Movie/Album: मुक़द्दर का सिकंदर (1979)
Music By: कल्याणी-आनंदजी
Lyrics By: अनजान
Performed By: लता मंगेशकर
दिल तो है दिल, दिल का ऐतबार, क्या कीजे
आ गया जो, किसी पे प्यार, क्या कीजे
दिल तो है दिल...
यादों में तेरी खोई, रातों को मैं ना सोई
हालत ये मेरे मन की, जाने ना जाने कोई
बरसों हैं तरसी आँखें, जागी हैं प्यासी रातें
आई है आते-आते, होठों पे दिल की बातें
प्यार में तेरे, दिल का मेरे, कुछ भी हो अंजाम
बेक़रारी में है क़रार, क्या कीजे
आ गया जो...
छाए है मन में मेरे, मदहोश रैना तेरे
घेरे हैं तन को मेरे, तेरी बाहों के घेरे
दूरी सही न जाए, चैन कहीं ना आए
चलना है अब तो तेरी, पलकों के साए-साए
बस ना चले रे, शाम सवेरे ले के तेरा नाम
दिल धड़कता है बार-बार क्या कीजे
आ गया जो...
Music By: कल्याणी-आनंदजी
Lyrics By: अनजान
Performed By: लता मंगेशकर
दिल तो है दिल, दिल का ऐतबार, क्या कीजे
आ गया जो, किसी पे प्यार, क्या कीजे
दिल तो है दिल...
यादों में तेरी खोई, रातों को मैं ना सोई
हालत ये मेरे मन की, जाने ना जाने कोई
बरसों हैं तरसी आँखें, जागी हैं प्यासी रातें
आई है आते-आते, होठों पे दिल की बातें
प्यार में तेरे, दिल का मेरे, कुछ भी हो अंजाम
बेक़रारी में है क़रार, क्या कीजे
आ गया जो...
छाए है मन में मेरे, मदहोश रैना तेरे
घेरे हैं तन को मेरे, तेरी बाहों के घेरे
दूरी सही न जाए, चैन कहीं ना आए
चलना है अब तो तेरी, पलकों के साए-साए
बस ना चले रे, शाम सवेरे ले के तेरा नाम
दिल धड़कता है बार-बार क्या कीजे
आ गया जो...