Movie/Album: मौसम (2011)
Music By: प्रीतम चक्रवर्ती
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: करसन दास
पूरे से ज़रा सा कम हैं
तेरा मेरा होना तो है
तेरे मेरे होने से
तू फिज़ा हमारी, हम मौसम हैं
तू नदी है, किनारा तेरा हम हैं
हाँ धारा तेरा हम हैं
बिन तेरे हम तो
पूरे से ज़रा सा कम हैं...
तेरे बिन पाना क्या है
तेरे बिन खोना क्या
तू मेरा मसीहा, तू ही महरम है
तू नज़र है नज़ारा तेरा हम हैं
इशारा तेरा हम हैं
बिन तेरे हम तो
पूरे से ज़रा सा कम हैं...
Music By: प्रीतम चक्रवर्ती
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: करसन दास
पूरे से ज़रा सा कम हैं
तेरा मेरा होना तो है
तेरे मेरे होने से
तू फिज़ा हमारी, हम मौसम हैं
तू नदी है, किनारा तेरा हम हैं
हाँ धारा तेरा हम हैं
बिन तेरे हम तो
पूरे से ज़रा सा कम हैं...
तेरे बिन पाना क्या है
तेरे बिन खोना क्या
तू मेरा मसीहा, तू ही महरम है
तू नज़र है नज़ारा तेरा हम हैं
इशारा तेरा हम हैं
बिन तेरे हम तो
पूरे से ज़रा सा कम हैं...