Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3592

भरे बाज़ार में - Bhare Bazaar Mein (Lata Mangeshkar, Aas Paas)

$
0
0
Movie/Album: आस पास (1981)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: लता मंगेशकर

भरे बाज़ार में हम क्यूँ
ये दिल की बात ले जाएँ
यही अच्च्छा है अपना गम
हम अपने साथ ले जाएँ
भरे बाज़ार में...

ज़माने ने नसीबों के हवाले कर दिया हमको
जहाँ चाहें जिधर चाहें, पकड़कर हाथ ले जाएँ
भरे बाज़ार में...

मेहरबानों कभी तुमने लिया था क़र्ज़ जो हमसे
वो ही दे दो समझकर हम उसे खैरात ले जाएँ
भरे बाज़ार में...

कहाँ आँखें कहाँ बादल, मगर दिल में ये आती हैं
बहुत रोए चुराकर घर में ये बरसात ले जाएँ
यही अच्छा है अपना ग़म...

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3592

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>