Movie/Album: दबंग (2010)
Music By: साजिद-वाजिद
Lyrics By: जलीस शेरवानी
Performed By: सोनू निगम, श्रेया घोषाल
साँची-साँची तेरी नज़रें एक दर्पण
दे दे मन की ये ख़बरें एक पल छिन
अधरों ने कुछ न कहा रे, नैनों ने कह दिया
तूने तो पल भर में चोरी किया रे जिया मोरा जिया
तूने भी पल भर में चोरी किया रे जिया मोरा पिया
गुमसुम-गुमसुम रहने वाली हमरी एक गुजरिया रे
कलकल-कलकल बहने लागी जैसे प्रेम की नदिया रे
तुझ संग प्रीत हमने लगाई है, तब जा के ये रुत आई है
तुने तो पल भर...
गुपचुप-गुपचुप दिल में आया सजना स्वांग रचैईया रे
पल-पल हर पल जिसकी छाया अपना पार लगैईया रे
तुझ पर जान हमने लुटाई है,तब जा के तू संग आई है
तुने तो पल भर...
Music By: साजिद-वाजिद
Lyrics By: जलीस शेरवानी
Performed By: सोनू निगम, श्रेया घोषाल
साँची-साँची तेरी नज़रें एक दर्पण
दे दे मन की ये ख़बरें एक पल छिन
अधरों ने कुछ न कहा रे, नैनों ने कह दिया
तूने तो पल भर में चोरी किया रे जिया मोरा जिया
तूने भी पल भर में चोरी किया रे जिया मोरा पिया
गुमसुम-गुमसुम रहने वाली हमरी एक गुजरिया रे
कलकल-कलकल बहने लागी जैसे प्रेम की नदिया रे
तुझ संग प्रीत हमने लगाई है, तब जा के ये रुत आई है
तुने तो पल भर...
गुपचुप-गुपचुप दिल में आया सजना स्वांग रचैईया रे
पल-पल हर पल जिसकी छाया अपना पार लगैईया रे
तुझ पर जान हमने लुटाई है,तब जा के तू संग आई है
तुने तो पल भर...