Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

हम तुम्हारे हैं - Hum Tumhare Hain (Asha Bhosle, Sudha Malhotra, Chalti Ka Naam Gaadi)

$
0
0
Movie/Album: चलती का नाम गाड़ी (1958)
Music By: सचिन देव बर्मन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: आशा भोंसले, सुधा मल्होत्रा

हम तुम्हारे, हाय तुम्हारे हैं
ज़रा घर से निकल कर देखो
ना यकीं आये तो
दिल से दिल बदल कर देखो
हम तुम्हारे

दिल, जब दिल से मिल गए
क्या करेगी दुनिया सनम
हो दिल जब दिल से मिल गए
जल मरेगी दुनिया सनम
चाहे मेरे साथ थोड़ी दूर चल कर देखो, देखो
ना यकीं आये तो दिल से दिल बदलकर देख लो
हम तुम्हारे हैं...

क्या मज़ा इश्क़ में है, सुन के हो जाओगे गुम
क्या मज़ा इश्क़ में है, खुद समझ जाओगे तुम
तुम भी मेरी तरह सारी रात जलकर देखो, देखो
ना यकीं आये तो दिल से दिल बदलकर देख लो
हम तुम्हारे हैं...

जो तुम्हें दिल से चाहे गम से नहीं डरते कभी
जो तुम्हें दिल से चाहे उफ़ भी नहीं करते कभी
चाहे चुटकी से मेरे दिल को मसल कर देखो, देखो
ना यकीं आये तो दिल से दिल बदल कर देख लो
हम तुम्हारे, हाय हम तुम्हारे हैं...

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>