Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3592

मुन्नी बदनाम हुई - Munni Badnam Hui (Mamta Sharma, Dabangg)

$
0
0
Movie/Album: दबंग (2010)
Music By: ललित पंडित
Lyrics By: ललित पंडित
Performed By: ममता शर्मा

मुन्नी बदनाम हुई डार्लिंग तेरे लिए
मुन्नी के गाल गुलाबी, नैन शराबी, चाल नवाबी रे
मैं झंडू बाम हुई डार्लिंग तेरे लिये
मुन्नी बदनाम हुई डार्लिंग तेरे लिये...

शिल्पा सा फ़िगर, बेबो सी अदा, बेबो सी अदा
है मेरे झटके में फ़िल्मी मज़ा, रे फ़िल्मी मज़ा
हाए तू ना जाने मेरे नखरे पे लाखों रुपैया उड़ा
लो मैं टकसाल हुई डार्लिंग तेरे लिए
सिनिमा हॉल हुई डार्लिंग तेरे लिए
मुन्नी बदनाम हुई डार्लिंग तेरे लिए...

हो मुन्नी रे, हो मुन्नी रे
तेरा गली-गली में चर्चा रे
है जवाँ इस्क का परचा रे
हो मुन्नी रे...

कैसे अनाड़ी से पाला पड़ा, जी पाला पड़ा
बिना रुपए के आगे खड़ा, मेरे पीछे पड़ा
पोपट ना जाने मेरे पीछे वो सैफू
पोपट ना जाने मेरे पीछे सैदू से ले के लंबू पड़ा
आइटम ये आम हुई डार्लिंग तेरे लिए
मुन्नी बदनाम हुई डार्लिंग तेरे लिए...

है तुझमें पूरी बोतल का, बोतल का नशा
कर दे बुढ़ापे को पल में जवाँ, कर दे जवाँ
होंठों पे गाली, तेरी आँखें दुलाली
होंठों पे गाली, तेरी आँखें दुलाली रे, लेती हैं जिया
तू आइटम बॉम्ब हुई डार्लिंग मेरे लिए
मुन्नी बदनाम हुई डार्लिंग मेरे लिए

अमिया से आम हुई डार्लिंग मेरे लिए
ले झंडू बाम हुई डार्लिंग मेरे
सिनेमा हौल तेरे तेरे तेरे लिए
हाँ रे बदनाम हुई, हाँ जी हाँ तेरे लिए
ले सरे आम हुई डार्लिंग तेरे लिए
डार्लिंग तेरे लिए...

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3592

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>