Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

तरकीबें - Tarkeebein (Benny Dayal, Salim Merchant, Band Baaja Baaraat)

$
0
0
Movie/Album: बैंड बाजा बारात (2010)
Music By: सलीम-सुलैमान
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: बेन्नी दयाल, सलीम मर्चेन्ट

तरकीबें तरकीबें तरकीबें
तरकीबें, तरकीबें, कितनी है तरकीबें
तरकीबें, तरकीबें, अपनी है तरकीबें
सतरंगी सपने हैं, अतरंगी तरकीबें

सर पे मालिश के जैसे है मनसूबे हर दिल के
उलझे बालों से लेकिन रास्ते है मंज़िल के
जेबों में रख ले यारा, कंघी है तरकीबें
तरकीबें, तरकीबें...

हम कल से कल निपटेंगे, जो होगा देख लेंगे
हम टस से मस ना होंगे जो होगा देख लेंगे
ठण्डे पड़े जो हौंसले सेक लेंगे
हो हो चढ़ते सूरज को छू के सेक लेंगे
हो टेंशन-वेंशन क्या है बस माथे पे बल होते है
बेपरवाह मुस्कानों से ही मसले हल होते है
आज़मा ले आज़मा ले, चंगी है तरकीबें
तरकीबें, तरकीबें...

बचपन से ज्ञान सुनते हैं, मत समझो लाइफ इज़ इज़ी
इतनी भी क्या है जल्दी, थोड़ा सा टेक इट इज़ी
माना फ्यूचर से उम्मीदें तो लगी हैं
हो क्यूँ ना जीयें जो आज में ज़िन्दगी है
हो मुश्किल के धब्बों को, जम के मेहनत से धो लेंगे
कमजोशी कैसी भैया हम सारे नल खोलेंगे
आज़मा ले आज़मा ले टंकी है तरकीबें
तरकीबें, तरकीबें...

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>