Quantcast
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

तुम हो तो लगता है - Tum Ho Toh Lagta Hai (Shaan)

Movie/Album: तुम हो तो लगता है (2016)
Music By: अमाल मलिक
Lyrics By: रश्मि विराग
Performed By: शान

तुम हो तो लगता है मैं हूँ
ना हो तो लगता है क्यूँ हूँ
तुम हो तो उड़ता है मन ये
ना हो तो ठहरा सा है क्यों
हो सके तो रहना तुम साथ मेरे
हो बुरे या अच्छे हालात मेरे
ज़िन्दगी भर रहना तुम साथ मेरे
हो बुरे या अच्छे हालात मेरे
साथ मेरे, साथ मेरे

तारे सारे बेचारे नींद से हारे
मगर हमको और तुमको सोना है क्यूँ
कहीं भी तुम ना जाओ, यहीं पे ही रुक जाओ
तुम्हें जाने की जल्दी इतनी है क्यूँ
हो सके तो जगना तुम साथ मेरे
बिन तेरे ना कटते दिन-रात मेरे
ज़िन्दगी भर रहना...

अपने दिल में बना के धड़कन मुझको
तुम्हें रखना ही होगा डरते हो क्यूँ
पागलपन की हदें तोड़ो न आ के
न जाने तुमने खुद को रोका है क्यूँ
मैं ज़मीं हूँ तुम हो आकाश मेरे
और थोड़ा आओ ना पास मेरे
हो सके तो रहना तुम पास मेरे
हो बुरे या अच्छे हालात मेरे
हो सके तो रहना...

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>