Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

पायल मेरी जादू जगाती है - Payal Meri Jaadu Jagaati Hai (Udit Narayan, Alka Yagnik, Rajkumar)

$
0
0
Movie/Album: राजकुमार (1996)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: उदित नारायण, अलका याग्निक

पायल मेरी जादू जगाती है
तुमको बुलाती है ओये ओये ओये
मैं क्या करूँ
पागल समां पागल बनाता है
तुमको बुलाता है ओ हो हो
मैं क्या करूँ
पायल मेरी जादू जगाती...

अंग-अंग में हाय क्या दर्द-सा जागा
बिच्छु प्रेम का मुझे डस के भागा
आजा सजन, आ किसने रोका है
फुर्सत है मौका है
बाहों में मर जाने दे
पागल ना बन, जादू है धोखा है
मस्ती का झोंका है
इसको गुज़र जाने दे

क्या हो गया है तुझको, कर होश ज़रा-सा
होने लगा हूँ मैं भी मदहोश ज़रा-सा
समझा नहीं, कैसा अनाड़ी है
भोला शिकारी है
तू मेरे किस काम का
समझा तो हूँ, पर मैं दीवाना हूँ
तेरा परवाना हूँ
आशिक़ नहीं नाम का
पायल मेरी जादू जगाती...

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>