Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3592

कुछ तो हुआ है - Kuch To Hua Hai (Shaan, Alka Yagnik, Kal Ho Naa Ho)

$
0
0
Movie/Album: कल हो ना हो (2003)
Music By: शंकर-एहसान-लाॅय
Lyrics By: जावेद अख़्तर
Performed By: शान, अल्का यागनिक

कुछ तो हुआ है, कुछ हो गया है
कुछ तो हुआ है, कुछ हो गया है
दो-चार दिन से लगता है जैसे
सब कुछ अलग है, सब कुछ नया है
कुछ तो हुआ है, कुछ हो गया है

चीज़ें मैं रख के भूल जाती हूँ
बेख्याली में गुनगुनाती हूँ
अब अकेले में मुस्कुराती हूँ
बदली हुई सी मेरी अदा है
कुछ तो हुआ है, कुछ हो गया है

पिघला पिघला है दिल मेरा जब से
अच्छा रहता है मूड भी तब से
हँस के मिलता हूँ, आजकल सब से
खुश हो गया है, जो भी मिला है
कुछ तो हुआ है, कुछ हो गया है

रंग चमकीले सारे लगते हैं
राह में बिखले तारे लगते हैं
फूल अब ज़्यादा प्यारे लगते हैं
महकी हुई सी जैसे हवा है
कुछ तो हुआ है, कुछ हो गया है

ध्यान अब अपना ज़्यादा रखता हूँ
सोचता हूँ मैं कैसा लगता हूँ
आईना हो तो देख लेता हूँ
कैसे ये चेहरा ऐसा खिला है
कुछ तो हुआ है, कुछ हो गया है

ये नशा जिसमें दोनों रहते हैं
ये लहर जिसमें दोनों बहते हैं
हो ना हो इसको प्यार कहते हैं
प्यार मिला तो, दिल खो गया है
कुछ तो हुआ है, कुछ हो गया है

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3592

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>