सहूँ
तुमने ऐसा जादू क्या किया
बेताबी से धड़के है जिया
मेरे पहलू में रहना
एक पल भी दूर ना जाना
किसी और की दिल को हसरत नहीं है
कि तुम मेरी बाहों में हो
अभी साँस लेने की...

मैं तो हूँ दीवाना बेखबर
पल-पल देखे तुमको ही नज़र
कहता है ये चाहत का मौसम
इतना भी तो चाहो ना सनम
सिर्फ मुझे चाहत है तेरी
मैं सबसे बेगाना
मुझे प्यार करने से फुरसत नहीं है
कि तुम मेरी बाहों में हो
अभी साँस लेने की...

तू धरती पे चाहे - Tu Dharti Pe Chahe (Kumar Sanu, Alka Yagnik, Jeet)

$
0
0
Movie/Album: जीत (1996)
Music By: नदीम-श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: कुमार सानू, अल्का याग्निक

तू धरती पे चाहे जहाँ भी रहेगी
तुझे तेरी खुशबू से पहचान लूँगा
अगर बंद हो जायेंगी मेरी आँखें
तुझे तेरी धड़कन से पहचान लूँगा
हमको तुमसे प्यार हुआ है
जीना दुश्वार हुआ है

तू धरती पे चाहे जहाँ भी रहेगा
तुझे तेरी खुशबू से पहचान लूँगी
अगर बंद हो जायेंगी मेरी आँखें
तुझे तेरी धड़कन से पहचान लूँगी
हमको तुमसे प्यार हुआ है
जीना दुश्वार हुआ है

बड़ा सुकून है मैं, दिल से तुमपे मरती हूँ
मैं अब किसी से नहीं, बस खुदी से डरती हूँ
किया जो प्यार तो फिर दूर से मचलना क्या
तड़प के शाम-ओ-सहर करवटें बदलना क्या
मेरे जानू, मेरे जानम, जानेमन जानेजाना
जो गुज़रेगी तू मेरी रहगुज़र से
तुझे तेरी आहट से पहचान लूँगा
हमको तुमसे प्यार...

आ बैठ पास तेरी रूह में उतर जाऊँ
नज़र के पास रखूँ हद से मैं गुज़र जाऊँ
नज़र का तीर हटा, यूँ जिगर के पार न कर
मैं बेक़रार बहुत और बेक़रार ना कर
मेरी जानू, मेरी जानम, जानेमन जानेजाना
कभी छुप के लेगा जो आग़ोश में तो
तुझे तेरी चाहत से पहचान लूँगी
हमको तुमसे प्यार...

दिल का क्या करें साहेब - Dil Ka Kya Karein Saheb (Kavita Krishnamurthy, Jeet)

$
0
0
Movie/Album: जीत (1996)
Music By: नदीम-श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: कविता कृष्णामूर्ति

कभी सोचते हैं उन्हें हम भुला दें
कभी सोचते हैं उन्हें याद कर लें
कभी हम जुदाई के सदमे उठा लें
कभी हम अकेले में फरियाद कर लें
दिल का क्या करें साहिब
हम उन्हीं पे मरते हैं
जुर्म बस इतना है
उनसे प्यार करते हैं
दिल का क्या करें...

बेक़रारी का दर्द ना जाने
ये तो पागल है बात ना माने
नैन मिलते ही चैन खो जाये
इक नज़र में ही इश्क़ हो जाये
समुन्दर से जा के करे इल्तेजा
अगर मौज हो तो उसे मोड़ दे
कभी जान के ना लगाये लगन
ये शीशा जो हो तो इसे तोड़ दे
दिल का क्या करें...

ये वफ़ा क्या है, एक धोखा है
पर दीवानों को किसने रोका है
झूठे वादे हैं, झूठी कसमें हैं
लोग कहते हैं, झूठी रस्में हैं
यहाँ बेअसर हैं सदायें सभी
यहाँ सब मोहब्बत में नाकाम हैं
यहाँ चाहतों का गुज़ारा नहीं
ये गलियाँ ये कूचे तो बदनाम हैं
दिल का क्या करें...

घूमर - Ghoomar (Shreya Ghoshal, Swarup Khan, Padmaavat)

$
0
0
Movie/Album: पद्मावत (2018)
Music By: संजय लीला भंसाली
Lyrics By: ए.एम.तुराज़, स्वरूप खान
Performed By: श्रेया घोषाल, स्वरुप खान

पलक बुहारूँ आंगणो
रानी सा पधरा

घूमर रमवा ने आप पधारो सा

आवो जी आवो जी घूमरड़ी खेलबां ने
पधारो सा घूमरड़ी खेलबां ने
बलम थारो गुरर गुरर गुररावे
पास म्हारो जिवड़ो घणो हिचकावे
ओ घबरावे मन में भावे
म्हारो बादलो भंवर मन भावे
छमकछम बाजे, पायल बाजे
बाईसा खेले
छमकछम घुंघरा बाजे
आओ सा घूमरड़ी खेलबां ने
आओ सा घूमरड़ी खेलबां ने

धनक प्रीत की सर पे ओढ़ कर
घूमर घूमर घूमे
हाँ घूमर घूमर घूमे
ओ ललक रीत सब जग की छोड़कर
घूमर घूमर घूमे भर के
ढोला वाले ठाठ घूमर
घूमर घूमर घूमर घूमर घूमे रे
घूमर घूमर घूमे रे बाईसा
घूमर घूमे रे...

ओ म्हारी सारी काया बोले
ढोला जी की छाया होले
मन का घूमर जब भी डोले
सूनेपन में मेला भर के
ढोला वाले ठाठ घूमर
घूमर घूमर घूमर घूमर घूमे रे...

ए आओ जी, म्हारा पिया जी
थारे एहसासों की रौनक, है म्हारी दिवाली
मन महल की सारी दीवारें, थारे रंग रंगवा ली
पा के थारा साया, तन है जगमगाया
तारों भरी हो गयी म्हारी, सारी काली रात भर के
ढोला वाले ठाठ घूमर
घूमर घूमर घूमर घूमर घूमे रे…
धनक प्रीत की सर पे ओढ़ कर
घूमर घूमर घूमे...

आवो जी आवो रे घूमर खेलबां आवो
आपां साथ साथ घूमर सगळा खेलबां आवो
अरे लहंगो कुर्ती चुनरी पायलिया थे पहनो
ओये लूमर झूमर घूमर घूमर ठे खेलो
देवरानी, जेठानी खेले
सासू जी घूमर खेले
ननद भोजाई खेले
बाईसा घूमर खेले
घूमे रे घूमे रे घूमे घूमे घूमे घूमे
झूमे झूमे घूमे झूमे घूमर झूमे घूमे...

सानु इक पल चैन - Sanu Ek Pal Chain (Rahat Fateh Ali Khan, Raid)

$
0
0
Movie/Album: रेड (2018)
Music By: तनिष्क बागची
Lyrics By मनोज मुंतशिर
Performed By: राहत फतेह अली खान

सानु इक पल..
सानु इक पल चैन ना आवे
सजणा तेरे बिना
दिल जाने क्यूँ घबरावे
सजणा तेरे बिना...

ये दिन है प्यारे हिरिए
जो साथ हमने जी लिए
जाना नहीं मुँह मोड़ के
अँखियों में पानी छोड़ के
ये पानी आग लगावे
सजणा तेरे बिना...

तेरा ख्याल हर घड़ी
है आदतें मुझे तेरी
इक दिन जो तुझसे ना मिलूँ
पागल के जैसा मैं फिरूँ
कोई रुत ना मुझको भावे
सजणा तेरे बिना
सजणा रे, तेरे बिना...

तुझ संग प्रीत - Tujh Sang Preet (Lata Mangeshkar, Kishore Kumar, Kaamchor)

$
0
0
Movie/Album: कामचोर (1982)
Music By: राजेश रोशन
Lyrics By: इंदीवर
Performed By: लता मंगेशकर, किशोर कुमार

तुझ संग प्रीत लगाई सजना
तुझ संग प्रीत लगाई
सजना सजना सजना
हो रामा हो रामा

तुझ संग प्रीत लगाई सजना
सजना सजना सजना, हो रामा
हाय बेदर्दी हाय बेदर्दी
तुझ संग प्रीत लगाईं...

आजा तेरे हाथों में मेहंदी लगा दूँ
गोरी-गोरी बाँहों पे कंगना चढ़ा दूँ
काली घटाओं का कजरा लगा दूँ
इक तू ही मन को है भाई सजना
सजना सजना हो रामा...

तूने मुझे चोरी से अपना बनाया
प्यार की राहों पे चलना सिखाया
दुःख और सुख में जीना बताया
मैं हूँ तुझपे वारी सजना
सजना सजना हो रामा...

दीप जलाए जो - Deep Jalaye Jo (Suresh Wadkar, Kalaakaar)

$
0
0
Movie/Album: कलाकार (1983)
Music By: कल्याणजी-आनंदजी
Lyrics By: इंदीवर
Performed By: सुरेश वाडकर

दीप जलाए जो गीतों के मैंने
तूफ़ाँ क्यूँ कर आए
अश्कों का सागर क्या कम था
बादल क्यूँ बरसाए
दीप जलाए जो गीतों...

जिस पल ने हर पल तरसाया
आज वही पल हमने पाया
स्वरों की माला पहली बार हम
तुझे पहनाने आए
दीप जलाए जो गीतों...

दीप जलाए जो गीतों के मैंने
खुशियों के बादल छाए
शब्द बने तेरी बातों से
सुर जन्मे तेरी साँसों से
तेरी कृपा से हे माँ, हे माँ, हे माँ
तेरी कृपा से कोई भी इंसाँ
कलाकार बन जाए
दीप जलाए जो गीतों...

प्यार मुझसे जो किया - Pyar Mujhse Jo Kiya (Jagjit Singh, Saath Saath)

$
0
0
Movie/Album: साथ साथ (1982)
Music By: कुलदीप सिंह
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: जगजीत सिंह

प्यार मुझसे जो किया तुमने तो क्या पाओगी
मेरे हालात कीआंधी में बिखर जाओगी
प्यार मुझसे जो किया...

रंज और दर्द की बस्ती का मैं बाशिंदा हूँ
ये तो बस मैं हूँ के इस हाल में भी ज़िन्दा हूँ
ख्वाब क्यों देखूँ वो कल जिसपे मैं शर्मिंदा हूँ
मैं जो शर्मिंदा हुआ तुम भी तो शर्माओगी
प्यार मुझसे जो किया...

क्यों मेरे साथ कोई और परेशां रहे
मेरी दुनिया है जो वीरान तो वीरान रहे
ज़िन्दगी का ये सफ़र तुमपे तो आसान रहे
हमसफ़र मुझको बनाओगी तो पछताओगी
प्यार मुझसे जो किया...

एक मैं क्या अभी आएँगे दीवाने कितने
अभी गूंजेंगे मोहब्बत के तराने कितने
ज़िन्दगी तुमको सुनाएगी फ़साने कितने
क्यों समझती हो मुझे भूल नहीं पाओगी
प्यार मुझसे जो किया...

जागते हैं हम - Jaagte Hain Hum (Sonu Nigam, Kavita Krishnamurthy, Khiladi 420)

$
0
0
Movie/Album: खिलाड़ी 420 (2000)
Music By: संजीव-दर्शन
Lyrics By: समीर
Performed By: सोनू निगम, कविता कृष्णमूर्ति

जागते हैं हम रात-रात भर
कर गई तेरी चाहतें असर
नींद खो गई, चैन खो गया
क्या करें हम प्यार हो गया
तुम हो बेखबर नहीं तुम्हें है कुछ खबर
जागते हैं हम...

हाल दिल का जाने जाना कैसे हम कहें
दूर तुमसे दूर तुमसे कैसे हम रहें
ना तुम्हें पता ना हमें पता
बेवजह हमें आ रहा मज़ा
बेकरार करने वाली आई है उमर
जागते हैं हम...

मार डाले ना हमें ये बेकरारियाँ
होश में ना आने देगी ये खुमारियाँ
छा रहा सनम प्यार का नशा
तुमको ना जाने हो गया ये क्या
दूर क्यों खड़ी है पास आ ज़रा इधर
जागते हैं हम...

बत्तियाँ बुझा दो - Battiyan Bujha Do (Sonu Nigam, Kavita Krishnamurthy, Khiladi 420)

$
0
0
Movie/Album: खिलाड़ी 420 (2000)
Music By: संजीव-दर्शन
Lyrics By: समीर
Performed By: सोनू निगम, कविता कृष्णमूर्ति

बत्तियाँ बुझा दो कुछ बात ऐसी है
बत्तियाँ बुझा दो कुछ बात ऐसी है
उजाले में ना होगी
उजाले में ना होगी, मुलाकात ऐसी है
बत्तियाँ बुझा दो...

मुश्किल से हम मिलें हैं
चाहत के सिलसिले हैं
आओ जान-ए-जाँ तुम्हें हम प्यार दें
पूछो ना हम कहाँ हैं
बाहों के दरमियाँ हैं
बहके-बहके से दीवाने यार हैं
हमें पागल कर देगी
हमें पागल कर देगी, ये रात ऐसी है
बत्तियाँ बुझा दो...

तुम ज़रा जो हँस दे समां बदल गए
होश तो गया मगर हम संभल गए
देख के तुम्हें सनम हम मचल गए
रूह से उठा धुआँ तन पिघल गए
हमको जलाती है
हमको जलाती है, बरसात ऐसी है
बत्तियाँ बुझा दो...

कैसा ये प्यार है - Kaisa Ye Pyar Hai (Kumar Sanu, Kavita Krishnamurthy, Khiladi 420)

$
0
0
Movie/Album: खिलाड़ी 420 (2000)
Music By: संजीव-दर्शन
Lyrics By: समीर
Performed By: कुमार सानू, कविता कृष्णमूर्ति

जब किसी को किसी से मोहब्बत होती है
ये ना पूछो सनम कैसी हालत होती है
ना सुबह का पता, ना खबर शाम की
क्या किसी से कहें जानेजां
कैसा ये प्यार है, ये कैसा प्यार है
जब किसी को किसी से...

जिसने किया है उसको पता
कैसा नशा है इस दर्द का
ना रोक राहें जाने वफ़ा
करने दे मुझको तू ये खता
अब तो मिटा फ़ासला
हर घड़ी बेखुदी, हर घड़ी बेबसी
क्यों सताने लगी दूरियाँ
कैसा ये प्यार है...

चहरा तेरा ये मेरे सनम
मेरी नज़र में छाने लगा
कैसे सँभालूँ इसको बता
सीने से ये दिल जाने लगा
चलता नहीं बस मेरा
ना तुझे चैन है ना मुझे होश है
धड़कनें बन गई है ज़ुबां
कैसा ये प्यार है...

नित खैर मंगा - Nit Khair Manga (Rahat Fateh Ali Khan, Raid)

$
0
0
Movie/Album: रेड (2018)
Music By: तनिष्क बागची
Lyrics By: मनोज मुंतशिर
Performed By: राहत फतेह अली खान

नित खैर मंगा
नित खैर मंगा सोह्णेया मैं तेरी
दुआ ना कोई

अँख मेरी हँस देवे
जदों तेनु तक्क दा
जान तों वि ज्यादा तू
पास मैनू लगदा…

मेरे खाली हाथों को है
तोहफ़ा तू रब दा
तेरा जैसे होर कोई
हो ही नहीं सकदा
मेरे सजदों को साथी
इक तेरा दर काफी
खुदा ना कोई मैनू होर मंगदा
नित खैर मंगा
ओ नित खैर मंगा सोह्णेया मैं तेरी
दुआ ना कोई होर मंगदा
दुआ ना कोई होर मंगदा
नित खैर मंगा सोह्णेया मैं तेरी ...

बिखरा हुआ था काँच के जैसा
छू लिया तूने तो मैं सँवर गया
उम्र में उसको गिनता नहीं मैं
तेरे बिना जो वक़्त गुज़र गया
जचता नहीं है रंग होर कोई मैनू
जबसे मैं यारा तेरे रंग रंगदा
नित खैर मंगा...

नि सा रे सा रे नि सा रे
नि सा रे गा रे सा रे नि सा रे

ओ रे दिलजानिया जिन्द मेरी तुझसे
तेरे सहारे साँस है मेरी
बादल जैसा प्यार है तेरा
सागर जैसी प्यास है मेरी
चढ़ गई मैनू तेरे इश्क दी फ़कीरी
तेरी गलियों में मेरा दिल लगदा
नित खैर मंगा...

मोहब्बत नशा है - Mohabbat Nasha Hai (Tony Kakkar, Neha Kakkar, Hate Story 4)

$
0
0
Movie/Album: हेट स्टोरी 4 (2018)
Music By: टोनी कक्कर
Lyrics By: कुमार
Performed By: टोनी कक्कर, नेहा कक्कर

इश्क में मिला है, दर्द उम्र भर का
आसमाँ है भीगा भीगा, मेरी नज़र का
सोचा नहीं था, जो भी हुआ है
मोहब्बत नशा है, ये कैसी सज़ा है
दिल के तड़पने का भी
अपना मज़ा है
मोहब्बत नशा है...

आँखों को गिला है जो, पलकों पे लिखा है वो
तेरी बेरुखी से मुझे ऐतराज़ है
तू जो है खफा तो, ऐसा जो हुआ तो
धड़कनों से मेरी, दिल नाराज़ है
तेरे बिना लगे मुझे
इश्क तन्हाइयों से भरा है
मोहब्बत नशा है...

टूटी हुई नींदों से, कैसे जोड़ूँ सपने
तुझसे हूँ पूछती, बस यही बात मैं
लम्हें तेरी यादों के, ले के इन बाहों में
लेती रहूँ करवटें, सारी-सारी रात मैं
तेरी वजह से है ये गम
या तकदीर की ये खता है
मोहब्बत नशा है...

लो सफर - Lo Safar (Jubin Nautiyal, Baaghi 2)

$
0
0
Movie/Album: बाघी 2 (2018)
Music By: मिथुन
Lyrics By: सईद कादरी
Performed By: जुबीन नौटियाल

तुमने जो है माँगा तो
दिल ये हाज़िर हो गया
तुमको माना मंज़िल और
मुसाफिर हो गया
तुमने जो है माँगा तो...
लो सफर शुरू हो गया
हफसफर तू हो गया
लो सफर शुरू हो गया
मेरा हफसफर तू हो गया

दिल की बेचैनी को आया
अब कहीं आराम है
तुम ना हो तो सोचता दिल
तुझको सुबहो शाम है
इस कदर तू हर इक पल में
मेरे शामिल हो गया
लो सफर शुरू हो गया...

जबसे तुमने बाँह थामी
रास्ते आसान हैं
खुशनुमा है मेरी सुबहें
दिलनशी हर शाम है
ज़िन्दगी के अच्छेपन से
मैं भी वाकिफ हो गया
लो सफर शुरू हो गया...

मेरे दिल से दिल्लगी - Mere Dil Se Dillagi (Kishore Kumar, Anuradha Paudwal, Woh 7 Din)

$
0
0
Movie/Album: वो ७ दिन (1983)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: किशोर कुमार, अनुराधा पौडवाल

मेरे दिल से दिल्लगी ना कर
दिल धड़क गया तो क्या होगा
हल्का सा बीच में परदा है
ये सरक गया तो क्या होगा
मेरे दिल से दिल्लगी...

मन पापी है तन घायल है
थम थम के चल पग पायल है
तेरी पायल का कोई घुँघरू
जो छनक गया तो क्या होगा
मेरे दिल से दिल्लगी...

मत छेड़ तू हम दीवानों को
हम छेड़ ना दें अरमानों को
दिल शीशा है दिल गुंचा है
ये चटक गया तो क्या होगा
मेरे दिल से दिल्लगी...

तेरी आँखों के काजल से
लगता है मुझे डर बादल से
बादल में बिजली का शोला
जो चमक गया तो क्या होगा
मेरे दिल से दिल्लगी...

आसान कर मुश्किल मेरी
है दूर अभी मंज़िल मेरी
अपने रस्ते से ये राही
जो भटक गया तो क्या होगा
मेरे दिल से दिल्लगी...
Viewing all 3540 articles
Browse latest View live




Latest Images