Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3592 articles
Browse latest View live

तूने साथ जो मेरा छोड़ा - Tune Saath Jo Mera Chhoda (Udit Narayan, Tere Naam)

$
0
0
Movie/Album: तेरे नाम (2003)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: समीर
Performed By: उदित नारायण, राघव

क्या गुज़रेगी दिल पर बन्दे
साथ किसी का छूटे तो
ये जीना फिर कैसा जीना
अपना कोई रूठे तो

तूने साथ जो मेरा छोड़ा
दीवाना तेरा मर जायेगा
तूने नाता जो मुझसे तोड़ा
दीवाना तेरा मर जायेगा
तूने साथ जो...

आँखों में बस तेरी सूरत
और दिल में बसा है प्यार तेरा, ऐ दिल
अब मौत मुझे क्या रोकेगी
बस करना है दीदार तेरा
हर हाल में तुझसे मिलना है
चाहे सूली चढ़ना पड़ जाये
तूने साथ जो...

बाहों में बस एक बार सनम
भर लूँ मैं तुझे ये हसरत है
राहों में बस एक बार सनम
देखूँ मैं तुझे ये हसरत है
हर हाल में तुझसे मिलना है
चाहे सूली चढ़ना पड़ जाये
तूने साथ जो...

मेरे होंठों पे, मेरी बातों में
मेरी यादों में, मेरे ख्वाबों में
कभी सोचूँ मैं, कभी भूलूं मैं
कभी पूछूँ मैं, कभी ढूँढूँ मैं
तेरे नाम, तेरे नाम, तेरे नाम

Sad
जो कुछ भी बचा जीवन में
वो मैंने तेरे नाम किया
जो पल भी बचा धड़कन में
वो मैंने तेरे नाम किया

इश्क विश्क प्यार व्यार - Ishq Vishk Pyar Vyaar (Alka Yagnik, Kumar Sanu, Ishq Vishk)

$
0
0
Movie/Album: इश्क विश्क (2003)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: समीर
Performed By: अलका याग्निक, कुमार सानू

जब इक लड़का इक लड़की से
मिलता है पहली बार
तो क्या होता है बोलो यार
इश्क विश्क प्यार व्यार

जब इक लड़की इक लड़के से
मिलती है पहली बार
तो क्या होता है बोलो यार
इश्क विश्क प्यार व्यार

दिल है दीवाना है
दिल का फ़साना
दिल ने कहा, दिल ने सुना
दिल सोचता है
दिल चाहता है
दिल ने तुझे आशिक चुना
ये दिल करता है बार बार
इश्क विश्क प्यार व्यार...

ना दर्द जाए, ना नींद आये
ना एक पल आये करार
ना होश में हम, ना होश में तुम
ना जाने क्या छाया खुमार
कर देता है
क्यों बेकरार
इश्क विश्क प्यार व्यार...

मिर्ची शिमले दी - Mirchi Shimle Di (Meet Bros, Khushboo Grewal, Sanjay Mishra, Shimla Mirch)

$
0
0
Movie/Album: शिमला मिर्च (2020)
Music By: मीत ब्रोस
Lyrics By: कुमार
Performed By: मीत ब्रोस, खुश्बू ग्रेवाल, संजय मिश्रा

गालिब डूबे, मजनू डूबे
डूबे कितने राँझे
इश्क़ दी पतंग जिसने उड़ाई
कट गए उसके माँझे
(समझे भांजे)

सज धज पार्टी में
कुड़ी इक आयी है
थोड़ी सी देसी है
थोड़ी हाई फाई है
स्वीट लग गयी
चखी तो हीट लग गयी
ना सोचा था
तीखी ये निकलेगी

ओ हॉट हॉट
ओ हॉट हॉट ठुमके लगाए
कमर जो हिलाये
ये मिर्ची शिमले दी
ओ पार्टी में तड़का लगाए
ये नचदी ही जाये
ये मिर्ची शिमले दी
ओ हॉट हॉट ठुमके लगाए
कमर जो हिलाये
ये मिर्ची शिमले दी

ओ भेजे दो दो हो वेडिंग कार्ड वे
फ़ोन में तेरे डुअल सिम कार्ड वे
यहाँ पे भी नज़रें हैं
वहाँ पे भी नज़रें हैं
जितना छुपा ले तू
हमें सारी खबरें हैं
यहाँ पे भी नज़रें हैं...

यूज़ कर गयी
दिल को कंफ्यूज़ कर गयी
कब अपना फ्लेवर ये बदलेगी
ओ हॉट हॉट...

ओये सुण ओए

नाइनटीन फिफ्टी दी
मैं तां बेबी डॉल सी
दिला दे मुंडेया दे
मेरा ही कण्ट्रोल सी
मेरी मूव देखो (हाय)
हो मेरी ग्रूव देखो (हाय हाय)
मारूँ यूँ झटके
कि आशिक हैं लटके
ओ हॉट हॉट...

इश्क दी फीलिंग - Ishq Di Feeling (Stebin Ben, Shimla Mirch)

$
0
0
Movie/Album: शिमला मिर्च (2020)
Music By: मीत ब्रोस
Lyrics By: कुमार
Performed By: स्टेबिन बेन

खिड़की पे चाँद देखा
आज मैंने सुबह तो
दिल ने कहा ये मुझसे
वल्ला वल्ला लगता है
कुछ तो अलग सा है
दूर मैं हुआ हूँ ख़ुद से
खिड़की पे चाँद देखा...

इश्क दी फ़ीलिंग न्यू न्यू है
न जाने ऐसा क्यूँ क्यूँ है
कोई मुझको ज़रा बताना
ना समझूँ तो समझाना
जिससे ढूँढ रहा है दिल ये
उसका है कहाँ ठिकाना
कहना उसे लव यू है
(लव यू है, लव यू है)
इश्क दी फ़ीलिंग न्यू न्यू है
न जाने ऐसा क्यूँ क्यूँ है
इश्क दी फ़ीलिंग...

इस नज़र में बसा, एक ही रास्ता
बाकी राहों से अब, क्या मेरा वास्ता
है मुझे इस पे चलते जाना
है इक दिन उसको पाना
सिंपल से दिल को उसकी
ज़ुल्फ़ों में है उलझाना
ओ कहना उसे लव यू है
लव यू है, लव यू है
इश्क दी फ़ीलिंग न्यू न्यू है...

वो ख़यालों में जो, आ गई सामने
दिल मुझे छोड़ के, गया उसको थामने
हो, रब चक्कर कोई चलाना
मैजिक की छड़ी घुमाना
जो लम्हा था ख़्वाबों में
उसे सच में भी ले आना
ओ, कहना उसे लव यू है...

सौ गलतियाँ - Sau Galtiyan (Yasser Desai, Khushboo Grewal, Shimla Mirch)

$
0
0
Movie/Album: शिमला मिर्च (2020)
Music By: मीत ब्रोस
Lyrics By: कुमार
Performed By: यासेर देसाई, खुश्बू ग्रेवाल

ओ इश्के दे चरखे नू
दिल उत्ते रखेया
नाम तेरा नाम मेरी
रूह ने कतेया

दिल हुआ मलंग है
बस तेरे ही संग है

कुछ भी नहीं है बेवजह
तुझको नहीं है ये पता
तुझे पाने को दिल ने की
सौ ग़लतियाँ
तुझे पाने को दिल ने की
सौ ग़लतियाँ, हाय
सौ ग़लतियाँ, सौ ग़लतियाँ
सौ गलतियां, सौ ग़लतियाँ

पलकों पे है, सुबह मिले
कुछ नींद के टुकड़े
फ़ासलों की, खिड़कियों से
चैन देखे छुप-छुप के
पलकों पे है...

तेरे ही तो, लफ्ज़ हैं जो
अब धड़कते हैं होठों पे
ख्वाहिशों के, आईने में
अक्स तेरे हैं दिखते
तुझे पाने को दिल ने...

ओह, आईव लुक्ड अराउंड बेबी
बट नेवर फाउंड बेबी
यू आर द ओनली वन
हू मेक्स माई वर्ल्ड गो राउंड बेबी
मेरी इन सुबह में
और मेरी रातों में
ओह आई कैन फील दैट
यौर लव इस आल अराउंड बेबी

चल पड़े हैं, पाँव मेरे
एक तेरे ही रस्ते
तेरी ही तो, राहें देखें
साँस मेरी रुक-रुक के
चल पड़े हैं...

कह रही हैं, ये लकीरें
हाथ रख दूँ इन हाथों पे
छोड़ दूँ मैं, इस जहां को
बस तेरे ही हाँ करते
तुझे पाने को दिल ने...

ओ इश्के दे चरखे नू
दिल उत्ते रखेया
नाम तेरा नाम मेरी
रूह ने कतेया

मैनू रंग लगेया - Mainu Rang Lageya (Piyush Mehroliyaa, Shimla Mirch)

$
0
0
Movie/Album: शिमला मिर्च (2020)
Music By: मीत ब्रोस
Lyrics By: शब्बीर अहमद
Performed By: पीयूष मेहरोलिया

मैंने अकीदत और अदब से दी सदा
बारिश ले आयी आसमां से इक दुआ
मैंने अकीदत...

दिल फरियादी तेरे इश्क दा
दिल फरियादी तेरे इश्क दा
नित खैर तेरी मंगदा
मैनू रंग लगेया
मैनू रंग लगेया एक हीर दा
मैं तां हथ फड़ेया एक हीर दा
मैनू रंग लगेया...

मन को मेरे बांधा है
बांधा किस डोर से
खींचा चला जाए तेरी ओर
दिल ये मेरा गुज़रा है
गुज़रा किस दौर से
चाहूँ मैं ना चाहूँ कुछ और
राहत है मेरी तकलीफ़ों की
राहत मेरी तकलीफ़ों की
तू कौन मेरा लगदा
मैनू रंग लगेया...

छपाक टाइटल ट्रैक - Chhapaak Title Track (Arijit Singh)

$
0
0
Movie/Album: छपाक (2020)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: अरिजीत सिंह

कोई चेहरा मिटा के
और आँख से हटा के
चंद छींटे उड़ा के जो गया
छपाक से पहचान ले गया

एक चेहरा गिरा, जैसे मोहरा गिरा
जैसे धूप को ग्रहण लग गया
छपाक से, पहचान ले गया

ना चाह ना चाहत कोई
ना कोई ऐसा वादा, हा
हाथ में अँधेरा
और आँख में इरादा
कोई चेहरा मिटा के...

बेमानी सा जुनून था
बिन आग के धुआँ
ना होश ना ख़याल
सोच अंधा कुआँ
कोई चेहरा मिटा के...

आरज़ू थी शौक़ थे
वो सारे हट गए
कितने सारे जीने के
तागे कट गए
सब झुलस गया
कोई चेहरा मिटा के
एक चेहरा गिरा
जैसे मोहरा गिरा
जैसे धूप को ग्रहण लग गया
छपाक से पहचान ले गया
छपाक से पहचान...

नोक झोंक - Nok Jhok (Siddharth Mahadevan, Chhapaak)

$
0
0
Movie/Album: छपाक (2020)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: सिद्धार्थ महादेवन

बात बात पे कह देते हैं, नोक-झोंक
बस नोक-झोंक, बस नोक-झोंक
बात बात पे शह देते हैं, नोक-झोंक
बस नोक-झोंक, बस नोक-झोंक

पल पल चोंचे मारते रहना
चुभती है पर हँसते रहना
तागों में कोई गिरह नहीं
पर बातों में फँसते रहना
नोक-झोंक, बस नोक-झोंक
बस नोक-झोंक...

कितना कुछ तो कह लेते हैं
लेकिन कुछ भी सुना नहीं है
बोलती ही रहती हैं आँखें
कहना है जो कहा नहीं है
कहा नहीं है

सीधे-सीधे रास्ते
रूठे-रूठे लगते हैं
कहना है जो, कहा नहीं है
कहा नहीं है
नोक-झोंक, बस नोक-झोंक...

एक ही दर्द की छाँव तले
कौन थे वो जो गले मिले
उनमें कोई अजनबी था क्या
साथ-साथ जो साथ चले
कितना कुछ तो कह ही दिया है
काफी कुछ अब सुन भी लिया है
बोलने दो आँखों को आगे
बाकी है कुछ
बाकी है कुछ, कहा नहीं है
कहा नहीं है

रूठे-रूठे रास्ते
नए-नए से लगते हैं
बाकी है कुछ...

खुलने दो - Khulne Do (Arijit Singh, Chhapaak)

$
0
0
Movie/Album: छपाक (2020)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: अरिजीत सिंह

मैली-मैली सी सुबह धुलने लगी है
मैली-मैली सी सुबह धुलने लगी है
गिरह लगी थी साँस में, खुलने लगी है
खुलने लगी है

बर्फ़ की डली थी कोई, घुलने लगी है
गिरह लगी थी साँस में, खुलने लगी है
खुलने लगी है

खुलने दो, खुलने दो, आसमाँ खुलने दो
खुलने दो, खुलने दो, आसमाँ खुलने दो

उजाला हो तो जाएगा कहीं न कहीं से
अँधेरा भी छटेगा ही कभी तो ज़मीं से
पलकें तो नहीं हैं, नज़र उठने लगी है
गिरह लगी थी साँस में...

सब झुलस गया - Sab Jhulas Gaya (Arijit Singh, Chhapaak)

$
0
0
Movie/Album: छपाक (2020)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: अरिजीत सिंह

एक पल तो था यहाँ
एक पल में बस गया
इक नज़र की आग से
इक जहां झुलस गया
इक जहां झुलस गया
सब झुलस गया

नज़र नज़र से मिला कर - Nazar Nazar Se Mila Kar (Jagjit Singh, Visions)

$
0
0
Movie/Album: विज़न्स (1992)
Music By: जगजीत सिंह
Lyrics By: तसनीम फ़ारूक़ी
Performed By: जगजीत सिंह

नज़र नज़र से मिला कर शराब पीते हैं
हम उनको पास बिठा कर शराब पीते हैं
नज़र नज़र से...

इसी लिए तो अँधेरा है मैकदे में बहुत
यहाँ घरों को जला कर शराब पीते हैं
नज़र नज़र से...

हमें तुम्हारे सिवा कुछ नज़र नहीं आता
तुम्हें नज़र में सजा कर शराब पीते हैं
नज़र नज़र से...

उन्हीं के हिस्से में आती है, प्यास ही अक्सर
जो दूसरों को पिला कर शराब पीते हैं
नज़र नज़र से...

आई जो तेरी याद - Aayi Jo Teri Yaad (Shreya Ghoshal, Sonu Nigam, Saaya)

$
0
0
Movie/Album: साया (2003)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: प्रवीण भारद्वाज
Performed By: श्रेया घोषाल, सोनू निगम

ओ साथिया, ओ साथिया
आई जो तेरी याद
दिल ने की दिल से बात
लिया तेरा नाम, फिर महकी शाम
यादों ने तेरी ये क्या किया
दिल चुरा लिया, साथिया

आँखों ने देखे फिर से वो ही मंज़र
जो हो गए थे इक पल में गुम
यादों में खो के क्यूँ ऐसा लगा बस
कि आ गए मेरी बाहों में तुम
तन्हा हैं तेरे बिन
मुश्किल हैं कितने दिन
लिया तेरा नाम...

ये तन्हाई और ये बेचैनी
जीते जी देख ले, ले ना जा
बस चुप रह के
और सब कुछ सह के
जीना भी है हमें अब यहाँ
टूटा है तेरा साथ
यादें हैं मेरे पास
लिया तेरा नाम...

ओ साथिया ओ बेलिया - O Sathiya O Beliya (Alka Yagnik, Udit Narayan, Saaya)

$
0
0
Movie/Album: साया (2003)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: उदित नारायण, अलका याग्निक

ओ साथिया, ओ बेलिया
देखी है पहली बार
आँखों ने ये बहार
रुत मस्त-मस्त, ये दिन ये वक़्त
मौसम ने क्या जादू किया
दिल चुरा लिया, साथिया
देखी है पहली बार...

दिल था प्यासा बस हमने सारा
सागर दो घूँट में पी लिया
पल दो पल में, बस आज ही कल में
सौ सालों का जनम जी लिया
देखा है पहली बार
जीवन के आर-पार
रुत मस्त-मस्त...

फूलों को तो खिलते देखा था
कांटे भी आज तो खिल गए
लोगों को तो मिलते देखा था
ये धरती आसमाँ मिल गए
आया है पहली बार
किस्मत पे ऐतबार
रुत मस्त-मस्त...

बेक़सी हद से जब - Beqasi Had Se Jab (Asha Bhosle, Kalpana)

$
0
0
Movie/Album: कल्पना (1960)
Music By: ओ.पी.नय्यर
Lyrics By: जाँ निसार अख़्तर
Performed By: आशा भोसले

बेक़सी हद से जब गुज़र जाए
कोई ऐ दिल जिए के मर जाए

ज़िन्दगी से कहो दुल्हन बन के
आज तो दो घड़ी सँवर जाए
कोई ऐ दिल...

उनको जी भर के देख लेने दे
दिल की धड़कन ज़रा ठहर जाए
कोई ऐ दिल...

हम हैं ख़ुद अपनी जान के दुश्मन
क्यूँ ये इल्ज़ाम उनके सर जाए
कोई ऐ दिल...

मेरे नगमों से उनका दिल न दुखे
ग़म नहीं मुझ पे जो गुज़र जाए
कोई ऐ दिल...

जय मम्मी दी टाइटल ट्रैक - Jai Mummy Di Title Track (Devenderpal Singh, Nikhita Gandhi, Vivek Hariharan)

$
0
0
Movie/Album: जय मम्मी दी (2020)
Music By: पराग छाबड़ा
Lyrics By: शेल्ली
Performed By: देवेंदरपाल सिंह, निकिता गाँधी, विवेक हरिहरन

अम्मा अम्मा अम्मा...

ओ अम्मा भी क्या रब ने बनायी है
ये होमियोपैथी की दवाई है
हाँ अम्मी से जी डरे है खुदा
डरे है खुदा
(मम्मियाँ, मम्मियाँ)
माताओं का जयकारा बड़ा
(जयकारा)
ये ड्यूड है बड़ी
है इनकी तड़ी
ये जग है
गर है ये मम्मियाँ

हुण जय मम्मी दी
(जग बोलेया)
हुण जय मम्मी दी
(ज़मीं असमाँ डोलेया)
हुण जय मम्मी दी
(ओ मावां ठंढियाँ छावाँ कह दित्ता)
हुण जय मम्मी दी
(मम्मी जी, मम्मी जी)
(हुण जय जय जय मम्मी दी)
हुण जय मम्मी दी

अम्मा अम्मा अम्मा...

वो शेर जो माँ फरमाये है
जी ग़ालिब को भी पकड़ ना पाए है
रौनकें हैं इन से सदा
रहेंगी सदा
(मम्मियाँ, मम्मियाँ)
सजदे में सर है झुका
(सर है झुका)
हाँ गलती खता, सब इन को पता
है जादू है कैसा इसका, जी बोलो
हुण जय मम्मी दी...

ये जो यारियाँ, कैसी बाज़ियाँ
नाज़ो में पली, ना सुखदारियाँ
बा अदब, पाख ये
दो दिलाँ दा सफर ये
न होंण देरियाँ
तेरी न मेरियाँ
बा इसक बा शिद्दत से
अब बोल बिठा के
जय मम्मी दी...

दरियागंज - Dariyaganj (Arijit Singh, Dhvani Bhanushali, Jai Mummy Di)

$
0
0
Movie/Album: जय मम्मी दी (2020)
Music By: अमर्त्य बोबो राहत
Lyrics By: सिद्धांत कौशल
Performed By: अरिजीत सिंह, ध्वनि भानुशाली

रंग बिरंगा दिल होया ब्लैक एन वाइट वे
कल्लेयाँ खड़ा है जा के सड़कों पे नाइट में
मजनू बन के, दुखड़ा गावे
मिट्टी ना पावे
ते सिर ते चढ़दा जावे
अर्ज़ी दे दो, इस दी दरियागंज दे थाणे
अर्ज़ी दे दो, इस दी दरियागंज दे थाणे
दिल नू दे दो, जा के दरियागंज दे थाणे

चोरी चकारियाँ, दिल कर रहा अभी
हटदा नहीं ऐ पागल, मुश्किल हुआ जीना भी
करदी उदासियाँ, बॉदर इसे अभी
लभदा उसी को ये/है दिल, जो सामने ना है जी

रंग बिरंगा दिल होया...

लैम्बोर्गिनी - Lamborghini (Neha Kakkar, Jassie Gill, Meet Bros, Jai Mummy Di)

$
0
0
Movie/Album: जय मम्मी दी (2020)
Music By: मीत ब्रोस
Lyrics By: कुमार
Performed By: जस्सी गिल, नेहा कक्कड़, मीत ब्रोस

लैम्बर्गिनी घुमाई जाने यो
लैम्बर्गिनी घुमाई जाने यो
छड्ड के गर्लफ्रेंड नू
दुज्जी कुड़ियाँ बिठाये जाने यो

काली गोग्गलां नु चक्क चक्क के
दिल सड्डा बर्न कर के
अक्खां होरां नाल मिलायी जाने ओ
क्यूँ

(होरां नाल मिलायी जाने हो
होरां नाल मिलायी जाने हो)

तेरियाँ सहेलियाँ ने
लिफ्ट मैं तो मंगी ए
केंह्दियाँ सी गड्डी ए
फरारी तों वि चंगी ए
मेरा की कसूर तुइयों इंट्रो कराया सी
अँखियाँ ना लड्ड जाण तांहि गोग्ग्ल पाया सी

गल्लां झूठियाँ बनाई जाने ओ
गल्लां झूठियाँ बनाई जाने ओ
फ्रॉड सड्डे नाल कर के
मेरे फ्रेंडा नू पटाई जाने ओ...

(होरां नाल मिलायी जाने हो
होरां नाल मिलायी जाने हो)

अज्ज कल दे मुंडेया दे
चाइनीज़ वादे ने
मिंटा विच टुट्ट जाणे
ऐन्ना दे इरादे ने
अज्ज कल दे मुंडेया दे...

साड्डी ऐंवई उड़ाई जाने ओ
रिपोर्ट साड्डी चेक कर लो
ऐंवा गल्ला नू बणाई जाने ओ...
काली गोग्गलां नु...

मम्मी नू पसंद - Mummy Nu Pasand (Sunanda Sharma, Jai Mummy Di)

$
0
0
Movie/Album: जय मम्मी दी (2020)
Music By: तनिष्क बागची, सुख ई म्यूज़िकल डॉक्टर्ज़
Lyrics By: जानी, तनिष्क बागची
Performed By: सुनंदा शर्मा

मम्मी, मम्मी
मम्मी मम्मी मम्मी...

ओ, जे पता लगा मेरे डैड नू
वे बचदा नि तू, मैं दस्सा तैनू
न राती कैंदे तप के तू आई मन वे
न राती कैंदे तप के तू आई मन वे

ओ मेरी मम्मी नू पसंद नईयो
ओ मेरी मम्मी नू पसंद नईयो
ओ मेरी मम्मी नू पसंद नईयो
मम्मी मम्मी मम्मी...

ओ मेरी मम्मी नू पसंद नईयो तू
वे तेरा गोरा मुंह, मैं दस्सा तेनु
मै तां वी तैनू प्यार करदी चन वे
मै तां वी तैनू प्यार करदी चन वे

मैं तैनू मरजाणा हाये वे इन्ना प्यार करदी
तेरे पीछे अपणी मैं मम्मी नाल लड़दी
(तेरे पीछे अपणी मैं मम्मी नाल लड़दी)
(तेरे पीछे अपणी मैं मम्मी नाल लड़दी)
तैनू मरजाणा हाये वे...

ओ जानी तेरा ना वे किन्ना सोहणा वे
लेके औंदा साह वे
तेरे बिना मुझे नहीं कोई कम वे...

मम्मी मम्मी मम्मी
मेरी मम्मी नू पसंद नईयो...

औंदा नहीं वे मज़ा मैनू कहीं तेरे बिन ओए
नाम तेरा जपदी मैं रेंह्दी रात दिन ओए
औंदा नहीं वे मज़ा...
सुन
नाम मेरा जप वे ना होर कुड़ी तक वे
ओ फड मेरा हथ वे
मेरे नाल कर ले व्याह मन वे
मेरे नाल कर ले व्याह मन वे, वो
वे वो, वे वो

मम्मी मम्मी मम्मी
मेरी मम्मी नू पसंद नईयो...

तेरे निसार साक़िया - Tere Nisaar Saaqiya (Jagjit Singh, Visions)

$
0
0
Movie/Album: विज़न्स वॉल्यूम १ (1992)
Music By: जगजीत सिंह
Lyrics By: रुस्तम सहगल वफ़ा
Performed By: जगजीत सिंह

तेरे निसार साक़िया
जितनी पियूँ, पिलाए जा
मस्त नज़र का वास्ता
मस्त मुझे बनाए जा
तेरे निसार साक़िया...

तुझ को किसी से ग़र्ज़ क्या
बिजली कहीं गिराए जा
दिल जले या जिगर जले
तू यूँ ही मुस्कुराए जा
तेरे निसार साक़िया...

सामने मेरे आ के देख
रुख़ से नक़ाब हटा के देख
ख़िरमन-ए-दिल है मुन्तज़िर
बर्क़-ए-नज़र गिराए जा
तेरे निसार साक़िया...

वफ़ा-ए-बदनसीब को
बख़्शा है तूने दर्द जो
है कोई इसकी भी दवा
इतना ज़रा बताये जा
तेरे निसार साक़िया...

मैं तेरी नज़र का सुरूर हूँ - Main Teri Nazar Ka Suroor Hoon (Talat Mahmood, Jahan Ara)

$
0
0
Movie/Album: जहाँ आरा (1964)
Music By: मदन मोहन
Lyrics By: राजिंदर कृष्ण
Performed By: तलत महमूद

मैं तेरी नज़र का सुरूर हूँ
तुझे याद हो के न याद हो
तेरे पास रह के भी दूर हूँ
तुझे याद हो के न याद हो
मैं तेरी नज़र का सुरूर हूँ

मुझे आँख से तो गिरा दिया
कहो दिल से भी क्या भुला दिया
तेरी आशिक़ी का ग़ुरूर हूँ
तुझे याद हो के न याद हो
मैं तेरी नज़र का ...

तेरी ज़ुल्फ़ है, मेरा हाथ है
के तू आज भी मेरे साथ है
तेरे दिल में मैं भी ज़रूर हूँ
तुझे याद हो के न याद हो
मैं तेरी नज़र का ...
Viewing all 3592 articles
Browse latest View live


Latest Images

<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>