Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3592

अंग्रेज़ी में कहते हैं - Angrezi Mein Kahte Hain (Lata Mangeshkar, Kishore Kumar, Khuddaar)

$
0
0
Movie/Album: खुद्दार (1982)
Music By: राजेश रोशन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: लता मंगेशकर, किशोर कुमार

अँग्रेज़ी में कहते हैं कि आई लव यू
गुजराती मा बोले तने प्रेम करू छू, छू, छू
बंगाली में कहते हैं आमी तोमाके भालो बाशी
और पंजाबी में कहते हैं
तेरी तो
तेरे बिन मर जाणा, मैं तैनु प्यार करणा
तेरे जियो नइयो लबड़ी, ओ साथी हो, नि बलिए
अँग्रेज़ी में कहते हैं...

हम तुमपे इतना डाइंग
जितना सी में पानी लाइंग
आकाश में पंछी फ्लाइंग
भवरा बगियन में गाइंग
अँग्रेज़ी में कहते हैं...

इतना करें क्यूँ धांधल
दुनिया क्या कहेगी हमको
हम समझा अक्कल वाला
बिलकुल ईडियट है तुम तो
अँग्रेज़ी में ना बोलूँ रे आई लव यू
गुजराती मा शु ना बोलूँ प्रेम करूँ छू
बंगाली में ना बोलूँ रे, आमी तोमाके भालो बाशी
और पंजाबी में ना बोलूँ
तेरी सौ
कि तेरे बिन मर जाणा, मैं तैनु प्यार करणिया
जे तेरे जियो नइयो लबणा, ओ साथी हो

तू जल्दी से हाँ कर दे
वरना तेरी क़सम कहता हूँ
सारी दुनिया के आगे जानी
अभी पोइज़न खाता हूँ
अँग्रेज़ी में कहती हूँ कि आई लव यू
गुजराती मा बोलूँ तन प्रेम करूँ छू, छू छू
बंगाली में कहती हूँ, आमी तोमाके भालो बाशी
और पंजाबी में कहन्दी हूँ
तेरी तो
तेरे बिन मर जाणा, मैं तैनु प्यार करणा
तेरे जियो नइयो लबड़ी, ओ साथी हो
अँग्रेज़ी में कहते हैं...

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3592

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>