Quantcast
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

तेरा वो प्यार (नवाज़िशें करम) - Tera Woh Pyar (Nawazishein Karam) (Momina Mustehsan, Asim Azhar, Coke Studio S09E6)

Movie/Album: कोक स्टूडियो सीज़न 9 एपिसोड 6 (2016)
Music By: शुजा हैदर
Lyrics By: नकाश हैदर
Performed By: मोमिना मुस्तेहसान, असीम अज़हर

बातें तेरी करते हुए
थक के सो जाती हूँ सिरहाने आसमाँ
जाने कहाँ मुड़ जाती हैं
देखते-देखते तुझे ये गलियाँ
तेरी तरह खुशबू चले
तारे हमारी तरह रातों से मिले

सुनी नहीं ज़माने ने तेरी-मेरी कहानियाँ
कर दे कोई नवाज़िशें करम मेहरबानियाँ
ये आरज़ू थी कि देखे ये दुनिया
हम जैसा कोई दीवाना ही नहीं
कर दे कोई...

रात अंधेरी में छुप रहे थे
गुम एक सवेरा ढूँढ रहे थे
सदियों से जैसे जाग रहे थे
प्यार को अपने ढाँप रहे थे
फिर गिर पड़े
कोई मिला ना सहारा क्या करें
सुनी नहीं ज़माने ने तेरी-मेरी कहानियाँ

तेरा वो प्यार याद आएगा
भूलेगा ना ये दिल मेरा
क्या हो गया सोचा न था
तेरा वो प्यार

तेरी वो खामोशियाँ
कह देती थीं वो सभी
जो तू ना कह सकी
कैसे बताती तुझे
शर्माती थी मैं जैसे
आँचल में जलता दीया
खोये कहाँ मुझको बता
तेरा वो प्यार याद आएगा
भूलेगा ना ये दिल मेरा
क्या हो गया सोचा ना था

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>