Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3592

प्यार पर बस तो नहीं - Pyaar Par Bas To Nahin (Talat Mahmood, Asha Bhosle, Sone Ki Chidiya)

$
0
0
Movie/Album: सोने की चिड़िया (1958)
Music By: ओ.पी.नय्यर
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: तलत महमूद, आशा भोंसले

प्यार पर बस तो नहीं है, मेरा लेकिन फिर भी
तू बता दे कि तुझे, प्यार करूँ या ना करूँ
प्यार पर बस तो नहीं है...

मेरे ख़्वाबों के झरोखों को सजाने वाली
तेरे ख़्वाबों में कहीं मेरा गुज़र है के नहीं
पूछकर अपनी निगाहों से बता दे मुझको
मेरी रातों के मुक़द्दर में सहर है के नहीं
प्यार पर बस तो नहीं है...

कहीं ऐसा न हो पाँव मेरे थर्रा जाएँ
और तेरी मरमरी बाँहों का सहारा न मिले
अश्क बहते रहें खामोश सियाह रातों में
और तेरे रेशमी आँचल का किनारा न मिले
प्यार पर बस तो नहीं है...

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3592

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>