Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3535 articles
Browse latest View live

पोंछ कर अश्क - Ponchh Kar Ashq (Md.Rafi, Naya Raasta)

$
0
0
Movie/Album: नया रास्ता (1970)
Music By: एन.दत्ता
Lyrics By: साहिर लुधयानवी
Performed By: मोहम्मद रफ़ी

पोंछकर अश्क अपनी आँखों से
मुस्कुराओ तो कोई बात बने
सर झुकाने से कुछ नहीं होगा
सर उठाओ तो कोई बात बने
पोंछ कर अश्क...

ज़िन्दगी भीख में नहीं मिलती
ज़िन्दगी बढ़ के छीनी जाती है
अपना हक़ संगदिल ज़माने से
छीन पाओ तो कोई बात बने
सर झुकाने से...

रंग और नस्ल, ज़ात और मज़हब
जो भी हो, आदमी से कमतर है
इस हक़ीक़त को तुम भी मेरी तरह
मान जाओ तो कोई बात बने
सर झुकाने से...

नफरतों के जहान में हमको
प्यार की बस्तियाँ बसानी है
दूर रहना कोई कमाल नहीं
पास आओ तो कोई बात बने
पोंछकर अश्क...

टाई लगा के माना - Tie Laga Ke Maana (Lata Mangeshkar, Bhabhi)

$
0
0
Movie/Album: भाभी (1957)
Music By: चित्रगुप्त श्रीवास्तव
Lyrics By: राजेंद्र कृष्ण
Performed By: लता मंगेशकर

टाई लगा के माना, बन गए जनाब हीरो
रहे पढाई और लिखाई, में तो ज़ीरो-ज़ीरो
टाई लगा के माना...

पापड़ हज़ार बेलो, कोई भी चाल खेलो
थोड़ी कहीं से पर, अकल उधर ले लो
चश्मा चढ़ा के, माना बन गए जनाब हीरो
रहे पढाई और लिखाई...

माना दिलेर भी हो, शेरों के शेर भी हो
बुरा न मानो तो मैं कह दूँ, के बटेर भी हो
सोला लगा के, माना बन गए जनाब हीरो
रहे पढाई और लिखाई...

करते हो पेट पूजा, आये न काम दूजा
इसीलिए तो भेजा, रहता है जी सूजा सूजा
रसगुल्ला खा के, माना बन गए जनाब हीरो
रहे पढाई और लिखाई...
टाई लगा के माना...

जा रे जादूगर - Ja Re Jadugar (Lata Mangeshkar, Bhabhi)

$
0
0
Movie/Album: भाभी (1957)
Music By: चित्रगुप्त श्रीवास्तव
Lyrics By: राजेंद्र कृष्ण
Performed By: लता मंगेशकर

जा रे जादूगर देखी तेरी जादूगरी
मेरे दिल से हौले हौले, जाने नैन तेरे क्या बोले
तेरे नैनों ने दिल में बना ली नगरी
जा रे जादूगर...

तुझको क्या मालूम के तेरी सुरतिया मासूम
जादू ओ डार गयी
पहली पहली बार हुई जब सैयाँ आँखे चार
मैं दिल हार गयी
मैं ना भूलूँगी वो बात, मुझे याद है वो रात
जब अँखियों में, रैन बिताई सगरी
जा रे जादूगर...

दो नैनों की भूल बनेंगी, उल्फत का एक फूल
था ये किसको पता
लाख किया इन्कार, मगर जब होना ही था प्यार
वो तो हो के रहा
आँखों आँखों का ये मेल, मैं तो समझी थी खेल
तूने बैयाँ पकड़ ली, तो फिर मैं डरी
जा रे जादूगर...

छेड़ो धुन मतवालों की - Chhedo Dhun Matwalo Ki (Md.Rafi, Asha Bhosle, Ghar Sansar)

$
0
0
Movie/Album: घर संसार (1958)
Music By: रवि शंकर शर्मा
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: मोहम्मद रफ़ी, आशा भोंसले

छेड़ो धुन मतवालों की
बहकी बहकी चालों की
शहर से दूर, नशे में चूर
पिकनिक है, दिलवालों की
छेड़ो धुन मतवालों...

क्या क्या जलवे दिखलाता हूँ, देखो मेरे संग
इसके नैनों का जादू, उसके आँचल का रंग
चली हवा, उड़ी घटा
लम्बी ज़ुल्फों वालों की
छेड़ो धुन मतवालों...

वेदर है प्यार का, हम तुमसे प्यार करना माँगता
मौसम है बहार का, ये दिल भी तुमपे मरना माँगता
बाबूजी की टाँग पे जो धोती है फँसी
छलकी पड़ती है देखो हसीनों की हँसी
नज़र लड़ी, फिसल पड़ी
टोपी टोपीवालों की
छेड़ो धुन मतवालों...

मंडे, ट्यूज़डे, वेडनेज़डे, थर्सडे, फ्राइडे, सैटरडे
छह दिन तक पापड़ बेले, तब आया है संडे
(हॉलिडे हॉलिडे हॉलिडे हॉलिडे)
लगी रहे, सजी रहे
ये महफ़िल गोरे, कालों की
छेड़ो धुन मतवालों...

जवान हो या बुढ़िया - Jawan Ho Ya Budhiya (Md.Rafi, Bhabhi)

$
0
0
Movie/Album: भाभी (1957)
Music By: चित्रगुप्त श्रीवास्तव
Lyrics By: राजेंद्र कृष्ण
Performed By: मोहम्मद रफ़ी

जवान हो या बुढ़िया, या नन्हीं सी गुड़िया
कुछ भी हो औरत, जहर की है पुड़िया
जवान हो या बुढ़िया...

मारे पिस्तौल से, न काटे तलवार से
मर्द को गुलाम ये बनाये बड़े प्यार से
कभी इकरार से, कभी इनकार से
कजरे की धार से, या बालों के सिंगार
इसीलिये कहता हूँ, डरो-डरो नार से
जवान हो या बुढ़िया...

हो नहीं सकता ये काम भगवान का
नुस्ख़ा जरूर ये तो होगा शैतान का
चार बूँदे नखड़ा, आठ बूँदे झगड़ा
झूठ बारह बूँदे, तो सोलह बूँदे लफड़ा
वाह वाह कैसा, बनाया तुने रगड़ा
जवान हो या बुढ़िया...

चलने में तेज जैसे, सुई घड़ियाल की
लाये ये निकाल के, खबर पाताल की
मीठी है जबान की, झूठी है जहान की
दिल की है खोटी तो, कच्ची भी है कान की
काली हो या गोरी, है बैरी इन्सान की
जवान हो या बुढ़िया...

नैन फिसल गए - Nain Phisal Gaye (Payal Dev, Welcome To NewYork)

$
0
0
Movie/Album: वेलकम टू न्यूयॉर्क (2018)
Music By: साजिद-वाजिद
Lyrics By: कौसर मुनीर
Performed By: पायल देव

नैन फिसल गए, नज़रें फिसल गई
बटन की तरह तेरी शर्ट पे अटक गई रे
हाल बदल गया, चाल बदल गई
टाई की तरह तेरे कोट से लटक गई रे

जोड़ा ऐसा खिल गया रे, जोड़ी ऐसी मिल गई रे
तेरे दामन से मेरी, चोली लो सील गई रे
जोड़ा ऐसा सज्ज गया रे, जोड़ी ऐसी रज्ज गई रे
तेरे दामन से मेरी, चोली उलझ गई रे

थोड़ी सी चमक, थोड़ी सी दमक
तेरी हर लुक में है
थोड़ी सी लचक, थोड़ी सी मटक
तेरी लुकछुप में है
इत्र से महके महके, बहके मेरी अचकन में
हाँ फ़िक्र से दहके दहके, लहके मेरी धड़कन में
रुत ये चढ़ गई, रंग ये चढ़ गया
फूल की तरह तेरे गजरे में लग गया रे
बात ये बढ़ गई, शोर ये बढ़ गया
रात की तरह, तेरे कजरे में ढल गया रे
जोड़ा ऐसा खिल गया रे...

थोड़े पक्के थोड़े कच्चे, तेरे मेरे धागे हैं
कभी बैरी कभी अच्छे, मुझको तू लागे है
दाँत से काटे गाँठ, कटते नहीं हाय रे
गाँठ ये टूटे-टूटे, टूट नहीं पाए रे
डोर ये बंध गई, ज़ोर से बंध गया
अब ये हाथ तेरे हाथ से चिपक गया रे
रुख मेरा मुड़ गया, तुझसे ही जुड़ गया
अब ये साथ तेरे साथ में सिमट गया रे
जोड़ा ऐसा खिल गया रे...

दिल चोरी - Dil Chori (Yo Yo Honey Singh, Simar Kaur, Ishers, Sonu Ke Titu Ki Sweety)

$
0
0
Movie/Album: सोनू के टीटू की स्वीटी (2018)
Music By: यो यो हनी सिंह
Lyrics By: यो यो हनी सिंह, सिंघस्ता, शेरा
Performed By: यो यो हनी सिंह, सिमर कौर, आइशर्स

सुनो कल रात की कहानी
पी ली रेड वाइन मैंने पुरानी
लाख रोका था यारों ने
के ना कर तू मनमानी
मिली मुझे एक अप्सरा
कैंदी मेरे कोल आ ज़रा
मुझको ये तू बता
क्या है तेरा दिल लापता

दिल चोरी साड्डा हो गया
ओए की करिए की करिए
दिल चोरी साडा हो गया
ओए की करिए की करिए
नैनों में किसी के खो गया
ओए की करिए की करिए
ओ मैडम तेरी चाल
तेरे सिल्की सिल्की बाल
अब मैं इससे ज्यादा क्या कहूँ
मैं नशे में टल्ली हो गया
ओये की करिए की करिए
दिल चोरी साड्डा हो गया
ओये की करिए की करिए

मुंडे कुड़ियाँ सब रल मिल जाएँगे
हो के क्रेज़ी जब फ्लोर में आएँगे
सारे मिल के नोट उड़ाएँगे
ज़ूम कर कर के विडियो बनवाएँगे
सारे हैं यार आज सारे हैं कज़न
लैट्स सेलिब्रेट प्री-वेडिंग शगन
ढूँढता हूँ मैं भी दिल वो कँवारा
जिसके लिए लगे दिल की लगन
कईओं के आज होंगे रिश्ते पक्के
जिनके हो रहे हैं नैन मटक्के
तू भी अख सीधी मेरे उत्ते रखे
दस की करिए
दिल चोरी साड्डा हो गया...

सारी रात सारी दारु सारी मैंने खींच दी
वेडिंग है यार की तो कम पार्टी विथ मी
धीरे कहो कौन जूते छुपाएगा
जो भी छुपाएगा वो छित्तर खाएगा
सुपर से ऊपर माहौल बनाना है
बुआ फूफड़ जी को भी नचाना है
पूरा पूरा मस्ती पे ज़ोर रहेगा
ओ पी लो कोई कुछ न कहेगा
पंजाबी वेडिंग में लड़कियाँ पटती हैं
दारु चलती है खुल्ली बटती हैं
दारू चली है तो दूर तक जाएगी
कैटरिंग वाले की शामत आएगी
दिल चोरी साड्डा हो गया...

तुम मेरे हो - Tum Mere Ho (Jubin Nautiyal, Amrita Singh, Hate Story 4)

$
0
0
Movie/Album: हेट स्टोरी 4 (2018)
Music By: मिथुन
Lyrics By: मनोज मुंतशिर
Performed By: जुबीन नौटियाल, अमृता सिंह

इक दिन अकेले थे हम तुम
तुम मुझमें मैं तुममें गुम
मेरे कानों में आहिस्ता से
उस रोज़ कहा था जो तुमने
किसी और से ना वो कहना
तुम मेरे हो मेरे रहना
तुम मेरे हो मेरे रहना
तुम साथ मेरा हर दम देना
तुम मेरे हो मेरे रहना

दोनों जहां में है एक जगह
जो मुझे बड़ी महफूज़ लगे
तेरी बाहें ये बाहें ये तेरी
बस इतनी सी दुनिया है मेरी
बाँहों में घेरे रहना
तुम मेरे हो मेरे रहना...

तुम ना होते तो दर्द ये दिल का
हद से बढ़ जाता
इश्क ना करता तुम पे ना मरता
तो मैं मर जाता
मेरे अन्दर मुझसे ज़्यादा तुम
चलो आज करो ये वादा तुम
अलविदा अलविदा कभी ना कहना
तुम मेरे हो मेरे रहना...

सूफी सलाम - Sufi Salam (Rahat Fateh Ali Khan, Tishnagi)

$
0
0
Movie/Album: तिश्नगी (2018)
Music By: गुफी
Lyrics By: दीपक अग्रवाल
Performed By: राहत फ़तेह अली खान

सूफी सलाम, सलाम, सलाम
सूफी सलाम, सलाम, सलाम
सूफी सलाम, सलाम, सलाम

आँखों ने मेरी, आँखों को तेरी
भेजा है दिल का पैयाम
देख मेरे इस दीवानेपन में
तेरी लगन सुबहो शाम
चाह की इल्म से, मैं गुज़र जो गया
तेरे दीदार से ही मुकम्मल हुआ
ख्वाहिशों का है तू ही क़याम
सूफी सलाम, सूफी सलाम...

मेहरबान हम पे तुम जो हुए हो
क़दरदान तेरे हम हो गए हैं
कुर्बत ने तेरी, फुरसत से मेरी
दर्द किया है तमाम
इश्क छुपता नहीं ये पता चल गया
चर्चा इस बात का हर जगह मिल गया
मेरे रब का है तू ही इनाम
सूफी सलाम...

मसरूर हमसे तुम जो हुए हो
तलबगार तेरे हम हो गए हैं
सूफी सलाम, सलाम, सलाम
सूफी सलाम, सलाम, सलाम
मसरूर हम से तुम जो हुए हो
तलबगार तेरे हम हो गए हैं
चाहत ने मेरी राहों से तेरी
पाया ख़ुशी का जहान
अक्स में जो तेरे मैं उतरने लगा
दिन-ब-दिन मैं खुदी में निखरने लगा
शौक-ए-दिल का है तू ही मक़ाम
सूफी सलाम...

इश्तेहार - Ishtehaar (Rahat Fateh Ali Khan, Dhvani Bhanushali, Welcome To NewYork)

$
0
0
Movie/Album: वेलकम टू न्यूयॉर्क (2018)
Music By: शमीर टंडन
Lyrics By: चरणजीत चरण
Performed By: राहत फ़तेह अली खान, ध्वनि भानुशाली

इधर जाऊँ, उधर जाऊँ
कश्मकश में हूँ मैं, किधर जाऊँ
मुझको बता दे मेरे मौला
ख़त्म गर हो गया सफर, जाऊँ

दिल में चुभने लगा है खार कोई
पड़ गई है कहीं दरार कोई
मुझको पढ़कर वो ऐसे भूल गया
जैसे कागज़ पे इश्तेहार कोई
दिल में चुभने लगा है...

कौन समझेगा रोक रखा है
मैंने पलकों पे अबशार कोई
छोड़ जाने दे कर के गुज़रा है
मेरे ख़्वाबों को तार तार कोई
मुझको पढ़कर वो ऐसे भूल गया
जैसे कागज़ पे इश्तेहार कोई...

चाहता हूँ मैं पर नहीं रहती
मुझको मेरी खबर नहीं रहती
मैं हूँ ऐसे की जश्न से पहले
टूट जाता है जैसे हार कोई
मुझको पढ़कर वो ऐसे भूल गया
जैसे कागज़ पे इश्तेहार कोई...

मुंडियाँ - Mundiyan (Navraj Hans, Palak Muchhal, Baaghi 2)

$
0
0
Movie/Album: बाघी 2 (2018)
Music By: संदीप शिरोडकर
Lyrics By: जिनी दीवान
Performed By: नवराज हंस, पलक मुच्छल

हो निमी निमी आँखों को झुका के रख ले
गोरे-गोरे गालों को छुपा के रख ले
ऐवें करी ना की, ऐवें करी ना की
ओ ऐवें करी ना किसी दे नाळ प्यार
मुंडियाँ तों बच के रही
नि तू हुण हुण होई मुटियार
मुंडियाँ तों बच के रही

नखरा विलैती मेरा स्वैग करारा
मेरी ही जवानी ने तो सब सर डाला
हॉट एन कूल सदा मूड मेरा
मुंडियों की टोली कंफ्यूज ज़रा
मुंडियाँ तों बच के रही ओय

मेरा क्या कसूर जो नशीले नैन हो गए
भूल के अदब ये रंगीले नैन हो गए
सँभली ना जाए ऐसी तोड़ जवानी
आजा दे दे मुझे, आजा दे दे मुझे
ओ आजा दे दे मुझे थोड़ी सी उधार
मुंडियाँ तों बच के
मुंडियाँ तों बच के रही...

मुड़ियों के लब पे है मेरी ये कहानियाँ
दिल की ये गलियों में मेरी ही निशानियाँ
ओ गोरा-गोरा रंग तेरी मोरों जैसी तौर
ना ही तेरे जैसी, ना ही तेरे जैसी
ना ही तेरे जैसी सोहणी कोई नार
ओ मुंडियाँ तों बच के रही...

नैनों वाले ने - Nainon Wale Ne (Neeti Mohan, Padmaavat)

$
0
0
Movie/Album: पद्मावत (2018)
Music By: संजय लीला भंसाली
Lyrics By: सिद्धार्थ-गरिमा
Performed By: नीति मोहन

नैनों वाले ने
नैनों वाले ने छेड़ा मन का प्याला
छलकाई मधुशाला
मेरा चैन रैन नैन
अपने साथ ले गया
नैनों वाले ने...

पग पग डोलूँ रे
पग पग डोलूँ रे, डगमग सी मैं चलती
हूँ जगमग लौ सी जलती
तेरे नैनों की कैसी मदीरा
थर्र-थर्र काँपूँ रे तेरे पीर से छिपती
चन्दन पे नाग सी लिपटी
मैं बेहोश तू नशा
ऐसी मोह की दशा
मेरा चैन रेन नैन
अपने साथ ले गया
नैनों वाले ने...

एक दिल एक जान - Ek Dil Ek Jaan (Shivam Pathak, Padmaavat)

$
0
0
Movie/Album: पद्मावत (2018)
Music By: संजय लीला भंसाली
Lyrics By: ए.एम.तुराज
Performed By: शिवम पाठक

एक दिल है, एक जान है
दोनों तुझपे कुर्बान है
एक मैं हूँ, एक ईमान है
दोनों तुझपे हाँ तुझपे
दोनों तुझपे कुर्बान है
एक दिल है...

इश्क भी तू, मेरा प्यार भी तू
मेरी बात ज़ात जज़्बात भी तू
परवाज़ भी तू, रूह-ए-साज़ भी तू
मेरी साँस नब्ज़ और हयात भी तू
मेरा राज़ भी तू, पुखराज भी तू
मेरी आस प्यास और लिबास भी तू
मेरी जीत भी तू, मेरी हार भी तू
मेरा राज राज और मिज़ाज भी तू

मेरे इश्क के हर मकाम में
हर सुबह में, हर शाम में
इक रुतबा है, एक शान है
दोनों तुझपे हाँ तुझपे
दोनों तुझपे कुर्बान है
एक दिल है...

चल मेरे भाई - Chal Mere Bhai (Sanjay Dutt, Salman Khan, Title Track)

$
0
0
Movie/Album: चल मेरे भाई (2000)
Music By: आनंद-मिलिंद
Lyrics By: समीर
Performed By: संजय दत्त, सलमान खान

मान मेरा कहना, अब ज़िद कर ना
अरे पहले कुछ बोल तो सही

चल मेरे भाई, चल मेरे भाई
(ये लो, उठने को नहीं हो रहा है
चलने को बोल रहा है, पहले उठाओ तो सही)
कितनी बार बोला, शराब नहीं पीना
लीवर सड़ जायेगा रे भाई
टुल्ल हो गया है, तू फुल हो गया है
ना बात ये समझ तेरे आई
(ये पहली बार बोला है हाँ)
चल मेरे भाई...

(चल ही तो रहा हूँ यार,
शराब मैंने पी है और चढ़ी आपको)
तू तो कहता था कि मैं हूँ तेरा यार
मेरे सिवा किसी से नहीं है तुझे प्यार
(नहीं है, और I tell you कभी होइंगा भी नहीं)
छोटा है तू, मैं हूँ तुझसे बड़ा
कम नहीं कर, मेरी इज्ज़त बढ़ा
(सॉरी यार भाई, mistake became wrong,
आज के बाद ऐसा कभी नहीं होइंगा ओके)
सुन मेरे नाटू, ओये सुन मेरे बेटू
हँस रहा मोची, देख हँस रहा नाई
चल मेरे भाई...

कितनी बार बोला, मैं यूँ ही नहीं डोला
कोई बात मेरे दिल में है भाई
नौटंकी नाटू की बंद हो जायेगी
पहले होने दे तू अपनी सगाई
चल मेरे भाई...

(अरे भाई ये आप आलरेडी पांच बार बोल चुके हैं
मेरे को लगता है की आप टुन्न हो गयेले, आप फुल हो गए
आपका लीवर सड़ जायेगा
ए भाई! मैं पिंकी में हूँ कि वो एक्चुअली आ रेली सपना इधर
तुम दोनों की जोड़ी बहुत अच्छी लग रही है)

देख मेरे भाई के हैं ठाठ नवाबी
होने वाली है अब इसकी तू भाभी
मेरा तू ख्याल चाहे रखना नहीं
इसको उदास कभी रखना नहीं
सुन मेरी सपना, ये है मेरा अपना
(अगर ये आपका ख्याल नहीं रखेगी, तो ये भाभी wrong है,
मैं जाके राईट भाभी लेके आऊंगा आपके लिए ओके)
मेरी जान इसकी जान में समाई
चल मेरे भाई...

चाँद अपना सफर - Chand Apna Safar (Lata Mangeshkar, Shama)

$
0
0
Movie/Album: शमा (1981)
Music By: ऊषा खन्ना
Lyrics By: जनाब ज़फ़र गोरखपुरी
Performed By: लता मंगेशकर

चाँद अपना सफ़र ख़त्म करता रहा
शमा जलती रही, रात ढलती रही
दिल में यादों के नश्तर से टूटा किए
एक तमन्ना कलेजा मसलती रही
चाँद अपना सफ़र...

बदनसीबी शराफ़त की दुश्मन बनी
सज संवर के भी दुल्हन न दुल्हन बनी
टीका माथे पे इक दाग़ बनता गया
मेहंदी हाथों से शोले उगलती रही
चाँद अपना सफ़र...

ख़्वाब पलकों से गिर कर फ़ना हो गए
दो क़दम चल के तुम भी जुदा हो गए
मेरी हारी थकी आँख से रात दिन
एक नदी आँसूओं की उबलती रही
चाँद अपना सफ़र...

सुबह मांगी तो ग़म का अंधेरा मिला
मुझको रोता सिसकता सवेरा मिला
मैं उजालों की नाकाम हसरत लिए
उम्र भर मोम बन कर पिघलती रही
चाँद अपना सफ़र...

चंद यादों की परछाईयों के सिवा
कुछ भी पाया न तनहाईयों के सिवा
वक़्त मेरी तबाही पे हँसता रहा
रंग तक़दीर क्या-क्या बदलती रही
चाँद अपना सफ़र...

चाँदनी रात में - Chandni Raat Mein (Lata Mangeshkar, Kishore Kumar, Dil-e-Nadaan)

$
0
0
Movie/Album: दिल ए नादान (1981)
Music By: खय्याम
Lyrics By: नक्श ल्यालपुरी
Performed By: लता मंगेशकर, किशोर कुमार

चाँदनी रात में, एक बार तुझे देखा है
ख़ुद पे इतराते हुए, ख़ुद से शर्माते हुए
चाँदनी रात में...

नीले अम्बर पे कहीं झूले में
सात रँगों के हसीं झूले में
नाज़-ओ-अंदाज़ से लहराते हुए
ख़ुद पे इतराते हुए, ख़ुद से शर्माते हुए
एक बार तुझे...

जागती झील के साहिल पे कहीं
ले के हाथों में कोई साज़-ए-हसीं
एक रँगीन ग़ज़ल गाते हुए
फूल बरसाते हुए, प्यार छलकाते हुए
एक बार तुझे...

खुल के बिखरे जो महकते गेसु
घुल गई जैसे हवा में ख़ुशबू
मेरी हर साँस को महकाते हुए
ख़ुद पे इतराते हुए...

तूने चेहरे पे झुकाया चेहरा
मैंने हाथों से छुपाया चेहरा
लाज से शर्म से घबराते हुए
फूल बरसाते हुए...

वक़्त से पहले - Waqt Se Pahle (Kishore Kumar, Biwi O Biwi)

$
0
0
Movie/Album: बीवी ओ बीवी (1981)
Music By: राहुल देव बर्मन
Lyrics By: विट्ठलभाई पटेल
Performed By: किशोर कुमार

वक़्त से पहले, किस्मत से ज्यादा
किसी को मिला है, न किसी को मिलेगा
प्यार से सारा गुलशन महके
नफ़रत से कोई गुल न खिलेगा
वक़्त से पहले...

ग़म को हमने गीत बना कर
इस दुनिया का दिल बहलाया
हँसते-हँसाते जाने कैसे
इन गीतों में तुमको पाया
हम हैं सबके कोई न अपना
इक दिन कोई अपना मिलेगा
प्यार से सारा...

नैन मिले और चैन गँवाया
बात पुरानी फिर भी नई है
तेरी नज़र ने मेरी नज़र से
बिन बोले इक बात कही है
देख के मुझको यूँ न लजाओ
दिल पे फिर क़ाबू न रहेगा
प्यार से सारा...

गोरी हो काली हो - Gori Ho Kaali Ho (Kishore Kumar, Biwi O Biwi)

$
0
0
Movie/Album: बीवी ओ बीवी (1981)
Music By: राहुल देव बर्मन
Lyrics By: निदा फ़ाज़ली
Performed By: किशोर कुमार

गोरी हो काली हो, या नखरेवाली हो
कैसी भी दुल्हन दिला दे
हाथों में तेरे, सबकी है डोरी
अपना भी चक्कर चला दे
गोरी हो काली हो...

बाजा बजेगा, शादी रचेगी
घूँघट में गोरी हँसेगी
तूने सभी का जोड़ा बनाया
अपना भी टाँका भिड़ा दे
गोरी हो काली हो...

जीवन की गाड़ी, दो पहियों वाली
घर को बनाए घर वाली
है दूर मंज़िल, बेचैन है दिल
गाड़ी को धक्का लगा दे
गोरी हो काली हो...

बम्बई का जादू, ऐसा है न्यारा
कोई रहे न कुँवारा
अरमान सारे हो जाएँ पूरे
जल्दी से दुल्हा बना दे
गोरी हो काली हो...

हम तुमसे मिले - Hum Tumse Mile (Kishore Kumar, Lata Mangeshkar, Rocky)

$
0
0
Movie/Album: रॉकी (1981)
Music By: राहुल देव बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: किशोर कुमार, लता मंगेशकर

हम तुमसे मिले, फिर जुदा हो गए
देखो फिर मिल गए
अब हो के जुदा, फिर मिलें न मिलें
क्यूँ न ऐसा करें
मिल जाएँ चलो हम सदा के लिए
हम तुमसे मिले...

दिल में हमें तुम बसा लो, सारे जहां से छुपा लो
ओ हम बन्द करते हैं आँखें, लो हमको हमसे चुरा लो
हो ढूँढते सब रहें, पूछते सब रहें
हम तुमसे मिले...

छोटी सी ये ज़िन्दगानी, उससे भी छोटी जवानी
हो न कभी ख़त्म लेकिन, ये दो दिलों की कहानी
तुम कहो हम सुनें, तुम सुनो हम कहें
हम तुमसे मिले...

हम एक हैं दो नहीं हैं, दो नाम हैं क्यूँ हमारे
हम और कुछ भी नहीं हैं, हम हैं दीवाने तुम्हारे
बस इसी नाम से सब पुकारें हमें
हम तुमसे मिले...

हमें रास्तों की - Humein Raaston Ki (Asha Bhosle, Naram Garam)

$
0
0
Movie/Album: नरम गरम (1981)
Music By: राहुल देव बर्मन
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: आशा भोंसले

हमें रास्तों की ज़रूरत नहीं है
हमें तेरे पाँवों के निशाँ मिल गए हैँ
हमें रास्तों की ज़रूरत...

भटकने का डर है, न खोने का डर है
जहाँ तेरा साया, वहाँ अपना घर है
ज़मीं पे हमें आसमाँ मिल गए हैं
हमें रास्तों की ज़रूरत...

बड़ी आरज़ू थी के, वो दिन भी आएँ
तेरे नाम से हम, ख़ुद को बुलाएँ
तेरे नाम से दो जहां मिल गए हैं
हमें रास्तों की ज़रूरत...
Viewing all 3535 articles
Browse latest View live




Latest Images