Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

स्वीटी तेरा ड्रामा - Sweety Tera Drama (Dev Negi, Shraddha Pandit, Bareily Ki Barfi)

$
0
0
Movie/Album: बरेली की बर्फ़ी (2017)
Music By: तनिष्क बागची
Lyrics By: प्रवेश मलिक, शब्बीर अहमद
Performed By: देव नेगी, श्रद्धा पंडित, पावनी पांडे, प्रवेश मलिक

आबरा का डाबरा मोरा साँवरा है बावरा
धोती-कुर्ता पहन के घूमे दिल्ली हो या आगरा
बरेली वाले झुमके पे जीया ललचाए
कमर लचकाए तो लाखों गिर जाये

काहे मारे रे ताना, क्यूँ बनता है सयाना
ना मैं तेरी गुजरिया, ना तू मेरा दीवाना
स्वीटी तेरा
स्वीटी तेरा ड्रामा, मचा दे हंगामा
लड़ाए जो नजरिया, जुलम हुई गवा
हाँ तेरे हैं दीवाने, तू माने या ना माने
अरे सुन रे गुजरिया बलम हुई गवा

करो जी ना हल्ला, है देखे मुहल्ला
मिले क्या तमाशा दिखा के
थमा दो जी बल्ला, ना समझो निठल्ला
मुझे प्यारी भाषा सिखा के
काहे मारे रे ताना, क्यूँ बनता है सयाना
ना मैं तेरी गुजरिया, ना तू मेरा दीवाना
स्वीटी तेरा
स्वीटी तेरा ड्रामा...
आबरा का डाबरा...

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>