Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

झल्ली पटाखा - Jhalli Patakha (Sunidhi Chauhan, Saala Khadoos)

$
0
0
Movie/Album: साला खडूस (2016)
Music By: संतोष नारायणन
Lyrics By: स्वानंद किरकिरे
Performed By: सुनिधि चौहान

पगली पगली पगली पगली पगली मैं झल्ली
आसमान में उड़ने चली पानी की मछली
दुनिया की फिकर ना मुझे है कोई परवाह
अपने दिल की रानी हूँ चाहे जेब की कंगली
अरे हट जा राहों से कट जा
अरे तू मेरे आड़े मत आ रे
मैं झल्ली पटाखा हूँ पटाखा
मैं झल्ली पटाखा...

मुझको क्या पता ख़्वाब कैसे होते हैं
हम तो आज को ही ख़्वाब जैसे जीते हैं
इधर-उधर घूमूँ मैं मत समझो हूँ तितली
मारूँगी पंजा खूँखार हूँ बिल्ली
सौ-सौ पे भारी पडूँ एक इकल्ली
मैं झल्ली पटाखा...

आवारा हवा हूँ मैं ना हाथ आऊँगी
जाऊँगी जहाँ वहाँ सबको झुकाऊँगी
चाहे आये मुश्किलें मैं तो ना डरूँगी
जो भी मेरा मन कहे बस मन की करुँगी
चुटकी में कर दूँगी धमाका टनाटन
मैं झल्ली पटाखा...

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>