Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3535 articles
Browse latest View live

आज क्यूँ हमसे पर्दा - Aaj Kyun Humse Parda (Md.Rafi, Balbir, Sadhna)

$
0
0
Movie/Album: साधना (1958)
Music By: एन.दत्ता
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: मोहम्मद रफ़ी, बलबीर

आज क्यूँ हमसे पर्दा है
आज क्यूँ हमसे पर्दा है...

तेरा हर रंग हमने देखा है
तेरा हर ढंग हमने देखा है
पास आकर भी तुझको देखा है
दूर जाकर भी तुझको देखा है
तुझको हर तरह आज़माया है
पा के खोया है, खो के पाया है
अँखड़ियों का बयाँ समझते हैं
धड़कनों की ज़बाँ समझते हैं
चूड़ियों की खनक से वाक़िफ़ हैं
झांझरों की झनक से वाक़िफ़ हैं
नाज़-ओ-अंदाज़ जानते हैं हम
तेरा हर राज़ जानते हैं हम, फिर
आज क्यों हम से पर्दा है…

दिल दुखाने से फ़ायदा क्या है
मुँह छुपाने से फ़ायदा क्या है
उलझी-उलझी लटें सँवार के आ
हुस्न को और भी निखार के आ
नर्म गालों में बिजलियाँ लेकर
शोख़ आँखों में तितलियाँ लेकर
आ भी जा अब, अदा से लहराती
एक दुल्हन की तरह शरमाती
तू नहीं है तो रात सूनी है
इश्क की कायनात सूनी है
ओये मरने वालों की ज़िन्दगी तू है
इस अँधेरे की रौशनी तू है, फिर
आज क्यों हम से पर्दा है…

आ तेरा इंतज़ार कब से है
हर नज़र बेकरार कब से है
शम्मा रह रह के झिलमिलाती है
साँस तारों की डूबी जाती है
तू अगर मेहरबान हो जाए
ये ज़मीं आसमान हो जाए
अब तो आ जा के रात जाती है
एक आशिक की बात जाती है
खैर हो तेरी ज़िन्दगानी की
दिल भी दें तो मेहरबानी की
तुझपे सौ जान से फ़िदा हैं हम
एक मुद्दत के आशना हैं हम, फिर
आज क्यों हम से पर्दा है…

तेरे बिना मर्ज़ - Tere Bina Marz (Arijit Singh, Aakanksha Sharma, 1921)

$
0
0
Movie/Album: 1921 (2018)
Music By: असद खान
Lyrics By: रकीब आलम
Performed By: अरिजीत सिंह, आकांशा शर्मा

तेरे बिना मर्ज़ आधा अधूरा है
इक धुंध है, शाम है, न सवेरा है
तन्हाँ हूँ मैं, फिर भी तन्हाँ नहीं
डर ये है के फना हो ना जाऊँ
आजा ना निगाहों से इल्ज़ाम दे
अदाओं से पैगाम दे
कोई तो मुझे नाम दे
इश्क है बदगुमाँ
आजा ना निगाहों से इल्ज़ाम दे...

तू नदी का किनारा
गुमनाम सा मैं हूँ सफ़ीना
तू है मौसम बहारा
सूखी-सूखी मैं हिना
जाँ मेरी है फँसी
एक मुलाकात में
कैसे मैं अब जिऊँ ऐसे हालात में
सर पे ग़म का है जो आसमाँ
तेरे बिना मर्ज़...

बेसबर हो रही है ये मेरी बाहें
तू कहाँ है
बेनज़र हो रही है ये निगाहें
तू कहाँ
अपने दिल से मेरा हक मिटाने लगे
मेरे हर ख्वाब को तुम जलाने लगे
दिल में भरने लगा है धुँआ
तेरे बिना मर्ज़...

कुछ इस तरह - Kuch Iss Tarah (Arnab Dutta, 1921)

$
0
0
Movie/Album: 1921 (2018)
Music By: हरीश सगने
Lyrics By: शकील आज़मी
Performed By: अर्नब दत्ता

कुछ इस तरह, कुछ इस तरह
ऐ रात थम ज़रा, कुछ इस तरह
दो जिस्म से एक जान में
ढल जाएँ हम ज़रा
कुछ इस तरह...

ये जो चाँद एक लकीर सा है आसमान पर
यूँ ही आँख में मेरी रहे चमकता रात भर
ऐ बादलों ज़रा सी तुमसे इल्तजा है ये
फ़ना न हो उम्मीद के सितारें ढूँढकर
कुछ इस तरह...

अलविदा हमको कहे मुस्कुरा के मौत भी
थोड़ी सी साँसें छुपा ले सीने में कहीं
जी ले आ एक रात में उम्र भर की ज़िन्दगी
कोई भी पल रह न जाए जीने में कहीं
कुछ इस तरह...

रूह की परवाज़ पे, हैं परिंदे इश्क़ के
हमको चाहत की नज़र से देख आसमाँ
आँख में जो अश्क़ है, चाँद को भी रश्क है
लिख रहे हैं प्यार की हम ऐसी दास्ताँ
कुछ इस तरह...

सुन ले ज़रा - Sun Le Zara (Arnab Dutta, 1921)

$
0
0
Movie/Album: 1921 (2018)
Music By: हरीश सगने
Lyrics By: शकील आज़मी
Performed By: अर्नब दत्ता

ऐ दिल ठहर जा
जीने की कोई, तू वजह ढूँढ ले
घबरा ना गम से
अपनी ख़ुशी का, तू पता ढूँढ ले
तू प्यार कर, इज़हार कर
है प्यार ही गम की दवा
सुन ले ज़रा, सुन ले ज़रा
ऐ मेरे दिल सुन ले ज़रा...

हूँ प्यार तेरा महसूस कर तू
सीने में तेरे उतरा हूँ मैं
छू के मुझे तू पहचान लेगा
लम्हाँ तेरा ही गुज़रा हूँ मैं
आँखों में तेरी ये रात है जो
इस रात की है मुझमें सुबह
कोहरे के पीछे मैं रौशनी सा
तेरे लिए ही ठहरा हूँ मैं
ढूँढ ले जो खो गया
मैं हूँ तेरा वो रास्ता
सुन ले ज़रा, सुन ले ज़रा...

हाथों में तेरे रेखाओं सा मैं
लफ़्ज़ों में अपने बुन ले मुझे
आवाज़ क्या दूँ मैं बे-सदा हूँ
धड़कन में अपनी सुन ले मुझे
मैं ज़िन्दगी हूँ, जी ले मुझे तू
आँसू हूँ तेरा, पी ले मुझे
मैं ख्वाब जैसा, टूटा हूँ तुझमें
बिखरा हूँ तुझमें, चुन ले मुझे
देख ले तुझमें हूँ मैं
तू ही मेरा है आइना
सुन ले ज़रा, सुन ले ज़रा...

आनेवाले कल - Aanewale Kal (Rahul Jain, 1921)

$
0
0
Movie/Album: 1921 (2018)
Music By: हरीश सगने
Lyrics By: शकील आज़मी
Performed By: राहुल जैन

दिल से मिटा के हर फासला
मैं दिलरुबा तुझसे मिलने चला
बन जा मुहाफ़िज़ मेरे ख्वाब का
तू है फलक मेरे महताब का
मेरे अँधेरे, मेरे उजाले
सब कुछ है मेरा तेरे हवाले
ले के तू मुझको अपनी बाहों में चल
ऐ मेरे आनेवाले कल
ऐ मेरे आनेवाले कल
ऐ मेरे आनेवाले कल
ऐ मेरे आनेवाले कल

जोड़ी है मैंने तुझसे उम्मीदें
ले ले मुझे तू साथ में
बन के लकीरें क़िस्मत की मेरी
आजा तू मेरे हाथ में
बन जा मुहाफ़िज़...
ऐ मेरे आने वाले कल...

सबसे कटा हूँ, तुझमें बँटा हूँ
मेरी कहानी में है तू
मेरी हँसी में, मेरी ख़ुशी में
आँखों के पानी में है तू
बन जा मुहाफ़िज़...
ऐ मेरे आने वाले कल...

यारा तू मुझमें - Yaara Tu Mujhmein (Arnab Dutta, 1921)

$
0
0
Movie/Album: 1921 (2018)
Music By: हरीश सगने
Lyrics By: शकील आज़मी
Performed By: अर्नब दत्ता

यारा तू मुझमें यूँ बसा
मुझमें रही ना मेरी जगह
फैला है तू मेरी रूह तक
तुझमें ही मैं जीने लगा
तू अब में है, तू ही बाद में
तू ही रूबरू, तू ही याद में
जितना था मैं तेरा हो गया
अपना भी मैं ना रहा
यारा तू मुझमें यूँ बसा...

तू नींद भी, है ख्वाब भी, है आँख में मेरी
तेरी ही आग जल रही, है राख में मेरी
हँसूँ तेरी ख़ुशी में, तेरे गम में रोऊँ मैं
तेरे ही साथ जागूँ मैं, तुझी में सोऊँ मैं
जीना मेरा, मरना मेरा, तू ही तो है अब मेरा
तू जो नहीं, कुछ भी नहीं, तू ही तो है सब मेरा
यारा तू मुझ में यूँ बसा...

चले तू मेरी साँस में, सफर तेरा हूँ मैं
तू छोड़ के ना जाना मुझको, घर तेरा हूँ मैं
रहेगा मेरे साथ, मुझसे वादा कर ले तू
आज मुझसे प्यार थोड़ा ज़्यादा कर ले तू
तेरे बिना, क्या है मेरा, तू ही तो जहां मेरा
मेरी ज़मीं, मेरा यकीं, तू ही आसमाँ मेरा
यारा तू मुझ में यूँ बसा...

सईयाँ रे - Saiyan Re (Mohammed Irfan, Palak Muchhal, Nirdosh)

$
0
0
Movie/Album: निर्दोष (2018)
Music By: लियाकत अजमेरी
Lyrics By: शकील आज़मी
Performed By: मोहम्मद इरफ़ान, पलक मुच्छल

लम्हाँ लम्हाँ मुझको
ये एहसास होने लगा है
दिल की ज़मीं पे
कोई प्यार बोने लगा है
इक उन्स दरमियाँ हैं
हालात इश्कियाँ है
जो लब ना कह सके वो
इस दिल ने कह दिया है
अजब है खुमारी, अजब है सुरूर
मुझे कुछ न कुछ तो हुआ है ज़ुरुर
सईयाँ रे सईयाँ रे
सईयाँ रे सईयाँ रे
सईयाँ रे सईयाँ रे
सईयाँ रे...

परिंदों से उड़ जाएँ आ हमसफ़र
के हमपे हुआ चाहतों का असर
फलक से भी आगे कहीं हम चलें
बना ले वहीं अपनी चाहत का घर
तेरे संग बह रहा है, मेरी रूह का शिकारा
जहाँ जन्नतें मेरी हैं, तू है वही किनारा
हाँ अजब है खुमारी, अजब है सुरूर
मुझे कुछ न कुछ तो हुआ है जरुर
सईयाँ रे, सईयाँ रे...

है ज़ाहिर भी तू, मेरे अंदर भी तू
मेरे ख्वाहिशों का समंदर भी तू
जुबाँ पे तेरी बस तेरी बात है
के दामन में अब तेरी सौगात है
मेरी हाथ की लकीरें, तेरे नाम से जुड़ी हैं
जब से मिला मुझे तू, मेरी नींद तक उड़ी है
अजब है खुमारी, अजब है सुरूर
मुझे कुछ न कुछ तो हुआ है जरुर
सईयाँ रे, सईयाँ रे...

झुक ना पाऊँगा - Jhuk Na Paunga (Papon, Raid)

$
0
0
Movie/Album: रेड (2018)
Music By: अमित त्रिवेदी
Lyrics By: इंद्रनील
Performed By: पैपॉन

मर भी गया अगर, मरने का गम नहीं
देख ज़रा मेरा हौंसला
मुझको डरा सके, तुझमें वो दम नहीं
सुन ले जहां मेरा फैसला
ओ झुक ना पाऊँगा भले मिट जाऊँगा
झुक ना पाऊँगा भले मिट जाऊँगा

जब तक मेरी रग में लहू की धार है
तब तक तेरा हर बेअसर हथियार है
माना की परछाई भी हुई है जुदा
मगर मेरे साथ है मेरा खुदा
तिनके ज़मीर के इतने भी कम नहीं
बुन ना सके फिर से घोंसला
मुझको डरा सके...

तूफ़ान में जलती हुई शम्मा हूँ मैं
जो वक़्त से भिड़ जाए वो लम्हाँ हूँ मैं

दिल दिल दिल दीवाना - Dil Dil Dil Deewana (Alka Yagnik, Udit Narayan, Har Dil Jo Pyar Karega)

$
0
0
Movie/Album: हर दिल जो प्यार करेगा (2000)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: समीर
Performed By: अल्का याग्निक, उदित नारायण

दिल दिल दिल, दिल दिल दिल, दिल दीवाना
हो गया, हो गया, हो गया, हो गया रे
प्यार प्यार प्यार, प्यार प्यार प्यार, प्यार में पागल
खो गया, खो गया, खो गया, खो गया रे
बोलो ना अब क्या करें, या तो जीये, या तो मरें
दिल दिल दिल दीवाना...

हँसती थी आँखें मगर, रहती थी उनमें नमी
सब कुछ मेरे पास था, बस थी तुम्हारी कमी
और क्या चाहिए, ज़िन्दगी के लिये
जान-ए-जाँ तेरे सिवा
बोलो ना अब क्या करें...

इतनी मोहब्बत करो, मैं होश में ना रहूँ
मर जाऊँ तेरे बिना, वरना जुदाई सहूँ
प्यार ही प्यार है देखता हूँ जहाँ
क्या रंग लाई दुआ
बोलो ना अब क्या करें...

पिया पिया ओ पिया - Piya Piya O Piya (Pinky, Prashant, Preeti, Har Dil Jo Pyar Karega)

$
0
0
Movie/Album: हर दिल जो प्यार करेगा (2000)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: समीर
Performed By: पिंकी, प्रशांत, प्रीति

जब जब चूड़ी खनके रे
जब जब पायल छनके रे
जब जब सावन बरसे रे
ओये बोले बोले बोले बोले
बोले बोले बोले हाय जिया
पिया पिया ओ पिया पिया
पिय पिया ओ पिया
सुबह शाम करे मेरे जिया
जिया जिया जिया जिया
पिया पिया ओ...

ना जाने क्यों दिल धड़के
घड़ी-घड़ी ये क्यों तड़पे
ओ बेदर्दी तूने इसको दर्द ये कैसा दिया
पिया पिया ओ...

नींद उड़ जाती है हाँ चैन भी खोता है
तन्हाँ तन्हाई में हाँ जाने क्या होता है
रंग खिल जाता है, आँख झुक जाती है
आईना देखूँ तो, शर्म सी आती है
बेताबी दे के मुझको क्यों होश ये मेरा लिया
पिया पिया ओ...

जब किसी लड़के से हाँ लड़की कोई मिलती है
मेरे दिल में चाहत की हाँ चांदनी खिलती है
जब किसी के घर में ढोलकी बजती है
जब किसी की डोली फूलों से सजती है
मेरी भी दीवानी धड़कन करने लगे इया इया
पिया पिया ओ...

तुन तुनक तुन - Tun Tunak Tun (Richa Sharma, K.K., Hera Pheri)

$
0
0
Movie/Album: हेरा फेरी (2000)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: समीर
Performed By: ऋचा शर्मा, के.के

तुन तुनक तुन, तुन तुनक तुन, तुन तुनक तुन तुन
तुन तुनक तुन, तुन तुनक तुन, तुन तुनक तुन तुन
क्या कहती हैं मेरी आँखें
दीवाने मेरे सुन
तुन तुनक तुन...
ना है कोई मेरे जैसा
मेरे आशिक़ मुझको चुन
तुन तुनक तुन...

मेरी चाल पे, मेरे हुस्न पे हैं सारे पागल
देख तो ज़रा मुझको इक नज़र कर दूंगी घायल
क्या हो गया, दिल खो गया, हाय मर गयी मैं
क्या दर्द है, क्या हाल है, अइयो डर गयी मैं
हे तूने ऐसा जादू जाने क्या कर डाला
बेचैनी है छाई, झूमे मन मतवाला
मेरे दिल में बजने लगी है अब चाहत वाली धुन
डूब जा मेरी आशिकी में तू सपनें मेरे बुन
तुन तुनक तुन...

देनेवाला जब भी देता - Denewala Jab Bhi Deta (Abhijeet, Anu Malik, Hariharan, Vinod Rathod, Hera Pheri)

$
0
0
Movie/Album: हेरा फेरी (2000)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: समीर
Performed By: अभिजीत, अनु मलिक, हरिहरन, विनोद राठोड़

पैसा पैसा, मनी मनी
भाई अपना भी टाइम है भाई
नोट छपरेले हैं

खुशियों की बारात है
पैसों की बरसात है
सच्चे हो गए सारे सपने
खुले नसीबा यार के
देनेवाला जब भी देता
देता छप्पर फाड़ के
किती किती कितना, किती किती कितना
दिक् ताना, दिक् ताना, तिकना तिकना

सब कहते हैं हलो हलो
साथ हमारे चलो चलो
सबको मुझसे काम है
दुनिया भर में नाम है
बंगला भी है, गाड़ी भी है
महकी-महकी बाड़ी भी है
देने वाला जब भी देता...

मीठा है जल जोग का
खाना छप्पन भोग का
साक़ी मीना जाम है
पिस्ता है, बादाम है
सेज सजी है फूलों वाली
आने वाली है नखराली
देने वाला जब भी देता...

पेरिस वाला सूट है
ये लन्दन का बूट है
हाँ अपना भी इस्टाइल है
अरे हाथों में मोबाइल है
मुझको पकड़े, अरे मुझको चूमे
आगे पीछे परियाँ घूमें
देने वाला जब भी देता...

जब भी कोई हसीना - Jab Bhi Koi Haseena (K.K., Hera Pheri)

$
0
0
Movie/Album: हेरा फेरी (2000)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: समीर
Performed By: के.के.

जब भी कोई हसीना देखूँ
मेरे दिल के तार बाजे बार-बार
छना छन छना ना नू
छना छन छना ना ना
छना छन छना ना नम
छम छम छम छमा छम
जब भी कोई हसीना...

मरती हैं मुझपे कुड़ियाँ ये सारी
कुछ तो है बात मुझमें कसम से
क्या कहना मेरा, मैं और कहूँ क्या
जो पूछना है पूछो सनम से
जब भी कोई हसीना...

क्यों मेरे पीछे आती हैं ये सब
मैं भागता हूँ इन सब से बच के
दिल इनका लेता हूँ, दिल इनको देता हूँ
धीरे से चोरी से और थोड़ा हँस के
जब भी कोई हसीना...

ऐ दिल लाया है बहार - Aye Dil Laya Hai Bahaar (Hariharan, Kavita Krishnamurthy, Kya Kehna)

$
0
0
Movie/Album: क्या कहना (2000)
Music By: राजेश रोशन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: हरिहरन, कविता कृष्णामूर्ति

ऐ दिल लाया है बहार
अपनों का प्यार, क्या कहना
मिले हम, छलक उठा
ख़ुशी का ख़ुमार, क्या कहना
खिले-खिले चेहरों से आज
घर है मेरा गुल-ए-गुलज़ार
क्या कहना
ऐ दिल लाया है बहार...

हम तुम यूँ हीं मिलते रहे
महफ़िल यूँ हीं सजती रहे
बस प्यार की यही एक धुन
हर सुबह शाम बजती रहे
गले में महकता रहे
प्यार भरी बाहों का हार
क्या कहना
खिले-खिले चेहरों...
ऐ दिल लाया है बहार...

ओ पिया सुन - O Piya Sun (Sadhana Sargam, Sukhwinder Singh, Jis Desh Mein Ganga Rehta Hai)

$
0
0
Movie/Album: जिस देश में गंगा रहता है (2000)
Music By: आनंद राज आनंद
Lyrics By: देव कोहली
Performed By: साधना सरगम, सुखविंदर सिंह

ओ पिया ओ पिया सुन
प्यार की मधुर बड़ी धुन
पहली नज़र में कर के दीवाना
धीरे से फिर मेरे दिल में समाना
कैसा है दीवानापन
ओ पिया ओ पिया...

मैं यार हुस्न, तू यार इश्क़
मैं धूप तू मेरी छैयाँ
मैं तेरा प्यार, तू मेरा प्यार
मैं सजनी हूँ तू सैयाँ
तू यार हुस्न, मैं यार इश्क़
तू धूप, मैं तेरी छैयाँ
तू मेरा प्यार, मैं तेरा प्यार
तू सजनी, मैं हूँ सैयाँ
चाहत के सपने तू बुन
ओ पिया ओ पिया...

शबनम गिरी तो कलियाँ खिली
क्या महक उठा है गुलशन
शम्मा जली और शब ढली
तेरा प्यार हुआ है रोशन
ये प्यार का है शगुन
ओ पिया ओ पिया...

केम छे - Kem Chhe (Sunidhi Chauhan, Bali Brahmbhatt, Jis Desh Mein Ganga Rehta Hai)

$
0
0
Movie/Album: जिस देश में गंगा रहता है (2000)
Music By: आनंद राज आनंद
Lyrics By: प्रवीण भारद्वाज
Performed By: सुनिधि चौहान, बाली ब्रह्मभट्ट

उसने बोला केम छे, केम छे, केम छे
मैंने बोला एम छे, एम छे, एम छे
नींद नहीं आती है रातों में
अरे ये तो प्रेम छे, प्रेम छे, प्रेम छे
उसने बोला केम छे...

ये दिल जलता है ऐसे, जैसे जलता है हीटर
धड़कन चलती है ऐसे, जैसे चलता है मीटर
बस चढ़ता ही जाता है, जाने है कैसा फीवर
कितना है मुझे बताओ, गर हो जो थर्मामीटर
हाँ ये रोग दोनों का लाइलाज है
लेकिन सेम छे, सेम छे, सेम छे
उसने बोला केम छे...

जब तुमने मुझको देखा, और देख कर दी स्माइल
मेरे भी दिल ने खोली, फिर चाहत वाली फाइल
जब लगा सीरियस होने आँखों-आँखों में मैटर
फिर मेरे दिल ने तेरे दिल को लिखा लव-लैटर
हालचाल लिखा है ऊपर, नीचे
नीचे नेम छे, नेम छे, नेम छे
उसने बोला केम छे...

जिस देश में गंगा रहता है - Jis Desh Mein Ganga Rehta Hai (Abhijeet, Title)

$
0
0
Movie/Album: जिस देश में गंगा रहता है (2000)
Music By: आनंद राज आनंद
Lyrics By: देव कोहली
Performed By: अभिजीत

भाभी कंगन खनकाती है
और माँ लोरियाँ गाती है
मद्धम-मद्धम सी पवन चले
कोयलिया गीत सुनाती है
बच्चा वहाँ आज भी चाँद को
चंदामामा कहता है
जिस देश में गंगा रहता है
जिस देश में गंगा रहता है
भाभी कंगन खनकाती...

गाँव का पनघट, पनघट का पानी
भरे गगरिया कोई दीवानी
ठंडी-ठंडी पुरवाई में मीठी-मीठी खुशबू
मत पूछो उस खुशबू में होता है कैसा जादू
जादू ऐसा होता है के हर कोई झूमता रहता है
जिस देश में गंगा रहता है
भाभी कंगन खनकाती...

दिल में बसा कर गाँव की ममता
शहर में आया मैं जोगी रमता
सुख-दुःख सारे मान कर और उनको अपना कर
तरह-तरह के नातों से घर बन जाता है सुन्दर
पल-पल सच्चे रिश्तों का वहाँ प्यार बरसता रहता है
जिस देश में गंगा रहता है
भाभी कंगन खनकाती...

रिमझिम के गीत सावन - Rimjhim Ke Geet Sawan (Lata Mangeshkar, Md.Rafi, Anjaana)

$
0
0
Movie/Album: अनजाना (1969)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: लता मंगेशकर, मो.रफ़ी

रिमझिम के गीत सावन गाए
हाए भीगी भीगी रातों में
होठों पे बात जी की आए
हाए भीगी भीगी रातों में

तेरा मेरा पूछे नाता
बड़ी वो ये घटा घनघोर है
चुप हूँ ऐसे, मैं कह दूँ कैसे
मेरा साजन नहीं तू कोई और है
कि तेरा नाम होठों पे मेरे
तेरे सपने मेरी आँखों में
रिमझिम के गीत सावन...

मेरा दिल भी है दीवाना
तेरे नैना भी हैं नादान से
कुछ न सोचा कुछ न देखा
कुछ भी पूछा न इक अनजान से
चल पड़े साथ हम कैसे
ऐसे बन के साथी राहों में
के रिमझिम के गीत सावन...

बड़ी लम्बी जी की बातें
बड़ी छोटी ये बरखा की रात जी
कहना क्या है, सुनना क्या है
कहने सुनने की अब क्या है बात जी
बिन कहे बिन सुने दिल ने
दिल से कर ली बातें बातों में
रिमझिम के गीत सावन...

पानी रे पानी तेरा रंग - Paani Re Paani Tera Rang (Lata Mangeshkar, Mukesh, Shor)

$
0
0
Movie/Album: शोर (1972)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: इन्द्रजीत सिंह तुलसी
Performed By: लता मंगेशकर, मुकेश

पानी रे पानी तेरा रंग कैसा
जिसमें मिला दो लगे उस जैसा
पानी रे पानी तेरा रंग कैसा...

इस दुनिया में जीनेवाले ऐसे भी हैं जीते
रूखी-सुखी खाते हैं और ठंडा पानी पीते
तेरे एक ही घूँट में मिलता जन्नत का आराम
पानी रे पानी तेरा रंग कैसा
भूखे की भूख और प्यास जैसा...

गंगा से जब मिले तो बनता गंगाजल तू पावन
बादल से तू मिले तो रिमझिम बरसे सावन
सावन आया सावन आया रिमझिम बरसे पानी
आग ओढ़कर आग पहनकर, पिघली जाए जवानी
कहीं पे देखो छत टपकती, जीना हुआ हराम
पानी रे पानी तेरा रंग कैसा
दुनिया बनाने वाले रब जैसा...

वैसे तो हर रंग में तेरा जलवा रंग जमाए
जब तू फिरे उम्मीदों पर तेरा रंग समझ ना आए
कली खिले तो झट आ जाए पतझड़ का पैगाम
पानी रे पानी तेरा रंग कैसा
सौ साल जीने की उम्मीदों जैसा...

ओ घटा साँवरी - O Ghata Saanwri (Lata Mangeshkar, Abhinetri)

$
0
0
Movie/Album: अभिनेत्री (1970)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: लता मंगेशकर

ओ घटा साँवरी, थोड़ी-थोड़ी बावरी
हो गयी है बरसात क्या
हर साँस है बहकी हुई
अबकी बरस है ये बात क्या
हर बात है बहकी हुई
अबकी बरस है ये बात क्या
ओ घटा साँवरी...

पा के अकेली मुझे, मेरा आँचल मेरे साथ उलझे
छू ले अचानक कोई, लट में ऐसे मेरा हाथ उलझे
क्यों रे बादल तू ने छूआ मेरा हाथ क्या
ओ घटा साँवरी...

आवाज़ थी कल यही, फिर भी ऐसे लहकती ना देखी
पग में थी पायल मगर, फिर भी ऐसे छनकती ना देखी
चंचल हो गये घुँगरू मेरे रातों-रात क्या
ओ घटा साँवरी...

मस्ती से बोझल पवन, जैसे छाया कोई मन पे डोले
बरखा की हर बूँद पर, थरथरी सी मेरे तन पे डोले
पागल मौसम जा रे तू, लगा मेरे साथ क्या!
ओ घटा साँवरी...
Viewing all 3535 articles
Browse latest View live


Latest Images