Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3592

परदेसी - Pardesi (Alka Yagnik, Sonu Nigam, Kahin Pyaar Na Ho Jaaye)

$
0
0
Movie/Album: कहीं प्यार ना हो जाए (2000)
Music By: हिमेश रेशम्मिया
Lyrics By: सुधाकर शर्मा
Performed By: अल्का यागनिक, सोनू निगम

परदेसी परदेसी
मैंने मोहब्बत कर ली कर ली
परदेसी परदेसी...
ओ तूने छेड़े हैं दिल के तार
जीया ऐसा किया बेकरार
तू भी जवाँ मैं भी जवाँ
रुत है प्यार की
परदेसी परदेसी मैंने
मोहब्बत कर ली कर ली
परदेसी

लाऊँगा मैं चाँद-तारे, कहते हैं ये प्रेमी सारे
मुझको ये कहना नहीं, आँखों में सब लिखा है
कर ले यकीं तू, ये चेहरा मेरा आइना है
हो दिल धड़के मेरा बार-बार
तू भी सुन ले ये दिल की पुकार
ज़िंदगी की हर खुशी तुझपे वार दी
परदेसी परदेसी
मैंने मोहब्बत कर ली कर ली
परदेसी

साँवरिया रे ओ साँवरिया
ले गया दिल तू ओ साँवरिया

आँखों में लिखा था पढ़ नहीं पाए
बात इतनी सी कह नहीं पाए
आज कहना पड़ा मेरे यार
तू ही है मेरे दिल का करार
साँसे बन गई यारा धुन ये प्यार की
परदेसी परदेसी
मैंने मोहब्बत कर ली कर ली
परदेसी

सोनू निगम
कहना चाहा कह न सका
बिन कहे आज रह न सका
आजा गले लग जा तू
है मेरी ज़िन्दगी
परदेसी परदेसी
मैंने मोहब्बत कर ली कर ली
परदेसी...

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3592

Trending Articles