Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

आवारगी से दिल - Aawargi Se Dil (Rasika Shekar, Sangeet Haldipur, Love Games)

$
0
0
Movie/Album: लव गेम्स (2016)
Music By: संगीत हल्दीपुर, सिद्धार्थ हल्दीपुर
Lyrics By: कौसर मुनीर
Performed By: रसिका शेकर, संगीत हल्दीपुर

आवारगी से दिल भर गया
तेरी गली में रहने लगा
जैसे कभी भी की ना किसी की
तेरी फ़िक्र में रहने लगा
तेरे आँसू पीयूँ मैं, कभी तुझको हँसाऊँ
तुझे दूर से देखूँ, कभी दिल में बसाऊँ
तेरी खातिर जीयूँ मैं, कभी तुझपे लुटाऊँ
ये जान मेरी जां है तू, बस तू
आवारगी से दिल भर गया...

ना तो खुद का था कभी, ना ख़ुदा का मैं
तू मिला तो हो गया खुद-बा-खुद तेरा मैं
होने लगा है खुद पे अब मुझको यकीं
ईमाँ बदल के मेरा, तू बदलना नहीं

तेरे ख़ुदा से माँगूँ मैं क्या
मुझको दुआएँ आती नहीं
तुझसे मोहब्बत कैसे करूँ मैं
मुझको वफायें आती नहीं
तुझे देख के लेकिन ये दिल डगमगाए
मुझे आज़ान देकर तू मुझको जगाये
मुझे मेरी नज़र में तू मुझको उठाये
मेरा ईमाँ मेरी जान है तू, बस तू
है तू, है तू...

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>