Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3514 articles
Browse latest View live

धरती कहे पुकार के - Dharti Kahe Pukar Ke (Lata Mangeshkar, Manna Dey, Do Bigha Zamin)

0
0
Movie/Album: दो बीघा ज़मीन (1953)
Music By: सलिल चौधरी
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: लता मंगेशकर, मन्ना डे

भाई रे
गंगा और जमुना की तू गहरी है धार
आगे या पीछे, सबको जाना है पार

धरती कहे पुकार के, बीज बिछा ले प्यार के
मौसम बीता जाए, मौसम बीता जाए
मौसम बीता जाए...

अपनी कहानी छोड़ जा, कुछ तो निशानी छोड़ जा
कौन कहे इत ओर तू फिर आए न आए
मौसम बीता जाए...

तेरी राह में कलियों ने नैना बिछाए
डाली-डाली कोयल काली
तेरे गीत गाए, तेरे गीत गाए
अपनी कहानी छोड़ जा...

हो भाई रे...

नीला अम्बर मुस्काए, हर साँस तराने गाए
हाय तेरा दिल क्यूँ मुरझाए
मन की बंसी पे तू भी कोई धुन बजा ले भाई
तू भी मुस्कुरा ले
अपनी कहानी छोड़ जा...

ओ मेरे लाल आजा - O Mere Lal Aaja (Lata Mangeshkar, Mother India)

0
0
Movie/Album: मदर इंडिया (1957)
Music By: नौशाद अली
Lyrics By: शकील बदायुनी
Performed By: लता मंगेशकर

ओ मेरे लाल आजा
ओ मेरे लाल आजा
तुझको गले लगा लूँ
दिल में तुझे छुपा लूँ
ओ मेरे लाल आजा...

ओ मेरे दिल के टुकड़े, ओ मामता के प्यारे
सुन ले कि तेरी माँ है, ज़िन्दा तेरे सहारे
माँ से तू क्यूँ खफा है, आ मैं तुझे मना लूँ
दिल में तुझे छुपा लूँ...

तेरे लिए हूँ पागल, आख़िर को माँ हूँ तेरी
जग में रहे तू ज़िन्दा, उजड़े न गोद मेरी
एक बार अपने हाथों, दुल्हा तुझे बना लूँ
दिल में तुझे छुपा लूँ...
ओ मेरे लाल आजा...

घूँघट नहीं खोलूँगी - Ghoonghat Nahi Kholungi (Lata Mangeshkar, Mother India)

0
0
Movie/Album: मदर इंडिया (1957)
Music By: नौशाद अली
Lyrics By: शकील बदायूंनी
Performed By: लता मंगेशकर

घूँघट नहीं खोलूँ
घूँघट नहीं खोलूँगी, सैय्याँ तोरे आगे
उमर मोरी स्यानी, शरम मोहे लागे
घूँघट नहीं खोलूँगी...

मुख पे घूँघट, नैनों में रसिया
मन ही मन मुस्काऊँ
दिल की बतियाँ, तू ही समझ ले
मैं कैसे बतलाऊँ
जियरा मोरा लरजे, बदन मोरा काँपे
घूँघट नहीं खोलू...

नाचे अंग-अंग, मुरली की धुन पे
गाये मन मतवाला
दिल पे मोरे, तूने बलमवा
कैसा जादू डाला
जिया को मोरे लूटा, बाँसुरिया बजा के
घूँघट नहीं खोलू...

मतवाला जिया - Matwala Jiya (Md.Rafi, Lata Mangeshkar, Mother India)

0
0
Movie/Album: मदर इंडिया (1957)
Music By: नौशाद अली
Lyrics By: शकील बदायुनी
Performed By: मोहम्मद रफ़ी, लता मंगेशकर

मतवाला जिया, डोले पिया, झूमे घटा, छाये रे बादल
करना है तो कर प्यार, न डर, बीती उमर, आयेगी ना कल
अरे पागल, अरे पागल
मतवाला जिया...

अरमान भरा दिल है बलम, तेरे हवाले
तू अपना बना ले, अरे तू अपना बना ले
सावन है जवानी पे लगी, दिल की बूझा ले
हँस ले ज़रा गा ले, अरे हँस ले ज़रा गा ले
नाचे मेरा मन, आज सजन, छन छननन, बोले रे पायल
करना है तो कर प्यार...

दिल तेरा दीवाना, मेरी अँखियाँ भी दीवानी
कुछ दे दे निशानी, अरे कुछ दे दे निशानी
दुनिया के मज़े लूट ले, जीवन है कहानी
दो दिन है जवानी, अरे दो दिन है जवानी
दुनिया है बड़ी, जादू भरी
मेरी गली, साथ मेरे चल
करना है तो कर प्यार...
मतवाला जिया, डोले पिया...

ओ गाड़ीवाले - O Gaadiwaale (Md.Rafi, Shamshad Begum, Mother India)

0
0
Movie/Album: मदर इंडिया (1957)
Music By: नौशाद अली
Lyrics By: शकील बदायुनी
Performed By: मोहम्मद रफ़ी, शमशाद बेगम

खट-खुट करती, छम-छुम करती
गाड़ी हमरी जाये
फर-फर भागे, सबसे आगे
कोई पकड़ ना पाये

हो गाड़ी वाले, गाड़ी धीरे हाँक रे
जिया उड़ा जाए, लड़े आँख रे
गाड़ी वाले, गाड़ी धीरे...

दिल खाये हिचकोले, गाड़ी ले चल हौले-हौले
हो बिंदिया मोरी गिर-गिर जाये, नथनी हाले-डोले
ओ देख नजर न लागे गोरी, काहे मुखड़ा खोले
ओ नैनों वाली, घूँघट से ना झाँक रे, होय
गाड़ी वाले गाड़ी, धीरे हाँक रे...

मोरी लाल चुनरिया उड़ गई रे
मोरी कजरे की डिबिया गिर गई रे

हवा में उड़ गई मोरी चुनरिया, मिल गई तोसे अँखियाँ
हो गोरा बदन मोरा थर-थर काँपे, धड़कन लागी छतिया
ओ अलबेली बीच डगरिया, ना कर ऐसी बतियाँ
ओ सुनें सब लोगवा, कटे नाक रे
गाड़ी वाले, गाड़ी धीरे हाँक रे...

पी के घर आज - Pi Ke Ghar Aaj (Shamshad Begum, Mother India)

0
0
Movie/Album: मदर इंडिया (1957)
Music By: नौशाद अली
Lyrics By: शकील बदायुनी
Performed By: शमशाद बेगम

पी के घर आज, प्यारी दुल्हनिया चली
रोयें माता पिता, उनकी दुनिया चली
पी के घर आज...

भईया बहना के दिल को लगी ठेस रे
मेरी क़िस्मत में जाना था परदेस रे
छोड़ कर अपने बाबुल का अंगना चली
पी के घर आज...

मईया बाबा ने सुख मोहे सारे दिये
मोरे गौने में चाँद और सितारे दिये
साथ ले के मैं सारा गगनवा चली
पी के घर आज...

कोई गुण ढंग न मुझमें कोई बात है
मोरी चुड़ियों की लाज अब तोरे हाथ है
तोरे संग मैं जीवन भर को सजना चली
पी के घर आज...

रॉकी मेरा नाम - Rocky Mera Naam (Kishore Kumar, Rocky)

0
0
Movie/Album: रॉकी (1981)
Music By: राहुल देव बर्मन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: किशोर कुमार

दोस्तों को सलाम, दुश्मनों को सलाम
हे राॅकी मेरा नाम, राॅकी मेरा नाम, राॅकी मेरा नाम
दोस्तों को सलाम...

ये उमर है ऐसी तौबा, क्या पता कब क्या होगा
ज़रा सा बचपन, ज़रा सी जवानी
ज़रा सा मैं शरीफ़, ज़रा सा बदनाम
राॅकी मेरा नाम...

देख कर मुझे आते जाते, कहते हैं दुनिया वाले
वो आया झूम के, वो गया झूम के
दिलों का बादशाह, हसीनों का ग़ुलाम
राॅकी मेरा नाम...

मैं जिधर से गुज़र जाता हूँ, कुछ न कुछ कर जाता हूँ
चुराता हूँ मैं चैन, उड़ाता हूँ मैं नींद
सिखाता हूँ मैं प्यार, यही है मेरा काम
राॅकी मेरा नाम...

आ ज़रा मेरे हमनशीं - Aa Zara Mere Humnasheen (Md.Rafi, Poonam)

0
0
Movie/Album: पूनम (1981)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: मोहम्मद रफी

आ ज़रा मेरे हमनशीं, थाम ले, मुझे थाम ले
ज़िंदगी से भाग कर आया हूँ मैं, मुझे थाम ले
आ ज़रा मेरे हमनशीं...

अपनी हस्ती से खुद मैं परेशान हूँ
जिसकी मंज़िल नहीं ऐसा इंसान हूँ
मैं कहाँ था कहाँ से कहाँ आ गया
क्या से क्या हो गया मैं भी हैरान हूँ
आ ज़रा मेरे हमनशीं...

बुझ गया भी तो क्या अपने दिल का दीया
अब ना रोयेंगे हम रोशनी के लिये
दिल का शीशा जो टूटा तो ग़म क्यूँ करें
दर्द काफ़ी है बस ज़िंदगी के लिये
आ ज़रा मेरे हमनशीं...

रात आती रही, रात जाती रही
मेरे ग़म का न लेकिन सवेरा हुआ
अपने-अपने नसीबों की बातें हैं ये
जो मिला हमको उसका बहुत शुक्रिया
आ ज़रा मेरे हमनशीं...

आज कल की लड़कियाँ - Aaj Kal Ki Ladkiyaan (Poornima, Sonu Nigam, Vinod Rathod, Chal Mere Bhai)

0
0
Movie/Album: चल मेरे भाई (2000)
Music By: आनंद-मिलिंद
Lyrics By: समीर
Performed By: पूर्णिमा, सोनू निगम, विनोद राठोड़, वैजन्ती

आज कल की लड़कियाँ कमाल करती हैं
किसी को दिल में रखती हैं
किसी पे मरती हैं

आज कल के लड़के भी कमाल करते हैं
देखें किसी भी लड़की को
हाय आह भरते हैं
आज की लड़कियाँ...

एक तो हैं ये तीखी लौकी, उसपे नीम चढ़ी
कद इसका छोटा है लेकिन करती बात बड़ी
मुझे पता है डरता है ये, तीतर और बटेर से
हमसे कहता है ये लड़ जायेगा जा के शेर से
इसका चेहरा थोड़ा-थोड़ा मिलता है सलमान से
खुद को हीरो समझे ना ये, कह दो इस नादान से
ऊँची-ऊँची सैंडल उसपे पहन के काला चश्मा
बने हीरोइन समझे देखो खुद को ये करिश्मा
आज कल की तितलियाँ कमाल करती हैं
किसी को दिल में...

देखो यारों एक बंदरिया, चले हंस की चाल
गाना और बजाना चाहे, ना समझे सुर ताल
मिले जिसे ना वो कहता है, खट्टा है अंगूर
ऐसे लड़कों से तो अक्सर रहती हूँ मैं दूर
हर लड़की मुझको चाहे, मुझमें है ऐसी बात
देख-देख के मुझको जलती है ये तो दिन रात
चल मेरे भाई पंगा ना ले इससे तू बेकार में
कहीं लिपट जायेगा जा के, इस बिजली के तार में
आज कल की बिजलियाँ कमाल करती हैं
किसी को दिल में...

फूलों के रस में नहाई है, तारों की दुनिया से आई है
रूप सुहाना तू पाई है, सबके दिलों पे छाई है
तू जिस घर में जाएगी, सारे अँधेरे मिटाएगी
खुशियों के दीप जलाएगी, सबका नसीब जगाएगी
आज कल की छोरियाँ कमाल करती है
किसी को दिल में...

मेरी नींद जाने लगी है - Meri Neend Jaane Lagi Hai (Sonu Nigam, Alka Yagnik, Chal Mere Bhai)

0
0
Movie/Album: चल मेरे भाई (2000)
Music By: आनंद-मिलिंद
Lyrics By: समीर
Performed By: सोनू निगम, अल्का याग्निक

मेरी नींद जाने लगी है
मेरा चैन खोने लगा है
मुझे इश्क़ होने लगा है
मुझे इश्क़ होने लगा है
मेरी नींद जाने लगी है...

दुनिया लगे है नयी-सी, सब कुछ लगे है सुहाना
तेरी झुकी निग़ाहों का, मैं बन गया हूँ दीवाना
बीते मेरे दिन तड़प के, मुश्किल से रैना गुज़ारी
मैंने तो आज ये जाना, क्या चीज़ है बेकरारी
मैं भी तो हूँ खोया-खोया
अब होश आता नहीं है
ना जाने कैसा नशा है
मेरी नींद जाने...

बेताब से हैं नज़ारे, मौसम बदलने लगे हैं
मदहोशी में हम दोनों, गिरने संभलने लगे हैं
बाहों में आ के दिलबर के, अरमां मचलने लगे हैं
हम भी जवान चाहत के, रंगों में ढलने लगे हैं
कैसा है ये जादू-जादू
ये आग कैसी लगी है
ये दर्द कैसा जगा है
मेरी नींद जाने...

आज कोई नहीं अपना - Aaj Koi Nahin Apna (Lata Mangeshkar, Agni Pareeksha)

0
0
Movie/Album: अग्नि परीक्षा (1981)
Music By: सलिल चौधरी
Lyrics By: योगेश
Performed By: लता मंगेशकर

आज कोई नहीं अपना, किसे ग़म ये सुनाएँ
तड़प-तड़प कर, यूँ ही घुट-घुट कर
दिल करता है मर जाएँ
आज कोई नहीं अपना...

सुलग-सुलग कर दिन पिघले
आँसुओं में भीगी-भीगी रात ढले
हर पल बिखरी तन्हाई में
यादों की शमा मेरे दिल में जले
तुम ही बतला दो हमें
हम क्या जतन करें, ये शमा कैसे बुझाएँ
आज कोई नहीं अपना...

न हमसफ़र कोई न कारवाँ
ढूँढें कहाँ तेरे क़दमों के निशां
जब से छूटा साथ हमारा
बन गई साँसें बोझ यहाँ
बिछड़ गए जो तुम
किस लिये माँगें हम, फिर जीने की दुआएँ
आज कोई नहीं अपना...

ऐ नाज़नीं सुनो ना - Aye Naazneen Suno Na (Abhijeet, Dil Hi Dil Mein)

0
0
Movie/Album: दिल ही दिल में (2000)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: महबूब
Performed By: अभिजीत

ऐ नाज़नीं सुनो ना
हमें तुमपे हक़ तो दो ना
चाहे तो जान लो न
के देखा तुम्हें तो होश उड़ गए
होंठ जैसे खुद ही सिल गए
ऐ नाज़नीं सुनो ना...

लगता है के तुमको, रब ने बनाया जिस दम
अपनी कुदरतों को उसने, तुम में कर दिया था गुम
इस जहां को हुस्न बांटना भी कर दिया था कम
तीखे-तीखे नैन नक्श तेरे, कलियों से कोमल होंठ तेरे
फूलों से नाज़ुक पाँव तेरे, दोनों जहां कुर्बान तेरे
तराशा प्यार से जिसे, रब ने वो मूरत हो तुम
संगतराशों की जैसे देवी तुम
तुम-सा जहां में कोई ना
ऐ नाज़नीं सुनो ना...

पर्दा ख्यालों का है, सचमुच ज़रा सामने आ
चाँद को मैं तकता हूँ, पर तेरी शक्ल आँखों में
जी जलाये चांदनी भी, ठंडी-ठंडी रातों में
नाता नींदों से टूट गया, तेरे लिए ऐ मेरे हसीं
दिल को यकीं ये भी है मगर, आएगा ऐसा दिन भी कभी
जब मुलाकातें भी होंगी, मीठी-सी बातें भी होंगी
प्यार भरी रातें भी होंगी देखना
आने की ख़बर दो ना
ऐ नाज़नीं सुनो ना...

चाँद आया है - Chand Aaya Hai (Udit Narayan, Kavita Krishnamurthy, Dil Hi Dil Mein)

0
0
Movie/Album: दिल ही दिल में (2000)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: महबूब
Performed By: उदित नारायण, कविता कृष्णामूर्ति

चाँद आया है ज़मीं पे, आज गरबे की रात में
छुपा है वो यहीं कहीं पे, आज गरबे की रात में
अरे ढूँढो-ढूँढो रे, शरमा रहा है वो
कुछ तो बात है जो आया वो
मौका है ये कहने-सुनने का
मौका निकलने ना दो
चाँद आया है ज़मीं...

चुप तुम्हारे उन लबों पे भी है
चुप हमारे इन लबों पे भी है
बोलती हैं ये निगाहें मेरे यार, मेरे यार
हसीं हो सनम तुम चाँद से भी ज़्यादा
गहरी हैं ज़ुल्फ़ें जैसे रात कोई
तारीफें करो ना इतनी भी ज़्यादा
रुके ना शरम से ये साँसें मेरी
जो दिल में है बोलूँ मैं
बस तुमको ही देखूँ मैं
जीवन यूँ ही बिता दूँ, मेरे यार
चाँद आया है ज़मीं...

प्यार-सा नहीं जहां में कोई
यार-सा नहीं जहां में कोई
दोनों के बिना यहाँ पे जीना क्या, मेरे यार
पहली नज़र में लूटा था दिल को
जादूगर सलाम मेरा तुमको
इतनी मोहब्बत दोगे जो हमको
कम ही पड़ेगी ज़िन्दगी हमको
जन्मों का नाता है ये
प्यार वफ़ा का रिश्ता है ये
टूटे ना ये बंधन देखो, मेरे यार

क्या-क्या इरादे होने लगे हैं, इस गरबे की रात में
कसमें-वादे होने लगे हैं, इस गरबे की रात में
वाह रे वाह क्या आई है ये रात रे
छिड़ी है मिलन की कोई बात रे
हम भी तो हैं तुम दिलवालों के ही साथ में...

चोरी चोरी सपनों में - Chori Chori Sapnon Mein (Alka Yagnik, Abhijeet, Chal Mere Bhai)

0
0
Movie/Album: चल मेरे भाई (2000)
Music By: आनंद-मिलिंद
Lyrics By: समीर
Performed By: अल्का याग्निक, अभिजीत

चोरी-चोरी सपनों में आता है कोई
सारी-सारी रात जगाता है कोई
दिल मेरा दिल बेक़रार हो गया
ऐसा लगता है मुझे प्यार हो गया
चोरी-चोरी सपनों में...

बहके-बहके कदम हैं, पहला-पहला नशा है
जाने क्या हो गया कब, कुछ मुझे ना पता है
अपनी दीवानगी का, हाल कैसे सुनाऊँ
हो रहा दिल में क्या-क्या, कैसे उसको बताऊँ
धीरे-धीरे दर्द बढ़ाता है कोई
हौले-हौले मुझे तड़पाता है कोई
दिल मेरा दिल बेक़रार...

ऐसा पहले कभी तो मुझको होता नहीं था
होश उड़ता नहीं था, चैन खोता नहीं था
अब तो करवट बदल के रात भर जागती हूँ
रहती हूँ खोयी-खोयी, जाने क्या सोचती हूँ
आते-जाते होश उड़ाता है कोई
कैसे-कैसे मुझको सताता है कोई
दिल मेरा दिल बेक़रार...

ढाई अक्षर प्रेम के - Dhaai Akshar Prem Ke (Anuradha Paudwal, Babul Supriyo, Title Track)

0
0
Movie/Album: ढाई अक्षर प्रेम के (2000)
Music By: जतिन-ललित
Lyrics By: समीर
Performed By: अनुराधा पौडवाल, बाबुल सुप्रियो

अनुराधा पौडवाल, बाबुल सुप्रियो

जिन्द माहिया, जिन्द माहिया, मेरे ढोल सिपाहिया
पल भर में जादू क्या हो गया है
क्या मैंने पाया, क्या खो गया है
शर्म-सी आये कैसे बताऊँ
तू पढ़ ले सजन मेरी आँखों में
ढाई अक्षर प्रेम के
ढाई अक्षर प्रेम के

रुत ने सजाई फूलों की डोलियाँ
बोलो तुम भी बोलो, कुछ मीठी बोलियाँ
हँसें क्यों काजल, उड़े क्यों आँचल
मौसम को सब है पता
जाने किधर से छुप के नज़र से
दिल पे कोई लिख जाए
ढाई अक्षर प्रेम के
ढाई अक्षर प्रेम के

तड़पाना, घबराना, शरमाना इश्क़ है
दिलबर की चाहत में, मर जाना इश्क़ है
कोई ना जाने, ये सब दीवाने
इश्क़ ने है सबको मारा
आग में जल गया इक परवाना
कह के जलती शमा से
ढाई अक्षर प्रेम के
ढाई अक्षर प्रेम के
पल भर में जादू...

अनुराधा पौडवाल I

दिल के टुकड़े बिखरे दामन में फूट के
मर जाऊँ अब तेरी बाहों में टूट के
रहा ना जाये, सहा ना जाये
आजा के जी भर के रो लें
लगन लगाई, अगन लगाई
रूह में प्यास जगाये
ढाई अक्षर प्रेम के
ढाई अक्षर प्रेम के

अनुराधा पौडवाल II

आँखों में बसा है बस चेहरा यार का
साँसों में है मेरे अब पहरा यार का
दीवाने आजा ओ आजा
हाय आये बड़ी याद तेरी
बन गयी तेरी प्रेम दीवानी
ऐसा पाठ पढाए
ढाई अक्षर प्रेम के
ढाई अक्षर प्रेम के

बेखुदी का बड़ा सहारा - Bekhudi Ka Bada Sahara (S.P.Balasubrahmanyam, Ek Hi Bhool)

0
0
Movie/Album: एक ही भूल (1981)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: एस.पी.बालासुब्रमण्यम

बेखुदी का बड़ा सहारा है
वरना दुनिया में क्या हमारा है
लोग मरते हैं मौत आने से
हमको इस ज़िंदगी ने मारा है
बेखुदी का बड़ा सहारा है...

आदमी कुछ भी कर नहीं सकता
वक़्त ऐसा गुज़र नहीं सकता
वक़्त ऐसा मगर गुज़ारा है
बेखुदी का बड़ा सहारा है...

कितनी हल्की है, कितनी बोझिल है
कोई औरत नहीं ये बोतल है
बन्द इसमें जहान सारा है
बेखुदी का बड़ा सहारा है...

इस मुक़द्दर का ये सितम देखो
डूबते जा रहे हैं हम देखो
और वो सामने किनारा है
बेखुदी का बड़ा सहारा है...

हज़ारो हसरतें ऐसी - Hazaron Hasratein Aisi (Md.Rafi, Devar Bhabhi)

0
0
Movie/Album: देवर भाभी (1958)
Music By: रवि
Lyrics By: राजा मेहंदी अली खान, शैलेंद्र
Performed By: मोहम्मद रफ़ी

हज़ारो हसरतें ऐसी, के हर हसरत पे दम निकले
बहुत निकले तेरे अरमान लेकिन, फिर भी कम निकले

निकलना खुल्त से आदम का सुनते आये थे, लेकिन
बहुत बेआबरू होकर, तेरे कूचे से हम निकले

प्यार की गलियों से यो बेटा कर ले बिस्तर गोल
ज़माना नाज़ुक है
बात पते की कहता हूँ मैं देख बजा के ढोल
ज़माना नाज़ुक है

चला हंस की चाल जो कौवा, अपनी चाल भी भुला
राह चला मजनू की बेटा, हो गया लंगड़ा लूला
अरे सुन मेरे मुन्ना
अब ना करना हीरो का ये रोल
ज़माना नाज़ुक है
प्यार की गलियों से...

बिना पुलिस के पहरे के उस कूचे में ना जाना
हाँ समझे ना
जाना हो तो जान का बिमा, पहले तुम करवाना
अरे मार के डंडे तोड़ ना डाले तेरे सर का होल
ज़माना नाज़ुक है
प्यार की गलियों से...

कहाँ पे छिड़कूँ बोरिक पाउडर, कहाँ पे चुना हल्दी
ज़ालिम दुनिया यार को मेरे, घायल कर के चल दी
अरे अपनी जान की खातिर अब तो, दिल पे कर कंट्रोल
ज़माना नाज़ुक है
प्यार की गलियों से...

आओ मिल जाएँ हम - Aao Mil Jayen Hum (Suresh Wadkar, Anuradha Paudwal, Prem Geet)

0
0
Movie/Album: प्रेम गीत (1981)
Music By: जगजीत सिंह
Lyrics By: इंदीवर
Performed By: सुरेश वाडकर, अनुराधा पौडवाल

आओ मिल जाएँ हम सुगंध और सुमन की तरह
एक हो जाएँ चलो जान और बदन की तरह
आओ मिल जाएँ हम...

दिल के मन्दिर में सजा रखी है मूरत तेरी
मेरे जीने की तो सूरत है ये सूरत तेरी
रात दिन साथ रहो सीने में धड़कन की तरह
आओ मिल जाएँ हम...

एक जीवन की खुशी तुमने दी इक-इक पल में
भर दिया सारे जग का प्यार मेरे आँचल में
प्यार का एक भी पल प्यारा है जीवन की तरह
आओ मिल जाएँ हम...

अहल-ए-दिल यूँ - Ahl-e-Dil Yun (Bhupinder Singh, Lata Mangeshkar, Dard)

0
0
Movie/Album: दर्द (1981)
Music By: खय्याम
Lyrics By: नक्श ल्यालपुरी
Performed By: भूपिंदर सिंह, लता मंगेशकर

अहल-ए-दिल यूँ भी निभा लेते हैं
दर्द सीने में छुपा लेते हैं

भूपिंदर सिंह
ज़ख्म जैसे भी मिले ज़ख्मों से
दिल के दामन को सजा लेते हैं
दर्द सीने में छुपा...

अपने क़दमों में मोहब्बत वाले
आसमानों को झुका लेते हैं
दर्द सीने में छुपा...

लता मंगेशकर
दिल की महफ़िल में उजालों के लिये
याद की शम्मा जला लेते हैं
दर्द सीने में छुपा...

जलते मौसम में भी ये दीवाने
कुछ हसीं फूल खिला लेते हैं
दर्द सीने में छुपा...

अपनी आँखों को बनाकर ये ज़ुबाँ
कितने अफ़साने सुना लेते हैं
दर्द सीने में छुपा...

जिनको जीना है मोहब्बत के लिये
अपनी हस्ती को मिटा लेते हैं
दर्द सीने में छुपा...

ऐसी हसीन चांदनी - Aisi Haseen Chandni (Kishore Kumar, Dard)

0
0
Movie/Album: दर्द (1981)
Music By: खय्याम
Lyrics By: नक्श ल्यालपुरी
Performed By: किशोर कुमार

ऐसी हसीन चाँदनी पहले कभी न थी
शामिल है इसमें आपके चेहरे का नूर भी
ऐसी हसीन चाँदनी...

ज़ुल्फ़ें हैं या घटाओं की परछाईयाँ सी हैं
आँखों में नीली झील की गहराईयाँ सी हैं
लब हैं कली गुलाब की, रुखसार चम्पई
ऐसी हसीन चाँदनी...

कीजे मेरा ख्याल अजी कुछ तो सोचिए
अपनी निग़ाह अपने तबस्सुम को रोकिए
हद से गुज़रती जाए है दीवानगी मेरी
ऐसी हसीन चाँदनी...

तन्हाईयों का प्यार से दामन सजाइए
तड़पा लिया, सता लिया, अब आ भी जाइए
कब से है इन्तज़ार में, बाँहें खुली हुई
ऐसी हसीन चाँदनी...
Viewing all 3514 articles
Browse latest View live




Latest Images