Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3540 articles
Browse latest View live

ज़रा रुक जा प्यारे - Zara Ruk Ja Pyaare (Md.Rafi, Sitaron Se Aage)

$
0
0
Movie/Album: सितारों से आगे (1958)
Music By: सचिन देव बर्मन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: मोहम्मद रफ़ी

ज़रा रुक जा, प्यारे रुक जा
आस लगाये बैठे हैं, राहों में कब से हम
ओ ज़रा रुक जा, प्यारे रुक जा

बुरा होता है, राहों में मचलना
अजी अच्छा है, रुक रुक चलना
सुन प्यारे इतराये काहे
ओ यारों से कतराए काहे
आस लगाये बैठे हैं, राहों में कब से हम
ओ ज़रा रुक जा...

आजा कब से पुकारे तुझे बंदा
तेरे दम से चले है मेरा धंधा
आजा तेरी सर्विस करें
ओ फिर किस्मत की थैली भरें
आस लगाये बैठे हैं, राहों में कब से हम
ओ ज़रा रुक जा...

इन हाथों का जादू जो दिखा दूँ
तुझे घर तक अभी मैं पहुँचा दूँ
बिगड़ी हो तो, बना दे आजा
हो रूकती हो तो, चला दे आजा
आस लगाये बैठे हैं, राहों में कब से हम
ओ ज़रा रुक जा...

प्यार पर बस तो नहीं - Pyaar Par Bas To Nahin (Talat Mahmood, Asha Bhosle, Sone Ki Chidiya)

$
0
0
Movie/Album: सोने की चिड़िया (1958)
Music By: ओ.पी.नय्यर
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: तलत महमूद, आशा भोंसले

प्यार पर बस तो नहीं है, मेरा लेकिन फिर भी
तू बता दे कि तुझे, प्यार करूँ या ना करूँ
प्यार पर बस तो नहीं है...

मेरे ख़्वाबों के झरोखों को सजाने वाली
तेरे ख़्वाबों में कहीं मेरा गुज़र है के नहीं
पूछकर अपनी निगाहों से बता दे मुझको
मेरी रातों के मुक़द्दर में सहर है के नहीं
प्यार पर बस तो नहीं है...

कहीं ऐसा न हो पाँव मेरे थर्रा जाएँ
और तेरी मरमरी बाँहों का सहारा न मिले
अश्क बहते रहें खामोश सियाह रातों में
और तेरे रेशमी आँचल का किनारा न मिले
प्यार पर बस तो नहीं है...

मामा हो मामा - Mama Ho Mama (Md.Rafi, Manna Dey, Parvarish)

$
0
0
Movie/Album: परवरिश (1958)
Music By: दत्ता राम
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: मोहम्मद रफ़ी, मन्ना डे

मामा हो मामा, हो मामा मामा मामा
घरवाले खाएँ चक्कर, ऐसा है अपना चक्कर
चक्कर में तुम नहीं आना, प्यारे मामा
हो मामा, मामा हो मामा...

जो असली है कभी, उससे खतायें हो नहीं सकती
जो नकली है कभी, उससे वफायें हो नहीं सकती
अरे नहीं भाई नहीं
बुरा हो वक़्त तो, साया भी अपना दूर रहता है
वफ़ादारी का शिकवा क्या, ज़माना ये ही कहता है
असली है कौन भईया, नकली है कौन भईया
हो मामा, मामा हो मामा...

ये दुनिया है, यहाँ अपने भी आँखें फेर लेते हैं
अगर कुछ नाम हो जाये, तो आकर घेर लेते हैं
हाँ जहां वाले, मोहब्बत करके वादा क्या निभाएँगे
हुए हैं आज बेगाने, हमीं पर ताने कस्ते हैं
अरे कैसे
हो असली है कौन भईया, नकली है कौन भईया
हो मामा, मामा हो मामा...

कभी तुमने किसी को - Kabhi Tumne Kisi Ko (Asha Bhosle, Kishore Kumar, Jwalamukhi)

$
0
0
Movie/Album: ज्वालामुखी (1980)
Music By: कल्याणजी-आनंदजी
Lyrics By: अनजान
Performed By: आशा भोंसले, किशोर कुमार

ये प्यार में सौदेबाज़ी
तमाशा है तमाशा
कभी तुमने किसी को फाँसा
कभी हमने किसी को फाँसा
ये प्यार में सौदेबाज़ी
तमाशा है तमाशा
क्यों प्यार में करना धोखा
क्यों यार को देना झाँसा
ये प्यार में सौदेबाज़ी...

हे दौलत से तौलकर, दिल का ना मोल कर
क़ीमत क्या प्यार की लोग चुकाएँगे
सौदा तो हो चुका, दिल से दिलदार का
सौदाई प्यार के हाथ न आएँगे
वो कैसे जीते बाज़ी, जो फेंके उल्टा पासा
ये प्यार में सौदेबाज़ी...

सोने की धूप ये, चाँदी की चाँदनी
दुनिया में प्यार को रास नहीं आए
हीरे के नूर से, मोती की आब से
दीवाने प्यार की प्यास न बुझ पाए
है प्यास जिसे दौलत की, दुनिया में मरे वो प्यासा
ये प्यार में सौदेबाज़ी...

ये शादी की बात क्या, गुड़ियों का खेल है
रूहों का मेल है, ये तो जान-ए-जाँ
ग़ैरों के हाथ में, दे दूँ ये हाथ क्यों
मानूँ वो बात क्यूँ, जो दिल माने ना
जो आप ही दिल का दुश्मन, दे उसको कौन दिलासा
ये प्यार में सौदेबाज़ी...

आ दिल क्या महफ़िल - Aa Dil Kya Mehfil (Kishore Kumar, Hum Kisise Kam Naheen)

$
0
0
Movie/Album: हम किसी से कम नहीं (1977)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: किशोर कुमार

आ दिल क्या महफ़िल है तेरे, क़दमों में
आ दिल क्या महफ़िल है तेरे
दुनिया की बहारें तेरे लिए
चाँद सितारे तेरे लिए
जाने अदा, ओ हो हो जाने अदा
जाने वफ़ा तुझपे मैं फ़िदा
हो हो हो जाने वफ़ा, तुझपे मैं फ़िदा

आ दिल क्या महफ़िल है तेरे, क़दमों में
आ दिल क्या महफ़िल है तेरे
दुनिया की बहारें तेरे लिए
चाँद सितारे तेरे लिए
जाने अदा, ओ हो हो जाने अदा
जाने वफ़ा तुझपे मैं फ़िदा
हो हो हो जाने वफ़ा, तुझपे मैं फ़िदा
आ दिल क्या महफ़िल है तेरे, क़दमों में

आदमी जो कहता है - Aadmi Jo Kehta Hai (Kishore Kumar, Majboor)

$
0
0
Movie/Album: मजबूर (1974)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: किशोर कुमार

कभी सोचता हूँ, कि मैं कुछ कहूँ
कभी सोचता हूँ, कि मैं चुप रहूँ

आदमी जो कहता है, आदमी जो सुनता है
ज़िंदगी भर वो सदायें पीछा करती हैं
आदमी जो देता है, आदमी जो लेता है
ज़िन्दगी भर वो दुआएँ पीछा करती हैं

कोई भी हो हर ख़्वाब तो सच्चा नहीं होता
बहुत ज़्यादा प्यार भी अच्छा नहीं होता
कभी दामन छुड़ाना हो, तो मुश्किल हो
प्यार के रिश्तें टूटें तो, प्यार के रस्ते छूटें तो
रास्ते में फिर वफ़ाएँ पीछा करती हैं
आदमी जो कहता है...

कभी-कभी मन धूप के कारण तरसता है
कभी-कभी फिर झूम के, सावन बरसता है
पलक झपके यहाँ मौसम बदल जाए
प्यास कभी मिटती नहीं, एक बूँद भी मिलती नहीं
और कभी रिमझिम घटाएँ पीछा करती हैं
आदमी जो कहता है...

जाने तुम कौन हो - Jaane Tum Kaun Ho (Mukesh, Sanjh Ki Bela)

$
0
0
Movie/Album: साँझ की बेला (1980)
Music By: रवि
Lyrics By: प्रेम धवन
Performed By: मुकेश

मेरी दुनिया को बहारों से सजाया तुमने
जाने तुम कौन हो, जाने तुम कौन हो, जाने तुम कौन हो
दिल के वीरानों को गुलज़ार बनाया तुमने
जाने तुम कौन हो, जाने तुम कौन हो, जाने तुम कौन हो

चल रहा था मैं अकेला कोई दमसाज़ न था
बात कहता किसे दिल की कोई हमराज़ न था
बन के हमराज़ भी ये राज़ छिपाया तुमने
जाने तुम कौन हो...

कोई सपना तो नहीं हो जिसे अपना समझा
जान-ए-जाँ समझा जिसे जान-ए-तमन्ना समझा
सामने आ के भी परदा न हटाया तुमने
जाने तुम कौन हो...

खो ना बैठूँ तुम्हें पा के ये ख्याल आता है
जब भी सोचूँ मेरे दिल में ये सवाल आता है
क्यूँ करीब आ के भी नज़रों को चुराया तुमने
जाने तुम कौन हो...

जोरू का गुलाम - Joru Ka Gulam (Shamshad Begum, Asha Bhosle, Sharada)

$
0
0
Movie/Album: शारदा (1957)
Music By: सी.रामचंद्र
Lyrics By: कमल बरोट
Performed By: शमशाद बेगम, आशा भोंसले

ये सुबह सुबह क्या करते आप, भागवान गीता का जाप
क्यों रे निखटू, भाड़े के ट्ट्टु, और नहीं कोई तुझको काम
जब देखो ये पुस्तक लेकर, जपता है तू राम नाम
अरि भागवान, नाम राम का लेना तो कोई पाप नहीं है
पकी पकाई देने वाला, घर में कोई तेरा बाप नहीं है
भागवान ज़रा धीरे बोल, क्या मैं ऊँचा बोल रही हूँ
बात बात में ज़हर न घोल, मैं तो अमृत घोल रही हूँ
ये अमृत है तो जा ला दे, एक ज़हर का प्याला
अरे मैं नहीं विधवा होने वाली, तेरे कहे से लाला
बोल तू पहले अपने तोल, मैं तो मोती रोल रही हूँ
भागवान ज़रा धीरे बोल...

क्यों भई लाला सुन्दर लाल, कहो आजकल क्या है हाल
बीवी के हाथों बेज़ार, मर गये जीते जी हम यार
चुप बैठूँ तो वो नाराज़, बोल पडूँ तो सत्यानाश
यार कहीं से ला दे मुझको, तोला भर अफ्यून
सुख का साथ मिले, जो छूटे ये हत्यारी जूम
देख लो ये जोरु का गुलाम देख लो
मर्दों को करे बदनाम देख लो
देख लो ये जोरु का गुलाम...

औरत से ये मार खाये, हाथ उठा ना पाये
तो बोलो भईया काहे, दुनिया में तुम आये
देखना हो तो ये भोलाराम देख लो
मर्दों को करे बदनाम देख लो...

अरे तू होवत काहे भई उदास
जब कह ही गये कवि तुलसीदास
अरे लल्ले की माँ ने भईया, पढ़ी नहीं रामायण
पढ़ी जो होती काहे मेरे, पीछे पड़ती डायन
तो सुनो बताऊँ एक तरक़ीब, हो जाओ बेदंग
हींग लगे न फटकड़ी, और चोखा आये रंग

क्यों रे निखटू, भाड़े के ट्ट्टु, हो तेरा सत्यानाश
बोल ये तेरे मुँह से कैसी, आज आ रही बास
हम तो आज चढ़ा के आये, पी के और पीला के आये
अरे बोल कहाँ से पी के आया
ये न समझना चोरी की है, तेरे बाबा के संग पी है
लेता है मेरे बाप का नाम, तेरा बाबा बड़ा शराबी
मेरा बाबा, हाँ तेरा बाबा बड़ा शराबी...

क्या हो गया इनको हाय राम, बदल गये दिन भागवान
बोल तू धीरे बोलेगी, बोलूँगी
ज़हर कभी फिर घोलेगी, ना ना अमृत घोलूँगी
क्षमा करो मेरे स्वामी मुझको, बोल को पहले तोलूँगी
सदा ही भांति डोलूँगी, सदा ही धीरे बोलूँगी
सदा ही धीरे बोलूँगी...

काले काले बादल - Kaale Kaale Baadal (Suresh Wadkar, Sadhana Sargam, Anjaane)

$
0
0
Movie/Album: अनजाने (2000)
Music By: राजेश रोशन
Lyrics By: इन्दीवर
Performed By: सुरेश वाडकर, साधना सरगम

काले-काले बादल जब भी छायेंगे
ये दिन प्यारे-प्यारे याद आयेंगे
ओ गोरी, क्या बोली मन की बीणा छेड़ी रे
गुन-गुन करते भँवरे जब भी गायेंगे
ये दिन प्यारे-प्यारे याद आयेंगे
काले-काले बादल...

मीठे झरनों का पानी
छेड़े नयी-सी कहानी
वादियों पे लगा पंछियों का मेला
मुझसे पूछे घड़ी-घड़ी ये सुहानी बेला
तेरे साथ है ये कौन अलबेला
ओ गोरी क्या बोली मन की दुनिया डोली रे
मौसम ये बहारें जब भी लायेंगे
ये दिन प्यारे प्यारे...

काजल भेद तेरा खोले
बिंदिया चुपके से ये बोले
है हसीना तू थोड़ी से दीवानी
दिल ही दिल में ये सोचे फ़िज़ा मस्तानी
होगी किसके तू ख़्वाबों की रानी
मिलते हैं जो साथी याद नहीं उनकी जाती
हम चाहे जहाँ भी चले जायेंगे
ये दिन प्यारे प्यारे प्यारे...

नैन तेरे झुके झुके - Nain Tere Jhuke Jhuke (Kumar Sanu, Alka Yagnik, Anjaane)

$
0
0
Movie/Album: अनजाने (2000)
Music By: राजेश रोशन
Lyrics By: इन्दीवर
Performed By: कुमार सानू, अल्का याग्निक

नैन तेरे झुके-झुके, होंठ तेरे रुके-रुके
दिल में पहली बार जागा किसका प्यार
कुछ तो बता हमसे

नैन मेरे झुके-झुके, होंठ मेरे रुके-रुके
रख दे दिल पे हाथ, सुन ले मेरी बात
धड़कन की सरगम से

तू इतनी है चंचल किसके लिए
तेरे दिल में हलचल किसके लिए
कोई सपनों में समाया है
कभी अपना कभी पराया है
कौन है वो राज़ दिल का
हमसे अब छुपाओ ना
पूछो ना पूछो ना पूछो ना
नैन तेरे झुके-झुके...

तूने किसके ख़्वाबों को रंगीन किया
तूने किसके दिल का चैन छीन लिया
अभी नहीं फिर कभी बताऊँगी
अभी तो मैं उसको आज़माऊँगी
देखो तुम भी तड़पोगी
उसको इतना तड़पाओ ना
जाओ ना जाओ ना जाओ ना
नैन तेरे झुके झुके...

प्यार तू दिल तू - Pyaar Tu Dil Tu (Alka Yagnik, Vinod Rathod, Bichhoo)

$
0
0
Movie/Album: बिच्छू (2000)
Music By: आनंद राज आनंद
Lyrics By: समीर
Performed By: अल्का याग्निक, विनोद राठोड़

प्यार तू, दिल तू, जान तू
जीना मरना साथ मैंने तेरे
यही है आरज़ू

तू है मेरी साँसों में, तू है मेरे सीने में
तेरे बिना दिलबर, आये मज़ा ना जीने में
शाम हो या सवेरे, तू है होठों पे मेरे
तेरे बिन अब रहा ना जाये
नींद तू, ख़्वाब तू, चैन तू
जीना मरना साथ...

जागी-जागी रहती हूँ, सोयी-सोयी रहती हूँ
तेरे ख्यालों में, खोयी-खोयी रहती हूँ
हाल दिल का सुनाऊँ, पास आ तो बताऊँ
कुछ कहूँ कुछ कहा ना जाये
रूप तू, रंग तू, संग तू
जीना मरना साथ...

ना किसी की चाहत थी, ना तो कोई सपना था
चारों तरफ तन्हाई थी, कोई भी ना अपना था
मेरा सपना सजाया, मुझे अपना बनाया
करूँ कैसे तेरा शुक्रिया
प्यार तू, दिल तू, जान तू
जीना मरना साथ...

ना मिलो हमसे ज़्यादा - Naa Milo Humse Zyada (Kavita Krishnamurthy, Sonu Nigam, Baadal)

$
0
0
Movie/Album: बादल (2000)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: समीर
Performed By: कविता कृष्णामूर्ति, सोनू निगम

बादल की तरह आवारा तेरे दिल का सितारा
कभी यहाँ कभी वहाँ भटके ये प्यार का मारा
तेरे दिल का सितारा
दिल ढूंढे तू कहाँ जानेजाँ

मिलने से डरता है दिल, इकरार हो ना जाये
ना मिलो ना मिलो
ना मिलो हमसे ज़्यादा कहीं प्यार हो ना जाये
मिलने से डरता है..

बेताबी क्या होती जाने ना दिल
क्या बोले कहना भी माने ना दिल
देखो ना यूँ हमको चाहो सनम
चाहत की राहों में, हैं दर्द-ओ-ग़म
कितने पास हैं, फिर भी दूर हैं
दोनों इश्क़ में क्यों मजबूर हैं
हो नज़रों का तीर दिल के कहीं पार हो ना जाये
ना मिलो हमसे ज़्यादा...

दीवाना कर दे ना दीवानापन
कहती है इश्क़ पे ना ज़ोर सनम
जानेमन जानेजां ये दिल्लगी
देखो ना बन जाये दिल की लगी
कैसा दर्द है, कैसा हाल है
अब ना होश है, अब ना ख्याल है
हो कहीं जीना मरना भी दुश्वार हो ना जाये
ना मिलो हमसे ज़्यादा...

यार मेरे यारा - Yaar Mere Yaara (Anuradha Paudwal, Udit Narayan, Baadal)

$
0
0
Movie/Album: बादल (2000)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: समीर
Performed By: अनुराधा पौडवाल, उदित नारायण

यार मेरे यारा मेरे यारम
तूने दिल चुराया मेरे यारम
बिन तेरे जीना नहीं नहीं
बिन तेरे मरना नहीं नहीं
रब की खायी कसम
यार मेरे यारा...

एक तुम, एक हम, क्या समां है सनम
इस प्यार ने दर्द कैसा दिया है हमें
दीवानगी ने दीवाना किया है हमें
रोको मुझको मैं तो पागल हुआ
बहका मौसम आवारा बादल हुआ
बिन तेरे जीना नहीं...

ये मेरी आशिकी, है मेरी ज़िन्दगी
इतना मुझे किसलिए प्यार करते हो तुम
मुझको पता है कि मुझपे भी मरते हो तुम
ना दुनिया की ना मुझको मेरी ख़बर
मेरी चाहत का है ये सब असर
बिन तेरे जीना नहीं...

जीवन में जानेजाना - Jeevan Mein Janejanaa (Jaspinder Narula, Harry Anand, Bichhoo)

$
0
0
Movie/Album: बिच्छू (2000)
Music By: आनंद राज आनंद
Lyrics By: समीर
Performed By: जसपिंदर नरूला, हैरी आनंद

जीवन में जानेजाना एक बार है होता प्यार
जीवन में जानेजाना एक बार है होता प्यार
Once you fall in love in life
जीवन में जानेजाना...

दूर-दूर तुमसे रहना कितना मुश्किल हो गया
हो गया हो गया जो हो गया सो हो गया
मेरी जाँ बेचैन करते फासले मजबूरियाँ
आ मिटा दें, आ मिटा दें, मिल के सारी दूरियाँ
पर ज़्यादा और ज़्यादा कर ना बेक़रार
कह रही हैं चाहतें बाहों में भर ले यार
जीवन में जानेजाना...

क्या हसीं है ये आलम ये नज़ारा ख़ूब है
धड़कनें फिर जवां सामने महबूब है
ऐसे मौसम में भला अब क्यों रहे हम होश में
हम खता कर ना बैठें मेरे दिलबर जोश में
अब मुझको तू रोक ना, करने दे दीदार
चोट लगती है बदन पे, नज़रों से ना मार
जीवन में जानेजाना...

ए भी हक्का - A Bhi Hakka (Kishore Kumar, Jaalsaaz)

$
0
0
Movie/Album: जालसाज़ (1959)
Music By: एन.दत्ता
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: किशोर कुमार

अरे तेरी गली बलमा हाय
और ये भी हक्का
और ये बाग़ लगाया पक्का
ए भी हक्का, हक्का बक्का
दुनिया पागल, है अलबत्ता
डाली टूटी, फल है कच्चा
बाग़ लगाया पक्का
ए भी हक्का, हक्का बक्का...

चाहे हम चाहे तुम
कल की है खबर किसको
समझे ये हवा
मिली ऐसी नज़र किसको
आई आंधी, टूटा पत्ता
डाली टूटी, फल है कच्चा
बाग़ लगाया पक्का
ए भी हक्का, हक्का बक्का...

जिसका नहीं तू
वही तेरे नशे में झूमे
तन के जो चले
जग उसके कदम चूमे
अरे दुर्र फिटे मुँह
चलते जाना, देके धक्का
आई आंधी, टूटा पत्ता
डाली टूटी, फल है कच्चा
बाग़ लगाया पक्का
ए भी हक्का, हक्का बक्का...

मैं हूँ इंसा, वो है कुत्ता
कहता हूँ पते की सुन
वो भी काटे, मैं भी काटूँ
यहाँ सबको है अपनी धुन
अरे भागो बम्बई से कलकत्ता
चलते जाना देके धक्का
आई आंधी, टूटा पत्ता
डाली टूटी, फल है कच्चा
बाग़ लगाया पक्का
ए भी हक्का, हक्का बक्का...

खाली प्याला धुंधला दर्पण - Khaali Pyala Dhundhala Darpan (Sulakshana Pandit, Sparsh)

$
0
0
Movie/Album: स्पर्श (1980)
Music By: कनू रॉय
Lyrics By: इंदु जैन
Performed By: सुलक्षणा पंडित

खाली प्याला धुँधला दर्पण
खाली खाली मन
बुझता सूरज जलता चन्दा
पतझारी सावन, पतझारी सावन
खाली प्याला...

पत्ते पीले काँटे फूले
रेगिस्तानी तन रातें सूनी
पीड़ा दूनी वीराना जीवन
खाली प्याला...

क्या है सवेरा तपी दुपहरी
गोधुलि निर्जन आँखें जागी
सोयी सिहरन खोया अपनापन
खाली प्याला...

किसी के वादे पे - Kisi Ke Vaade Pe (Asha Bhosle, The Burning Train)

$
0
0
Movie/Album: द बर्निंग ट्रेन (1980)
Music By: राहुल देव बर्मन
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: आशा भोंसले

किसी के वादे पे क्यूँ ऐतबार हमने किया
न आने वालों का क्यूँ इंतज़ार हमने किया
किसी के वादे पे...

न वो हमारे हुये और न हम रहे अपने
मुहब्बतों का अजब कारोबार हमने किया
किसी के वादे पे...

वो खेल खेल रहे थे, वो खेल खेल चुके
ख़ता हमारी थी क्यूँ उनसे प्यार हमने किया
किसी के वादे पे...

बिछड़ के उनसे न जब, दिल किसी तरह बदला
शराबख़ाने का रुख़ इख़्तियार हमने किया
न आने वालों का...

क्या लिखूँ कैसे लिखूँ - Kya Likhun Kaise Likhun (Hemlata, Maan Abhiman)

$
0
0
Movie/Album: मान अभिमान (1980)
Music By: रविन्द्र जैन
Lyrics By: रविन्द्र जैन
Performed By: हेमलता

क्या लिखूँ कैसे लिखूँ
लिखने के भी क़ाबिल नहीं
यूँ समझ लीजे कि मैं पत्थर हूँ
मुझ में दिल नहीं, दिल नहीं
क्या लिखूँ कैसे लिखूँ...

हर क़दम पर आपने समझा सही मैंने ग़लत
अब सफाई पेश कर के भी
कोई हासिल नहीं, हासिल नहीं
यूँ समझ लीजे कि मैं...

इस तरह बढ़ती गयी कुछ रास्ते की उलझनें
सामने मंज़िल थी, मैं कहती रही
मंज़िल नहीं, मंज़िल नहीं
क्या लिखूँ कैसे लिखूँ...

मैं ये मानूँ या न मानूँ, दिल मेरा कहने लगा
अब मेरी नज़दीकियों में
दूरियाँ शामिल नहीं, शामिल नहीं
क्या लिखूँ कैसे लिखूँ...

जिन किलों में बंद थी मैं
मिट गए वो टूट कर
अब कोई बंदिश नहीं, पहरा नहीं
मुश्किल नहीं, मुश्किल नहीं

मनमानी से हरगिज़ - Manmani Se Hargiz (Kishore Kumar, Man Pasand)

$
0
0
Movie/Album: मन पसंद (1980)
Music By: राजेश रोशन
Lyrics By: अमित खन्ना
Performed By: किशोर कुमार

मनमानी से हरगिज़ ना डरो
कभी शादी ना करो
मनमानी से हरगिज़...

मरज़ी है, अरे आज कहीं बाहर खाना खायें
वो कहेंगी, नहीं साहब ठीक आठ बजे
घर वापस आ जायें
किताब लिये हाथ में आप चैन से बैठे हैं
मेमसाहब पूछेंगी
क्यों जी? हमसे रूठे हैं
कभी किसी भी नारी से कर लो, दो बातें
वो कहेंगी, क्या इन्हीं से होती हैं
क्या छुप के मुलाक़ातें
अजी तौबा बेवक़ूफ़ी की है शादी इन्तहाँ
हर औरत अपना सोचे, औरों की नहीं परवाह
क्यों ठीक नहीं कहा मैंने?
जो जी में आये वो करो
कभी शादी ना करो
मनमानी से हरगिज़...

ज़रा सोचिए, आराम से आप ये जीवन जी रहे हैं
पसन्द का खा रहे, पसन्द का पी रहे हैं
अच्छा भला घर है आपका, लेकिन क्या करें
आपसे जुदा है शौक बेगम साहब का
आते ही कहे सुनिए जी, हर चीज़ को बदलो
पहले पर्दे, फिर सोफा, फिर अपना हुलिया बदलो
अजी माना तन्हाई से कभी दिल घबराएगा
जीवनसाथी की ज़रूरत महसूस कराएगा
लेकिन इस घबराहट में जो शादी कर बैठे
वो उम्र भर पछताएगा
जीते जी अरे भाई न मरो
कभी शादी न करो
मनमानी से हरगिज़...

एक तू ही भरोसा - Ek Tu Hi Bharosa (Lata Mangeshkar, Pukar)

$
0
0
Movie/Album: पुकार (2000)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: लता मंगेशकर

आ जाओ के सब मिल के, रब से दुआ मांगे
जीवन में सुकूँ चाहें, चाहत में वफ़ा मांगे
हालात बदलने में अब देर न हो मालिक
जो देख चुके फिर ये, अंधेर न हो मालिक

एक तू ही भरोसा, एक तू ही सहारा
इस तेरे जहां में नहीं कोई हमारा
हे ईश्वर, या अल्लाह, ये पुकार सुन ले
हे ईश्वर, या अल्लाह, हे दाता
हे ईश्वर...
एक तू ही भरोसा...

हमसे न देखा जाए, बरबादियों का समा
उजड़ी हुई बस्ती में, ये तड़प रहे इंसाँ
नन्हें जिस्मों के टुकड़े लिये खड़ी एक माँ
बारूद के धुंए में, तू ही बोल, जाए कहाँ
एक तू ही भरोसा...

नादाँ हैं हम तो मालिक, क्यूँ दी हमें ये सज़ा
या है सभी के दिल में, नफ़रत का ज़हर भरा
इन्हें फिर से याद दिला दें, सबक वो ही प्यार का
बन जाए गुलशन फ़िर से, काँटों भरी दुनिया
एक तू ही भरोसा...

मेरी पुकार सुन ले
हे ईश्वर या अल्लाह
मेरी पुकार सुन ले...
Viewing all 3540 articles
Browse latest View live




Latest Images