Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

कल तो संडे की छुट्टी है - Kal To Sunday Ki Chhutti Hai (Shailendra Singh, Rekha, Agar Tum Na Hote)

$
0
0
Movie/Album: अगर तुम न होते (1983)
Music By: राहुल देव बर्मन
Lyrics By: गुलशन बावरा
Performed By: शैलेंद्र सिंह, रेखा

कल तो सनडे की छुट्टी है
फिर किस बात को रोना है
आज रात भर हमको पगली
जाग जाग के सोना है

हर पल तुम सनडे समझो
बस इसी बात का रोना है
सुबह मुझे जल्दी उठना है
इसलिए जल्दी सोना है

मैंने तो सोचा था मेरी हाँ में हाँ मिलाओगी
सुन के मेरी बात मेरी जाँ फूली नहीं समाओगी
अरे वाह री किस्मत भरी जवानी में ये सितम भी होना है
सुबह मुझे जल्दी उठना...

कभी-कभी अच्छा लगता है, मीठे-मीठे ख्वाब आयें
ख्वाब तभी आएँगे पगले, जब हम जल्दी सो जायें
धीरे-धीरे प्यार के धागे में हर ख्वाब पिरोना है
अरे आज रात भर हमको...

चाँद रात का ये कहना है, एक बार तो प्यार से मिल
लाख ना चाहूँ फिर भी तेरी बातों में आ जाए दिल
जाने तेरी बातों में क्या ऐसा जादू टोना है
आज रात भर हमको...

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>