Quantcast
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

सांवली सलोनी तेरी - Sanwali Saloni Teri (Kumar Sanu, Alka Yagnik, Hum Sab Chor Hain)

Movie/Album: हम सब चोर हैं (1995)
Music By: बप्पी लाहिरी
Lyrics By: नवाब आरज़ू
Performed By: कुमार सानू, अल्का याग्निक

साँवली सलोनी तेरी झील-सी आँखें
इनमें न जाने कहाँ खो गया है मेरा दिल
साँवरे सलोने तेरी मीठी-मीठी बातें
कर दिया तूने मेरा प्यार में जीना मुश्किल

मैंने कोरे दिल पे हमदम
तेरा नाम लिखा है
मैंने तेरे नाम ये अपने
सुबह-शाम लिखा है
रूप है तेरा मेरी आँखों में
खुशबू है तेरी मेरी साँसों में
चेहरे को ऐसे चूमे ज़ुल्फ़ें तुम्हारी
जैसे के लहरों से मिल जाये कोई साहिल
सांवली सलोनी तेरी...

तू ख्यालों में ख़्वाबों में
हर पल तेरी बातें
जैसे तैसे दिन कटता है
कटती नहीं हैं रातें
नींद तूने लूटी, चैन मेरा छीना
बिन तेरे नहीं, अब हमें जीना
लगती है ऐसे तेरे होठों की लाली
जैसे की फूलों में हो दिन का रंग शामिल
सांवली सलोनी तेरी...

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

Trending Articles