Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3592

अल्फाज़ों की तरह - Alfazon Ki Tarah (Ankit Tiwari, Shreya Ghoshal, John Abraham, Rocky Handsome)

$
0
0
Movie/Album: रॉकी हैण्डसम (2016)
Music By: अंकित तिवारी
Lyrics By: अभेन्द्र कुमार उपाध्याय
Performed By: अंकित तिवारी, श्रेया घोषाल, जॉन अब्राहम

तेरे सिवा किसको सोचूँ मैं
मेरी सोच पे तुम बैठे हो
साँसे जहाँ बनती हैं मेरी
उस मोड़ पे तुम रहते हो
तू मेरे अल्फाज़ों की तरह
तू मेरे लिहाज़ों की तरह
गुनगुना लूँ आजा मैं तुझे
तू मेरी आवाज़ों की तरह

मेरे हाथों से जो अदा हो
उस दुआ की चाह तू
गुज़रे जो रब के यहाँ से वो
जन्नती-सी राह तू
सजदा तुम्हें सौ दफा करूँ
उस रब की तरह दिखते हो
साँसें जहाँ बनती...

ख़्वाबों के लबों पे तू ही था रुका
या तेरा नाम था
नींदें मेरी ढूँढती रही तुझे
तू कहीं गुमनाम था
लगता हूँ मैं तेरे हुबहू
और तुम भी मेरे जैसे हो
साँसें जहाँ बनती...

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3592

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>