Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3540 articles
Browse latest View live

घर आजा घिर आये - Ghar Aaja Ghir Aaye (Lata Mangeshkar, Chhote Nawab)

$
0
0
Movie/Album: छोटे नवाब (1961)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: लता मंगेशकर

घर आजा घिर आये बदरा साँवरीया
घर आजा घिर आये बदरा साँवरीया
मोरा जिया धक धक रे चमके बिजुरिया
घर आजा घिर आये

सूना-सूना घर मोहे डसने को आये रे
खिड़की पे बैठे-बैठे सारी रैन जाये रे
टप-टीप सुनत मैं तो भई रे बावरिया
घर आजा घिर आये

कसमस जियरा, कसक मोरी दूनी रे
प्यासी-प्यासी अँखियों की गलियाँ हैं सुनी रे
जाने मोहे लागी किस बैरन की नजरिया
घर आजा घिर आये...

ओ मेरे सजन बरसात में आ - O Mere Sajan Barsaat Mein Aa (Lata Mangeshkar, Mahendra Kapoor, Painter Babu)

$
0
0
Movie/Album: पेंटर बाबू (1983)
Music By: उत्तम-जगदीश
Lyrics By: मनोज कुमार, कमर जलालाबादी
Performed By: लता मंगेशकर, महेंद्र कपूर

ओ सागर में कैसा है शोर
ओ छाई है घटा घनघोर
एक लहर है आती, एक लहर है जाती
आने जाने में लहर, एक ही गीत सुनाती

ओ मेरे सजन बरसात में आ
ओ मेरे सजन बरसात में आ
सावन की अँधेरी रात में आ
ओ मेरे सजन बरसात...

ओ पानी रे
झूम के बरसा पानी रे, टूट के बरसा पानी रे
सावन की, सावन की अँधेरी रातों में
मैं क्या जानूँ क्या होता है
मैं रोती हूँ दिल रोता है
और साथ भी बादल रोता है
बरसात आई, बरसात में आ
सावन की अँधेरी रात में आ
ओ मेरे सजन बरसात...

ओ पानी रे
पानी एक कहानी रे, आँख से बहता पानी रे
तुझसे तेरी याद ही अच्छी है
जो मुझसे शर्माती ही नहीं
तू जा के कभी आता ही नहीं
याद आ के कभी जाती ही नहीं
बरसात आई, बरसात में आ
सावन की अँधेरी रात में आ
ओ मेरे सजन बरसात...

मेरे अँगना आये रे - Mere Angana Aaye Re (Asha Bhosle, Naram Garam)

$
0
0
Movie/Album: नरम गरम (1981)
Music By: राहुल देव बर्मन
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: आशा भोंसले

मेरे अँगना आये रे
घनश्याम, आये रे
मैंने सारे होश गँवाये
मेरे अंगना आये रे...

लाज के मारे सिमटी जाऊँ
आँचल ही से लिपटी जाऊँ
मेरा आँचल उड़ उड़ जाये
मेरे अंगना आये रे...

सुध-बुध खोई मन घबराये
इक रंग आये इक रंग जाये
मन बैरी बोल सुनाये
मेरे अंगना आये रे...

मोती हो तो - Moti Ho To (Kishore Kumar, Daulat)

$
0
0
Movie/Album: दौलत (1982)
Music By: राहुल देव बर्मन
Lyrics By: निदा फ़ाज़ली
Performed By: किशोर कुमार

मोती हो तो बाँध के रख दूँ
प्यार छुपाऊँ कैसे
वो चेहरा है हर चेहरे में
उसे भुलाऊँ कैसे
मोती हो तो...

हो चाँद नहीं फूल नहीं
कोई नहीं उन सा हसीं
कौन हैं वो, क्या नाम है उनका
यहाँ बताऊँ कैसे
मोती हो तो...

हो खोया हुआ है हर समाँ
यार बिना सूना है जहां
नील गगन के चाँद को
बाँहों में ले आऊँ कैसे
मोती हो तो...

हो चाहे जिन्हें मेरी नज़र
हाय नहीं उनको ख़बर
बंद है मन्दिर का दरवाज़ा
फूल चढ़ाऊँ कैसे
मोती हो तो...

प्यार ही जीने की - Pyar Hi Jeene Ki (Kishore Kumar, Armaan)

$
0
0
Movie/Album: अरमान (1981)
Music By: बप्पी लाहिरी
Lyrics By: इंदीवर
Performed By: किशोर कुमार

प्यार ही जीने की सूरत है
सबसे बड़ी ज़रूरत है
प्यार से क्या डरना
प्यार से क्या डरना
प्यार ही जीने की...

जीवन से हारे दिल को, जीने का अरमां दो
जाँ दे कर अहसान न उतरे, इतना प्यार करो
प्यार ही जीने की...

जोड़े बिना जुड़ जाता है ये, दिलों का नाता है
साँसें चलाती नहीं इनसां को, प्यार चलाता है
प्यार ही जीने की...

जीवन मिटाना है - Jeevan Mitaana Hai (Kishore Kumar, Armaan)

$
0
0
Movie/Album: अरमान (1981)
Music By: बप्पी लाहिड़ी
Lyrics By: इंदीवर
Performed By: किशोर कुमार

जीवन मिटाना है दीवानापन
कोई प्यार जीवन से प्यारा नहीं, प्यारा नहीं

सारे जहां की अमानत है ये
ये जीवन तुम्हारा, तुम्हारा नहीं
जीने के लाखों सहारे यहाँ
बस एक ही तो सहारा नहीं, सहारा नहीं

अगर कोई दुनिया से रूठे तो क्या
कोई फूल खिलते ही टूटे तो क्या
सितारे हज़ारों हैं आकाश पर
बस एक ही तो सितारा नहीं, सितारा नहीं
सारे जहां की अमानत...

किसी के इरादों के ख़ातिर जियो
किसी की मुरादों के ख़ातिर जियो
है यादों में जीना भी तो ज़िंदगी
जीना तुम्हें क्यों गवारा नहीं, गवारा नहीं
सारे जहां की अमानत...

कैसी उदासी है कैसा है सोग
जीवन में आते हैं जाते हैं लोग
नया कोई साथी खड़ा राहों में
उसे प्यार से क्यों पुकारा नहीं, पुकारा नहीं
सारे जहां की अमानत...

रोते रोते रैना - Rote Rote Raina (Asha Bhosle, Ghungroo Ki Awaaz)

$
0
0
Movie/Album: घुँघरू की आवाज़ (1981)
Music By: राहुल देव बर्मन
Lyrics By: विजय आनंद
Performed By: आशा भोंसले

रोते रोते रैना, रोते रोते नैना
रोते रोते थके दोनों चंदा मुस्कुराए
रोते रोते रैना...

ज़िंदगी की बेवफ़ाई की कहानी क्या सुनाएँ
औरों की तो बातें छोड़ो अपनों से धोखा खाएँ
खिला खिला फूल है पर काँटों से भरा
रोते रोते रैना...

रागिनी हो छोटे से घुँघरू में क़ैदी जैसे
अपने ही सपनों के घेरे में हो क़ैदी वैसे
सपनों के राजा आ खोलो पिंजरा
रोते रोते रैना...

कहता है दिल मेरा राही कोई आएगा
उजड़ी है नगरी ये खुशियाँ वो लाएगा
ज़रा सी आशा है, निराशा भी है ज़रा
रोते रोते रैना...

सदियों से दुनिया में - Sadiyon Se Duniya Mein (Kishore Kumar, Biwi O Biwi)

$
0
0
Movie/Album: बीवी ओ बीवी (1981)
Music By: राहुल देव बर्मन
Lyrics By: निदा फ़ाज़ली
Performed By: किशोर कुमार

सदियों से दुनिया में यही तो किस्सा है
एक ही तो लड़की है, एक ही तो लड़का है
जब भी ये मिल गये, प्यार हो गया
सदियों से दुनिया में...

मोहन की राधा है, मजनू की है लैला
हर युग में लगता है, दिल वालों का मेला
एक से दो हुए, प्यार हो गया
सदियों से दुनिया में...

पत्थर की मस्जिद हो, या चाँदी की मूरत
दुनिया में प्यार बिना, कोई नहीं तीरथ
दिल से दिल जब मिले, प्यार हो गया
सदियों से दुनिया में...

सागर की ओर चले नदिया घूँघट खोले
भँवरा भी कलियों के आगे-पीछे डोले
फ़ासले कम हुए, प्यार हो गया
सदियों से दुनिया में...

तेरा चेहरा मुझे - Tera Chehra Mujhe (Kishore Kumar, Aapas Ki Baat)

$
0
0
Movie/Album: आपस की बात (1981)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: अनजान
Performed By: किशोर कुमार

तेरा चेहरा मुझे गुलाब लगे
दोनों आलम में लाजवाब लगे
दिन को देखूँ तो आफ़ताब लगे
शब को देखूँ तो माहताब लगे
तेरा चेहरा मुझे गुलाब लगे...

रोज़ मिलते हो पर नहीं मिलते
ऐसा मिलना भी मुझको ख्वाब लगे
पढ़ता रहता हूँ तेरी सूरत को
तेरी सूरत मुझे किताब लगे
तेरा चेहरा मुझे गुलाब लगे...

तेरी आँखों की मस्तियाँ तौबा
मुझको छलकी हुई शराब लगे
जब भी चमके घटा में बिजली
मुझको तेरा ही वो शबाब लगे
तेरा चेहरा मुझे गुलाब लगे...

तुझको देखूँ तो किस तरह देखूँ
रुख पे किरणों के सौ नक़ाब लगे
प्यार शायद इसी को कहते हैं
एक मुझसे ही क्यों हिजाब लगे
तेरा चेहरा मुझे गुलाब लगे...

बुमब्रो बुमब्रो - Bumbro Bumbro (Sunidhi Chauhan, Shankar Mahadevan, Jaspinder Narula, Mission Kashmir)

$
0
0
Movie/Album: मिशन कश्मीर (2000)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: राहत इन्दोरी
Performed By: सुनिधि चौहान, शंकर महादेवन, जसपिंदर नरूला

बुमब्रो बुमब्रो श्याम रंग बुमब्रो
आये हो किस बगिया से, हो हो तुम
बुमब्रो बुमब्रो...

भँवरे ओ श्याम भँवरे खुशियों को साथ लाये
मेहँदी की रात में तुम ले के सौगात आये

काजल का रंग लाये, नज़रें उतारने को
बागों से फूल लाये, रस्ते सँवारने को
आओ मेहँदी की छाँव में गीत सुनाएँ, बुमब्रो
झूमे नाचे साज़ उठाएँ जश्न मनाएँ, बुमब्रो
बुमब्रो बुमब्रो...

खिल खिल के लाल हुआ, मेहँदी का रंग ऐसे
गोरी हथेलियों पे, खिलते हों फूल जैसे
ये रंग धूप का है, ये रंग छाँव का है
मेहँदी का रंग नहीं, माँ की दुआओं का है
इस मेहँदी का रंग है सच्चा बाकी सारे झूठे
हाथों से अब मेहँदी का ये रंग कभी ना छूटे
बुमब्रो बुमब्रो...

चंदा की पालकी में, दिल की मुराद लायी
जन्नत का नूर ले के, मेहँदी की रात आई
रुख पे सहेलियों के, ख़्वाबों की रोशनी है
सबने दुआएँ माँगी, रब ने कबूल की है
ये हाथों में मेहँदी है या शाम की लाली, बुमब्रो
चाँद सितारे रहकर आएँ रात की डाली, बुमब्रो
बुमब्रो बुमब्रो...

ओ सोनिये दिल जानिये - O Soniye Dil Jaaniye (Alka Yagnik, Sonu Nigam, Kumar Sanu, Kya Kehna)

$
0
0
Movie/Album: क्या कहना (2000)
Music By: राजेश रोशन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: अल्का याग्निक, सोनू निगम, कुमार सानू

ओ सोणीये, ओ दिल जानिये
इसे खेल ना समझो सनम जी
मैंने तुम्हें प्यार किया
तुम जैसी भी हो जो भी हो सनम जी
मैंने तुम्हें प्यार किया
ओ प्रिया, ओ प्रिया

मैंने जिस दिन से थमा तेरा दामन सुहाना
छोड़ा सारा ज़माना मेरे साजना
मैंने चाहा बहुत तुझे इतना ना चाहूँ
पर दिल ही ना माना मेरे साजना
ओ सोणीये...

मैं भी जानेजाना, था कैसा अनजाना
तुझे ना पहचाना, तेरा दीवाना
दिल मेरा हाय, सुनाये चला जाये
तेरा ही अफ़साना, तेरा दीवाना
तू आजा तू आजा, कहीं और ना जा
के जीना है तेरे साथ पिया
ओ सोणीये...

तू है ऐसी प्यारी, के तेरी इन्तेज़ारी
लगे है मुझे भारी, मेरी महबूबा
हाँ अब तो है जाना, तुम्हीं से दोस्ताना
तुम्हीं से मेरी यारी, मेरी महबूबा
तू ही मेरा अपना, तू ही मेरा सपना
तुझे मैंने कितना याद किया
ओ सोणीये...

देखिये अजी जानेमन - Dekhiye Aji Jaaneman (Alka Yagnik, Udit Narayan, Kya Kehna)

$
0
0
Movie/Album: क्या कहना (2000)
Music By: राजेश रोशन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: अल्का याग्निक, उदित नारायण

देखिये अजी जानेमन
बोलिये मेहरबाँ
हमसे यूँ मत खेलिये
क्यों भला जान-ए-जाँ
टूट के रह जाएगी
प्यार में मेरी जाँ

देखिये अजी जानेमन
बोलिये मेहरबाँ
हमसे यूँ मत खेलिये
क्यों भला जान-ए-जाँ
टूट के रह जायेंगे
हम भी तो मेरी जाँ

मानती हूँ मैं, थी मेरी ख़ता
जो तुम्हें ना समझी
जो हुआ सनम सो हुआ सनम
भूल जाओ ना जी
अब तो सिवा तुम्हारे
नहीं कुछ भी याद जानम
आ एक दूसरे में
खो जायें आज हमदम
यूँ मिलें दो बदन
फिर ना खोले जुबां
देखिये अजी जानेमन...

आज बाहों के इस भँवर में
हम ऐसे डूब जाएँ
अपने आप को ढूंढते रहे
और ना ढूंढ पाएँ
मेरी तरह से तुम भी
सब कुछ लुटा दो जानम
अब जो है पास मेरे
सब है तुम्हारा हमदम
अरे यूँ लगा आज धरती पे
गिर पड़ा आसमाँ
टूट के रह जाएगी...

सो जा चंदा राजा - So Ja Chanda Raja (Mahalakshmi Iyer, Mission Kashmir)

$
0
0
Movie/Album: मिशन कश्मीर (2000)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: राहत इन्दोरी
Performed By: महालक्ष्मी अय्यर

सो जा चंदा राजा सो जा
चल सपनों में चल
नींद की परियाँ पहन के आई
पैरों में पायल
तुझको अपने नरम परों पर लेकर जाएगी
सोने का एक देस है जिसकी सैर कराएगी

धरती से कुछ दूर कहीं सात समुंदर पार
आकाशों के बीच है सपनों का संसार
वो ज़मीं है प्यार की, वहाँ सिर्फ प्यार है
मेरे चाँद जा वहाँ तेरा इंतज़ार है
सो जा चंदा राजा...

जिन परियों के हुस्न पर जन्नत हो कुरबान
उन परियों के देस में होगा तू मेहमान
है नयी कहानियाँ जो तुझे सुनाएगी
तेरे साथ नाचेंगी, तेरे साथ गाएँगी
सो जा चंदा राजा...

हवा चले कैसे - Hawa Chale Kaise (Lata Mangeshkar, Daag)

$
0
0
Movie/Album: दाग (1973)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: लता मंगेशकर

हवा चले कैसे
ना तू जाने, ना मैं जानू
जाने वो ही जाने
हवा चले कैसे...
घटा उड़े कैसे
ना तू जाने, ना मैं जानू
जाने वो ही जाने

थामकर एक पंखड़ी का हाथ चुपके-चुपके
फूल से तितली ने की क्या बात चुपके-चुपके
आ ज़रा, करें पता, वो शायद दे बता
हवा चले कैसे...

परबतों के सर पे झूमती घटाएँ
डालिओं को छूती ठण्डी हवाएँ
ख़ामोशी की लय पे गाती फ़िज़ाएँ
मस्तियों में डूबी मीठी सदाएँ
कहो कौन भेजे, कौन लाए (कहाँ से आए)
बोलो, कहाँ को जाए
तुम भी सोचो, मैं भी सोचूँ, मिलजुल के बूझें पहेली
हवा चले कैसे...

बोलो बर्फ की चादर किसने डाली है
बोलो धुंध में ये धूप किसने पाली है
कैसे मीठे सपनों का जादू चलता है
कैसे सूरज ऊगता है, चन्दा ढलता है
तुमको सब मालूम है टीचर, हमको भी बतलाओ ना
सात समंदर पार है एक सतरंगा संसार
उसका जादूगर सरदार, रखता परियों का दरबार
उसको आते खेल हज़ार, करता सब बच्चों से प्यार
जाने, जाने, जाने वो ही जाने

फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी - Phir Bhi Dil Hai Hindustani (Udit Narayan, Title)

$
0
0
Movie/Album: फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी (2000)
Music By: जतिन-ललित
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: उदित नारायण

हम लोगों को समझ सको तो
हम लोगों को समझ सको तो समझो दिलबर-जानी
जितना भी तुम समझोगे, होगी उतनी हैरानी
अपनी छतरी तुमको दे दें, कभी जो बरसे पानी
कभी नये पैकेट में बेचें, तुमको चीज़ पुरानी
फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी...

थोड़े अनाड़ी हैं, थोड़े खिलाड़ी
रुक-रुक के चलती है अपनी गाड़ी
हमें प्यार चाहिए, और कुछ पैसे भी
हम ऐसे भी हैं, हम हैं वैसे भी
हम लोगों को समझ सको तो समझो दिलबर-जानी
उलटी-सीधी जैसी भी है, अपनी यही कहानी
थोड़ी हम में होशियारी है, थोड़ी है नादानी
थोड़ी हम में सच्चाई है, थोड़ी बेईमानी
फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी...

आँखों में कुछ आँसू हैं, कुछ सपनें हैं
आँसू और सपने दोनों ही अपने हैं
दिल दुखा है लेकिन, टूटा तो नहीं है
उम्मीद का दामन, छूटा तो नहीं है
हम लोगों को समझ सको तो समझो दिलबर-जानी
थोड़ी मजबूरी है लेकिन, थोड़ी है मनमानी
थोड़ी तू-तू मैं-मैं है और थोड़ी खींचा-तानी
हम में काफ़ी बातें हैं जो लगती हैं दीवानी
फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी...

ऐसे वैसे ठिकानों पे - Aise Waise Thikanon Pe (Lata Mangeshkar, Sadhna)

$
0
0
Movie/Album: साधना (1958 )
Music By: दत्ता नाइक
Lyrics By: साहिर लुधयानवी
Performed By: लता मंगेशकर

जो हम में है वो मतवाली अदा, सब में नहीं होती
मोहब्बत सब में होती है, वफ़ा सब में नहीं होती

ऐसे वैसे ठिकानों पे, जाना बुरा है
बच के रहना मेरी जाँ, ज़माना बुरा है
दिल लगाना बुरा है
ऐसे वैसे ठिकानों पे...

ज़ुल्फ़ लहराये तो, ज़ंजीर भी बन जाती है
आँख शरमाये तो, एक तीर भी बन जाती है
दिल लुभाने को जो, दिलदार बना करते हैं
दिल चुरा कर वही, तलवार बना करते हैं
ये वो महफ़िल है जहाँ, प्यार भी लूट जाता है
दिल तो क्या चीज़ है, घर-बार भी लूट जाता है
इसलिए तो कहते हैं
ऐसे वैसे ठिकानों पे...

तक के हँसते है तो, मस्ताना बना देते हैं
हँस के तकते है तो, दीवाना बना देते हैं
कोई नग़मे में कोई साज़ में खो जाता है
इनसे जो बचता है, वो नाज़ में खो जाता है
यूँ तो गर्दन से लिपट जाती है बाहें इनकी
दिल नहीं जेब पे होती है निगाहें इनकी
इसलिए तो कहते हैं
ऐसे वैसे ठिकानों पे...

हम सितम ढाते हैं, बेदाद किया करते हैं
दिल लिया करते हैं, और दर्द दिया करते हैं
दर्द लेना हो तो, महफ़िल मेरी आबाद करो
वर्ना जाओ जी किसी और का घर याद करो
आज जाओगे तो कल लौट के फिर आओगे
हमसा माशूक़ ना दुनिया में कहीं पाओगे
इसलिए तो कहती हूँ
ऐसे वैसे ठिकानों पे...

ओ सैयाँ जा जा - O Saiyan Ja Ja (Asha Bhosle, Qaidi)

$
0
0
Movie/Album: क़ैदी (1970)
Music By: ओ.पी.नय्यर
Lyrics By: जाँ निसार अख्तर
Performed By: आशा भोंसले

ओ सैयाँ जा जा जा जा
जा मैं तेरी बात कभी न मानूँ बलमा, जा
चले न एक बहाना, मेरा तो आज ज़माना
ओ सैयाँ जा जा...

देख के मेरे गाल ये गोरे, दिल पे मेरे डाल न डोरे
मुझे न देख लुभाना, बनाना हाय दीवाना
ओ सैयाँ जा जा...

मेरी अदाएँ रंग रंगीली, होंठ रसीले आँख नशीली
अजी मैं एक ख़जाना, मुझे न हाथ लगाना
ओ सैयाँ जा जा...

तेरे इरादे जान गयी मैं, तेरी नज़र पहचान गयी मैं
मुझे न देख फँसाना, मेरी न आस जगाना
ओ सैयाँ जा जा...

बदनामियाँ - Badnaamiyan (Armaan Malik, Sukriti Kakar, Hate Story 4)

$
0
0
Movie/Album: हेट स्टोरी ४ (2018)
Music By: बमन-चंद
Lyrics By: रश्मि विराग
Performed By: अरमान मलिक, सुकृति कक्कड़

ज़िन्दगानी के लम्हों को तेरे नाम कर दिया
खुद को तेरी ही खातिर बदनाम कर दिया
बदनामियाँ मिली तन्हाईयाँ बढ़ी
बदनामियाँ मिली...

हर पल ये दिल याद तुझे करता रहता है
हर पल तेरे सपने ये देखा करता है
माना तुमने रास्ते अपने बदल दिए
ये बेचारा बीते कल में ही रहता है
आखिरी साँस को भी तेरे नाम कर दिया
खुद को तेरे ही खातिर नाकाम कर दिया
बदनामियाँ मिली...

मैं तेरी आँखों में देखता(ती) हूँ खुद को
तुमको क्या दिखता है मेरी नज़रों में कहो
देखते चाहते सुबह को शाम कर दिया
खुद को तेरी ही खातिर कुर्बान कर दिया
बदनामियाँ मिली...

सोणिये दिल नहीं - Soniye Dil Nahin (Ankit Tiwari, Shruti Pathak, Baaghi 2)

$
0
0
Movie/Album: बाघी 2 (2018)
Music By: गौरव-रोशिन
Lyrics By: कुमार
Performed By: अंकित तिवारी, श्रुति पाठक

जीनेनु जी नहीं करदा तेरे बिन
जीनेनु जी नहीं करदा…

रातां नू जगदा ए दिल
पागल जिहा लगदा ए
गिण गिण के तारे सारे
याद तैनूं करदा ए
ऐ हाल है मेरा
की हाल है तेरा
तू दस दे मैनूँ मेरे बिना
सोणिये दिल नहीं लगदा तेरे बिना
दिल नहीं लगदा तेरे बिना...

बह जा तू आ के मेरे सामणे
अँखियाँ ने मांगी है दुआ
तू जे नहीं है मेरे कोल दां
हर लम्हाँ लगदा है सज़ा
तेनूँ ही पावा
कुछ होर ना चावाँ
सौं तेरी मेनूँ तेरे सिवा
सोणिये दिल नहीं लगदा...

तेरे वल मुड़ गए मेरे रास्ते
हुण तू ही मंज़िल है मेरी
छडके मैं सारे ही जहान नूँ
दुनिया विच रहना है तेरी
दिन नय्यो कटते
हाँ अस्सी तड़पते
एक तेरे कोलों हो के जुदा
सोणिये दिल नहीं लगदा...

शुरू कर - Shuru Kar (Amit Mishra, Neha Bhasin, Rochak Kohli, Aiyaary)

$
0
0
Movie/Album: अय्यारी (2018)
Music By: रोचक कोहली
Lyrics By: मनोज मुंतशिर
Performed By: अमित मिश्रा, नेहा भसीन, रोचक कोहली

रौशन दिल का रेशा रेशा, ना हो जाए तो कहना
जैसा सोचा सब कुछ वैसा, ना हो जाए तो कहना
ज़्यादा नहीं तो औना-पौना या फिर रत्ती भर
शुरू शुरू कर शुरू शुरू कर
शुरू शुरू कुछ शुरू तो कर
जहाँ भी है तू वहीं से यारा
कोई कहानी शुरू तो कर
शुरू शुरू कर...

तू जुगनू है पर नूर तेरा
रातों को खल जाएगा
तू क्या है तेरी कीमत क्या
तुझको भी पता चल जाएगा
जुड़ जा किसी सोच के आगे
बन के एक सिमर
शुरू शुरू कर...

ये अंबर की ऊँचाई तो
बस आँखों का धोखा है
जिसको सब मुश्किल कहते हैं
सच पूछो तो वो मौका है
दुनिया दुनिया बदल जाएगी
पहले बदल नज़र
शुरू शुरू कर...
Viewing all 3540 articles
Browse latest View live




Latest Images