Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3592 articles
Browse latest View live

सीना पड़ा - Seena Pada (Udit Narayan, Shreya Ghoshal, Saaya)

$
0
0
Movie/Album: साया (2003)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: सईद क़ादरी
Performed By: उदित नारायण, श्रेया घोषाल

उदित नारायण
जो ना होना था, वो मुझे होना पड़ा
आज खो कर तुझे ज़िन्दा रहना पड़ा
वक़्त से जो मिला मुझे वो ज़ख्म
सीना पड़ा, सीना पड़ा
जो ना होना था...

फिर कहीं शहर में छोटा सा घर बना लूँगा
तू सजा था कभी उस तरह मैं सजा लूँगा
फिर नये रंगों से रंग लूँगा उसकी दीवारें
कुछ नए ख़्वाब भी गमलों में मैं लगा लूँगा
तेरे ग़म का ज़हर यूँ भी पीना पड़ा
आज खो कर तुझे...

वक़्त मरहम है तेरा ज़ख्म भी वो भर देगा
बिन तेरे जीने के लायक वो मुझे कर देगा
फिर नए रास्ते देगा वो मेरे क़दमों को
फिर मुझे लौट कर आने का कोई दर देगा
टूटा सपना हाँ मुझे फिर पिरोना पड़ा
आज खो कर तुझे...

अब तेरी यादों को मेहमान मैं बना लूँगा
जब भी आयेंगी तो कुछ महफिलें सजा लूँगा
उनके आने फिर उनके जाने को रफ्ता-रफ्ता
कोई आदत-सी हाँ मैं तो बना लूँगा
हाय इतना क्यों मुझे तन्हा यूँ होना पड़ा
आज खो कर तुझे...

श्रेया घोषाल
जो न होना था, वो मुझे होना पड़ा
आज खोकर तुझे, ज़िन्दा रहना पड़ा
वक़्त से जो मिला मुझे वो ज़ख्म
सीना पड़ा, सीना पड़ा
जो ना होना था...

दूर दुनिया से तेरी इतना चली आई हूँ
आज मैं जिस्म नहीं, आज मैं परछाई हूँ
हर जगह भीड़ का सैलाब तेरे चारों तरफ
मैं अपने आप में सिमटी हुई तन्हाई हूँ
जो भी हासिल हुआ, पा के खोना पड़ा
आज खो कर तुझे...

पास है मेरे, तेरे साथ गुज़ारे लम्हे
कुछ अधूरे रहे, कुछ पूरे हो गए सपने
बहुत संभाल के रखती हूँ इनको सीने में
अब इस जहान में मेरे तो हैं यही अपने
याद कर के जीयें, रात दिन रोना पड़ा
आज खो कर तुझे...

तुझे है कसम मेरे ख्वाबों को पूरा करना
रंग जो मैंने चुने थे, वही उनमें भरना
अब इनका जो भी अंजाम, तुझ पे छोड़ दिया
मेरी उम्मीद को तू नाउम्मीद ना करना
सूना-सूना मेरे दिल का कोना पड़ा
आज खो कर तुझे...

देखा तो मेरा साया भी - Dekha To Mera Saaya Bhi (Jagjit Singh, Someone Somewhere)

$
0
0
Movie/Album: समवन समवेयर (1996)
Music By: जगजीत सिंह
Lyrics By: अयाज़ झांसवी
Performed By: जगजीत सिंह

देखा तो मेरा साया भी
मुझ से जुदा मिला
सोचा तो हर किसी से
मेरा सिलसिला मिला
देखा तो मेरा साया भी...

शहर-ए-वफ़ा में अब किसे
अहल-ए-वफ़ा कहें
हमसे गले मिला तो
वो ही बेवफ़ा मिला
देखा तो मेरा...

फ़ुर्सत किसे थी
जो मेरे हालात पूछता
हर शख़्स अपने बारे में
कुछ सोचता मिला
देखा तो मेरा...

उसने तो ख़ैर अपनों से
मोड़ा था मुँह 'अयाज़'
मैंने ये क्या किया कि
मैं ग़ैरों से जा मिला
देखा तो मेरा...

लगता नहीं है दिल मेरा - Lagta Nahin Hai Dil Mera (Md.Rafi, Lal Qilla)

$
0
0
Movie/Album: लाल क़िला (1960)
Music By: एस.एन.त्रिपाठी
Lyrics By: बहादुरशाह ज़फर
Performed By: मो.रफ़ी

लगता नहीं है दिल मेरा उजड़े दयार में
किस की बनी है आलम-ए-ना-पायेदार में

कह दो इन हसरतों से कहीं और जा बसें
इतनी जगह कहाँ है दिल-ए-दाग़दार में

उम्र-ए-दराज़ माँग के लाए थे चार दिन
दो आरज़ू में कट गये, दो इंतज़ार में

इतना है बदनसीब 'ज़फ़र'दफ़्न के लिये
दो गज़ ज़मीन भी न मिली कू-ए-यार में

लगता नहीं है दिल मेरा उजड़े दयार में

लगन लग गयी है - Lagan Lag Gayi Hai (Sukhwinder Singh, Tere Naam)

$
0
0
Movie/Album: तेरे नाम (2003)
Music By: साजिद-वाजिद
Lyrics By: जलीस शेरवानी
Performed By: सुखविंदर सिंह

लगन लगन लगन लग गयी है
तुमसे मेरी लगन लगी
आँखें तेरे दरस को तरसे
याद में तेरी नैना बरसे
होंठों पे है नाम तेरा
साँसों में है नाम तेरा
हो मेरा दिल गया गया गया
लगन लगन...

चांदनी में तेरी जैसा खिलता कमल
ऐसा मुखड़ा तेरा जोगिया
सादगी में कही जैसे ताज़ा ग़ज़ल
ऐसा चेहरा तेरा जोगिया
आँखें तेरे दरस...

मेरे ख्वाबों में आ, धड़कनों में समा
आ के जलवा दिखा जोगिया
अब तेरे बिना दिल लगता नहीं
आके दिल को लगा जोगिया
आँखें तेरे दरस...

ओढ़नी ओढ़ के - Odhani Odh Ke (Alka Yagnik, Udit Narayan, Tere Naam)

$
0
0
Movie/Album: तेरे नाम (2003)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: समीर
Performed By: अलका याग्निक, उदित नारायण

ओढ़नी ओढ़ के नाचूँ
ओढ़नी
नाचूँ ओढ़नी ओढ़ के यार
के दिल परदेसी हो गया
हमें तुमसे हो गया प्यार
के दिल परदेसी हो गया
ओढ़नी ओढ़...

तेरे इश्क़ का छाया ख़ुमार
के दिल परदेसी हो गया
हमें तुमसे हो गया प्यार
के दिल परदेसी हो गया
हर कसम तोड़ के नाचूँ
हर कसम...

बोले चूड़ी पायलिया बोले
आजा डोली ले के आजा साजना
हाथों में मेहँदी हो
मांग मेरी सिन्दूरी हो
तेरे नाम का किया
सिंगार ये सिंगार
मेरे रूप की आई बहार
के दिल परदेसी हो गया
नाचूँ ओढ़नी ओढ़ के...

मिलन का मौसम आयो रे
प्यार ले आयो रे

मैं तो तेरे नाम लिखूँगा
प्यासी ये कहानी एहसास की
मिलना हो तो ऐसा हो
सदियों तक ना दूरी हो
मैंने बरसों किया इंतज़ार
ओ दिलदार
बेकरारी में भी आया करार
के दिल परदेसी हो गया
हमें तुमसे हो गया...

क्यों किसी को वफ़ा - Kyon Kisi Ko Wafa (Udit Narayan, Tere Naam)

$
0
0
Movie/Album: तेरे नाम (2003)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: समीर
Performed By: उदित नारायण

ये प्यार में क्यों होता है

क्यों किसी को वफ़ा के बदले
वफ़ा नहीं मिलती
क्यों किसी को दुआ के बदले
दुआ नहीं मिलती
क्यों किसी को ख़ुशी के बदले
ख़ुशी नहीं मिलती
ये प्यार में क्यों होता है
क्यों किसी को...

इश्क कितना रुलाये
सारी दुनिया भुलाये
बेकरारी बढ़ाये
चैन इक पल ना आये
लोग इश्क में, क्या से क्या हुए
मिल गए कभी फिर जुदा हुए
बस खिज़ा मिली इस बहार में
उम्र कट रही इंतज़ार में
क्यों किसी को हँसी के बदले
हँसी नहीं मिलती
क्यों किसी को वफ़ा के बदले
वफ़ा नहीं मिलती

ये पल कहीं ठहरा नहीं
यादों पे तो पहरा नहीं
जब दवा से भी ज़ख्म ना भरे
ऐसे हाल में सोचो कोई क्या करे
क्यों किसी को ख़ुशी के बदले
ख़ुशी नहीं मिलती
क्यों किसी को वफ़ा...

झूमर धागा - Jhoomar Dhaaga (Mandy Gill, Bhangra Paa Le)

$
0
0
Movie/Album: भंगड़ा पा ले (2020)
Music By: शुभम शिरूले
Lyrics By: मैंडी गिल, शुभम शिरूले
Performed By: मैंडी गिल

राँझे दा नूर लैके, जोगी आया
हो उस जोगी विच रांझे दा
हो मेरी रूह विच जोगी दा
हो उस जोगी विच रांझे दा
पैंदा ए, पैंदा ए परछावाँ

हो उस जोगी विच राँझे दा
हो मेरी रूह विच जोगी दा
उस जोगी विच राँझे दा
हो मेरी रूह विच जोगी दा
बंधदा ए धागा
धागा धागा बंधदा ए धागा
उस जोगी विच राँझे दा
हो मेरी रूह विच जोगी दा
उस जोगी विच राँझे दा
हो मेरी रूह विच जोगी दा
बंधदा ए धागा धागा
धागा धागा धागा रे
धागा बंधदा ए , बंधदा ए , बंधदा ए
धागा बंधदा ए...

चिट्ठी आयी चिट्ठी, मेरे यार दी चिट्ठी
मेरे दिल विच वजदा ए तुम्बा
चिट्ठी आयी चिट्ठी, मेरे यार दी चिट्ठी
मेरे दिल विच वजदा ए तुम्बा

हर वेळे दिल विच मेरे
तेरा ख़याल रेह्न्दा
प्यार विच बंधदा ए
प्यार विच बंधदा ए
ए धागा धागा बंधदा ए धागा
मेरे माही विच
हो मेरे माही विच जोगी दा
उस जोगी विच राँझे दा
मेरे माही विच जोगी दा
उस जोगी विच राँझे दा
बंधदा ए धागा धागा
धागा धागा धागा रे

धागा बंधदा ए , बंधदा ए , बंधदा ए...

रे सरदार - Re Sardar (Mandy Gill, Bhangra Paa Le)

$
0
0
Movie/Album: भंगड़ा पा ले (2020)
Music By: कीरन
Lyrics By: श्लोक लाल
Performed By: मैंडी गिल

सिंह है , सिंह है
जंगल ये तेरा
है छुपा बवंडर
तेरे ही मन के अंदर
तू तो है एक सिकंदर

माना की हार को चक्खा है
खोने को अब न कुछ रक्खा है
तैयारी दिल से कर ले तगड़ी
आ कस ले आज अपनी पगड़ी
झुण्ड में वो आये
जे तू कल्ला पड़ जाये
वो तो ढेर है तू शेर है खूँखार
जुर्रतें सारी आज है करनी
उनके घर में ही उनको ललकार
अब के लड़ ले जम के लड़ाई
रे सरदार
अब के लड़ ले जम के...

बाज़ू में तेरी है
पूरे वतन की ताक़त हो, हो
हो ज़ख़्मी सा दिल ये
है करने चला बगावत हो, हो
घुटनों के बल है
उनको झुकाना
आजा मन की राहों में
जुर्रतें सारी आज है करनी...

सुन सजना - Sun Sajna (Navraj, Jonita, Yash, Kiranee, Bhangra Paa Le)

$
0
0
Movie/Album: भंगड़ा पा ले (2020)
Music By: ऋषि रिच, यश नार्वेकर, किरानी
Lyrics By: यश नार्वेकर, किरानी
Performed By: नवराज हंस, जोनिता गाँधी, यश नार्वेकर, किरानी

सुण सजणा
वे तेरी मेरी गल बण जाणी ए
अज्ज नचणा
ना देख मैनू गल बन जाणी ए

तेरे नाल नचणा
कॉज़ ऑल आई वाना डू इज़ डांस

सुण ओ सजणी
वे तेरी मेरी गल बण जाणी ए
सुण सजणा

छोड़ फ़िकर सब छड दे बहाने
फ्लोर पे आ बिल्लो
अज्ज रज्ज के अज्ज मेरे नाल तू
दुनिया भूल जा बिल्लो
जब से गले थे आजा
मेरे नाल तू भंगड़ा पाजा
लक्क नाल तू लक्क नु हिलाजा
तैनू मैं समझावाँ

यू नो तेरी गल मैं समझदी
ऐवें ना समझा तू
आई जस्ट वाना डांस विद यू
मैं करदी ना परवाह
सुण सजणा...

रात ऐसे नी मिलनी
मिल गए ऐसे दो दिल नी
दे दे परमिशन मैनू
तेरे क्लोज़ मैं आवाँ
यू नो तेरी गल मैं समझदी...
सुण सजणा...

अंगना - Angana (Shreya Ghoshal, Javed Ali, Bhangra Paa Le)

$
0
0
Movie/Album: भंगड़ा पा ले (2020)
Music By: अना रहमान
Lyrics By: श्लोक लाल
Performed By: श्रेया घोषाल, जावेद अली

नैन ये मतवारे
तेरी राह देखें आ रे
रूठा है क्या हमसे मान जा
ना लगे है मन ये
कैसा है खालीपन ये
आ भी जा अब ऐसे ना सता
नैन ये मतवारे...

तन्हा घर है
निहारे तेरी राहें दिल का
अंगना अंगना अंगना अंगना
अंगना अंगना...
पुकारे तेरा
अंगना अंगना...
सब लागे सूना
सूना है अंगना

मेरी अँखियों का पानी भी
है तू ही
मेरी यादें झाँकें
ठिकाने वो तेरे मेरे
मेरी अँखियों का पानी तू
मेरी ज़ुबाँ भी तू
बतियों में तू
कोरे पन्नों पे तेरे बिन
काटे जो दिन
लिखती हूँ हर सुबह
लम्हा तरसे निहारे तेरी राहें
दिल का अंगना अंगना अंगना अंगना
अंगना अंगना...
पुकारे तेरा
अंगना अंगना...

मर्ज़ी है ये तेरी
क्यूँ लिखा यूँ ऐ खुदा
उसके बिन अधूरे
दिन ये मेरे ग़मज़दा

हाथ पसारे देख नियाज़ी
इतना माँग रहा
ओ, हाथ पसारे देख नियाज़ी
इतना माँग रहा
तन्हा घर है, चाहूँ मैं लौट जाना
उसके अंगना अंगना अंगना अंगना
अंगना अंगना...
पुकारे तेरा
अंगना अंगना...

सच्चियाँ - Sacchiyaan (Amit Mishra, Harshdeep Kaur, Bhangra Paa Le)

$
0
0
Movie/Album: भंगड़ा पा ले (2020)
Music By: कौशिक-आकाश-गुड्डू
Lyrics By: सिद्धांत कौशल
Performed By: अमित मिश्रा, हर्षदीप कौर

जिंद फंसी ऐ गमां दे मोड़ ते
तू आजा ख़ुशी मोड़ दे

ज़िन्दगी से पूछा मैंने यारा तू बता
चाँद के बिना होती हैं रातें क्यूँ अला
मुझको समझ ना आये क्या हो रहा
पर जानती हूँ मैं किनारा तू मेरा
तू शायरी है बुल्लेशाह दी
जो छू के मेरी रूह गयी

वे सच्चियाँ वे सच्चियाँ वे सच्चियाँ
दिला दे रब्बा
प्रीताँ वे सच्चियाँ वे सच्चियाँ रब्बा
वे सच्चियाँ...

हो उस जोगी विच राँझे दा
ओ मेरी रूह विच जोगी दा
बंधदा ए धागा
ओ धागा धागा बंधदा ए धागा
उस जोगी विच राँझे दा
ओ मेरी रूह विच जोगी दा

किश्तों में जीना है ना
कर्ज़े चुकाने है ना
हो गया रवाना जोगीया
धूप छाँव जो भी आएँ
मेरे पाँव सब सह जाएँ
लाँघ जाऊँ सारे इम्तहाँ

इक्क यारा तू ही मेरा इक्को आसरा
खिदमत में ये तेरी सिर है झुका
तू शायरी है बुल्लेशाह दी
जो दिल को सुकूँ दे गयी
वे सच्चियाँ वे सच्चियाँ वे...

राँझण - Raanjhan (Neeti Mohan, Tushar Joshi, Bhangra Paa Le)

$
0
0
Movie/Album: भंगड़ा पा ले (2020)
Music By: शुभम शिरूले
Lyrics By: मैंडी गिल
Performed By: नीति मोहन, तुषार जोशी

हाय सलोणा राँझण वे
तेरी अखां च खोणा राँझण वे
हाय सलोणा राँझण वे
मेरे दिल दा पुरोंणा राँझण वे
हाय सलोणा राँझण वे...

हो, सैयो नी हाय नी सैयो नी
नी मैं पार चणा दे जाणा
नी मैं पार चणा दे जाणा
सैयो नी मर गइयो नी
ओह्दा तक के मुखणा सोह्णा
ओह्दा तक के मुखणा सोह्णा

असि पार चणा नू करना नई
कचेयाँ ते बह के तरना नई
पार चणा नू करना नई
ए छोटी उमरे मरना नई
ओ गए ज़माने, बस बातें रह गईं
गए ज़माने बातें रह गईं
बातों पे तू गौर ना दे
ना ओ राँझा न ओ हीर
सलेटी छड ए गल्लां वे
हाय सलोणा राँझण वे...

दो रूहाँ दे इश्क कदी वी
हुंदे नई पुराणे
सात जनम जब नाम ही लिख दिए
चाहे बदलें ज़माने
हो, दो रूहाँ दा...

ज़िंदगी का चैन सुकूँ
मैं ऐंवी नई खोना
झलेया झलेया वे इश्क से
कुछ नहीं सोह्णा सोह्णा

इश्क दा रोणे
ज़िंदगी नू नई मैं लोणे
गए ज़माने, बस बातें रह गईं...

हाय सलोणा राँझण वे...

मैं हवा का साथी हूँ
मेरी तेज़ रवानी है
एक जगह पे ना रुकता कभी
दिल बहता पानी है
मेरे खयाल को तू सोच ना पाएगी
मैं आज़ाद हूँ, तू बंधी कहानी है
ओ गए ज़माने...

अज्ज मेरा यार - Ajj Mera Yaar (Amit Mishra, Bhangra Paa Le)

$
0
0
Movie/Album: भंगड़ा पा ले (2020)
Music By: शुभम शिरूले, अना रहमान
Lyrics By: श्लोक लाल
Performed By: अमित मिश्रा

इश्क को बना ले हथियार बंदेया
तू जीत लेगा जग ले के प्यार बंदेया
सहारा ओ तेरा, किनारा मैं तेरा
सितारा तू मेरा
तुझे पा के झूमे गाये दिल मेरा
यारा मेरी ज़िंदगी ये रौशन हुई
ख़्वाबों से जब से की दिल्लगी
यारा मेरी ज़िंदगी ये रौशन हुई
ख़्वाबों से जब से की दिल्लगी

नी तेरा यार यार नचदा रहे ओ नचदा
नीअज्ज मेरा यार यार नचदा रहे ओ नचदा...

तूने दिया ये मुझे फ़लसफ़ा
कर्जा मोहब्बत का तो है सबसे बड़ा
बाज़ी उसी की जंग या इश्क हो
दिल जीतने का जाने जो पैंतरा
सजेया सजेया
तो सारा ये जहान सजेया
मिलेया मिलेया
मुझे जीने का सलीका मिलेया
यारा मेरी ज़िंदगी ये रौशन हुई...

यार तेरा नूर ले के, जोगी

गुज़रे हैं आज इश्क़ में - Guzre Hain Aaj Ishq Me (Md.Rafi, Dil Diya Dard Liya)

$
0
0
Movie/Album: दिल दिया दर्द लिया (1966)
Music By: नौशाद अली
Lyrics By: शकील बदायुनी
Performed By: मो.रफ़ी

गुज़रे हैं आज इश्क़ में
हम उस मक़ाम से
नफ़रत-सी हो गई है
मुहब्बत के नाम से
गुज़रे हैं

हमको न ये गुमान था
ओ संगदिल सनम
राह-ए-वफ़ा से तेरे
बहक जाएँगे क़दम
छलकेगा ज़हर भी
तेरी आँखों के जाम से
गुज़रे हैं आज इश्क़ में...

ओ बेवफ़ा, तेरा भी
यूँ ही टूट जाए दिल
तू भी तड़प-तड़प के
पुकारे के हाय दिल
तेरा भी सामना हो कभी
ग़म की शाम से

हम वो नहीं जो प्यार में
रो कर गुज़ार दें
परछाई भी हो तेरी तो
ठोकर पे मार दें
वाक़िफ़ हैं हम भी ख़ूब
हर एक इंतक़ाम से
गुज़रे हैं आज इश्क़ में...

दर्द-ए-दिल में - Darde Dil Mein (Jagjit Singh, Visions)

$
0
0
Movie/Album: विज़न्स (1992)
Music By: जगजीत सिंह
Lyrics By: बेख़ुद बदायुनी
Performed By: जगजीत सिंह

दर्द-ए-दिल में कमी न हो जाए
दोस्ती दुश्मनी न हो जाए

तुम मेरी दोस्ती का दम न भरो
आसमाँ मुद्दई न हो जाए
दर्द-ए-दिल में...

बैठता है हमेशा रिन्दों में
कहीं ज़ाहिद, वली न हो जाए
दर्द-ए-दिल में...

अपनी ख़ू-ए-वफ़ा से डरता हूँ
आशिक़ी बंदगी न हो जाए
दर्द-ए-दिल में...

ना दुनिया माँगी है - Na Duniya Mangi Hai (Harshit Saxena, Bhoomi Trivedi, Sab Kushal Mangal)

$
0
0
Movie/Album: सब कुशल मंगल (2020)
Music By: हर्षित सक्सेना
Lyrics By : समीर
Performed By: हर्षित सक्सेना, भूमि त्रिवेदी

ना दुनिया माँगी है, ना जन्नत माँगी है
दिल ने तुझे पाने की, बस मन्नत माँगी है
ना दुनिया माँगी है...

बरसों से जिसे मैंने, पलकों में बसाया था
चुप-चाप जिसे मैंने, धड़कन में छुपाया था
जो ख़्वाब सुनहरा था, वो तेरा चेहरा था
जुड़ जाएँ जो तुझसे, वो किस्मत माँगी है
ना दुनिया माँगी है...

सूनेपन में अक्सर, तेरी आहट सुनता हूँ
गुमसुम तन्हाई में, तेरे ख़्वाब मैं बुनता हूँ
अब तुझको पाना है, कहीं दूर न जाना है
जो संग तेरे गुज़रे, वो फ़ुरसत माँगी हैं
ना दुनिया माँगी है...

सब कुशल मंगल टाइटल - Sab Kushal Mangal Title Track (Akshay Dhawan, Bappi Lahiri, Harshit Saxena, Usha Uthup)

$
0
0
Movie/Album: सब कुशल मंगल (2020)
Music By: हर्षित सक्सेना
Lyrics By: अक्षय धवन, समीर
Performed By: अक्षय धवन, बप्पी लाहिड़ी, हर्षित सक्सेना, ऊषा उत्थुप

मंगल मंगल मंगल
मंगल मंगल मंगल
मंगल मंगल मंगल
मंगल मंगल मंगल
सब कुशल मंगल

दुनिया है गज़ब तमाशा, हा हा
दे जाए सब को ये झाँसा हा हा हा
दुनिया है गज़ब तमाशा
दे जाए सब को ये झाँसा
कहीं चल रहा है लव का ट्राएंगल
सबका अपना-अपना ऐंगल
यहाँ वहाँ रिश्तों का जंगल
मचा है दंगल
फिर भी
सब कुशल मंगल
सब कुशल मंगल...

लाइफ़ ऑफ अ पर्सन इज़ फ़ुल ऑफ लोचा
लाइफ़ ऑफ अ पर्सन इज़ मेडिकल या आई टी
लाइफ़ ऑफ अ पर्सन इज़ मंदिर का घंटा
जिसे ताने मार मार बजाएगी सोसायटी
काट रहे ज़िंदगी, कौन यहाँ जी रहा
बॉस रोज़ सिर पे बैठा ख़ून तेरा पी रहा
बैठा इंतज़ार करे प्यार की तू आस में
प्यार लेकिन तेरा किसी और के है पास में
सब के हैं अफ़ेयर चाहे आंटी हो या अंकल
नेता लोग सीट पीछे लड़ते रॉयल रम्बल
चार सोने वाले पर एक ही है कम्बल
फिर भी ज़िंदगी में सब कुछ
कुशल मंगल (मंगल, मंगल मंगल, मंगल)

ब्यूटी लगे क्यूटी, क्यूटी लाखों को लूटी
चेहरे के पीछे है, एक चेहरा नया छुपा
इंगल करे टिंगल, सब गाए डर्टी जिंगल
ज़रा बच के, हाँ बच के
दुनिया है बहुत ख़राब
सब उलट फेर, सब गोलमाल
सारे बेसुरे, ना सुर ना ताल
आपा धापी भागम भागी
धूप का मौसम लगे है फ़ॉगी
चारों तरफ़ है सब कुछ फ़म्बल
हो रहा है जम्बल
फिर भी
सब कुशल मंगल...

इश्क ने मारा रे - Ishq Ne Maara Re (Swaroop Khan, Harshit Saxena, Bhoomi Trivedi, Sab Kushal Mangal)

$
0
0

Movie/Album: सब कुशल मंगल (2020)
Music By: हर्षित सक्सेना
Lyrics By : समीर
Performed By: स्वरूप खान, हर्षित सक्सेना, भूमि त्रिवेदी

उड़ गए, उड़ गए
उड़ गए, उड़ गए तोते
उड़ गये
ता थैया ता थैया, इश्क नचाये थैया
ता थैया ता थैया, इश्क नचाये ता थैया
उड़ गए, उड़ गए, उड़ गए तोते
उड़ गए तोते रे
उड़ गए, उड़ गए, उड़ गए तोते...

रात को सूरज चमके (चमके रे)
और दिन में दिखता तारा रे (तारा रे)
रात को सूरज चमके (चमके चमके)
और दिन में दिखता तारा रे (तारा रे)
क्या से क्या हम हो गए रे बाबा बाबा
क्या से क्या हम हो गए
हमको, इश्क ने मारा रे (मारा मारा रे)
इश्क ने मारा रे (मारा मारा रे)
इश्क ने मारा रे (मारा मारा रे)
इश्क ने मारा रे, मारा रे

ता थैया ता थैया, इश्क नचाये थैया
ता थैया ता थैया, इश्क नचाए ता थैया

बाहुबली वार किया
जीना दुश्वार किया
तेरे मेरे रास्ते में
खड़ी दीवार किया
है ना, है ना
प्रेम के थाने में मैंने
दिल का एफआईआर किया
तूने मुझे प्यार किया
मैंने तुझे प्यार किया
है ना, है ना

इश्क में सीधी राहें, लगें तिरछी
गुड़ चखें तो लगे क्यूँ मिर्ची
हाँ इश्क में बन जाता बेसुरा भी गवैया
ता थैया ता थैया, इश्क नचाए ता थैया

नया नया लुक लिया
हेयर कट करवाया
सूट बूट पहन के
चश्मा लगा के आया
है ना, है ना
लस्सी वस्सी छोड़ दी
ब्लैक कॉफी पीने लगा
मुझ पे तो रात दिन
तेरा ही फीवर छाया
है ना, है ना

हो बादशाह भी लगे है नौकर
इश्क सब को बना दे
जो जो जो जो जोकर
हाँ इश्क में बेताला
भी बन जाता नचैया
ता थैया ता थैया...

ज़माना बदल गया - Zamana Badal Gaya (Vandana Saxena, Sonu Kakkar, Sab Kushal Mangal)

$
0
0
Movie/Album: सब कुशल मंगल (2020)
Music By: हर्षित सक्सेना
Lyrics By: समीर
Performed By: वंदना सक्सेना, सोनू कक्कड़

मॉडन दुनिया, मॉडन जमाना
भूल जाओ मर्दों, किस्सा पुराना
हिटलरशाही, अब न चलेगी
दाल तुम्हारी, अब न गलेगी

पहले चाँदी का सिक्का चलता था
अब चल गया जलिया नोट
जमाना बदल गया
अब चल गया...

पहले भैया से भाभी डरती थी
अब भैया जी डरिए आप
ज़माना बदल गया
अब भैया जी...

(पहले चाँदी का
पहले चाँदी का
चाँदी, चाँदी)

नारी नहीं अब पाँव की जूत्ती
बोल रही है अब इसकी तुत्ती
देनी होगी अब इसको सलामी
अब ना करेगी तेरी गुलामी

पहले पापा से मम्मी डरती थीं
अब पापा जी
अब पापा जी डरिए आप
ज़माना बदल गया
अब पापा जी...

(पहले चाँदी का...)

घूँघट के अंदर चेहरा छुपा के
इसको रखा था सर्वेंट बना के
ये मालकिन अब बन के रहेगी
टॉर्चर तुम्हारा अब ना सहेगी

पहले दादा से दादी डरती थीं
अब दादा जी आहा
अब दादा जी डरिए आप
ज़माना बदल गया
अब दादा जी...

अब पापा जी, मेरे पापा जी
अरे भैया जी, ओए होए दादा जी
डरिए आप, ज़माना बदल गया

तुमसे मिलना बातें करना - Tumse Milna Baatein Karna (Alka Yagnik, Udit Narayan, Tere Naam)

$
0
0
Movie/Album: तेरे नाम (2003)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: समीर
Performed By: अलका याग्निक, उदित नारायण

तुमसे मिलना, बातें करना
बड़ा अच्छा लगता है
क्या है ये, क्यूँ है ये
क्या खबर, हाँ मगर, जो भी है
बड़ा अच्छा लगता है
तुमसे मिलना...

तेरी छोटी-छोटी बात
तेरी हर एक मुलाकात
तड़पाये मुझको
लम्हा-लम्हा तेरा साथ
क्या है ये...

बहके-बहके मेरे दिन
महकी-महकी मेरी शाम
कोरे आँचल से सदा
मैं तो लिखूँ तेरा नाम
क्या है ये...
Viewing all 3592 articles
Browse latest View live


Latest Images

<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>