Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

दिल में सनम की सूरत - Dil Mein Sanam Ki Surat (Alka Yagnik, Kumar Sanu, Phir Teri Kahani Yaad Aayee)

$
0
0
Movie/Album: फिर तेरी कहानी याद आयी (1993)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: ज़मीर काज़मी
Performed By: अल्का याग्निक, कुमार सानू

दिल में सनम की सूरत
आँखों में आशिक़ी दे
मेरे ख़ुदा मुझे तू
एक और ज़िन्दगी दे
दिल में सनम की सूरत...

कैसे करूँ मोहब्बत, दो दिन की ज़िन्दगी में
ये दिन तो बीत जाएँगे, यूँ ही हँसी-हँसी में
जी भर के प्यार कर लूँ, ऐसी मुझे ख़ुशी दे
मेरे ख़ुदा मुझे तू...

सौ साल तक सनम की, आँखों में डूब जाऊँ
सौ साल और हों तो, उसको गले लगाऊँ
सौ साल फिर मिलन की, दुनिया नई-नई दे
मेरे ख़ुदा मुझे तू...

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>