Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3540 articles
Browse latest View live

नीला आसमाँ सो गया - Neela Aasman So Gaya (Lata Mangeshkar, Amitabh Bachchan, Silsila)

$
0
0
Movie/Album: सिलसिला (1981)
Music By: शिव-हरि
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: लता मंगेशकर, अमिताभ बच्चन

नीला आसमाँ सो गया

लता मंगेशकर
आँसुओं में चाँद डूबा, रात मुरझाई
ज़िंदगी में दूर तक फैली है तन्हाई
जो गुज़रे हम पे वो कम है
तुम्हारे ग़म का मौसम है
नीला आसमाँ सो गया...

याद की वादी में गूँजे बीते अफ़साने
हमसफ़र जो कल थे, अब ठहरे वो बेगाने
मोहब्बत आज प्यासी है
बड़ी गहरी उदासी है
नीला आसमाँ सो गया...

अमिताभ बच्चन
ओस बरसे रात भीगे होंठ पर आएँ
धड़कनें कुछ कहना चाहें कह नहीं पाएँ
हवा का गीत मद्धम है
समय की चाल भी कम है
नीला आसमाँ सो गया...

मेरी बाहों में शर्माते लजाते ऐसे तुम आए
के जैसे बादलों में चाँद धीरे धीरे आ जाए
ये तन्हाई ये मैं और तुम
ज़मीं भी हो गई गुमसुम
नीला आसमाँ सो गया...

लै डूबा - Lae Dooba (Sunidhi Chauhan, Aiyaary)

$
0
0
Movie/Album: अय्यारी (2018)
Music By: रोचक कोहली
Lyrics By: मनोज मुंतशिर
Performed By: सुनिधि चौहान

मैनू इश्क तेरा लै डूबा
हाँ इश्क तेरा लै डूबा
मैनू इश्क तेरा लै डूबा...

ऐसा क्यूँ होता है, तेरे जाने के बाद
लगता है हाँथों में, रह गए तेरे हाथ
तू शामिल है मेरे, हँसने में रोने में
है क्या कोई कमी, मेरे पागल होने में
मैनू इश्क तेरा लै डूबा...

हर दफा वही, जादू होता है तू जो मिले
सब सँवर जाता है, यारा अंदर मेरे
इक लम्हें में कितनी, यादें बन जाती हैं
मैं इतना हँसती हूँ, आँखें भर आती हैं
मैनू इश्क तेरा लै डूबा...

फुरसतें कहाँ, आँखों को है मेरी आजकल
देखने में तुझे, सारा दिन जाए निकल
और फिर आहिस्ता से, जब छू के तू निकले
तेरी आँच में दिल मेरा, धीमे-धीमे पिघले
मैनू इश्क तेरा लै डूबा...

ये लड़की है या शोला - Yeh Ladki Hai Ya Shola (Lata Mangeshkar, Kishore Kumar, Silsila)

$
0
0
Movie/Album: सिलसिला (1981)
Music By: शिव-हरि
Lyrics By: राजेन्द्र कृष्ण
Performed By: लता मंगेशकर, किशोर कुमार

हाँ पहली-पहली बार देखा ऐसा जलवा
ये लड़की है या शोला
हो शोला है शोला, शोले से डरना
मरना तो ठंडे पानी में मरना
रहम जवानी पे खा
ओ मुंडेया रहम जवानी पे खा

लूटे ना जवानी में जो शोलों का मज़ा
तो बोलो वो आदमी है क्या
आई है नयी-नयी जुल्मी जवानी
करता है बढ़ के बातें दीवानी
खैर तू दिल की मना
ओ बबुआ खैर तू दिल की मना

दिल जैसी चीज़ की मनाऊँ खैर क्या
मैं तो दोनों जहान से गया
जा रे शिकारी तेरा जाल पुराना
और कहीं पे जा के डाल ये दाना
चिड़िया फँसे ना लम्बुआ
ओ लम्बुआ कुड़ी फँसे ना लम्बुआ

दूर कैसे होगा तेरा मेरा फासला
रब जाणे या दिल मेरा
अभी तो देखा है जलवा दूर का
हाल बुरा है मेरे हजूर का
हाथ पकड़ के दिखा ओ सोणेया
हाथ पकड़ के दिखा
पकड़ी कलाई तो ना छोड़ूँगा कभी
ओ सोणिये याद रखना...

जीवन में तू डरना नहीं - Jeevan Mein Tu Darna Nahin (Kishore Kumar, Khote Sikkay)

$
0
0
Movie/Album: खोटे सिक्के (1974)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: किशोर कुमार

जीवन में तू डरना नहीं
सर नीचा कभी करना नहीं
हिम्मतवाले को मरना नहीं
जीवन में तू डरना नहीं...

तू है साथी अपना
कोई दूजा नहीं तेरा
अपनी हर मुश्किल में
तू अकेला ही मुस्कुरा
जग में तू सबसे बड़ा है
दिल छोटा करना नहीं

जीना है तो प्यारे
तू लड़ना ज़िन्दगी से
आंधी हो या तूफाँ
ना दबना तू किसी से
जग में तू आगे ही बढ़ना
पीछे कदम धरना नहीं
जीवन में तू डरना नहीं...

एक चतुर नार - Ek Chatur Naar (Kishore Kumar, Manna Dey, Mahmood, Padosan)

$
0
0
Movie/Album: पड़ोसन (1968)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: राजेंद्र कृषण
Performed By: किशोर कुमार, मन्ना डे, महमूद

एक चतुर नार कर के श्रृंगार
मेरे मन के द्वार ये घुसत जात
हम मरत जात, अरे हे हे हे
येक चतुर नार कर के श्रृंगार

उ धाम, उ धाम, उ धाम धाम धाम धाम
अय्यो!
हम्म ब्रुम, हम्म ब्रुम
हम्म आ आ ए ए इ उ ए अई ओ अम अह
हम नम नम नम नम नम नम नम न
हम्म बोलो बोलो बोलो बोलो रे
बोलो बोलो बोलो बोलो रे
बोलो बोलो बोलो बोलो रे

एक चतुर नार बड़ी होशियार
अपने ही जाल में फँसत जात
हम हँसत जात अरे हो हो हो हो हो
एक चतुर नार बड़ी होशियार

तू क्यूँ, छी रे

तू क्यूँ गोरी ध्यान धरे
करे लाख लाख दुनिया चतुराई
छुट्टी कर दूँगा मैं उसकी
अबके जो आवाज़ लगाईं
छुट्टी कर दूँगा आ आ..
तात जम, ताका जम, ताका नम, ताका रम
ताक धिन तान तेरे, ताक तेरे केटे तक
तात जम, ताका जम, ताका नम, ताका रम
ताक धिन तान तेरे, ताक तेरे केटे तक
तात जाली, तादाना तात जालु, तादानु तात जालु
ताकित तारित तानाता तेनुता तेरितो
तेर तेरी कुट कम, तेर तेरी कुट कम, तेर तेरी कुट कम

बढ़ के बुतन चिर बी टकर, बढ़ के बुतन चिर बी टकर
हर बुड़ खुदी-काचु कुचकाये, हर बुड़ खुदी-काचु कुचकाये
छिछके छोरेर मोन मोचकाए, छिछके छोरेर मोन मोचकाए
सब चले गए, सब चले गए
चिता गुड़ चितिंग चिता गुड़
खेदी कुचकाए, खेदी कुचकाए, खेदी कुचकाए हाय हाय

जा रे, जा रे करे कागा, का गा गा क्यों शोर मचाये
उस नारी का दास न बन जो, राह चलत को राह भुलाए
काला रे काला रे, जा रे जा रे
कारे नाले में जा के तू मुँह धो के आ
काला रे का रे गा रे (ये गड़बड़ जी)
ओ गा रे गा रे (ये सुर बदला)
ओ गा रे गा रे (ये हमको भटका दिया)
ओ गा रे गा रे
ये सुर किधर है जी, ये सुर, ये एन्नाया इधु

येक चतुर नार
हम छोड़ेगा नहीं जी
येक चतुर नार
हम पकड़ के रखेगा जी
मेरे मन के द्वार, ये घुसत जात
हम मरत जात अरे हे हे हे
एक चतुर नार कर के श्रृंगार

नाच न जाने, आंगन टेढ़ा
तू क्या जाने क्या है नारी
जिस तन लागे मोरे नैना
उसपे सारी दुनिया वारी
नाच न जाने, आंगन टेढ़ा
टेढ़ा, टेढ़ा टेढ़ा टेढ़ा टेढ़ा
टेढ़ा, टेढ़ा, टेढ़ा, टे
ओ टेढ़े (ओय)
ओ केड़े (ओय आ)
अरे सीधे हो जा रे, सीधे हो जा रे, सीधे हो जा
वाह री चंदनिया, वाह रे चकोरे
राम बनाई ये कैसी जोड़ी
करे नचैय्या ता ता थैय्या
ताल पे नाचे लंगड़ी घोड़ी
अरे देखी
अरे देखी तेरी चतुराई (ये फिर गड़बड़)
अरे देखी तेरी चतुराई (फिर भटकाया)
तुझे सुर की समझ नहीं आई
तुने कोरी घास ही खाई
अरे घोड़े (ये घोड़ा बोला)
ओ निगोड़े (ये गाली दिया)
अरे देखी तेरी चतुराई (येक चतुर नार)
घोड़े देखी तेरी चतुराई (येक चतुर नार)
ओ घोड़े देखी तेरी चतुराई (येक चतुर नार कर के)
एक चतुर नार कर के (ए रे घोड़े तेरे)
एक चतुर नार (अय्यो घोड़े तेरे)
ओ एक चतुर नार (अय्यो घोड़े तेरे)
आ अय्यो गोरे तेरी
अय्यो गोरे तेरी
एक चतुर नार, अय्यो घोड़े तेरी
एक चतुरा.. के घोड़ा
ये घोड़ा चतुर, घोड़ा
ये क्या रे घोड़ा-चतुर, घोड़ा-चतुर
येक पे रहना
या घोड़ा बोलना या चतुर बोलना, गा

एक चतुर नार कर के श्रृंगार
एक चतुर नार बड़ी होशियार
मेरे मन के द्वार ये घुसत जात
अपने ही जाल में फँसत जात
हम मरत जात अरे अई अई अई अई
एक चतुर नार, बड़ी होशियार
कर के श्रृंगार, अपने ही जाल
मेरे मन के द्वार, अरे फँसत जात
ये घुसत जात, हम हँसत जात
हम मरत जात, मरत जात, मरत जात
सा रे ग म (ये अटक गया)
प (अय्यो)
ध (अय्यो)
हे हे हे...

जान पहचान हो - Jaan Pehchaan Ho (Md.Rafi, Gumnaam)

$
0
0
Movie/Album: गुमनाम (1965)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: मो.रफ़ी

जान पहचान हो, जीना आसान हो
दिल को चुराने वालों, आँख न चुराओ
नाम तो बताओ
जान पहचान हो...

हाय आज की ये शाम जवाँ
यूँ न चली जाये
फिर से न आयेगी
ये किसी के बुलाये
जान पहचान हो...

बोलो ये न बोलो तुम
हो गये इशारे
सीधी-सीधी चोट हुई
दिल पे हमारे
जान पहचान हो...

चुप-चुप देखा देखी
नज़रें दीवानी
ज़रा सी ये बात
बन जाये न कहानी
जान पहचान हो...

झाँझरिया - Jhaanjhariyaa (Alka Yagnik, Abhijeet, Krishna)

$
0
0
Movie/Album: कृष्णा (1996)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: आनंद राज आनंद
Performed By: अल्का याग्निक, अभिजीत

अल्का याग्निक
झाँझरिया मेरी छनक गयी
चुनरी भी सर से सरक गयी
उनसे नज़र ऐसी मिली कि
मेरी नज़र शरमाके झुक गयी
झाँझरिया मेरी छनक गयी...

किस्सा अजीब था पहली मुलाकात का
आलम गज़ब हुआ मेरे दिल के हाल का
इक पल तो ऐसा लगा
जैसे मेरी धड़कन रुक गयी
झाँझरिया मेरी छनक गयी...

उनसे नज़र मिली बीच बाज़ार में
दिल गया लुट नज़रों की तकरार में
मुड़-मुड़ के मैं देखूँ उसे
जैसे कि मैं खुद ही मचल गयी
झाँझरिया मेरी छनक गयी...

अभिजीत
झाँझरिया उसकी छनक गयी
चुनरी भी सर से सरक गयी
मेरी नज़र उससे मिली तो
उसकी नज़र शरमा के झुक गयी
झाँझरिया उसकी छनक गयी...

उससे नज़र मिली बीच बाज़ार में
दिल गया लुट नज़रों की तकरार में
मुड़-मुड़ के वो देखे मुझे
जैसे कि वो खुद भी मचल गयी
झाँझरिया उसकी छनक गयी...

किस्सा अजीब था पहली मुलाकात का
आलम गज़ब हुआ मेरे दिल के हाल का
इक पल मुझे ऐसा लगा
जैसे मेरी धड़कन रुक गयी
झाँझरिया उसकी छनक गयी...

सागर से गहरा है - Sagar Se Gehra Hai (Alka Yagnik, S.P.Balasubrahmanyam, Majhdhaar)

$
0
0
Movie/Album: मझधार (1996)
Music By: नदीम-श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: एस.पी. बालासुब्रमण्यम, अल्का याग्निक

सागर से गहरा है प्यार हमारा
हम मर जायेंगे, जी नहीं पायेंगे
साथ कभी छूटा जो तुम्हारा
सागर से गहरा है प्यार...

सीने में दिल, दिल में धड़कन
धड़कन में तू है समाया
कितने दिनों तड़पी हूँ मैं
तब जा के तुझको है पाया
मेरे दिल पे मेरे यार
अब है तेरा इख़्तियार
सागर से गहरा है प्यार...

ऐ मेरे दोस्त किस्मत मेरी
देखो है क्या रंग लायी
अपने मिलन की रुत हसीं
बरसों के है बाद आयी
दूरियों को अब मिटा
आ गले से लग जा
सागर से गहरा है प्यार...

शाम-ओ-सहर मेरी नज़र
करती है दीदार तेरा
तेरे बिना क्या ज़िन्दगी
तू ही है संसार मेरा
अब ना चाहत होगी कम
मैंने ली है ये कसम
सागर से गहरा है प्यार...

मुझसे नाराज़ हो तो - Mujhse Naraz Ho To (Sonu Nigam, Papa Kahte Hain)

$
0
0
Movie/Album: पापा कहते हैं (1996)
Music By: राजेश रोशन
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: सोनू निगम

मुझसे नाराज़ हो तो हो जाओ
ख़ुद से लेकिन खफ़ा-खफ़ा न रहो
मुझसे तुम दूर जाओ तो जाओ
आप अपने से तुम जुदा न रहो
मुझसे नाराज़ हो...

मुझपे चाहे यकीं करो ना करो
तुमको खुद पर मगर यकीन रहे
सर पे हो आसमान या के ना हो
पैर के नीचे ये ज़मीन रहे
मुझको तुम बेवफा कहो तो कहो
तुम मगर ख़ुद से बेवफा ना रहो
मुझसे नाराज़ हो...

आओ इक बात मैं कहूँ तुमसे
जाने फिर कोई ये कहे ना कहे
तुमको अपनी तलाश करनी है
हमसफ़र कोई भी रहे ना रहे
तुमको अपने सहारे जीना है
ढूँढती कोई आसरा ना रहो
मुझसे नाराज़ हो...

साथी मेरे सुन तो - Saathi Mere Sun To (Alka Yagnik, Kumar Sanu, Mr. Bechara)

$
0
0
Movie/Album: मि. बेचारा (1996)
Music By: आनंद-मिलिंद
Lyrics By: समीर
Performed By: अल्का याग्निक, कुमार सानू

साथी मेरे सुन तो ज़रा
लेंगे हज़ारों जनम
होंगे जुदा ना हम
तेरी कसम
साथी मेरे सुन...

तूने मुझे देखा सजन
मेरा यौवन खिल गया
मुझे जीवन मिल गया
टूटेगी ना जान-ए-चमन
अब डोरी प्रीत की
तेरे मेरे गीत की
अब तो जिया बस में नहीं
कसमें नहीं रस्में नहीं
खुशियाँ ले के फिर आया मौसम
साथी मेरे सुन...

ऐसा हुआ अपना मिलन
जैसे धरती से गगन
जैसे चंदा से किरण
ऐसे मिले हम दो बदन
जैसे सावन से घटा
जैसे खुशबू से हवा
सपने नए सजने लगे
नग्में नए बजने लगे
अब आओ छेड़ें मिल के सरगम
साथी मेरे सुन...

पहले प्यार का पहला ग़म - Pehle Pyar Ka Pehla Gham (Kavita Krishnamurthy, Papa Kahte Hain)

$
0
0
Movie/Album: पापा कहते हैं (1996)
Music By: राजेश रोशन
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: कविता कृष्णामूर्ति

पहले प्यार का पहला ग़म
पहली बार है आँखें नम
पहला है तन्हाई का ये मौसम
आ भी जाओ वर्ना रो देंगे हम
पहले प्यार का पहला...

हमने थे देखे साथ जो मिल के
सपने रूठ गए
सारे खिलौने काँच के निकले
छन से टूट गए
अब हम हैं तन्हाई है
एक उदासी छाई है
धड़कन भी है जैसे मद्धम-मद्धम
आ भी जाओ...

तुम जो नहीं तो दुनिया हमको
अच्छी नहीं लगती
तुम जो नहीं तो बात कोई हो
सच्ची नहीं लगती
हमने दिल को समझाया
सौ बातों से बहलाया
लेकिन दिल का दर्द नहीं होता कम
आ भी जाओ...

प्यार में होता है - Pyar Mein Hota Hai (Kumar Sanu, Alka Yagnik, Papa Kahte Hain)

$
0
0
Movie/Album: पापा कहते हैं (1996)
Music By: राजेश रोशन
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: कुमार सानू, अल्का याग्निक

प्यार में होता है क्या जादू
तू जाने या मैं जानूँ
रहता नहीं क्यूँ दिल पर काबू
तू जाने या मैं जानूँ
प्यार में होता है...

गुनगुन करता क्यों फिरता है
कोई भँवरा बागों में
क्यों होती है फूल में खुशबू
तू जाने या मैं जानूँ
प्यार में होता है...

चांदनी रातें हो तो चकोरी
पागल-सी क्यों होती है
जंगल में कोयल की कू-कू
तू जाने या मैं जानूँ
प्यार में होता है...

जैसे हरियाली और सावन
जैसे बरखा और बादल
तेरे लिए मैं, मेरे लिए तू
तू जाने या मैं जानूँ
प्यार में होता है...

ये जो थोड़े से हैं पैसे - Ye Jo Thode Se Hain Paise (Kumar Sanu, Papa Kahte Hain)

$
0
0
Movie/Album: पापा कहते हैं (1996)
Music By: राजेश रोशन
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: कुमार सानू

ये जो थोड़े से हैं पैसे
खर्च तुम पर करूँ कैसे
ये जो थोड़े से हैं पैसे...

अगर कहीं एक दुकान होती
जहाँ पे मिलते गगन के तारे
मैं सारे तारे खरीद लेता
तुम्हारे आँचल में टांक देता
मगर क्या करूँ मैं कि ये जानता हूँ
तारे मिलते नहीं ऐसे
ये जो थोड़े से हैं पैसे...

अगर कहीं एक दुकान होती
जहाँ पे मिलते हसीन सपने
मैं सारे सपने खरीद लाता
तुम्हारी पलकों पे मैं सजाता
मगर क्या करूँ मैं कि ये जानता हूँ
सपने मिलते नहीं ऐसे
ये जो थोड़े से हैं पैसे...

मैं जानता हूँ, मैं जानता हूँ
कहाँ ये पैसे कहाँ मोहब्बत
कहाँ ये ज़र्रे, कहाँ वो पर्वत
कहाँ ये कागज़ की एक नाव
कहाँ वो जज़्बात का बहाव
ये सच है मगर फिर भी मैं सोचता हूँ
ये जो थोड़े से हैं पैसे...

मूर्ति गणेश की - Murti Ganesh Ki (Mahendra Kapoor, Kishore Kumar, Takkar)

$
0
0
Movie/Album: टक्कर (1980)
Music By: राहुल देव बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: महेंद्र कपूर, किशोर कुमार

मूर्ति गणेश की, अन्दर दौलत देश की
लोगों देखो ध्यान से, पूछो इस बेईमान से
क्या चक्कर है, हो आज हमारी टक्कर है
मूर्ति गणेश की...

गली-गली में शोर है, साधू नहीं ये चोर है
ऊपर से कुछ और है, अन्दर से कुछ और है
तुम इसको पहचान लो, ओ दीवानों जान लो
क्या चक्कर है...

लेकर उसका नाम तू, करता है ये काम तू
काहे को भगवान को, करता है बदनाम तू
काग़ज़ सा धुल जाएगा, भेद तेरा खुल जाएगा
क्या चक्कर है...

ये कोई शैतान है, ये पापी इन्सान है
ये मेरा अपमान नहीं, धर्म का ये अपमान है
रोके ये भगवान को, रोको इस शैतान को
क्या चक्कर है...

आप अपने नशे में - Aap Apne Nashe Mein (Kishore Kumar, Swayamvar)

$
0
0
Movie/Album: स्वयंवर (1980)
Music By: राजेश रोशन
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: किशोर कुमार

आप अपने नशे में जीते हैं
हम ज़रा सी शराब पीते हैं
आप अपने नशे में...

पाँव बहके संभल जाते हैं
सर बहक जाए तो संभलता नहीं
दारू चढ़ के उतर जाती है
पैसा चढ़ जाए तो उतरता नहीं
आप अपने नशे में...

मेरी आँखों में रहती है मस्ती
आपके सर सरूर/गुरूर रहता है
चाहे जितना भी कम करो गुस्सा
थोड़ा सा सुरूर रहता है
आप अपने नशे में...

पीते हम हैं मगर ये देखा है, क्या देखा
आपकी आँख लाल होती हैं
हम तो चलते हैं लड़खड़ा के मगर
आपकी चाल में चाल होती है
आप अपने नशे में...

ऐ मेरे उदास मन - Aye Mere Udaas Man (Yesudas, Maan Abhiman)

$
0
0
Movie/Album: मान अभिमान (1980)
Music By: रविन्द्र जैन
Lyrics By: रविन्द्र जैन
Performed By: येसुदास

ऐ मेरे उदास मन
चल दोनों कहीं दूर चले
मेरे हमदम तेरी मंज़िल
ये नहीं, ये नहीं, कोई और है
ऐ मेरे उदास मन...

इस बगिया का हर फूल, देता है चुभन काँटों की
सपने हो जाते हैं धूल, क्या बात करें सपनों की
मेरे साथी तेरी दुनिया
ये नहीं, ये नहीं, कोई और है
ऐ मेरे उदास मन...

जाने मुझसे हुई क्या भूल, जिसे भुला सका न कोई
पछतावे के आँसू, मेरी आँख भले ही रोये
ओ रे पगले तेरा अपना
ये नहीं, ये नहीं, कोई और है
ऐ मेरे उदास मन...

पत्थर भी कभी इक दिन, देखा है पिघल जाते हैं
बन जाते हैं शीतल नीर, झरनों में बदल जाते हैं
तेरी पीड़ा से जो पिघले
ये नहीं, ये नहीं, कोई और है
ऐ मेरे उदास मन...

ऐसे न थे हम - Aise Na The Hum (Md.Rafi, Saajan Ki Saheli)

$
0
0
Movie/Album: साजन की सहेली (1981)
Music By: ऊषा खन्ना
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: मोहम्मद रफी

ऐसे न थे हम जैसी हमारी
की रुसवाई लोगों ने
कुछ तुमने बदनाम किया
कुछ आग लगायी लोगों ने
ऐसे न थे हम

हो सकता है तुमने जो देखा हो
सनम तुम्हारी नज़रों का धोखा हो
दिल से ना दूर करो यार हमें
हमने किया है प्यार तुम्हें
एक ज़रा सी बात पे क्या क्या
बात बनायी लोगों ने
ऐसे न थे हम...

ठोकर में इस दिल को लिये
तोड़ के तुम तो चल भी दिये
तुमको ख़बर क्या, शहर में उस दिन
ईद मनायी लोगों ने
ऐसे न थे हम...

इश्क़ पे आफ़त क्या है न पूछो
दिल पे क़यामत क्या है न पूछो
ज़ख्म तुम्हारे ही हाथ का है
दुःख तो हमें इस बात का है
और ये क़यामत साथ तुम्हारे
मिल के उठाई लोगों ने
ऐसे न थे हम...

अपनों को जो ठुकराएगा - Apnon Ko Jo Thukrayega (Md.Rafi, Judaai)

$
0
0
Movie/Album: जुदाई (1980)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: मोहम्मद रफी

अपनों को जो ठुकराएगा
ग़ैरों की ठोकरें खाएगा
इक पल की ग़लतफ़हमी के लिए
सारा जीवन पछताएगा
अपनों को जो ठुकराएगा...

तूने समझा है जीत जिसे
वो बन जाएगी हार कभी
ये मान तेरा अभिमान तेरा
तुझपे ही करेगा वार कभी
ये चोट सही ना जाएगी
ये दर्द सहा ना जाएगा
अपनों को जो ठुकराएगा...

शादी दो दिन का मेल नहीं
गुड्डे गुड़िया का खेल नहीं
ये प्यार है दो इन्सानों का
ये इश्क़ नहीं दीवानों का
इसमें ज़िद का कुछ काम नहीं
ये जीवन है संग्राम नहीं
भूलोगे तो खो जाओगे
तुम दूर बहुत हो जाओगे

(तो क्या हुआ, हम बच्चों के सहारे जियेंगे)
बच्चों के साथ गुज़र कब तक
ये देंगे साथ मगर कब तक
जब वो भी हो जाएँगे बड़े
तुम सोचोगे ये दूर खड़े
क्या सच है और क्या सपना है
अब दुनिया में क्या अपना है
(क्या है अपना, अपना क्या है, क्या है अपना)
इसलिए ये बंधन मत तोड़ो
अपनी मर्यादा मत छोड़ो
इसलिए ये बंधन मत तोड़ो
अपनी मर्यादा मत छोड़ो
आपस में जो टकराओगे
तो टूट के बस रह जाओगे
अपनों को जो ठुकराएगा...

तुम तो धोखेबाज़ हो - Tum To Dhokhebaaz Ho (Alka Yagnik, Kumar Sanu, Saajan Chale Sasural)

$
0
0
Movie/Album: साजन चले ससुराल (1996)
Music By: नदीम-श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: अलका याग्निक, कुमार सानू

तुम तो धोखेबाज़ हो
वादा कर के भूल जाते हो
रोज़-रोज़ तुम जो सनम ऐसा करोगे
हम जो रूठ जायेंगे तो हाथ मलोगे

आहा तुम भी बड़ी चालाक हो
मुस्कुरा के दिल जलाती हो
रोज़-रोज़ तुम जो सनम ऐसा करोगे
हम जो रूठ जायेंगे तो आहें भरोगे
तुम तो धोखेबाज़ हो...

पहले मिलन की ये अपनी पहली रात है
हमको तुमसे करनी कुछ ज़रूरी बात है
क्या हसीं समां है, क्या सुहानी घड़ी है
थोड़ी देर ठहरो जी क्या जल्दी पड़ी है
आओ आ के चूम लो
प्यास ऐसे क्यूँ बढ़ाते हो
रोज़-रोज़ तुम जो सनम...

छोड़ो गिले शिकवे हमसे प्यार करो जी
आया अभी आया इंतज़ार करो जी
तुमको है कसम ना बेक़रार करो जी
थोड़ा-सा हमारा ऐतबार करो जी
समझो दिल की बेबसी
इस तरह क्यूँ आजमाते हो
रोज़-रोज़ तुम जो सनम...

राम नारायण बाजा बजाता - Ram Narayan Baaja Bajata (Udit Narayan, Saajan Chale Sasural)

$
0
0
Movie/Album: साजन चले ससुराल (1996)
Music By: नदीम-श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: उदित नारायण

राम नारायण बाजा बजाता
झूम-झूम झूम-झूम ठुमका लगाता
सब लोगों का दिल बहलाता
राम नारायण बाजा बजाता...

वो किसी शोख़ नदी की है रवानी देखो
मेरे महबूब की मदमस्त जवानी देखो
जा के उलझा मैं अनाड़ी जो उसके झुमके से
वो मुझे लूट गई, मार गई ठुमके से
हो बम्बई हिले, दिल्ली हिले, कलकत्ता हिलेला
कि उसकी लचके जब कमरिया, तो सारी दुनिया हिलेला
राम नारायण बाजा बजाता...

यार आँखों में नया ख़्वाब अधूरा लाया
ले के हाथों में अपना ताल तम्बूरा आया
छेड़ के साज़ नये गीत बना देता हूँ
छोरी कैसी भी हो मैं उसको पटा लेता हूँ
हे चल रे सजनी सजन घर जी, हो जिया अब ना जला
डोली कब ले के आऊँ मैं, हो दिलजानी बता
राम नारायण बाजा बजाता...
Viewing all 3540 articles
Browse latest View live




Latest Images