Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

तुम चैन हो करार हो - Tum Chain Ho Karaar Ho (Sonu Nigam, Alka Yagnik, Vinit Singh, Milenge Milenge)

$
0
0
Movie/Album: मिलेंगे मिलेंगे (2010)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: समीर
Performed By: सोनू निगम, अलका यागनिक, सुज़ैन डी'मेलो, विनीत सिंह

मुझसे सनम तुम इतनी मोहब्बत करो
के सारा ज़माना जल जाए
लव मी द वे
नो वन्स एवर लव्ड ऐनीवन

तुम चैन हो करार हो, मेरा इश्क हो, मेरा प्यार हो
बरसों किया जिसका मैंने, तुम वही इंतज़ार हो
तुम चैन हो, करार हो...

मुझसे सनम तुम इतनी मोहब्बत करो
के सारा जमाना जल जाए
अरमां बड़े इस दिल में ठहरे हुए
ये दिल तुम्हें कैसे समझाए
मेरा ख्वाब हो, मेरी याद हो
तुम मेरा ऐतबार हो
तुम चैन हो, करार हो...

हर फासला मेरे दर्द को करता बयां
तुम इन धड़कनों में हो हर घड़ी
कहने लगी खामोशियाँ, ऐ जान-जाँ
है मुझको उम्मीदें तुमसे बड़ी
महका गयी जो मेरी ज़िन्दगी
तुम यारा वही बहार हो
तुम चैन हो, करार हो...

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>