Movie/Album: दीवार (1975)
Music By: राहुल देव बर्मन
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: आशा भोंसले, किशोर कुमार
मैंने तुझे माँगा तुझे पाया है
तूने मुझे माँगा मुझे पाया है
आगे हमें जो भी मिले
या न मिला, गिला नहीं
मैंने तुझे माँगा...
छाँव घनी ही नहीं
धूप कड़ी भी होती है राहों में
ग़म हो के खुशियाँ हो
सभी को हमें लेना हैं बाहों में
दुखी हो के जीने वाले
क्या ये तुझे पता नहीं
मैंने तुझे माँगा...
ज़िद है तुम्हें तो लो लब पे
न शिकवा कभी भी लाएँगे
हँस के सहेंगे जो दर्द
या ग़म भी जहां से पाएँगे
तुझको जो बुरा लगे
ऐसा कभी किया नहीं
मैंने तुझे माँगा...
Music By: राहुल देव बर्मन
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: आशा भोंसले, किशोर कुमार
मैंने तुझे माँगा तुझे पाया है
तूने मुझे माँगा मुझे पाया है
आगे हमें जो भी मिले
या न मिला, गिला नहीं
मैंने तुझे माँगा...
छाँव घनी ही नहीं
धूप कड़ी भी होती है राहों में
ग़म हो के खुशियाँ हो
सभी को हमें लेना हैं बाहों में
दुखी हो के जीने वाले
क्या ये तुझे पता नहीं
मैंने तुझे माँगा...
ज़िद है तुम्हें तो लो लब पे
न शिकवा कभी भी लाएँगे
हँस के सहेंगे जो दर्द
या ग़म भी जहां से पाएँगे
तुझको जो बुरा लगे
ऐसा कभी किया नहीं
मैंने तुझे माँगा...