Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3540 articles
Browse latest View live

इस दुनिया में प्रेम ग्रन्थ - Is Duniya Mein Prem Granth (Alka Yagnik, Vinod Rathod, Prem Granth)

$
0
0
Movie/Album: प्रेम ग्रन्थ (1996)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: अलका याग्निक, विनोद राठोड़

इस दुनिया में प्रेम ग्रन्थ जब लिखा जायेगा
तेरा मेरा नाम सबसे ऊपर आयेगा
इस दुनिया में प्रेम ग्रन्थ...

बंद कली से फूल बनी मैं
आज पिया ने अंग लगाया
गोरी के गोरे मुखड़े पर
प्रेम ने अपना रंग लगाया
अब मैं सजनी, तू मेरा साजन कहलायेगा
इस दुनिया में प्रेम ग्रन्थ...

एक अनोखी अनजानी सी
मेरे मन में प्यास जगी है
बाहर है फूलों का मौसम
दिल के अन्दर आग लगी है
अपने प्यार का सावन अब ये आग बुझाएगा
इस दुनिया में प्रेम ग्रन्थ...

रोक सके तो रोक ले दुनिया
रुकने वाली बात नहीं है
ये कोई तूफ़ान नहीं है
ये कोई बरसात नहीं है
ये है प्यार का जादू, ये जादू चल जायेगा
इस दुनिया में प्रेम ग्रन्थ...

पायल मेरी जादू जगाती है - Payal Meri Jaadu Jagaati Hai (Udit Narayan, Alka Yagnik, Rajkumar)

$
0
0
Movie/Album: राजकुमार (1996)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: उदित नारायण, अलका याग्निक

पायल मेरी जादू जगाती है
तुमको बुलाती है ओये ओये ओये
मैं क्या करूँ
पागल समां पागल बनाता है
तुमको बुलाता है ओ हो हो
मैं क्या करूँ
पायल मेरी जादू जगाती...

अंग-अंग में हाय क्या दर्द-सा जागा
बिच्छु प्रेम का मुझे डस के भागा
आजा सजन, आ किसने रोका है
फुर्सत है मौका है
बाहों में मर जाने दे
पागल ना बन, जादू है धोखा है
मस्ती का झोंका है
इसको गुज़र जाने दे

क्या हो गया है तुझको, कर होश ज़रा-सा
होने लगा हूँ मैं भी मदहोश ज़रा-सा
समझा नहीं, कैसा अनाड़ी है
भोला शिकारी है
तू मेरे किस काम का
समझा तो हूँ, पर मैं दीवाना हूँ
तेरा परवाना हूँ
आशिक़ नहीं नाम का
पायल मेरी जादू जगाती...

क्या अदा क्या जलवे - Kya Adaa Kya Jalwe (Udit Narayan, Shastra)

$
0
0
Movie/Album: शस्त्र (1996)
Music By: आदेश श्रीवास्तव
Lyrics By: श्याम राज
Performed By: उदित नारायण

क्या अदा क्या जलवे तेरे पारो
दिल के टुकड़े हो गए हज़ारों
जाएगी अब जान भी मेरी, आँख ना मारो
क्या अदा क्या जलवे...

तौबा तेरा रूप मेरे होश उड़ा ले जाये
कातिल तेरी जवानी हाय, कौन तुझे समझाए
उफ़ ये आँखें, उफ़ ये बाहें
तेरा होना दिल ये चाहे
क्या अदा क्या जलवे...

आना चाहूँ पास तेरे क्यों तू मुझसे भागे
तुझको तो बस पाना है, जो अंजाम हो आगे
ज़िन्दगी का तू खज़ाना
ज़िन्दगी से तू ना जाना
क्या अदा क्या जलवे...

तेरे मेरे सपने खिले - Tere Mere Sapne Khile (Hema Sardesai, Udit Narayan, Vinod Rathod, Tere Mere Sapne)

$
0
0
Movie/Album: तेरे मेरे सपने (1996)
Music By: विजू शाह
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: हेमा सरदेसाई, उदित नारायण, विनोद राठोड़

तेरे मेरे सपने खिले
यारों के दिल मिले
कहीं पे जाम है, कहीं प्यास है
यही है यार ज़िन्दगी के सिलसिले
तेरे मेरे सपने...

मैंने तेरी नज़र से देखा ये जहां
तूने मेरी नज़र से देखा ये जहां
मैं भी खुश हो गया, तू भी खुश हो गया
हो गए दूर हम दोनों के सब गिले
तेरे मेरे सपने...

अपने दिल की ख़ुशी, अपना ग़म आप है
हम जिसे ढूंढते हैं, वो हम आप हैं
किस कदर दूर है, किस कदर पास है
मंज़िलें रास्ते और ये फासले
तेरे मेरे सपने...

कुछ मेरे दिल ने कहा - Kuchh Mere Dil Ne Kaha (Sadhana Sargam, Hariharan, Tere Mere Sapne)

$
0
0
Movie/Album: तेरे मेरे सपने (1996)
Music By: विजू शाह
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: साधना सरगम, हरिहरन

कुछ मेरे दिल ने कहा
कुछ तेरे दिल ने कहा
अब हम क्या कहें क्या सुनें
जब दिल बातें करने लगे

ये दिल बेजुबां था
आज इसको जुबां मिल गयी
मेरी ज़िन्दगी को
एक हसीं दास्तां मिल गयी
जीने का, मरने का
आएगा अब मज़ा
कुछ मेरे दिल ने...

तुझसे मिल के जाना
कितनी तन्हाँ थी मैं तेरे बिन
पल-पल कैसी हलचल
ज़िन्दगी में है अब रात दिन
मैं कहूँ और क्या
बस तेरा शुक्रिया
कुछ मेरे दिल ने...

आँख मारे ओ लड़का - Aankh Maare O Ladka (Kumar Sanu, Kavita Krishnamurthy, Tere Mere Sapne)

$
0
0
Movie/Album: तेरे मेरे सपने (1996)
Music By: विजू शाह
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: कुमार सानू, कविता कृष्णामूर्ति

आँख मारे ओ लड़का आँख मारे
आँख मारे ओ लड़का आँख मारे
सिटी बजाये, सताये, सिटी बजाये
बीच सड़क में, हाय नाम मेरा पुकारे
ओ कर के इशारे
ओ लड़का आँख मारे

आँख मारे ओ लड़की आँख मारे
दिल धड़काये, पटाये, दिल धड़काये
बीच सड़क में, नखरे दिखाए वो सारे
ओ करके इशारे
वो लड़की आँख मारे
आँख मारे...

अरे आगे-आगे भागूँ मैं, ये पीछे-पीछे आये
कुछ ना देखे, कुछ ना सोचे, आँखें मीचे आये
हाय मज़ा आ जाये, ये गाड़ी के नीचे आये
ये पा पा पा पा पागल, स स स स सौदाई
दी दी दी दी दी दीवाना
तू ये तो बता, मैं किसका दीवाना
सुन ले ज़रा, ये सारा ज़माना
दिल धड़काये बीच सड़क...

मैं इम्पोर्टेन्ट आशिक़ हूँ, पर यू माय लव क्या जाने
लन्दन से अमरीका तक मेरे कितने दीवाने
आय कम इंडिया फॉर यू डार्लिंग, तू माने या ना माने
डी डी डिअर, कम नी नी नीअर
नो फि फि फि फि फियर
गो बैक यू (हाँ), हे तू अंग्रेज बाबू (ऐसा क्या)
हाँ मुझपे चलेगा ना तेरा जादू
सिटी बजाये सताये...

नारी कुछ ऐसन - Naari Kuchh Aisan (Kishore Kumar, Swayamvar)

$
0
0
Movie/Album: स्वयंवर (1980)
Music By: राजेश रोशन
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: किशोर कुमार

नारी कुछ ऐसन आगे निकल रही है
मर्दन के पाँव तले धरती फिसल रही है
नारी कुछ ऐसन...

वो दिन गए की घर के चूल्हे मा सर खपाया
एक पैर अब जमीं पर एक चाँद पर जमाया
बदली है जब से औरत, दुनिया बदल रही है
मर्दन के पाँव तले...

मर्दन को दे के पेनशन, लड़ती है अब इलेक्शन
कहते थे जिसको सिस्टर, अब हुई गई मिनिस्टर
मर्दन की मोमबत्ती टप-टप पिघल रही है
मर्दन के पाँव तले...

चाबी का छल्ला खोला, आँचल से नारियों ने
बन्दूक भी उठई ली, अब फ़ौजी नारियों ने
हर देश औरतन की, पल्टन निकल रही है
मर्दन के पाँव तले...

बंसी बजाओ बंसी बजैया - Bansi Bajao Bansi Bajaiya (Kishore Kumar, Anuradha Paudwal, Judaai)

$
0
0
Movie/Album: जुदाई (1980)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: किशोर कुमार, अनुराधा पौडवाल

बंसी बजाओ बंसी बजैया
चारों तरफ़ गोपियाँ, बीच में कन्हैया
अच्छे फँसे तुम ता थैया, ता थैया
चारों तरफ़ गोपियाँ...

पहले तो आई राधा अकेली
फिर चम्पा आई फिर चमेली
अब आप अपना देखो तमाशा
रास रचाओ रास रचैया
चारों तरफ़ गोपियाँ...

सच कहते आए ये दुनिया वाले
दो कश्तियों में जो पाँव डाले
क्या हाल हो उसका कुछ न पूछो
नीचे हो माँझी, ऊपर हो नैया
चारों तरफ़ गोपियाँ...

अच्छा लगाया तुमने ये मेला
तुम तीन हो मैं हूँ अकेला
जो खींच के ले जाए मैं उसका
ज़ोर लगाओ हैया रे हैया
चारों तरफ़ गोपियाँ...

बहुत खूबसूरत जवाँ - Bahut Khubsurat Jawaan (Kishore Kumar, Dostana)

$
0
0
Movie/Album: दोस्ताना (1980)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: किशोर कुमार

बहुत खूबसुरत जवाँ एक लड़की
सड़क पे अकेली चली जा रही थी
फ़कत नाम को उसने पहने थे कपड़े
अजंता की मूरत नज़र आ रही थी
कोई मनचला उससे टकरा गया
मेरे दोस्तों, तुम करो फ़ैसला
खता किसकी है, किसको दें हम सज़ा
मेरे दोस्तों...

हुआ हादसा जो, वो कैसे ना होता
के बन के क़यामत वो निकली थी घर से
ना देखे कोई तो शराफ़त है उसकी
जो देखे तो कुछ भी छुपे ना नज़र से
कोइ दिलजला मुफ़्त मारा गया
मेरे दोस्तों...

हसीं तो हमेशा हसीं थे मगर
कभी रास्तों पे निकलते ना थे
बदलते थे वो भी कई रूप लेकिन
नये रोज़ फ़ैशन बदलते ना थे
गया एक तो दूसरा आ गया
मेरे दोस्तों...

बिंदिया तरसे कजरा बरसे - Bindiya Tarse Kajra Barse (Lata Mangeshkar, Phir Wahi Raat)

$
0
0
Movie/Album: फिर वही रात (1980)
Music By: राहुल देव बर्मन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: लता मंगेशकर

बिंदिया तरसे, कजरा बरसे
आये ना साजना
ढल गई रैना, बुझ गई बाती
मैं खड़ी आँगना
बिंदिया तरसे...

मैं प्यासी पिया आवन की
कोयल सी बिन सावन की
भटकूँ रे साथी बिना
बिंदिया तरसे...

याद करूँ जब सूरतिया
और जलें भीगी अँखियाँ
कुछ मोहे सूझे ना
बिंदिया तरसे...

ढूँढ थकी सब द्वार गली
रात यूँ ही फिर बीत चली
आए पिया अजहुँ ना
बिंदिया तरसे...

बूंदें नहीं सितारे - Boonden Nahi Sitaare (Md.Rafi, Saajan Ki Saheli)

$
0
0
Movie/Album: साजन की सहेली (1981)
Music By: ऊषा खन्ना
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: मोहम्मद रफी

बूँदें नहीं सितारे, टपके हैं कहकशां से
सदके उतर रहे हैं, तुम पर ये आसमां से
बूँदें नहीं सितारे...

मोती के रंग रुत के, क़तरे दमक रहे हैं
या रेशमी लटों में, जुगनू चमक रहे हैं
आँचल में जैसे बिजली, कौंधे यहाँ-वहाँ से
सदके उतर रहे हैं...

देखे तो कोई आलम, भीगे से पैरहन का
पानी में है ये शोला, या नूर है बदन का
अँगड़ाई ले रहे हैं, अरमां जवां-जवां से
सदके उतर रहे हैं...

पहलू में आ के मेरे, क्या चीज़ लग रही हो
बाहों के दायरे में, तस्वीर लग रही हो
हैरान हूँ के तुमको, देखूँ कहाँ-कहाँ से
सदके उतर रहे हैं...

दूरियाँ सब मिटा दो - Dooriyaan Sab Mitaa Do (Lata Mangeshkar, Saboot)

$
0
0
Movie/Album: सबूत (1980)
Music By: बप्पी लाहिड़ी
Lyrics By: अमित खन्ना
Performed By: लता मंगेशकर

दूरियाँ सब मिटा दो
मन में लगी जो अगन वो सजन
तुम बुझा दो
जाने की बात, अब ना करो
जाने की बात, अब ना करो
दूरियाँ सब मिटा दो...

तुम ज़रा भीगो हम ज़रा भीगें
रिमझिम गाती फुहारों में
ना तुम बोलो, ना हम बोलें
बात हो बस यूँ इशारों में
आज की रात, तुम ना डरो
जाने की बात...

मेरी ज़ुल्फ़ें मेरा आँचल
सब कुछ है पिया तेरे लिये
तेरी बाहें तेरी निगाहें
सब कुछ है पिया मेरे लिये
आज की रात ना आहें भरो
जाने की बात...

एक बुत से मोहब्बत - Ek But Se Mohabbat (Yesudas, Maan Abhiman)

$
0
0
Movie/Album: मान अभिमान (1980)
Music By: रविन्द्र जैन
Lyrics By: रविन्द्र जैन
Performed By: येसुदास

एक बुत से मोहब्बत कर के
मैंने यही जाना है
समझाये से जो न समझे
दिल ऐसा दीवाना है
एक बुत से मोहब्बत...

खूबसूरत है बला का
और बला से कम नहीं
उसका ग़म जी को लगे तो
जग का कोई ग़म नहीं
चले पाँव दिलों पे रख के
उसका ही ज़माना है
एक बुत से मोहब्बत...

फूल चम्पे का हसीं बेहद
मगर खुशबू नहीं
है मेरे महबूब में सब कुछ
वफ़ा की बू नहीं
कुछ भी हो मुझे घर अपना
उस गुल से सजाना है
एक बुत से मोहब्बत...

जाने के जाने ना - Jaane Ke Jaane Na (Sonu, Sukhwinder, Krishna, Jaan-e-Mann)

$
0
0
Movie/ Album: जान-ए-मन (2006)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: सोनू निगम, सुखविन्दर सिंह, कृष्णा बेउरा

पिया की जुदाई में
चाँद का गुब्बारा है
रात को चढ़ाया था
दिन में उतारा है
बेचारा बेचारा, बेचारा बेचारा
इश्क़ का मारा है

जाने के जाने ना, माने के माने ना
जाने ज़माना पर पिया ही जाने ना
मन जाने जान-ए-मन
मन जाने जान-ए-मन
पिया मन जाने ना
जाने के जाने ना...

हो टूटी फूटी शायरी में
लिख दिया है डायरी में
आखिरी ख़्वाहिश हो तुम
लास्ट फ़रमाइश हो तुम
तू समझता क्यूँ नहीं है
दिल बड़ा गहरा कुआँ है
आग जलती है हमेशा
हर तरफ़ धुआँ धुआँ है
कूद जा, पिया मिलेगी
हिल ज़रा, दुनिया हिलेगी
वरना माय डिअर, हाराकीरी कर
हाराकीरी कर, हाराकीरी कर
मन जाने जान-ए-मन...

कोई तो जलवा दिखा दे
गर पिया से इश्क़ है
जान जाती है तो जाए
छोटा-सा तो रिस्क है
तू अगर नाखून से काटे
हीरा भी कट जाएगा
आँख भर के देख ले तो
बल्ब भी फट जाएगा
प्यार का सिस्टम वही है
तेरा तो प्रीतम वही है
वो नहीं तो, हाराकीरी कर
हाराकीरी कर, हाराकीरी कर
मन जाने जान-ए-मन...

तुमको सलाम है - Tumko Salaam Hai (Md.Rafi, Lata Mangeshkar, Aasha)

$
0
0
Movie/Album: आशा (1980)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: मोहम्मद रफी, लता मंगेशकर

इक दिन बहार ने, फूलों से ये कहा
काँटों की नोक पर, खिलते हो तुम मगर
हँसते हो झूम कर, ज़ख़्मों को चूम कर
इनसानों के लिए दीवानों के लिए
मुश्क़िल ये काम है
तुमको सलाम है
तुमको सलाम है...

कहिए साहेबान ये दास्ताँ कैसी लगी
ये दास्ताँ नहीं हाँ-हाँ जी हाँ नहीं
कोई पयाम है
तुमको सलाम है...

अफ़सोस क्या दिल ख़ुशियों से था भरा
थोड़ा सा ये अगर छलका तो क्या हुआ
आधा छलक गया खाली नहीं हुआ
आधा भरा हुआ अभी ये जाम है
तुमको सलाम है...

तुमने तो बस मुझे जीना सिखा दिया
जलवा दिखा दिया, पर्दा उठा दिया
हर ज़ख़्म दाग़ है, हर गुल चिराग़ है
मालिक दिमाग है, दिल तो गुलाम है
तुमको सलाम है...

इस ज़िन्दगी को तुम थोड़ा सा प्यार दो
ग़म के भी रात दिन हँस कर गुज़ार दो
क्योंकि ये ज़िन्दगी ऐ मेरे हमनशीं
कोई सज़ा नहीं, ये इक इनाम है
तुमको सलाम है...

देखो जी देखो मीठी - Dekho Ji Dekho Meethi (Md.Rafi, Geeta Dutt, Mai Baap)

$
0
0
Movie/Album: माई बाप (1957)
Music By: ओ.पी.नय्यर
Lyrics By: जाँ निसार अख्तर
Performed By: मोहम्मद रफ़ी, गीता दत्त

देखो जी देखो, मीठी अदा से
जलने वाले जले, अपनी बला से
देखो जी देखो...

कैसी है एक कहानी, ये आरज़ू दिवानी
करती है कुछ इशारे, मौसम की ये जवानी
दामन बचा के जाएँ, रातें न अब सुहानी
देखो जी देखो...

वादे किये तो टाले, अरमाँ न कुछ निकाले
गुज़रा है एक ज़माना, बाहें गले में डाले
देखो न भूल जाना, ये दिन है जाने वाले
देखो जी देखो...

दुनिया का हमको डर क्या, देखें इधर उधर क्या
हम हो चुके दीवाने, अपनी हमें खबर क्या
बोलो सिवा तुम्हारे, आये हमें नज़र क्या
देखो जी देखो...

इन्हीं मुलाकातों में - Inhin Mulakaton Mein (Suresh Wadkar, Maan Abhiman)

$
0
0
Movie/Album: मान अभिमान (1980)
Music By: रविन्द्र जैन
Lyrics By: रविन्द्र जैन
Performed By: सुरेश वाडकर

इन्हीं मुलाक़ातों में कोई मुलाक़ात
होगी ऐसी प्यारी मुलाक़ात
मिल के कभी फिर छुटेगा न साथ
इन्हीं मुलाक़ातों में...

यूँ ही मिलते जुलते, दोनों के दिल
मिल जायेंगे एक दिन
प्यार के तराने, दोनों मिल के
दोहरायेंगे एक दिन
होंगे ऐसे मीठे नग़मात
जिनको सुन के छूटेगा न साथ
इन्हीं मुलाक़ातों में...

मीठा हो के तीखा भूलता नहीं
दिन पहले मिलन का
वही इक दिन तो कारण है
हर दिन के मिलन का
मीठी तीखी कही सुनी बात
बढ़कर बोले छूटेगा न साथ
इन्हीं मुलाक़ातों में...

वो देखो पंछी साँझ ढले
अपने बसेरों को लौट चले
मेरी आँखें भी सपने बुने
एक ऐसे ही घर के
जहाँ राह मेरी देखेगा कोई
नित सज के सँवर के
समझे कोई मेरे जज़बात
कह दे कह दे छूटेगा न साथ
इन्हीं मुलाक़ातों में...

टिम टिम टिम तारों - Tim Tim Tim Taaron (Talat Mahmood, Lata Mangeshkar, Mousi)

$
0
0
Movie/Album: मौसी (1958)
Music By: वसंत देसाई
Lyrics By: भरत व्यास
Performed By: तलत महमूद, लता मंगेशकर

टिम टिम टिम तारों के दीप जले
नीले आकाश तले
हम दोनों की प्रीत पले
टिम टिम टिम तारों...

झिलमिलाती हैं शबनम की परछाईयाँ
दूर परियाँ बजाती हैं शहनाइयाँ
चाँद किरनों की जाली पहन झूमता
चाँदनी ले रही देखो अँगड़ाईयाँ
टिम टिम टिम तारों...

आज कलियों के मन में नया गीत है
आज लहरों में जादू का संगीत है
गूँजती हर दिशा में नयी रागिनी
आज मन है मगन झूमती प्रीत है
टिम टिम टिम तारों...

सारी सारी रात तेरी - Saari Saari Raat Teri (Lata Mangeshkar, Aji Bas Shukriya)

$
0
0
Movie/Album: अजी बस शुक्रिया (1958)
Music By: रोशन
Lyrics By: फारुक कैसर
Performed By: लता मंगेशकर

सारी सारी रात तेरी, याद सताये
प्रीत जगाये हमें, नींद न आये रे
सारी सारी रात तेरी...

एक तो बलम तेरी याद जलाये
दूजे चंदा आग लगाये
आग लगाए, तेरी प्रीत जगाये रे
नींद न आए...

तेरी लगन बनी, रोग सावरियाँ
कैसे बीते बाली उमरियाँ
बाली उमर मोरी, बड़ा तड़पाये रे
नींद न आए...

प्रीत लगा के हुए, तुम तो पराये
प्यास जिया की कौन बुझाये
कौन बुझाये, कोई ये समझाये रे
नींद न आए...

आजा रे परदेसी - Aaja Re Pardesi (Lata Mangeshkar, Madhumati)

$
0
0
Movie/Album: मधुमती (1958)
Music By: सलील चौधरी
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: लता मंगेशकर

मैं तो कब से खड़ी इस पार
ये अँखिया थक गयी पंथ निहार
आजा रे, परदेसी
मैं तो कब से...

मैं दीये की ऐसी बाती
जल ना सकी जो, बुझ भी ना पाती
आ मिल मेरे जीवन साथी
ओ आजा रे, परदेसी...

तुम संग जनम जनम के फेरे
भूल गये क्यों साजन मेरे
तड़पत हूँ मैं साँझ सवेरे
ओ आजा रे, परदेसी...

मैं नदिया फिर भी मैं प्यासी
भेद ये गहरा, बात ज़रा सी
बिन तेरे हर साँस उदासी
ओ आजा रे, परदेसी...
Viewing all 3540 articles
Browse latest View live




Latest Images