Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3529 articles
Browse latest View live

वो मसीहा आया है - Wo Maseeha Aaya Hai (Lata Mangeshkar, Krodhi)

$
0
0
Movie/Album: क्रोधी (1981)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: लता मंगेशकर

हज़ारों साल से इन्साँ का दिल आँसू बहाता है
हज़ारों साल में कोई मसीहा बन के आता है
वो मसीहा आया है, आया है
वो मसीहा आया है, आया है
बहुत दिनों ग़म ने हमें तड़पाया है
वो मसीहा आया है...

काँटों में पर्वत पे देखो
महका है फूल बहारों का
वो एक अकेला है जिसके
दिल में दर्द हज़ारों का
वो एक अकेला मसीहा आया है
दवा सभी बीमारों की लाया है
वो मसीहा आया है...

लो वो आगे चल निकला है
तुम उसके पीछे हो जाओ
या पहुँचो अपनी मंज़िल पे
या इन रस्तों में खो जाओ
क़सम उठा के उसने क़दम उठाया है
वो मसीहा आया है...

डर ख़ौफ़ भरम सब हार गए
इंसान की हिम्मत जीत गई
जागो देखो खोलो आँखें
वो रात दुखों की बीत गई
उठो किसी ने नींद से तुम्हें जगाया है
वो मसीहा आया है...

जॉन जानी जनार्दन - John Jaani Janardan (Md.Rafi, Naseeb)

$
0
0
Movie/Album: नसीब (1981)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: मोहम्मद रफी

जाॅन जानी जनार्दन, तरा-रम-पम-पम-पम-पम
साहिब ने बुलवाया, हाज़िर हूँ मैं आया
हूँ यारों का मैं यार, दुश्मनों का दुश्मन, दे दना-दन
जाॅन जानी जनार्दन...

ये तीनो नाम हैं मेरे, अल्ला, जीसस, राम हैं मेरे
जिस नाम से जो चाहे, जो चाहे मुझे बुला ले
जिसने जो फ़रमाया, जो माँगा मैं लाया
हूँ यारों का मैं यार...

ये फ़िल्मों के सितारे, देखो निकले चमक के तारे
ये सबका दिल बहलायें, मैं इनका दिल बहलाऊँ
हीरोइन से टकराया, हीरो को गुस्सा आया
हूँ यारों का मैं यार...

अंग्रेज़ी हो या देसी, फ़िल्में सभी मैंने देखी
हर पिक्चर देख के सोचा, मैं भी ऐक्टर बन जाऊँ
क़िस्मत ने घुमाया, होटल में पहुँचाया
हूँ यारों का मैं यार...

जवानी झुमके गाए - Jawani Jhoom Ke Gaaye (Lata Mangeshkar, Daulat)

$
0
0
Movie/Album: दौलत (1982)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: निदा फ़ाज़ली, विट्ठलभाई पटेल
Performed By: लता मंगेशकर

ज़िन्दगी ये ज़िन्दगी, दो घड़ी की ज़िन्दगी
कौन जाने किस बहाने मौत आ जाए
जवानी झूम के गाए, जवानी झूम के गाए
जवानी झूम के गाए...

तेरे मेरे बीच कोई दूरी ना रहे
प्यास मेरे मन की अधूरी ना रहे
मनचली मैं मनचली, ऐसी हूँ मैं मंचली
कौन जाने किस बहाने बात बन जाए
जवानी झूम के गाए...

आँखें ना चुरा हम से आँखें तो मिला
रह ना जाए आज कोई शिकवा गिला
अरे आ गई मैं आ गई, तेरे लिये मैं आ गई
कौन जाने किस बहाने राज़ खुल जाए
जवानी झूम के गाए...

सारे उजाले बदल जाएँगे
हम तो चुपके से निकल जाएँगे
रुक गई मैं रुक गई, तेरे लिये मैं रुक गई
कौन जाने किस बहाने जाम टकराए
जवानी झूम के गाए...

कभी पलकों पे आँसू - Kabhi Palkon Pe Aansoo (Kishore Kumar, Harjaee)

$
0
0
Movie/Album: हरजाई (1981)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: निदा फ़ाज़ली
Performed By: किशोर कुमार

कभी पलकों पे आँसू हैं, कभी लब पे शिकायत है
मगर ऐ ज़िन्दगी फिर भी, मुझे तुझसे मोहब्बत है
कभी पलकों पे आँसू हैं...

जो आता है वो जाता है, ये दुनिया आनी जानी है
यहाँ हर शय मुसाफिर है, सफर में ज़िन्दगानी है
उजालों की ज़रूरत है, अन्धेरा मेरी किस्मत है
कभी पलकों पे आँसू हैं...

ज़रा ऐ ज़िन्दगी दम ले, तेरा दीदार तो कर लूँ
कभी देखा नहीं जिसको, उसे मैं प्यार तो कर लूँ
अभी से छोड़ के मत जा, अभी तेरी ज़रूरत है
कभी पलकों पे आँसू हैं...

कोई अनजान सा चेहरा, उभरता है फ़िज़ाओं में
ये किसकी आहटें जागीं, मेरी ख़ामोश राहों में
अभी ऐ मौत मत आना, मेरा वीराना जन्नत है
कभी पलकों पे आँसू हैं...

चुराओ ना दिल - Churao Naa Dil (Kavita Krishnamurthy, Udit Narayan, Deewane)

$
0
0
Movie/Album: दीवाने (2000)
Music By: संजीव दर्शन
Lyrics By: समीर
Performed By: कविता कृष्णामूर्ति, उदित नारायण

करूँ क्या दिल तो जाने ना
करूँ क्या दिल तो माने ना
है दीवाना बड़ा, इसे बेकरारी ना दो
होश में आये ना, इसे वो ख़ुमारी ना दो
मैंने बरसों से इसको सीने में है छुपा के रखा
बेखबर है ये, ये तो जाने ना, प्यार होता है क्या
चुराओ ना दिल, चुराओ ना दिल
चुराओ ना दिल, चुराओ ना दिल...

एहसास ना जाने कैसा जगे
देखूँ तुझे तन पिघलने लगे
आलम जिसे छू के बेताब है
मेरी मोहब्बत में वो आग है
क्यों जलाते हो ऐसे मौसम में दर्द समझो ज़रा
बहके अरमां है, प्यासी धड़कन है, मैं करूँ भी तो क्या
चुराओ ना दिल...

तेरी खता है ना मेरा कसूर
ये सब तो है आशिकी का सुरूर
बाहों में मुझको बिखर जाने दे
हद से भी आगे गुज़र जाने दे
तेरी आँखों ने मेरी आँखों से, जाने क्या कह दिया
ना सँभलने दे एक पल को भी, है ये कैसा नशा
चुराओ ना दिल...

दीवाने प्यार के - Deewane Pyaar Ke (Udit Narayan, Kumar Sanu, Alka Yagnik, Deewane)

$
0
0
Movie/Album: दीवाने (2000)
Music By: संजीव-दर्शन
Lyrics By: समीर
Performed By: उदित नारायण, कुमार सानू, अल्का याग्निक, अजय देवगन

कितनी मोहब्बत किसको
कौन यहाँ करता है
ये कोई भी ना जाने
दीवाने, प्यार के हैं हम दीवाने
दीवाने, प्यार के हैं हम दीवाने
ना माने, प्यार के बिन दिल ना माने

ये कौन सी मंज़िल है, ये कौन सा मक़ाम है
आँखों में कोई चेहरा, होंठों पे कोई नाम है

दुनिया में क्या है धोखा ही धोखा
मुझको तो बस है तुझपे भरोसा
ज़ुल्फों के साये, रेशम-सी बाहें
तेरे लिए हैं मेरी वफायें
शम्मा है दीवानी, वो ना कभी समझेगी
क्यों जलते हैं परवाने
दीवाने प्यार के हैं...

उसने देखा ही नहीं, अपनी हथेली को कभी
उसमे धुंधली-सी कहीं, मेरी भी लकीर तो है

आया है मौसम दिल की लगी का
आलम ना पूछो दीवानगी का
ना होश है ना मुझको ख़बर है
ये सब तेरी चाहत का असर है
सर्द हवा के झोंके, देखो इस रुत में भी
मुझे आये हैं जलाने
दीवाने प्यार के हैं...

ख्वाबों को सच मैं - Khwabon Ko Sach Main (Suresh Wadkar, Prem Geet)

$
0
0
Movie/Album: प्रेम गीत (1981)
Music By: जगजीत सिंह
Lyrics By: इंदीवर
Performed By: सुरेश वाडकर

ख़्वाबों को सच मैं कर लूँ
एक रात ऐसी दे दो
जो उम्र भर न भूले
सौगात ऐसी दे दो

मुझे ढक लो गेसुओं में
तुम बन के प्यार बरसो
तुम बन के प्यार बरसो
दो दिल रहें न प्यासे
बरसात ऐसी दे दो
ख़्वाबों को सच...

ये हुस्न का ख़ज़ाना
ये मेरा ख़ाली दामन
ये मेरा ख़ाली दामन
शाहों को मात कर दे
ख़ैरात ऐसी दे दो
ख़्वाबों को सच...

मारा ठुमका - Maara Thumka (Lata Mangeshkar, Kranti)

$
0
0
Movie/Album: क्रांति (1981)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: सन्तोष आनंद
Performed By: लता मंगेशकर

पिला दे साक़ी मिला के हमको
शराब आधी गुलाब आधा
मिलेगा रोज़-ए-हशर तुझे भी
अज़ाब आधा सबाब आधा

मारा ठुमका बदल गई चाल मितवा
देखो-देखो रे हमरा कमाल मितवा
मारा ठुमका बदल गई...

मैं चिड़ी रे चिड़ी, देख मैं तो उड़ी
अपने बाबुल की हूँ मैं तो अकेली कुड़ी
आशियाना बना ले, मुझे घर में बसा ले
मेरा क्या है मैं जा के मुड़ी ना मुड़ी
मार डालूँगी, ख़ुद को सम्भाल मितवा
देखो-देखो रे हमरा...

कोई आए भी ना, कोई जाए भी ना
आज से अपना नाटक शुरू हो गया
पहले लैला मरेगी, फिर मजनूँ मरेगा
फिर दोनों को ज़िन्दा किया जाएगा
नीला अम्बर मैं कर दूँगी लाल मितवा
देखो-देखो रे हमरा...

आजा माहिया - Aaja Mahiya (Alka Yagnik, Udit Narayan, Fiza)

$
0
0
Movie/Album: फ़िज़ा (2000)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: अल्का याग्निक, उदित नारायण

माही माही रे माही माही रे
आजा माही मेरे, आजा माही मेरे आ
आ धूप मलूँ मैं तेरे हाथों में
आ सजदा करूँ मैं तेरे हाथों में
सुबह की मेहँदी छलक रही है आजा
आजा माहिया, हो आजा माहिया
आजा माहिया...

आजा माही मेरे, आजा माही मेरे आ
अहिस्ता पुकारो सब सुन लेंगे
बस लबों से छू लो लब सुन लेंगे
आँख भी कल से फड़क रही है आजा
आजा माहिया...

एक नूर से आँखें चौंक गयी
देखा जो तुझे आईने में
कोई नूर किरण होगी वो भी
जो चुभने लगी है सीने में
आ धूप मलूँ मैं...

लाल हो जब ये शाम किनारा
ओढ़ा देना सर पे सारा
चल रोक ले सूरज छुप जायेगा
पानी में गिर के बुझ जायेगा
अहिस्ता पुकारो...

महबूब मेरे - Mehboob Mere (Sunidhi Chauhan, Karsan Sargathiya, Fiza)

$
0
0
Movie/Album: फ़िज़ा (2000)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: तेजपाल कौर
Performed By: सुनिधि चौहान, करसन सरगाथिया

ढोला ढोल मंजीरा बाजे रे
काडी तिजरो घाघरा नजारो बाजे रे

महबूब मेरे, महबूब मेरे
तेरी आँखों से मुझे पीने दे
कुछ दर्द है मेरे सीने में
मुझे मस्त माहौल में जीने दे
महबूब मेरे, महबूब मेरे...

ओ ढोला, ओ ढोला, ओ ढोला
मुझे मस्त मस्त हाँ मस्त मस्त...

आँखों में काजल, पैरों में पायल
इन अदाओं से मैं, करूँ सबको घायल
महबूब की महबूबा तरसे
सच कह दे प्यारी कब बरसे
मैं तेरी दुल्हन बनने को
निकली हूँ सजधज के घर से
महबूब मेरे, महबूब मेरे...

ये नजर हमारी, है बड़ी करारी
समझो वो जीता, जिसपे दिल हारी
आ इश्क़ मोहब्बत कर ले तू
ये पल ना ठहरेंगे कल को
आ नरमी ले मेरी आँखों से
कुछ पता नहीं क्या हो कल को
महबूब मेरे, महबूब मेरे...

तू फ़िज़ा है - Tu Fiza Hai (Alka Yagnik, Sonu Nigam, Fiza)

$
0
0
Movie/Album: फ़िज़ा (2000)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: अल्का याग्निक, सोनू निगम, प्रशांत समद्दर

फ़िज़ा हे फ़िज़ा
तू हवा है फ़िज़ा है, जमीं की नहीं
तू घटा है तो फिर क्यों बरसती नहीं
उड़ती रहती है तू पंछियों की तरह
आ मेरे आशियाने में आ

मैं हवा हूँ कहीं भी ठहरती नहीं
रुक भी जाऊँ कहीं पर तो रहती नहीं
मैंने तिनके उठाये हुए हैं परों पर
आशियाना नहीं है मेरा

घने एक पेड़ से मुझे, झोंका कोई ले के आया है
सूखे पत्ते की तरह, हवा ने हर तरफ उड़ाया है
आना आ, हे आना आ इक दफ़ा इस जमीं से उठें
पाँव रखें हवा पर, ज़रा सा उड़ें
चल चलें हम जहाँ कोई रस्ता न हो
कोई रहता ना हो, कोई बसता न हो
कहते हैं आँखों में मिलती है ऐसी जगह
फ़िज़ा, फ़िज़ा
मैं हवा हूँ...

तुम मिले तो क्यों लगा मुझे, खुद से मुलाकात हो गयी
कुछ भी तो कहा नहीं मगर, ज़िन्दगी से बात हो गयी
आना आ, आना आ साथ बैठे ज़रा देर को
हाथ थामे रहें और कुछ ना कहें
छु के देखे तो आँखों की खामोशियाँ
कितनी चुपचाप होती हैं सरगोशियाँ
सुनते हैं आँखों में होती हैं ऐसी सदा
फ़िज़ा, फ़िज़ा
तू हवा है...

बेक़रार मैं बेक़रार दिल - Bekarar Main Bekarar Dil (Sonu Nigam, Hadh Kar Di Aapne)

$
0
0
Movie/Album: हद कर दी आपने (2000)
Music By: आनंद राज आनंद
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: सोनू निगम

बेक़रार मैं बेक़रार दिल
बस किसी से जल्दी से प्यार हो जाये
अब के साल मेरा ये हाल
बस ख़त्म ये मेरा इंतज़ार हो जाये
किस शहर में रहती है वो
उसे ढूँढू यहाँ वहाँ सारा जहां
कहाँ, कहाँ, कहाँ, कहाँ, कहाँ
बेक़रार मैं बेक़रार...

रस्ता मैं देखूँ कोई आये, मेरा दिल ले के जाये
दौड़ी-दौड़ी आये और आ के मेरे गले लग जाये
ना जाने कब होगा ये मिलन
मैं कब बनूँगा किसी का सजन
एक तीर बस एक तीर चल जाये
हाय इस दिल के पार हो जाए
बेक़रार मैं बेक़रार...

कुड़ियों के पीछे हाय भाग-भाग के
हाय तंग आ गया हूँ रातें जाग-जाग के
कोई मिले तो मैं झूम लूँ
बीच सड़क पे चूम लूँ
मेरे दिल की डोली है खाली
कोई लड़की आ के इसमें सवार हो जाये
खेल हो शुरू प्यार का अजी
आज बस अभी जीत हार हो जाये
हे किस शहर में रहती...

मुझे कुछ तुमसे - Mujhe Kuch Tumse (Udit Narayan, Vibha Sharma, Hadh Kar Di Aapne)

$
0
0
Movie/Album: हद कर दी आपने (2000)
Music By: आनंद राज आनंद
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: उदित नारायण, विभा शर्मा

मुझे कुछ तुमसे है कहना
कह दो ना, कह दो ना
पर दिल कहे अभी चुप रहना
अरे कह दो ना, कह दो ना
अब चुप रहने से बोल पड़ेंगे
हम दोनों के नैना
मुझे कुछ तुमसे है...

मैंने कहा, मैंने सुना
अरे मैंने तो कुछ भी कहा नहीं
तो मैंने भी कुछ भी सुना नहीं
कहने-सुनने को क्या बाकी रह गया
अरे यही तो मेरा कहना था, ये तुमने कह दिया
हाथ ज़रा दिल पे रख दो, आ जाये मुझे चैना ना
मुझे कुछ तुमसे है...

आँखों में शरारत है, है
होंठों पे शिकायत है, है
बेचैन तबियत है, है
बेताब-सी हालत है, है
कुछ कहूँ इजाज़त है, है
तुम्हें मुझसे मोहब्बत है, है
है भी नहीं भी, देखूँगी फिर सोचूँगी
सोचूंगी फिर बोलूँगी, राज़ तो ये फिर खोलूँगी
एक दिल कहे तेरा हाँ कह दूँ
एक दिल कहता है ना
अब चुप रहने से...

हद कर दी आपने - Hadh Kar Di Aapne (Udit Narayan, Kavita Krishnamurthy, Title)

$
0
0
Movie/Album: हद कर दी आपने (2000)
Music By: आनंद राज आनंद
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: उदित नारायण, कविता कृष्णामूर्ति

पल दो पल का ये सफ़र
पल दो पल का साथ
हमने हँस कर आपसे
यूँ ही कर ली बात
आपने समझा हो गयी
बिन बादल बरसात
ओये होए हद कर दी आपने
हद कर दी आपने...

पल दो पल का ये सफ़र
पल दो पल का साथ
हमने हँस कर आपसे
यूँ ही कर ली बात
आप तो लेकर आ गए
मेरे घर बारात
ओये होए हद कर दी आपने
हद कर दी आपने...

आप ना मानो, आपके दिल में छिपा है चोर
एक लड़की को छेड़ने का मतलब क्या है और
मांग रहे हो दिल ऐसे जैसे माँगे खैरात
हद कर दी आपने...

आओ कर लें दोस्ती, गुस्सा छोड़ो यार
हम दोनों में एक दिन, हो सकता है प्यार
अरे ना दिन ऐसा आएगा, ना आयेगी वो रात
हद कर दी आपने...

आज तो की है फिर कभी, मत करना ये भूल
इश्क में काँटे हैं बड़े, थोड़े से हैं फूल
फूल हो काँटे लेकिन थाम लो मेरा हाथ
हद कर दी आपने...

ब्लैक जमा है - Black Jama Hai (Sukhwinder Singh, Raid)

$
0
0
Movie/Album: रेड (2018)
Music By: अमित त्रिवेदी
Lyrics By: इंद्रनील
Performed By: सुखविंदर सिंह

ब्लैक, ब्लैक, ब्लैक
चीर के दीवारें कुरेद के किवाड़ें
खोद के निकाले गड़ा है जो
है तिजोरियों में या बंद बोरियों में
ख़ुफ़िया कहीं पे पड़ा है जो
बतलाता है काले धंधों का पारा, पारा
खज़ाना तेरा ये सारे का सारा सारा, सारा...

है ब्लैक, जमा है ब्लैक
जमा है ब्लैक, जमा है
जो रसीद के बिना है, ब्लैक
जमा है ब्लैक, जमा है ब्लैक
जमा है
हक़ से तेरे सौ गुना है

हराम से कमाया है
चुराया है, चुराया है, चुराया है
अवाम की निगाह से
छुपाके के जो, जमाया है, जमाया है..
साम दाम दंड भेद
मुझको ना किसी का खेद
चु रहा है मुल्क ये
जिधर से है तू ही वो छेद...

देर से सही पर दुरुस्त है ये छापा
बन के तमाचा पड़ा है जो
हर किये धरे का हिसाब माँगता है
बही किताब ले के खड़ा है जो
बतलाता है काले धंधों का पारा, पारा
खजाना तेरा ये सारे का सारा, सारा सारा
है ब्लैक...

ये सफ़र बहुत है - Yeh Safar Bahut Hai (Shivaji Chattopadhyaya, 1942 A Love Story)

$
0
0
Movie/Album: 1942 अ लव स्टोरी (1994)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: जावेद अख़्तर
Performed By: शिवाजी चट्टोपाध्याय

दिल नाउम्मीद तो नहीं
नाकाम ही तो है
लम्बी है ग़म की शाम
मगर शाम ही तो है

ये सफ़र बहुत है कठिन मगर
न उदास हो मेरे हमसफ़र
ये सफ़र बहुत है...

ये सितम की रात है ढलने को
है अँधेरा ग़म का पिघलने को
ज़रा देर इसमें लगे अगर
न उदास हो मेरे हमसफ़र
ये सफ़र बहुत है...

नहीं रहने वाली ये मुश्किलें
के हैं अगले मोड़ पे मंज़िलें
मेरी बात का तू यक़ीन कर
न उदास हो मेरे हमसफ़र
ये सफ़र बहुत है...

कभी ढूँढ लेगा ये कारवाँ
वो नयी ज़मीं नया आसमाँ
जिसे ढूँढती है तेरी नज़र
न उदास हो मेरे हमसफ़र
ये सफ़र बहुत है...

ओये राजू प्यार ना - Oye Raju Pyar Na (Anand Raj Anand, Hadh Kar Di Aapne)

$
0
0
Movie/Album: हद कर दी आपने (2000)
Music By: आनंद राज आनंद
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: आनंद राज आनंद

ओये राजू प्यार ना करियो, डरियो
दिल टूट जाता है
चाहत की बात ना करियो, करियो
दिल टूट जाता है
ओये राजू प्यार ना...
दिल दीवाना, तू ना आना
दिल की बातों में सोच ले
ओये राजू प्यार ना...

मैंने अपने दिल को मेरे, दिल ने मुझको रोका
प्यार है क्या एक मस्त हवा का आता-जाता झोंका
जान गँवा बैठे जिसने खेला ये खेल दिलों का
ओये राजू प्यार ना...

पहले-पहले प्यार की अच्छी लगती हैं बरसातें
उसके बाद न पूछो कैसी कटती हैं रातें
रस्ते में रह जाती हैं, अरमानों की बारातें
ओये राजू प्यार ना...

प्यार में अपनी जान भी हो जाती है चीज़ परायी
दिल में बसने वाले अक्सर होते हैं हरजाई
हमने भी ये तब जाना जब चोट जिगर पे खाई
ओये राजू प्यार ना...

हमारा दिल आपके पास है - Hamara Dil Aapke Paas Hai (Alka Yagnik, Udit Narayan, Title)

$
0
0
Movie/Album: हमारा दिल आपके पास है (2000)
Music By: संजीव-दर्शन
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: अल्का याग्निक, उदित नारायण

क्या आपको एहसास है
बात अब ये ख़ास है
आपका दिल हमारे पास है
हमारा दिल आपके पास है
क्या आपको...

ये क्यों आज रेशम-सी है रोशनी
ये क्या गीत-सा इन हवाओं में है
तुम्हें छूके रेशम हुई रोशनी
मेरे दिल की धड़कन फिज़ाओं में है
बहके-बहके कई दिल में जज़्बात है
जागी-जागी कोई अनकही प्यास है
आपका दिल हमारे...

वो बादल उतरने लगे झील में
परिन्दे दरख्तों पे गाने लगे
जो तुम हमसफ़र हो तो ऐ हमसफ़र
हमें सारे मंज़र सुहाने लगे
मंज़िलों से गले रास्ते मिल गए
सपने सच हो गए, पूरी हर आस है
आपका दिल हमारे...

टूटे हुए ख्वाबों ने - Toote Hue Khwabon Ne (Md.Rafi, Madhumati)

$
0
0
Movie/Album: मधुमती (1958)
Music By: सलिल चौधरी
Lyrics By: शैलेंद्र
Performed By: मोहम्मद रफ़ी

टूटे हुए ख्वाबों ने, हमको ये सिखाया है
दिल ने जिसे पाया था, आँखों ने गँवाया है
टूटे हुए ख्वाबों ने...

हम ढूँढते हैं उनको, जो मिल के नहीं मिलते
रुठे हैं न जाने क्यूँ, मेहमाँ वो मेरे दिल के
क्या अपनी तमन्ना थी, क्या सामने आया है
दिल ने जिसे पाया थ...

लौट आई सदा मेरी, टकरा के सितारों से
उजड़ी हुई दुनिया के, सुनसान किनारों से
पर अब ये तड़पना भी, कुछ काम न आया है
दिल ने जिसे पाया था...

तोरा मनवा क्यूँ घबराये - Tora Manwa Kyun Ghabraaye (Geeta Dutt, Sadhna)

$
0
0
Movie/Album: साधना (1958)
Music By: एन.दत्ता
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: गीता दत्त

तोरा मनवा क्यूँ घबराये रे
लाख दिन दुखियारे सारे
जग में मुक्ति पाएँ
हे राम जी के द्वार से
तोरा मनवा क्यूँ घबराए...

बंद हुआ ये द्वार कभी ना, जुग कितने ही बीते
सब द्वारों पर हारने वाले, इस द्वारे पर जीते
लाखों पतित, लाखों पछताये
पावन होकर आये रे
राम जी के द्वार पे
तोरा मनवा क्यूँ घबराए...

हम मूरख जो काज बिगाड़े, राम वो काज सँवारे
हो महानन्दा हो के अहिल्या, सबको पार उतारे
जो कंकर चरणों को छू ले
वो हीरा हो जाये रे
राम जी के द्वार पे
तोरा मनवा क्यूँ घबराए...

ना पूछे वो जात किसी की, ना गुण अवगुण जाँचे
वही भगत भगवान को प्यारा, जो हर बाणी बाँचे
जो कोई श्रद्धा (शरधा) ले कर आये
झोली भरकर जाये रे
राम जी के द्वार पे
तोरा मनवा क्यूँ घबराए...
Viewing all 3529 articles
Browse latest View live




Latest Images