Quantcast
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

भुला देना मुझे - Bhoola Dena Mujhe (Mustafa Zahid, Aashiqui 2)

Movie/Album: आशिकी २ (2013)
Music By: जीत गांगुली
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: मुस्तफा ज़ाहिद

भुला देना मुझे
है अलविदा तुझे
तुझे जीना है मेरे बिना
सफ़र ये तेरा, ये रास्ता तेरा
तुझे जीना है मेरे बिना
हो तेरी सारी शोहरतें है ये दुआ
तुझी पे सारी रहमतें है ये दुआ
तुझे जीना है...

तू ही है किनारा तेरा
तू ही तो सहारा तेरा
तू ही है तराना कल का
तू ही तो फ़साना कल का
ख़ुद पे यकीं तू करना
बनना तू अपना ख़ुदा
फिज़ा की शाम हूँ मैं
तू है नयी सुबह
तुझे जीना है..

खिलेंगी जहाँ बहारें सभी
मुझे तू वहाँ पायेगा
रहेंगी जहाँ हमारी वफ़ा
मुझे तू वहाँ पायेगा
मिलूँगा मैं इस तरह वादा रहा
रहूँगा संग मैं सदा वादा रहा
तुझे जीना है...
भुला देना मुझे...

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>